लैपटॉप में व्हाट्सएप्प कैसे डाउनलोड करें [ 4 आसान तरीका ]

अगर आप भी एक Laptop, Desktop या Computer Users है। और आप अपने System के अंदर Whatsapp को Download करना चाहते है। तो आप इस लेख को शुरू से अंत तक एक बार जरूर पढ़ें। क्योंकि इस लेख में Laptop Me Whatsapp Kaise Download kare इसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी गई है। 

Laptop या Computer में Mobile जैसे Google Play Store नही होते है। जहाँ से आसानी से Whatsapp या कोई भी अन्य Apps या Platform को Download कर लिया जाएं। 

Laptop या Computer के अंदर आमतौर पर Website और software Work करते है। जहाँ से Apps और Games को Download करने के लिए हमें एक लंबी process से गुजरनी पड़ती है। 

और आज हम जिस App को Download करने वाले है। उसे भी एक Website Google Chrome की मदद से Download करएंगे। जिसकी सम्पूर्ण जानकारी आपको इस लेख में Steps By Step दे दी गई है। जिससे आप आसानी से अपने Laptop में व्हाट्सएप को डाऊनलोड कर सकते है। 

Laptop Me Whatsapp Kaise Download Kare 

तो आइए दोस्तों समय को बिना बर्बाद किए हुए जानते है। लैपटॉप में व्हाट्सएप कैसे डाउनलोड करें। और इससे सम्बंधित कुछ और ख़ास जानकारी के बारे में, जो आपकी काम आसकें। आपको इस लेख में और भी कई सारे लेख का लिंक देखने को मिल जाएगा। जिसे आप अवश्य पढ़ें और बेहतर जानकारी हासिल करें। तो आप हमारे साथ इस लेख में अंत तक बने रहे। 

1Whatsapp में ग्रुप कैसे बनायें
2Whatsapp ID कैसे बनाएं। 

क्या लैपटॉप में व्हाट्सएप्प चला सकते है ? 

Laptop-me-whatsapp-kaise-download-kare

अगर आप Laptop या PC Users है और अपनी Device के अंदर Whatsapp को Run कराना चाहते है। उसे चलाना चाहते है। तो मैं आपके जानकारी के लिए बताता चलू की आप आसानी से अपने Device के अंदर Whatsapp को Run करा सकते है। 

और आज इस व्हाट्सएप्प से पूरी दुनिया जुड़ी हुई है। क्योंकि इस Whatsapp Messenger App के अंदर बहोत सी ऐसी Features उपलब्ध है। जिनके बग़ैर हमें Internet Use करने में मज़ा ही नही आता है। और आज हम दिन ब दिन किस तरह से Social Media Platform का दीवाना होते जा रहे है। ये सब को मालूम है।

आपको इस Post में तीन – चार ऐसे तरीक़े देखने को मिल जाएंगे। जिन तरीकों की मदद से आप आसानी से अपने सिस्टम में व्हाट्सएप्प को इनस्टॉल कर सकते है। उसे चला सकते है। 

Computer, Laptop Me Whatsapp Kaise Chalaye 

आप Computer , Laptop में Whatsapp को ठीक उसी तरह से चला सकते है। जैसे कि अभी आप अपने Mobile Phone में चला रहे है। और मैं आपके जानकारी के लिए बताता चलू की केवल कोई एक तरीका नही है। बल्कि ऐसी कई आसान तरीक़े है। जिनकी मदद से आसानी से कंप्यूटर लैपटॉप में व्हाट्सएप्प को चलाया जा सकता है। 

आप Google Chrome की मदद से अपने Laptop में Whatsapp को Download कर के उसे Mobile की तरह इस्तेमाल कर सकते है। या आप Web Whatsapp की मदद से Whatsapp चला सकते है। या आप चाहें तो Bluestacks की मदद से अपने System में Whatsapp को Download कर सकते है। 

इसके अलावा भी और एक-दो तरीक़े है। जिनकी मदद से Whatsapp को System के अंदर Install कर के Mobile वाला आनंद लिया जा सकता है। 

Computer Me Whatsapp Kaise Install Kare  

Computer या Laptop में Whatsapp को Install कर के उसे Mobile Phone के तरह इस्तेमाल करने के लिए हमे Google Chrome की मदद लेनी होगी। हमें Google की मदद से अपने Laptop में Whatsapp App को डाऊनलोड करना होगा। 

जिसके लिए हमें ज्यादा कुछ करने की जरूरत है नही आप बस नीचे की ओर दिख रहे Steps और Process को Follow कर के अपने Laptop या Computer में आसानी से व्हाट्सएप्प को इनस्टॉल कर सकते है। 

Whatsapp ko laptop me kaise download kare – 

Step1 आप सबसे पहले नीचे दिए हुए Link पर क्लिक करें। जिसके बाद आप डायरेक्टर uptodown.com पर Visit कर जाएंगे। 

Step2 अब आपको नीचे की ओर WhatsApp Messenger Download करने का Option दिख रहा होगा। तो आप Download वाले बटन पर क्लिक कर दे। 

Whatsapp-ko-laptop-me-kaise-download-kare

Step3 Download वाले बटन पर क्लिक करने के बाद यह आपके Laptop में Download होने लगेगा। Download होने के बाद आप अपने PC के Download वाले File में जाकर इसे अपने Laptop या Computer में Install कर के इसे Mobile Phone की तरह इस्तेमाल कर सकते है। 

Whatsapp Web Se Bina Application Ke Whatsapp Kaise Chalaye 

आप Whatsapp Application को किसी third party Website से Download नही करना चाहते है। और आप Whatsapp को फिर भी चलाना चाहते हैं। तो इसके लिए आप Whatsapp Web का इस्तेमाल कर सकते है। 

Whatsapp Web, Whatsapp का official website है। Whatsapp Web को ख़ास कर के उनलोगों के लिए Create किया गया है। जो Laptop, Computer या PC Users होते है। क्योंकि Laptop या Computer Users  official Website की मदद से WhatsApp Messenger के Download नही कर सकते है। 

तो आप नीचे बताएं गए Steps और Process को Follow कर के आसानी से Whatsapp के Application को बिना डाऊनलोड किये हुए आप इस्तेमाल कर सकते है। 

Apne laptop me whatsapp kaise Chalaye – 

Step1 आप सबसे पहले Google में Whatsapp Web लिखकर Search करें। और फर्स्ट में दिख रहे Link पर क्लिक कर दे। जिसके बाद आप Whatsapp Web के Homepage पर Visit कर जाएंगे। 

Step2 अब आपके सामने एक QR Code नज़र आएंगे। जिसे आपको अपने Mobile से Scan करना है। इस QR Code को Scan करने के लिए आप अपने Mobile में मौजूद Whatsapp App को Open करें। 

Whatsapp-download

Step3 अब ऊपर की ओर दिख रहे थ्री डॉट वाले Option पर क्लिक कर दे। अब आपके सामने कई सारे Option आजायेंगे। तो आप Link Device वाले Option पर क्लिक कर दे। 

Computer-me-whatsapp-kaise-download-kare

Step4 अब आप एक New Page पर Visit कर जाएंगे। जहाँ आपको Link Device का Option दिख रहा होगा तो आप उस पर क्लिक कर दे। जिसके बाद आपसे कुछ permission मंगा जाएगा। जिसे पढ़ने के बाद Allow कर दे। 

Laptop-me-whatsapp-kaise-download-kare

Step5 अब आपके Mobile में Scanner Open हो जाएगा। जिस Scanner से आप अपने Laptop में दिख रहे QR Code को Scan करें। 

Whatsapp-download

Step6 QR Code को Scan करने के बाद आपके Laptop में आपके Mobile में Install Whatsapp की Data Recover होने लगेगा। अब आप इस Whatsapp को बेहिचक मनचाहे तौर पर इस्तेमाल कर सकते है। 

BlueStacks Se Whatsapp Kaise Chalaye 

Bluestacks

अगर आप BlueStacks के बारे में नही जानते है। तो मैं आपके जानकारी के लिए बताता चलू की BlueStacks Google Play Store की तरह ही एक App Store platform है। जहाँ से आप किसी भी तरह का कोई भी Games Apps को बिल्कुल Free में Download कर सकते है। 

ये अलग सी बात है। कि अगर हम इसे दूसरे नजर से देखे तो यह एक third party platform मालूम होती है। लेकिन आप चाहें तो इस Platform की मदद से अपने Laptop या Computer में आसानी से Whatsapp या कोई भी अन्य Social Media Platform को Download कर सकते है। 

इस Platform से Whatsapp को Download करने के लिए आप नीचे दिख रहे लिंक पर क्लिक कर के Download कर सकते है। आप जैसे ही लिंक पर क्लिक करएंगे तो आप डायरेक्ट BlueStacks Website के उस पेज पर पहुँच जाएंगे। जहाँ से आप व्हाट्सएप्प को डाऊनलोड करएंगे। 

Whatsapp Desktop Me Kaise Download Kare

Whatsapp को Desktop में Download करने के लिए आप ऊपर में बताएं किसी भी तरीक़े को Follow कर सकते है। Desktop हो Laptop हो या Computer है। इन सबो में Whatsapp या कोई भी अन्य Apps या Games को Download करने का Process Same ही होता है। 

तो आप अपने Desktop में Whatsapp messenger App को Download करने के लिए आप ऊपर में बताएं गए किसी भी तरीक़े को Follow कर सकते है। और आसानी से अपने System के अंदर व्हाट्सएप्प डाउनलोड कर सकते है।

Computer Me Whatsapp Kaise Chalaye Without Scan 

Computer-me-whatsapp-kaise-chalaye

अगर आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में बिना स्कैन किये हुए व्हाट्सएप्प चलाना चाहते है। तो आप Google पर सर्च कर के किसी Third party Platform से Whatsapp को Download कर सकते है। लेकिन जब आप App को Open करएंगे। तो Login करने के लिए आपको अपने Mobile Phone से QR Code स्कैन करना ही होगा। 

या आप Whatsapp Web की मदद से Whatsapp चलाते है। तो फिर भी आपको QR Code Scan करना ही होगा। आप Laptop या Computer में Whatsapp को बिना Mobile से QR Code Scan किये बिना नही चला सकते है। 

आप डायरेक्ट अपने Mobile Number की मदद से इसमें Login नही कर सकते है। आपको Login करने के लिए हर हाल में QR Code को Scan करना ही होगा। 

FAQ – कुछ ख़ास सवाल का ख़ास जवाब – 

1. Laptop Me Whatsapp Kaise Scan Kare ?

Laptop में Whatsapp के QR Code को Scan करने के लिए आप अपने Mobile में Install करने के लिए Whatsapp को Open करें। और ऊपर दिख रहे थ्री डॉट वाले Option पर क्लिक कर के Link Device वाले ऑप्शन पर क्लिक कर दें। जिसके बाद आपके सामने Scanner Open हो जाएगा। और QR Code को स्कैन कर ले। 

2. Laptop Me Whatsapp Kaise Download Kare Windows 10 ?

Windows 7, 10 या 11 सभी Windows में Whatsapp को Download करने का process Same होता है। आप सभी Windows में Google Chrome की मदद से ही Whatsapp को Download करएंगे। चाहें कोई भी विंडोज हो 

3. बिना Mobile के Laptop में Whatsapp कैसे चलाए 

बिना Mobile के Laptop या Desktop में Whatsapp को आप नही चला सकते है। क्योंकि आप Mobile की मदद से ही Whatsapp को Login करने के लिए QR Code को Scan करएंगे। और Login करएंगे। 

★ इस जरूरी जानकारी को भी पढ़े ★ 

1Whatsapp पर Lock कैसे लगाएं। 
2GB Whatsapp कैसे बनायें
3Whatsapp Status कैसे डाऊनलोड करें। 

अंतिम शब्द : 

तो मैं उम्मीद करता हूँ। दोस्तों की आपको यह लेख Computer Me Whatsapp Ko Kaise Download Kare इसके बारे में दी गई सभी जानकारी आपको बेहद पसंद आई होगी। तो इसे अपने दोस्तों को भी शेयर करें। और उन्हें भी इन चीजों के बारे में जानने का मौका दे। हमारे साथ इस लेख में अंत तक बने रहने के लिए धन्यवाद ! आपका दिन सुभ हो 

Leave a Comment