दोस्तों आज मैं आपको इस Blog Post में PF Check Karne Wala App के बारे में बताने वाला हूँ। जिसकी मदद से आप बड़े ही आसानी के साथ अपने PF के Balance चेक कर सकते है। और साथ ही साथ आप अपनी PF के सभी Data को Download भी कर सकते है।
आज हमारे देश में PF यानी Provident Fund से जुड़े लाखों कर्मचारि है। जो अपनी राशि को प्रोविडेंट फण्ड में निवेश कर के 8.5 फिसिद तक का ब्याज प्राप्त कर रहे है। जो अपनी राशि को एक बढ़ते क्रम में निवेश कर रहे है। ताकि आने वाले समय में उन्हें एक बड़ी राशि प्राप्त हो सकें। और मैं आपकी जानकारी के लिए बताता चलू कि इस Fund में निवेश कोई आम व्यक्ति नही। कर सकता है। इसमें निवेश सिर्फ कंपनी ही करती है।
कंपनी के द्वारा हमारे पैसे Fund में हर महीने निवेश तो कर दी जाती है। लेकिन इस पैसे के बारे में हमे सही तरह से जानकारी प्राप्त नही रहती है। कि अभी तक हमारा कितना पैसा जमा हो चुका है। और उस पर कितना प्रतिशत का Interest बनता है। इसलिए आज मैं आपको 100% Real and Trusted Apps के द्वारा PF का पैसा चेक करने के बारे में बताने वाला हूँ।
PF Check Karne Wala App
तो आईए समय को बिना बर्बाद किए हुए जानते है। PF Check Karne Wala App Download करने के बारे में और उससे सम्बंधित कुछ ख़ास जानकारी के बारे में। ताकि आपको सभी तरह की Problem का solution मिल सकें। इस Fund को सरकार द्वारा निर्मित EPFO यानी Employee Provident Fund Organization के द्वारा चलाया जाता है। तो आइए Apps को Download करने के बारे में जाने।
1 Umang App

Umang भारत सरकार के द्वारा निर्मित किया गया एक अद्वितीय App है। जिसका मुख्य उद्देश्य नागरिकों को सेवा प्रदान करना है। मैं आपकी जानकारी के लिए बताता चलु की सिर्फ एक App पर आपको भारत के अंदर पाए जाने वाले 21815 Services मिल जाती है। जिसमें कुछ Central तो कुछ State Level की होती और कुछ Utility होती है।
तो आप इस बात से ही अंदाजा लगा सकते है। कि यह App आपके लिए कितना Useful है। क्योंकि सिर्फ एक App के अंदर इतना सारा Services आपको मिल रहा है। और मेरे अंदाज से इसके अलावा अभी तक कोई भी ऐसा App नही है। जिसमे इतना सारा Services उपलब्ध हो। तो आईए PF Check करने के लिए इस App को Use करते है। तो नीचे बताए गए Step को Follow करें। और PF चेक करें।
Umang App से PF कैसे चेक करें-
Step1 सबसे पहले नीचे दिए गए Link से App को Download कर के। App को Install कर ले
Step2 App Install करने के बाद आप App के Homepage पर पहुँच जाएंगे जहाँ आपको ऊपर की ओर Register और Login वाला Option दिख रहा होगा तो उस पर Click करें और App में सिर्फ अपनी Mobile Number की सहायता से Register करें।

Step3 Search वाले Option पर Click कर के उस में EPFO लिखें और Search करें। अब आपके सामने EPFO से related सभी तरह के Option Open हो जाएंगे।

Step4 PF Balance चेक करने के लिए View Passbook वाले Option पर Click करें। और अपना UAN Number डाले अब आपके सामने अभी का Balance और पिछला सभी Balance का Data प्राप्त हो जाएगा।
Umang App का ख़ास Features-
- Unified Platform: It brings together all government departments
- single platform to provide better and easier services to citizens
- Mobile First Strategy: It aligns all government services
- mobile first strategy to leverage mobile adoption trends
- Integration with Digital India Services
- Digital India Services like Aadhaar, DigiLocker, and PayGov
- Uniform Experience: It is designed to enable citizens to discover, download, access
- use all government services easily
- Secure and Scalable: It supports Aadhaar-based
- The sensitive profile data is saved in an encrypted format
- Healthcare, Finance, Education, Housing, Energy, Agriculture, Transport to even Utility
- the pan-India e-Gov services from the Central, State, Local Bodies, and Agencies
- Saving of Time and Money platform
App Name | Umang App |
Size | 14 Mb |
Rating | 4.4 Star |
Download | 10 Million+ |
2 PF Balance Checker App

PF Balance चेक करने के लिए जिसकी सबसे अहम जरूरत होती है। वो है हमारा UAN Number अगर आपको अपना UAN Number पता है। तो आप अपनी PF Balance को बड़े ही आसानी के साथ चेक कर सकते है। लेकिन आपका UAN Number का Active होना भी अनिवार्य है। अगर Active नही है तो आप इस App की मदद से अपनी UAN Number को Active भी कर सकते है।
आपको इस App के अंदर कई तरह की Services देखने को मिल जाएगा जिसकी मदद से आप PF से related सभी तरह की काम बड़े ही आसानी के साथ कर सकते है। और सबसे मज़े की बात तो यह है। कि आपको यहां Loan से related सभी तरह की Calculator मिल जाता है। जिसकी मदद से आप EMI Calculate कर सकते है। Loan Eligibility चेक कर सकते है।
PF Balance चेक कैसे करें-
Step1 App Download करने के बाद App Install कर ले और अपनी कुछ personal details डालकर App में sign up कर ले
Step2 अब आपके सामने भाषा चुनने वाला Option आजाएगा तो आप हिंदी या English भाषा को चुन लें
Step3 अब आप App के Homepage पर पहुँच जाएंगे जहां आपको सबसे ऊपर में PF Passbook वाला Option दिख रहा होगा तो उस पर Click करें

Step4 अब आप अपनी UAN Number और Password डालकर Get Passbook वाले Option पर Click कर दे। अब आपके सामने आपका PF पासबुक सभी Balance आपके सामने आजाएगा !

इस App की ख़ास Features-
- Online Mutual Fund Investment, Redemption, SIP, ELSS
- Easy hassle free procedure to follow
- App helps you attain financial freedom
- User friendly mobile based investment
- Save Tax by investing in ELSS
- View your mutual fund portfolio, open new folios, purchase, redeem, set up SIP
- PF passbook / Multiple Passbook
- activate your UAN by just providing UAN Number, Name, DOB and Mobile Number
- Download EPF Passbook
- EPF passbook is an online version of the PF status book
- EPF passbook is an online version of the PF status book
- EPF passbook without going to EPFO e-sewa portal
- Calculate gratuity by entering your last Basic+DA, date of joining and leaving
- Income Tax : IT Calculator
App Name | PF Balance |
Size | 13 Mb |
Rating | 4.5 Star |
Download | 5 Million+ |
3 EPF Portal

EPF Portal भी एक बहोत ही अच्छा PF Balance Check Karne Wala App है। जिसकी मदद से आप EPF, PF, EPFO का Balance बड़े ही आसानी के साथ चेक कर सकते है। यह App हमारे बीच 2020 से ही कार्य कर रही है। हमे सेवा प्रदान कर रही है। जो सम्पूर्ण रूप से निशुल्क है। इसके लिए आपको एक रुपया भी देने की कोई जरूरत नही है।
आप इस App की मदद से अपनो UAN ID को Active कर सकते है। जिसके लिए आपको अपना UAN Number और Mobile Number, DOB देना होगा तब जाकर आपका UAN Number Active होगा, और साथी साथ आप अपनी UAN Number के साथ अपना Aadhaar Number भी Link कर सकते है।
आप अपनी PF Claim Status भी इस App की सहायता से चेक कर सकते है। और उसे Download कर के दूसरों के साथ Share भी कर सकते है। जिसके लिए आपके पास UAN Number का होना बहोत ही आवश्यक है। अगर आपको अपना UAN Number नही मालूम है। तो आप अपनी PF बैलेंस या Claim Status को चेक नही कर सकते है।
EPF Portal का ख़ास Features-
- For Check Balance in EPF Account
- For Withdraw EPF Balance Online
- Activate UAN (Universal Account Number
- Link Aadhaar No. with UAN Account
- Raise Complaint regarding EPF Services
- Employee’s contribution towards EPF
- The eligibility criteria in order to join the EPF scheme are mentioned below
- Each makes a 12% contribution of the employees
- This app is developed for users to get all useful and important links
- information and help at one single place
- This app does not store any information provided by the user like EPFO username
- We do not claim any rights on any content provided on any of the sites
- This app only acts as an interface. All information is loaded from other websites
App Name | EPF Portal |
Size | 7.5 Mb |
Rating | 3.8 Star |
Download | 1 Million+ |
4 EPF Balance Check

यह एक बहोत ही अच्छा EPF Check Karne Wala App है। जिसकी मदद से आप EPF, PF जैसे Fund का पैसा बड़े ही आसानी के साथ अपनी UAN Number के द्वारा चेक कर सकते है। अगर आप अपनी TRRN का Status चेक करना चाहते है। तो वो भी आप इस App की सहायता से बिल्कुल Free में चेक कर सकते है। कि आपकी TRRN की स्थिति क्या है।
यह एक बहोत ही प्रोफेशनल Type का App है। जहाँ आपको कई तरह की सुविधाएं प्रदान की जाती है। जो Services आपकी बहोत काम की होती है। आप यहां से अपनी Pension की Details को Check कर सकते है। और उससे सम्बंधित सभी तरह की जानकारी को भी प्राप्त कर सकते है। और उसकी Data को Download भी कर सकते है।
अगर आप अपनी PF या EPF का Balance Call या SMS के द्वारा प्राप्त करना चाहते है। तो आपको वह Features इस App के अंदर मिल जाता है। जिसकी मदद से आप बिल्कुल Simple सा process को Follow कर के Call या SMS के द्वारा अपनी बैलेंस की जाँच कर सकते है।
EPF Balance का ख़ास Features-
- EPF balance check
- EPF balance: PF balance. check your PF Claim status
- EPF balance check: PF passbook
- Know Your UAN (Universal Account Number) in case you forget
- Activate Your UAN (Universal Account Number) easily
- Check your PF Balance PASSBOOK. Also get statement of your PF account
- employees can view all such claim requests, e-passbook
- Activate UAN, approve and submit the requests online through this portal
- download PF related forms and much more
- Now you can invest and manage all kinds of mutual funds from this app.
- Know Your Last EPF Transfer Status
App Name | EPF Balance Check |
Size | 8.0 Mb |
Rating | 3.7 Star |
Download | 1 Million+ |
5 EPF Online Balance Check

यह भी एक बहोत ही मजेदार PF Check Karne ka App है। जिसकी मदद से आप PF की balance को चेक कर सकते है। और साथी साथ आप PF और उससे सम्बंधित चीजों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है। इस App में जो सबसे मजे की बात है। वो यह है। कि आपको इस App के अंदर भारत के अंदर बोले जाने वाले लगभग सभी तरह के Local भाषा इस App के अंदर मौजूद है।
तो आप जिस भी भाषा के बारे में जानते है। उस भाषा को Select कर ले ताकि इस App के अंदर दिए गए सभी Features और जानकारी आपको सही तरह से समझ में आए। आप इस App की सहायता से दो तरह के जानकारी प्राप्त कर सकते है। जिसमे पहला की आप PF के Balance को Check कर सकते है।
और इस App की दूसरा जो सबसे ख़ास Features है। वो यह है कि आप यहां से PF के Withdraw के Balance के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है। तो इस App को Download करने के लिए नीचे दिए गए Link पर Click करें। और App को Download करें और उसे Install कर ले, ताकि आप स्पस्ट रूप से इस App को Use कर सकें।
इस App की ख़ास Features-
- Check the latest balance anytime in your PF Account
- Download/View Passbook of your PF Account Online
- Activate UAN by mobile number registered with Aadhaar
- Reset your password easily when you forget it
- Follow a very simple and step by step guide to withdraw money
- PF Account and transfer it your Bank Account
- Simple and easy to follow steps
- Very simple user interface has been created for EPFO Users
- PF Withdrawal Guide
- Activate UAN : If you UAN number is not activated you can easily use this app
- Forgot Password : In case you forgot your EPFO Member password
App Name | EPF Online Balance |
Size | 4.8 Mb |
Rating | 4.8 Star |
Download | 500 k+ |
★ इस जरूरी जानकारी को भी पढ़े ★
अंतिम शब्द :
तो मैं उम्मीद करता हूँ। दोस्तों की आपको यह PF Check Karne Wala App के बारे में दी गई जानकारी आपको बेहद पसंद आई होगी तो इसे अपने दोस्तों को भी Share करें। और उन्हें भी इन चीज़ो के बारे में जानने का मौका दे, हमारे साथ इस लेख में अंत तक बने रहने के लिए धन्यवाद। अगर आपको इससे Related किसी भी तरह का question पूछना हो तो आप comment box में पूछ सकते है।