Instagram से पैसे कैसे कमाएं [ जाने सबसे Best तरीका ]

Hello दोस्तों आज मैं आपको इस Blog Post में Instagram Se Paise Kaise Kamaye इसके बारे में, मैं आपको सम्पूर्ण जानकारी देने वाला हूँ। जिसकी मदद से आप बड़े ही आसानी के साथ कई तरीकों से Instagram से पैसा कमा सकते है। वो भी बिना एक रुपया खर्च किए हुए।

पैसा जिसकी जरूरत आज हर एक इंसान को है। जिस तरह से एक इंसान को सांस लेने के लिए ऑक्सीजन की जरूरत होती है। ठीक उसी तरह से एक इंसान को अपनी जिंदगी जीने के लिए पैसों की जरूरत होती है। और इस पैसे को हासिल करने की मुख्तलिफ तरीक़े हो सकते है। जिसमें से एक तरीका का नाम है। Online पैसे कैसे कमाएं

इसी Online की दुनिया से अपनी तालुकात रखने वाली एक Platform का नाम Instagram है। जिस Platform पर आज दुनिया भर के करोड़ों लोग अपनी बातों को दूसरों के सामने रखने के लिए और दूसरों की बातों को जानने के लिए इस Platform का इस्तेमाल कर रहे है। और कुछ लोग ऐसे भी है जो इसी प्लेटफार्म का इस्तेमाल कर के महीनों के लाखों रुपया कमा रहे है।

 अगर आप भी इस प्लेटफार्म से पैसा कमाना चाहते है। तो आप इस लेख को पूरे पढ़े। क्योंकि आपको इस लेख के अंदर कुछ ऐसे अनोखे तरीकों के बारे में जानकारी मिलने वाली है। जिसकी मदद से आप आसानी से घर बैठे Instagram से पैसा कमा सकते है। 

1Instgram पर Follwers बढ़ाने वाला App 
2Instagram पर Like बढ़ाने वाला App

Instagram Se Paise Kaise Kamaye

तो चाहिए समय को बिना बर्बाद किए हुए जानते है। कि Instagram Se Paise Kaise Kamaye और इससे संबंधित कुछ ख़ास जानकारी के बारे में, जो आपकी काम आसकें, आपको इस लेख के अंदर पैसे कमाने से जुड़ी और भी कई तरह की लेख देखने को मिल जाएगा। जिसे आप आवश्य पढ़े। तो आप हमारे साथ इस लेख में अंत तक बने रहे। 

1 Instagram Se Paise Kamane Ke Liye Kya Kare 

Instagram से पैसे कमाने के लिए ऐसे तो आपको कुछ ज़्यादा काम करनी है नही । लेकिन कुछ काम ऐसे है। जिनके किए बगैर आप इंस्टाग्राम से पैसे नही कमा सकते है। तो वो कौन सी काम है। और किस तरह से करनी है। इसके बारे में नीचे की ओर Full Details में जानकारी दी गई है। जिसे पढ़कर आप बड़े ही आसानी के साथ उन काम को कर सकते है। जो Instagram से पैसा कमाने के लिए आवश्यक है। 

(i) Decide Your Niche ( नीच चुने ) 

आप सबसे पहले इस चीज़ को Decide करें। कि आप किस नीच पर अपना Instagram Page Create करना चाहते है। क्योंकि आपकी Followers जो होंगे वो आपके नीच के हिसाब से ही होंगे तो आप सबसे पहले अपना पसंदीदा नीच Choose करें। फिर उस नीच पर अपना content upload करना शुरू करें। आप उसी Niche को Choose करें। जिस नीच के बारे में आपके पास में पहले से जानकारी मौजूद हो या उस नीच में आपका इंटरेस्ट हो। 

आप हल्दी जल्दी में आके किसी गलत नीच का चयन हरगिज़ न करें। क्योंकि आपकी एक गलत choice आपकी समय बर्बाद कर सकती है। तो याद रहे आप उन्ही नीच का चयन करें। जिसमें आपका interest हो , नीचे की ओर कुछ Top 10 Instagram नीच के बारे में List बनाई गई है। जिसमे लोगों का काफी interest है। अगर आप चाहे तो इस List में से भी अपना नीच Choose कर सकते है। 

Top 10 Instagram Niche 

  1. Travel 
  2. Finance
  3. Pets
  4. Beauty / Fashion
  5. Business
  6. Health and Fitness
  7. Digital Marketing
  8. Food
  9. Parenting
  10. Stock Market

 (ii) Instagram में content कीस फॉर्म में डालें 

इंस्टाग्राम में Page Create करने के बाद अब बात आती है किस तरह की content और किस फॉर्म में Upload करें। तो आप सबसे पहले Google पर जाकर अपनी नीच सम्बन्धित Top10 Page को देखने और उसके बाद यह Decide करें। की आपको किस तरह की content Upload करनी है। ताकि आपकी Followers और Page Valu बढ़े। अगर आप इस तरह से काम करते है। तो आपको यकीनन कामयाबी जरूर मिलेगी। 

Instagram में content Upload करने के लिए आपको कई तरह की Option मिल जाती है। लेकिन आप जिसमें सक्षम हो उसे फॉर्म में content Upload करें। आप Picture के रूप में अपना content Upload कर सकते है अगर आप Picture यानी Photo के रूप में अपना content Upload करना चाहते है। तो एक दिन में कम से कम 4 से 5 Photo को Upload करें। अगर आप Videos 

फॉर्म में अपना content Upload करना चाहते है। तो सप्ताह में 5 से 6 Video Upload करें। 

Instagram content Form 

  1. Picture रोज़ाना 4 से 5 Picture अपलोड करें। 
  2. Videos सप्ताह में 6-7 Video अपलोड करें। 
  3. Reels रोज़ाना 4 से 5 डाले
  4. Stories रोज़ाना 4 से 5 Stories Upload करें। 

(iii) Page Growth कैसे कराएं 

अपनी Page Growth कराने के लिए सबसे पहली बात की आप valuable content डाले ताकि आपकी Page के प्रति Users का Trust बना रहा है। Users आपकी content को हमेशा देखना पसंद करें। आप अपनी content को Users के मुताबिक Create करें। इस बात का ख्याल हमेशा रखें की अपनी Page पर रोज़ाना काम करें। ऐसा नही के 10 दीन काम कर लिए और झोड़ दिए तो इस तरह से काम करने से आप किसी भी field में कामयाब नही हो सकते है। किसी भी Field में कामयाब होने के लिए रोज़ाना काम करना पड़ता है। 

Page Growth कराने के लिए आपको कई तरह की Option देखने को मिल जाति है। जिसमे Viral Post पर आप Video Create कर सकते है। MeMes पर अपना content Create कर सकते है। अपनी Page पर Valuable Content डाले जो Users को पसंद आए। तो इस तरह से आपकी Page की एक अलग तरह की Authority बन जाएगी। 

(iv) Followers कैसे बढ़ाएं 

हम सभी जानते है। कि इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के लिए हमारी Page की Followers भी अधिक होनी चाहिए। तभी जाकर हमारे Post पर Views आएंगे। तो इसके लिए हमें क्या करना होगा, Followers बढ़ाने की जो सबसे Simple और Easy तरीका है। वो है आप प्रति दिन अपने Content पर अपनी नीच पर काम करें। Valuable Content Upload करें। जो समय की मांग है। उस तरह की Content को अपने Page पर Post करें। 

ताकि आपकी Views बढ़े जैसे-जैसे आपकी Post की Views बढ़ेगा। उसी तरह से आपका Followers और Post Likes भी बढ़ेगा। तो आप इस तरह से अपने Page पर Followers को बढ़ा सकते है। और इंस्टाग्राम से पैसे कमा सकते है। 

2  Photo Sell कर के 

Instagram-paise-kaise-kamaye

आप Instagram पर Photo Sell कर के भी पैसा कमा सकते है। अगर आप एक अच्छा Photo Clicker है। अगर आपकी हाथ मे Photo क्लिक करने की कला है। तो आप इस कला को Instagram पर दिखाकर बेदम पैसा कमा सकते है। इसके लिए आपको सबसे पहले एक Instagram Account Create करना पड़ेगा। उसके बाद आपको उस Account पर सिर्फ उन्ही Photo को Upload करना है। जो Photo दिखने में अच्छा तथा जिसकी Quality बेहतर हो। 

जब आप अच्छे-अच्छे Product का या किसी Place का Photo Click कर के अपने Account पर Post करएंगे तो उसे another people भी देखेंगे। जिन में कुछ ऐसे व्यक्ति भी होंगे जो एक Online Product Selling का काम करते होंगे। तो उन लोगों को अक्सर जरूरत होती है। एक अच्छे Photo क्लिक करने वाला का जो उनकी Products को लोगों के सामने बेहतर रूप से रख सकें। तो आपको वो लोग Photo Click करने के लिए higher कर सकते है। और आप इस तरह से Instagram पर Photo बेचकर पैसा कमा सकते है। 

3 Product Sell कर के 

Instagram-se-paisa-kaise-kamaye

आप अपने Instagram Account पर Product Sell कर के भी बहोत पैसा कमा सकते है। इसके लिए आपको कुछ ज़्यादा मेहनत करने की जरूरत है। नही आपको उन Products का Link अपने Instagram Account पर Share करना है। जिसे Product को आप बेचना चाहते है। अब सवाल ये उठती है। कि हम Product का Link कहाँ से ले अगर Link मिल भी जाति है। हम समान बेच भी लेते है। तो इससे हमारी क्या फ़ायदा है। 

तो मैं आपकी जानकारी के लिए बताता चलू की इस तरह की Business को affiliate Business कहते है। जिसमे आपको उन Platform पर जाकर affiliate program को जॉइन करना होता है। जो E-Commerce platform है। जहां पर Shopping से Related समाने बेची जाती है। आपको Affiliate Program- amazon, Flipkart, Meesho जैसे ECommerce platform पर देखने को मिल जाता है।

जहां से जाकर आप  affiliate program को Join कर सकते है। और हर Product के Selling पर अच्छे ख़ासे Commission Earn कर सकते है। आपको प्रत्येक Product Selling पर उस Product की मूल्य का 3 से 4 % आपको Commission के रूप में दी जाती है। 

4 Brand Sponsor कर के ( Sponsor Post Published karKe ) 

Brand-sponsor

आप TV पर या अन्य News Network पर आए दिन किसी न किसी चीज़ का प्रचार बड़े-बड़े celebrated लोगों को करते हुए जरूर देखा होगा। वे लोग उनके Brand को आम जनता के सामने Parmote करते है। क्योंकि जनता उन पर विश्वास करते है। इसलिए branded company उन celebrated इंसानों से अपनी Brand का प्रचार-प्रसार आए दिन करती रहती है। जिसके बदले Company उन्हें प्रत्येक प्रचार की एक मोटी रकम अदा करती है। 

अगर आपको Instagram Account पर Followers अच्छा ख़ासा Million में है। तो यह काम आपको जरूर मिल सकता है। इस काम लिए आवश्यक है। कि आपकी Account पर Followers की संख्या ज्यादा होनी चाहिए तभी जाकर कोई Company अपनी Brand को प्रमोट कराने के लिए आपको Offer दे सकती है। 

अगर आपकी Account पर Followers ज़्यादा नही है। तो ख़बराने की जरूरत नही है। क्योंकि आप हमारी Post Instagram पर Followers बढ़ाने वाले App और Instagram पर Like बढ़ाने वाले App के बारे में दी गई जानकारी को पढ़ सकते है। और अपनी Followers और अपनी Post पर Like को बढ़ा सकते है। 

5 Instagram Account Sell कर के 

आगर आपकी Account पर Followers अच्छा खासा है। आपके Account पर Upload किए गए content and post अच्छा है। तो आप अपनी Instagram Account को Online बेच भी सकते है। और उससे आप घर बैठे पैसा कमा सकते है। और आप Online किसी दूसरे का Account खरीद भी सकते है। तो Instagram Account को Sell या Buy करने लिए क्या करना होगा। 

तो इसके लिए आप Google Search Engine पर आप जाकर Search कर सकते है। Instagram Account Sell तो आपके सामने कई तरह की Website देखने को मिल जाएगा जिसमे Socialtradia.Com या Fameheld.Com जैसे Website देखने को मिल जाएगा जहां जाकर आप बड़े ही आसानी के साथ अपने Account को Sell या Buy कर सकते है। और अपने पैसे को अपने Indian Account में ट्रांसफ़ कर सकते है। 

6 Affiliate Marketing कर के 

Affiliate-Marketing

Affiliate Marketing के द्वारा पैसे कमाने से पहले मैं आपको सबसे पहले थोड़ा सा Affiliate Marketing के बारे में जानकारी दे देता हूँ। जिससे आपको इस field के बारे में थोड़ी knowledge हो जाएगी जिसके आधार पर आप इस Marketing Grow कर सकते है। तो Affiliate Marketing का Simple सा मतलब होता है। अपने Blog पर या अपने Instagram Account पर दुसरो के समान को बेचना 

आज लाखों लोग सिर्फ दूसरों की समान को बेचकर महीनों का लाखों रुपया कमा रहे है। जिसके लिए वे सबसे Simple और आसान तरीका का Use करते है। जिसमे उन्हें अपने घर से बाहर भी जाना नही पड़ता है। वो है Online की तरीका है। जहां पर Affiliate Marketing करने के लिए आपको कई तरह की famous Platform देखने को मिल जाता है। जिसका इस्तेमाल कर के आप Affiliate Marketing कर सकते है। 

आपको विभिन्न तरह की E-Commercial Website देखने को मिल जाते है। जहां पर आपको affiliate program भी देखने को मिल जाता है। जिसे Join कर के आप उस Website के समान को अपने Instagram Account पर Sell कर सकते है। और उसके बदले आपको प्रत्येक Product पर उस Product की मूल्य का कुछ percent आपको  Commission के रूप में दे दिया जाता है। 

7 Instagram पर Followers बढ़ाकर पैसे कैसे कमाएं 

Instagram-followers

Instagram पर आप Followers बढ़ाकर अच्छा ख़ासा पैसे कमा सकते है। अगर आपकी Followers अच्छी रहती है। तो आपको कई Company के द्वारा Brand Parmote करने का Option मिल जाता है। और भी कई ऐसी चीजें है। जो आपको Followers बढ़ने के बाद आपको वह Features प्रदान की जाती है। तो अगर आपका Followers आपकी Account पर एक अच्छी Rank पर है। तो आप Instagram से अच्छा खासा पैसा कमा सकते है 

Instagram पर Followers बढ़ाने के लिए आपको थोड़ी मेहनत करनी पड़ेगी और वह मेहनत यह है। कि आपको अपने Account पर अच्छे Quality का Content Upload करनी होगी। जिससे आपके Account के प्रति आपके Users का Trust बनेगा जिसके बाद वह Users आपके Account को Follow करें। और आप इस तरह से अपने Account पर अपनी Followers को बढ़ा सकते है। और उससे पैसा कमा सकते है। 

8 Social Media Marketing Service के द्वारा 

Social-media-marketing

Social Media एक ऐसी Platform है। जिस Platform की मदद से आप दुनिया भर के किसी भी लोगों से मिल सकते है। क्योंकि इस Platform पर दुनिया भर के लोग मौजूद है। तो इतने बड़े Platform की मदद से घर बैठे अच्छे ख़ासे पैसे कमा सकते है। तो Social Media से पैसे कमाने के लिए बहोत सारे Option मौजूद है। जिनका इस्तेमाल कर के आप महीने का बहोत ही अच्छा पैसा कमा सकते है। 

Social Media के अंतर्गत आने वाले अगर हम famous platform की बात करें तो Facebook, Instagram, Twitter, telegram, WhatsApp है। जिनका इस्तेमाल कर के आप पैसे कमा सकते है। इन Platform से पैसा कमाने की जो सबसे अच्छा तरीका है। वो Affiliate Marketing है। आप इन Platform पर बड़े ही आसानी के साथ अपने Product को Sell कर के पैसे कमा सकते है। 

अगर आप चाहे तो इन Platform पर Video, Photo Upload कर के पैसा कमा सकते है। आप इन प्लेटफार्म पर किसी दूसरे के Brand को Promote कर के पैसा कमा सकते है। आपको इस तरह के कई और Features देखने को मिल जाएंगे। जिसकी मदद से आप Social Media Platform से पैसा कमा सकते है। 

9 Video, Reels, Photo डालकर Instagram से पैसा कैसे कमाएं 

आप अपने Account पर Video, Reels, Photo Upload कर के भी पैसा कमा सकते है। आज अक्सर लोग Video और Reels देखना काफी पसंद करते है। अगर आप किसी एक नीच पर Video बनाने की कला जानते है। उस नीच को लोगों के सामने सही तरह से Explan करने की आपके पास हुनर है। तो आप अपनी इस हुनर को एक Video में कैद कर के उससे अच्छा ख़ासा पैसा कमाया जा सकता है। 

अगर आपकी हाथ मे Photo Click करने के कला है। तो आप इससे भी पैसा कमा सकते है। अपनी अच्छी-अच्छी तस्वीरों को अन्य Photo Sell Website पर जाकर Sell कर सकते है। और वहां से पैसा कमा सकते है। या आप उस Photo को अपने Instagram Account पर Upload कर के पैसा कमा सकते है। जिसके लिए आपको रोजाना कम से कम अपने Account पर 5 फ़ोटो Post करनी है। 

अगर आप लोगों के सामने थोड़ी देर के लिए आना चाहते है। और उसी थोड़ी देर की समय में उन्हें कुछ ऐसी जानकारी देना चाहते है। जो उन्हें काम आसकें तो आप उसके लिए Video Reels का इस्तेमाल कर सकते है। जहां आप 1 से 2 मिनट का Video Create कर के उसे अपने Account पर Post कर सकते है। और उससे पैसा कमा सकते है। 

10 Instagram Page से पैसा कैसे कमाएं

Instagram-page

आप अपनी Instagram Page से कई तरह से पैसा कमा सकते है। Instagram Page पर आपको कई तरह की Option मिल जाते है। जिसकी मदद से आप पैसे कमा नही सकते है। बल्कि छाप सकते है। Instagram पैसे छापने की एक मशीन है। जिसकी मदद से आप जितना चाहें उतना पैसा छाप सकते है। बस उसके लिए आपको continue काम करना है। 

आप अपने Account पर Video, Reels, Photo, Affiliate Marketing, Brand Sponsor कर के पैसा कमा सकते है। इसके अलावा आपको और भी कई तरह की Option मिल जाते है। जिसकी मदद से आप Instagram से आसानी से बड़े ही आसानी के साथ continue मेहनत कर आप Instagram Page से पैसा कमा सकते है। 

Online की दुनिया मे किसी भी Social Media Platform स पैसे कमाने के लिए आपको एक काम हमेशा करना है। और वो यह है। कि आप जिस भी नीच पर काम करें। उस पर continue काम करें। अगर आप किसी भी Platform पर continue काम करते है। तो उस Platform पर Visit करने वाले Users के नज़र में आपकी एक पहचान बनती है। जिससे आपको वह Follow करते है। आपकी Post को देखना पसंद करते है। 

★ इस जरूरी जानकारी को भी पढ़े ★ 

1Whatsapp से पैसा कैसे कमाए 
2Instagram का Password कैसे पता करें
3Facebook पर Like बढ़ाने वाला App

अंतिम शब्द :

तो मैं उम्मीद करता हूं। दोस्तों की आपको Instagram Se Paise kaise Kamaye इसके बारे में दी गई जानकारी आपको बेहद पसंद आई होगी। तो इसे अपने दोस्तों को भी Share करें। और उन्हें भी इन चीज़ों के बारे में जानने का मौका दे ताकि वो भी घर बैठे पैसा कमा सकें। हमारे साथ इस लेख में अंत तक बने रहने के लिए धन्यवाद। आपका दिन सुभ हो 

Leave a Comment