
क्या आप Phone से बात करते समय अपनी आवाज़ को बदलना चाहते है या फिर अपनी आवाज़ को बदल कर किसी से बात करना चाहते है, तो आप बिलकुल सही जगह पर आयें है। क्योंकि मैं आज Awaz Change Karne Wala Apps के बारे में बात करने वाला हूँ जिसकी मदद से आप किसी ओर की आवाज़ में Phone से बात कर सकते है।
अगर आप भी चाहते है औरों की तरह फ़ोन पर किसी से Prank करना, तो आप इस पोस्ट के साथ बने रहे क्योंकि यहाँ पर मैं जिन एप्लीकेशन के बारे में बात करने वाला हूँ उसका इस्तेमाल करके आप किसी भी शख्स को आसानी से मूर्ख बना सकते है। मैं आपको बता दूं कि आप इन सभी एप्लीकेशन की मदद से अपनी आवाज़ को महिलाओं के रूप में या फिर परुषों के रूप में बदलकर बात कर सकते है।
विषय सूची→
Awaz Change Karne Wala Apps Download (आवाज़ चेंज करने वाला अप्प्स डाउनलोड)
वैसे तो आप अगर इस तरह के एप्लीकेशन को ढूंढना चाहे, तो आपको बहोत सारे Apps मिलेंगे लेकिन वह एप्लीकेशन सही से वर्क करता है या नही इसका जायजा आपको नही होगा। इसीलिए मैं आज आपके लिए कुछ पापुलर और बिल्कुल ही Trusted एप्लीकेशन के बारे में बताने वाला हूँ ऐसे में आप इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें।
इन्हे भी पढ़ें:– Fake Call कैसे करें ?
1.MasicCall
अभी मैं बात करने वाला हूँ MasicCall App के बारे में जो काफी कमाल का एप्लीकेशन है और यहाँ पर आपको Voice Changing के बहोत सारे टूल्स भी मिल जाते है जिससे की आपको आवाज़ चेंज करने के लिए बहोत सारे मल्टीपल ऑप्शन मिल जाती है। मैं आपको बता दूं कि आप यहाँ पर अपनी आवाज़ को किसी भी लड़की या लड़के की आवाज़ में बदल सकते है। इसके
अलावा भी आप अपनी आवाज़ को किसी बच्चें, रोबॉट या फिर Santa की आवाज में बदल सकते है आप अगर चाहते, तो यहां पर अपनी आवाज़ को Normal आवाज़ के जैसा रख सकते है। इस प्रकार आपको यहाँ पर कुल 6 Voice Changing टूल्स मिल जाते है जिसका इस्तेमाल करना काफी आसान होता है। मैं आपको बता दूं कि आप इन सभी टूल्स का इस्तेमाल बगैर Call किये भी
प्रैक्टिकली टेस्ट कर सकते है और आप इस App के द्वारा किये गए सभी कॉल को भी Record कर सकते है। यहाँ पर आपको एक और फ़ीचर Background का मिलजाता है जिसमे आपको 6 अलग-अलग टूल्स दिए गए है और इन सभी टूल्स का अलग-अलग Sounds effect भी होते है। जैसे यहाँ पर आपको Rain
Sound, Concert Sound, Birthday, Trafic, etc. ऐसे ही दो और भी Sound Effects मिलेंगे जिसका इस्तेमाल आप घर बैठे किसी को मूर्ख बनाने के लिए कर सकते है।
ध्यान दीजिए:– यह एक प्रीमियम एप्लीकेशन है जिसको इस्तेमाल करने के लिए आपको रिचार्ज करने की जरूरत होगी। अगर आप इस App को मुफ्त में इस्तेमाल करना चाहते है, तो यहाँ दिए रेफर प्रोग्राम को ज्याद से ज्यादा इस्तेमाल करें और रेफर द्वारा किया गया Earn से खूब फ्री कॉल करें।
इन्हें भी पढ़ें:– Block Number पर Call कैसे करें ?
App Name | MasicCall |
Size | 18MB |
Rating | 3.6 Star |
Download | 10 Million+ |
2. Voice Changer With Effect
यह बिल्कुल ही रियल Voice Change करने वाला Apps है जहाँ पर आपको लगभग 40 से भी ज्यादा Voice Effects Tools को ऐड किया गया हैं और मैं आपको बता दूं कि यह एप्लीकेशन बिल्कुल ही फ्री है जिसका इस्तेमाल आप आसानी से कर सकते है। इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल खास कर किसी भी तरह के Funny Video को बनाने में इस्तेमाल किया जाता है। आप चाहे तो इस
एप्लीकेशन को अपने हिसाब से भी इस्तेमाल कर सकते है। इस App की खासियत यह है कि इसे आप ऑफलाइन भी इस्तेमाल कर सकते है। यहाँ पर आपको वह सभी Tools उपलब्ध मिल जाएगी जिसका इस्तेमाल आज आवाज को बदलने के लिए किया जाता है। यहाँ पर मैं आपको कुछ पॉपुलर Sounds Effects के नाम को बता ता हूँ जैसे:– Robot, Helium, Small Creature
etc. और भी बहोत सारे टूल्स आपको मिल जाएंगे। यह एप्लीकेशन आज इन्ही सभी फीचर की वजह से आज बिल्कुल ही ट्रेण्ड में चलरही है इन ही जिससे कि इसे आज 100 मिलियन से ज्यादा बार Download किया गया है और इसकी रेटिंग भी 4.3 का है जो एक बेहतर Position होती है।
App Name | Voice Changer With Effect |
Size | 8.2 MB |
Rating | 4.3 Star |
Download | 100 Million+ |
3. Just4Laugh
यह एक awaz badal kar baat karne wala apps है जो बहोत ही पापुलर है। इस एप्लीकेशन का इंटरफेस आपको बिल्कुल ही MasicCall App की तरह देखने को मिलेंगी। लेकिन यहाँ पर आपको Sound Quality बहोत ही बढ़िया सुनने को मिलेंगी जिससे आप बिल्कुल ही साफ Voice में किसी से बात कर सकते है। मैं आपको बता दूं कि यह एप्लीकेशन प्रीमियम है जिसका
इस्तेमाल करने के लिए आपको यहाँ पर रिचार्ज करवाने की जरूरत होगी। यहाँ पर आप रिचार्ज करना चाहते है, तो उसके लिए आपको कई तरह के प्लान मिलेंगे जिसे आप अपने बजट के हिसाब से सेलेक्ट कर सकते है। मैं आपको बता दूं की यहाँ दिए गए Tools के बारे में, तो यहाँ पर आपको आवाज बदलने के लिए 3 टूल्स दिए गए है जैसे:- Female, Male, Don. आप चाहे तो इन सभी टूल्स को
फ्री टेस्ट भी कर सकते है। यहाँ पर आपको Background Voice चेंज करने के लिए 6 टूल्स दिए गए है जिसके माध्यम से आप चाहे कही पे रहे अपने Background Sound को चेंज कर सकते है। मैं आपको बता दूं कि आप इस App को मुफ्त में कुछ देर के लिए इस्तेमाल कर सकते है लेकिन यहाँ पर आप पहली बार Login हो रहे है तो।
इन्हें भी पढ़ें:– Block Number को Unblock कैसे करें ?
App Name | Just4Laugh |
Size | 22MB |
Rating | 3.7 Star |
Download | 500 K+ |
4. FunCalls
इस FunCalls एप्लीकेशन में बहोत सारे अलग-अलग Advance फ़ीचर को ऐड किया गया है जिससे कि आपको एक ही एप्लीकेशन में बहोत सारे सर्विसेज इस्तेमाल करने को मिल जाएगी। मैं आपको बात दूं कि यहाँ पर आप किसी भी कॉल को Record कर सकते है या उसे अपने फ़ाइल में Save कर सकते है। यहाँ पर आप किसी भी unknown से कॉल कर सकते है जिससे की आप अपने
मुताबिक किसी भी Country को सेलेक्ट कर सकते है। यहाँ पर आप अपनी आवाज़ को भी बदल सकते है जिसके लिए बहोत सारे टूल्स दिए गए है। इस एप्लीकेशन में आप कॉल पे बात करने दौरान अपनी बैकग्राउंड Sound को चेंग करके किसी भी एक Sound को सेलेक्ट कर सकते है। अगर आप इस एप्लीकेशन को इस्तेमाल
करना चाहते है, तो इसके लिए आपको यहाँ पर पैसे इन्वेस्ट करनरी होगी तब जाकर आप इन सभी फ़ीचर का इस्तेमाल कर पाएंगे। इस एप्लीकेशन को अगर आप ट्राई करना चाहते है, तो उसके आपको यहाँ पर Demo Calls का Feature दिया गया जहां पर जाकर आप इस आपको चेक कर सकते है।
App Name | FunCalls |
Size | 7.0 MB |
Rating | 2.9 Star |
Download | 1Million+ |
5. Voice Changer Audio Effects

अभी मैं आपको एक ऐसे एप्लीकेशन के बारे में बताने वाला हूँ जिसका फ़ीचर बिल्कुल ही कमाल का है और यह आपके लिए बिल्कुल फ्री भी है। इस एप्लीकेशन में आपको फ्री में सभी टूल्स का इस्तेमाल करने को मिलेगा जिसके बारे में अभी हम बात करने वाले है। यहाँ पर आप सबसे पहले अपनी आवाज़ को Record कर सकते है और फिर Record की गई आवाज़ को आप बदल सकते
है। जैसे आप यहाँ पर अपनी आवाज़ को लड़का/लड़की की आवाज़ में बादल सकते है या फिर आप अपनी आवाज़ किसी भी तरह के डरावने अवाज़ में भी बदल सकते है। यहाँ से अगर आप चाहते है किसी गाने का Voice Effects चेंज करना तो आप उस
गाने की अवाज़ को अलग-अलग Effects की मदद से चेंज कर सकते है। मैं आपको बता दूं कि एप्लीकेशन आपको किसी भी तरह के Video क्रिएट करने में मदद करेगी जिससे कि आप भी अपने Video तरह तरह के Voice को ऐड कर सकते है।
App Name | Voice Changer Audio Effects |
Size | 17 MB |
Rating | 4.1 Star |
Download | 10 Million+ |
Final Word
अभी मैं आपको इस पोस्ट के माध्यम से Awaz Change Karne Wala Apps की जानकारी उपलब्ध कराई है जिससे की आप अपनी अवाज़ को किसी भी तरह से बदल सकते है। यही नही बल्कि यहाँ पर कुछ एप्लीकेशन ऐसे भी दिए गए है जिसका इस्तेमाल करके आप किसी से भी Call पर अपनी अवाज़ को बदल कर बात कर सकते है।
Leave a Reply