Instagram पर Live कैसे आये ? (जाने सबसे आसान तरीका)

यदि आप Instagram पर Live आना चाहते है लेकिन आपको Instagram पर Live आने नही आता है तो आप बिलकुल सही जगह पर आए है क्योंकि आज मैं आपको बताने वाला हूं Instagram Par Live Kaise Aaye जिसकी मदद से आप भी Instagram पर Live आ सकते है।

दोस्तो यदि आप Instagram का इस्तेमाल कर रहे है और उसमे लाइव नही आ रहे है तो आप कही ना कही Instagram का सबसे Best Features का लाभ नही उठा रहे है क्योंकि इंस्टाग्राम Live एक ऐसा फीचर्स है जिसकी Help से आप डायरेक्ट अपने लोगो के साथ Connect हो सकते है।

आप उनसे Real Time में अपनी Live Status Share कर सकते है जैसे आप कही घूमने के लिए गए हो और वहां का दृश्य आपको काफी पसंद आया है और आप चाहते है की वो दृश्य आपके लोगो के साथ Share किया जाए तो आप उस समय Live आ सकते है।

ऐसे तो Instagram Live का फीचर्स कोई नया नही है बल्कि बहुत पुराना है जिसे November 2016 को ही Instagram द्वारा प्रकाशित कर दिया था लेकिन उस समय Live आने का चलन आम नहीं था।

हर कोई उस समय Instagram पर Live नही आता था बल्कि वही लोग ज्यादातर इंस्टाग्राम पर Live आते थे जिनके पास लाखो की संख्या में Fan Following हुआ करते थे और लोग Live Features को उतना खास भी नही समझते थे।

लेकिन आज के समय में Live Features का इस्तेमाल लगभग सभी Instagram Users करते है और मेरे हिसाब से यह बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण फीचर्स है जिसके बारे में आपको जरूर पता होना चाहिए।

क्योंकि Instagram Live सिर्फ आपके Fun और मनोरंजन के लिए ही नही है बल्कि यह कभी-कभी ऐसे काम भी कर देता है जिसके बारे में आपने कभी सोचा भी नही होगा जैसे- अगर आपको Emergency में ज्यादा से ज्यादा लोगो तक कोई Message पहुचानी हो तब आप इसका इस्तेमाल कर सकते है।

या आप कही दुर्घटना गरस्त हो चुके हो और आपको मदद की आवश्यकता है तब भी आप Instagram पर Live आ सकते है और सच बोलूं तो आप अलग-अलग परिस्थिति में इसका इस्तेमाल कर सकते है।

अन्य पढ़े-

इंस्टाग्राम लाइव क्या है ?

दोस्तो आपने कभी ना कभी Live News या Live Cricket तो जरूर देखा होगा जिसमे हम बिलकुल Real Time में Camera द्वारा रिकॉर्ड किए जा रहे क्रिकेट को देखते है जो बिल्कुल असल समय में टीवी पर प्रकाशित होता है।

बिलकुल वैसा ही आप Instagram Live को समझ सकते है फर्क सिर्फ इतना है की Live Cricket किसी Sports Channels पर देखने को मिलता है और इंस्टाग्राम Live सिर्फ इंस्टाग्राम Social Media प्लेटफॉर्म पर प्रकाशित होता है।

जब आप Instagram पर Live आते है तो आपके सभी Followers और अन्य उपयोगकर्ताओं को एक Notification प्राप्त होता है जिसमे बताया जाता है की आप Instagram पर Live आ चुके है और वे सभी लोग उस Notification पर Click करके आपके Live Stream में Join हो जाते है।

जब वे लोग Live Stream में Join हो जाते है तो वे आपकी Live Video देख रहे होते है और चाहे तो वे Comments कर सकते है और आपसे प्रश्न भी पूछ सकते है और आप उनसे Live Stream में बाते भी कर सकते है।

आप लाइव Stream में किसी भी उपयोगकर्ता को Block कर उसे Live Stream से Remove भी सकते है क्योंकि Live Stream के दौरान आपसे जलने वाले कुछ लोग Live Stream को खराब करने की कोशिश कर सकते है और अभद्र टिप्पणियां भी कर सकते है ऐसे में आप उन्हें टिप्पणी करने से Block कर सकते है।

जब आप Instagram Live Stream को समाप्त करते है तो Live Stream 24 घंटे के लिए Instagram Server पर Automatic स्टोर किया जाता है आप चाहे तो उस Stored Video को यूंही लोगो को देखने के लिए छोड़ सकते है या आप उसे Private भी कर सकते है।

Instagram पर Live आने के क्या-क्या लाभ है ?

Instagram Par Live Baat kaise Kare यह जानने के कई सारे लाभ है यह आपको अपने Followers के साथ सीधे संपर्क में आने का माध्यम प्रदान करता है आप उनके प्रश्नों का उत्तर दे सकते है उनसे बातचीत कर सकते है और आप जहां पर मौजूद है वहां का दृश्य दिखा सकते है।

Live Stream आपको अपने Followers के साथ संपर्क में रहने का सुविधा प्रदान करता है आप उनसे Live Stream के दौरान अपनी प्रगति, घटनाए और नवीनतम जानकारी प्रदान कर सकते है।

इसका एक और फायदा यह भी देखने को मिलता है की आप अपना Brand, Product और Services को प्रमोट कर सकते है और आप अपनी उपस्थिति का अनुभव अपने दर्शकों को दे सकते है।

जब आप Live जाते हैं तो आपके Followers और अन्य Users अधिक आकर्षित होते हैं। इससे आपकी Profile Visibility बढ़ती है और नए Followers को प्राप्त करने का Chance मिलता है।

Instagram पर Live आने की तैयारी करें ?

Instagram पर Live आने की तैयारी आपको एक Professional और Successful Live Stream पर आने के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है यहां आपको कुछ महत्वपूर्ण स्टेप के बारे में बताया गया है जिनका आपको पालन करना चाहिए।

  • Instagram पर Live आने से पहले आपको चेक करना चाहिए की आपका इंस्टाग्राम Account Public है या Private यदि Private है तो आपको Account Public करना होगा तभी लोग आपके Instagram Live को देख पाएंगे।
  • Live आने से पहले आपको तय करना होगा की आप कितने समय के लिए इंस्टाग्राम पर Live आना चाहते है इससे यूजर्स के साथ आपका Interaction सही समय तक रहेगा और सही समय तक Live रहने से उपयोगकर्ताओं का भी समय बचेगा।
  • आपको Live आने का स्पष्ट कारण पता होना चाहिए और आपको पहले से ही प्रैक्टिस कर लेना चाहिए की आप उनसे Live Stream के दौरान क्या बाते करने वाले है।
  • अगर आप काफी लंबे समय के लिए Live आने की सोच रहे है तो आपके पास महत्वपूर्ण उपकरण होना चाहिए जैसे एक Stand और Lights उसके अलावा आपको यह भी देखना होगा की आप जिस उपकरण से Live आए है उसकी Battery Full Charge तो है।

Instagram Par Live Kaise Aaye (इंस्टाग्राम पर लाइव कैसे आए)

तो चलिए अब जानते है Instagram Par Live Kaise Chalayen और इंस्टाग्राम पर लाइव आना कोई मुश्किल काम नही है बल्कि बहुत आसान है आपको सिर्फ हमारे द्वारा बताए गए Step को बारीकी से Follow करना है।

उसके बाद Easily आप इंस्टाग्राम पर Live आ सकते है और अपने दोस्तो के साथ बाते कर सकते है तो चलिए शुरू करते है।

STEP-1 Instagram App को Open करे।

instagram-par-live-kaise-aaye

इंस्टाग्राम पर लाइव आने के लिए सबसे पहले Instagram App को Open करे उसके बाद User id और Password डालकर App में Login हो जाए।

STEP-2 Your Story पर Click करे।

step-2

Instagram में Login हो जाने के बाद आप Homescreen पर पहुंच जायेंगे जहां ऊपर में आपको Your Story नाम का एक Option देखने को मिल जायेगा उसपर Click करे।

STEP-3 अब Camera के Option पर क्लिक करे।

step-3

Your Story पर Click करने के बाद आपको Camera का Icon देखने को मिल जायेगा उसपर Click करे।

 STEP-4 अब Live Option पर Click करे।

step-4

Camera के आइकन पर Click करने के बाद आपको Story डालने का Section देखने को मिलेगा लेकिन आप थोड़ा दाहिने तरफ Scroll करेंगे तो Live का Option देखने को मिल जायेगा और उसके Just ऊपर एक (गोल बटन) दिख रहा होगा उसपर Click करते ही आप Instagram पर Live आ जायेंगे।

इंस्टाग्राम लाइव में अपने फ्रेंड को कैसे जोड़े ?

ऐसे तो जब आप Instagram पर Live आयेंगे तो आपके जितने भी Followers होंगे। उन सभी के पास एक Notification चला जायेगा जिसमे लिखा हुआ होगा की आप इंस्टाग्राम पर Live आ चुके है और वे सभी नोटिफिकेशन पर Click करके आपके इंस्टाग्राम Live में शामिल हो सकते है।

लेकिन वो लोग सिर्फ आपको Instagram पर Live देख सकते है वो लोग Live में जुड़ नही सकते है यानी की वो Live Group Call में Join नही हो सकते है।

लेकिन जब आप अपने किसी दोस्त को Instagram Live में जुड़ने के लिए आमंत्रित करते है तो वो आपके Instagram Live में जुड़ जाते है और आपका Instagram Live देखने में एक Group Video Call की तरह लगता है जिसमे आपके सभी Followers उस Group Call को देख सकते है और टिप्पणियां कर सकते है।

  • सबसे पहले Instagram पर Live आ जाये।
  • Live आबे के बाद नीचे में Invite & Join का आइकॉन देखने को मिलेगा तो उसपर Click करे।
  • अब आपको एक Search Bar देखने को मिलेगा उसमे अपने Friend का ID Search करके उसे Live में जोड़ सकते है अन्यथा आपका Friends Online होगा तो उसकी ID आपको ऊपर में Show दिख भी रही होगी।

Instagram पर Live आने के बाद दिखने वाले सभी Option के कार्य ?

instagram-par-live-aane-ke-baad-dikhne-wale-option
  1. सबसे पहले वाले Option में आपको Mic का आइकॉन देखने को मिल रहा होगा। इसपर Click करके आप Mic को On या Off कर सकते है।
  2. दूसरे वाले Option में आपको Camera का आइकॉन देखने को मिल रहा होगा इसपर Click करके आप  Camera को Off या On कर सकते है।
  3. तीसरे नंबर पर आपको Switch का Icon दिख रहा होगा। इसपर Click करके आप Back Camera को Front Camera में Switch कर सकते है।
  4. चौथे नंबर पर जो Option दिख रहा है उसकी मदद से आप Video में Filter का उपयोग कर सकते है।
  5. पांचवे नंबर पर जो Share का Icon दिख रहा है उसकी मदद से आप Live Video को अपने मित्रों के साथ Share कर सकते है जिससे वह Live Video को देख सके।
  6. छठे नंबर पर Invite & Join का आइकॉन है उसकी मदद से आप अपने Friends को Live Video Call में जोड़ सकते है।

Instagram Live को बंद कैसे करे ?

अगर Instagram पर Live आने का आपका मकसद पूरा हो जाये तो आपको Instagram Live बंद भी करना पड़ता है नही तो वो Background में चलता ही रहता है ऐसी स्तिथि मे Instagram Live कभी भी बंद नही होगा।

तो इसीलिए आपको जानना चाहिए कि Instagram Live को बंद कैसे करते है उसकी प्रकिर्या नीचे स्टेप By स्टेप बताया गया है।

Step-1 Instagram Live बंद करने के लिए आपको सबसे ऊपर में Cross का आइकॉन देखने को मिल रहा होगा उसपर Click करे।

instagram-par-live-kaise-chalaye

Step-2 Cross पर Click करने के बाद नीचे में End Video लिखा हुआ होगा उसपर Click करे।

step-2n

Step-3 End Video पर Click करने के बाद Discard Media का Option दिख रहा होगा उपकर Click करे।

step-3r

Step-4 अब पुनः एक Pop Up Show होगा जिसमें फिर से Discard लिखा हुआ होगा तो उपकर Click करे।

step-4r

इतना करते ही Instagram Live बंद हो जाएगा उसके साथ में जो Video Record हुआ था वो भी Remove हो जाएगा।

अन्य पढ़े- 

Last Word

तो दोस्तो यह था आज का आर्टिकल जिसमे मैने आपको बताया Instagram Par Live Kaise Aaye ? यदि फ्रेंड्स आज का यह लेख आपको पसंद आया तो मुझे Comment करके जरूर बताएं और कोई सवाल हो तो भी आप Comment के माध्यम से पूछ सकते है।

मैं आपके सवालो का जवाब जरूर देने की कोशिश करूंगा और आप चाहे तो इसे नीचे दिये गए Share बटन के माध्यम से अपने दोस्तो के साथ भी साझा कर सकते है ताकि उन्हें भी Instagram पर लाइव आना आसान हो सके।

Leave a Comment