
Hello दोस्तों आज मैं आपको इस Blog Post में Facebook Profile Lock Kaise Kare इसके बारे में मैं आपको सम्पूर्ण जानकारी देने वाला हूँ। जिसकी मदद से आप बड़े ही आसानी से अपने Fb Profile Lock कर सकते है।
Facebook Profile या Instagram Profile को Lock करने का मतलब कहीं न कहीं अपनी पहचान को लोगों से छुपाना होता है। Another Person आपके Profile को Check न कर सकें। आपकी Personal Details को न जान सकें।
Facebook Profile Lock करने के लिए आपको Google Play Store पर बहोत से Fake App देखने को मिल जाएंगे। जिनका दावा है। कि आप उस App की मदद से अपने Fb Profile को लॉक कर सकते है। जो बिल्कुल Fake और बक़वास होते है। शायद ही कोई ठीक होता है।
आज मैं आपको इस लेख के अंदर उस Option के माध्यम से Profile Lock करने के बारे में जानकारी देने वाला हूँ। जो Option Official Facebook के तरफ से Facebook Users को दिया गया है। जिसके माध्यम से आप मिनटों में अपने Profile को Lock कर सकते है। अपने Personal Details को लोगों से छुपा सकते है।
विषय सूची→
Facebook Profile Lock Kaise Kare
तो आइए दोस्तों समय को बिना बर्बाद किए हुए जानते फेसबुक प्रोफाइल लॉक कैसे करें और इससे सम्बंधित कुछ और ख़ास जानकारी के बारे में जो आपकी काम आसकें। आपको इस लेख में और भी कई सारे लेख का Link देखने को मिल जाएगा। जिसे आप अवश्य रूप से पढ़े । तो आप हमारे साथ इस लेख में अंत तज बने रहे।
1 Facebook Profile Lock kya Hai

Facebook Profile लॉक करने से पहले इस चीज़ के बारे में जानकारी हासील करना बेहद ही जरूरी है। कि Facebook Profile Lock का मतलब क्या होता है। तो मैं आपके जानकारी के लिए बताता चलू की Facebook Profile Lock का Simple सा मतलब
अपने Personal Details जैसे Date Of Birth, Address, contact number and email ID, Collage Name को लोगों के बीच से Hide कर देना। अगर आप अपने फेसबुक प्रोफाइल को लॉक करते है। तो इस तरह के सभी Details लोगों के बीच से छुप जाता है।
2 फेसबुक प्रोफाइल लॉक करने का फायदा
Facebook Profile लॉक करने का जहाँ कुछ फायदा है। तो वही कुछ नुक़स्नात भी है। लेकिन मैं अभी सिर्फ Facebook Profile Lock करने के फायदे के बारे में जानकारी Share करने वाला हूँ। तो अगर आप अपने Fb Account को Lock करते है। तो इससे आपको कई तरह के फायदे होते है। जो इस प्रकार है।
Facebook Account लॉक करने का फ़ायदा -
- जब आप एक अपने Facebook Profile को लॉक कर देते है। तो वह पूरे तरह से secure हो जाता है। उसका कोई गलत इस्तेमाल नही कर सकता है।
- आपके Personal Details को कोई देख नही सकता है। और नही किसी के साथ कोई व्यक्ति Share कर सकता है।
- आपके द्वारा Post किए जाने वाले सभी Video, Photo को Facebook पर मौजूदा सभी लोग देखेंगे Like and share भी करएंगे।
- आपके Profile का कोई Shareenshort नही ले सकता है। आपकी Profile को वह Share नही कर सकते है।
3 फेसबुक प्रोफाइल लॉक कैसे करें

तो आइए अब finally जानते है। Facebook Profile Lock करने के लिए Follow किए जाने वाले Process और Steps के बारे में Full जानकारी ताकि आप आसानी के साथ बस कुछ ही मिनटों में अपना Fb Profile को लॉक कर के उसे secure करएंगे।
तो आप निचे बताएं गए सभी Steps और Process को सावधानी पूर्वक Follow करें। और अपना Profile Lock करें।
Facebook Profile Lock करने का तरीका -
Step1 आप सबसे पहले अपने Facebook App को अपने करें। और ऊपर की ओर दिख रहे थ्री डॉट वाले Option पर क्लिक कर दे।

Step2 अब Page को नीचे की ओर स्क्रॉल करें। और Setting and Privacy वाले Option पर क्लिक कर के Setting वाले बटन पर क्लिक करें।
Step3 अब आप Next Page पर पहुँच जाएंगे। जहां आपको audience and visibility वाले Section में Profile locking का Option दिख जाएगा। तो इस पर क्लिक कर दे।

Step4 अब आपके सामने आपके Profile Open हो जाएंगे जहाँ साइड में थ्री डॉट का Option दिख रहा होगा तो उस पर क्लिक लर दे।

Step5 अब आपके सामने कई तरह का Option खुलकर आजाएँगे। तो आप Lock Profile वाले Option पर क्लिक कर के नीचे दिख रहे। Lock Your Profile वाले Option पर क्लिक कर दें। तो इस तरह से आपका Profile लॉक हो जाएगा।

4 Laptop Se Facebook Profile Lock Kaise Kare

अगर आप एक Laptop, PC या Computer Users है। और साथ ही एक Facebook उपयोगकर्ता है। और आप चाह रहे है। अपने Facebook Profile को Lock करना अपनी Personal Details को लोगों से छुपाना तो आप बिलकुल परेशान न हो
क्योंकि आप बड़े ही आसानी के साथ अपने Laptop से अपना Fb Profile लॉक कर सकते है। जिसके लिए आप नीचे बताएं गए Steps और Process को Follow करें।
लैपटॉप से फेसबुक प्रोफाइल लॉक करें -
Step1 आप सबसे पहले अपने Laptop में अपना Facebook Account को Open कर के Profile को खोल ले।
Step2 अब आपको साइड की ओर कुछ इस प्रकार से थ्री डॉट का Option दिख रहा होगा तो आप उस पर क्लिक कर दे। अब आपको थोड़ा सा नीचे की ओर Lock Profile का Option दिखेगा तो उस पर क्लिक कर दे।

Step3 अब आप उस Page पर Visit कर चुके है। जहाँ से आप अपना Profile Lock करएंगे। तो नीचे दिख रहे Lock Profile वाले Option पर क्लिक कर दे। जिसके बाद आपका Profile लॉक हो जाएगा।

5 Facebook Profile Unlock Kaise Kare
आप किसी कारणवश अपने Facebook Profile को Unlock करना चाहते है। जैसे कि पहले था। तो आप बिल्कुल परेशान न हो क्योंकि आप जिस तरह से एक क्लिक में अपना Profile को Lock किया था। ठीक उसी तरह से आप एक क्लिक में अपना प्रोफाइल Unlock करएंगे।
Profile Unlock करने के लिए आपको कुछ Steps और Process को ध्यानपूर्वक रूप से Follow करना होगा। ताकि आप आसानी के साथ एक क्लिक में अपना प्रोफाइल को अनलॉक कर सकें। तो नीचे बताएं गए Steps और Process को Follow करें।
फेसबुक प्रोफाइल अनलॉक करने का तरीका -
Step1 आप सबसे पहले अपने Facebook App को Open कर के Profile को खोल ले।
Step2 अब आप साइड में दिख रहे थ्री डॉट वाले Option पर क्लिक कर दें। जिसके बाद आपके सामने कई तरह का Option Open हो जाएगा । जिसमें एक Option Profile Unlock होगा तो उस पर क्लिक कर दे।

Step3 अब आप उस Page पर Visit कर चुके है। जहाँ से आप अपना Profile Unlock करएंगे। तो आप नीचे दिख रहे Unlock Profile पर क्लिक कर दे। जिसके बाद आपका Profile Unlock हो जाएगा।

FAQ - अक्सर पूछे जाने वाले कुछ सवालों का जवाब -
1. क्या जरूरी है फेसबुक प्रोफाइल लॉक करना ?
अगर आप चाहते है। कि आपकी Facebook Account Secure रहे तो आप अपनी Profile को Lock कर सकते है। और अपनी सभी Personal Details को लोगों से छुपा सकते है।
2. कौनसी Mobile App से Facebook प्रोफाइल लॉक करें ?
Facebook Profile Lock करने के लिए जो सबसे Best App है। वह है Facebook App जिस पर आपका Fb Account है। इस App से प्रोफाइल लॉक करने लिए सभी Process और Steps को ऊपर की ओर बता दिया गया है।
3. क्या Profile Lock करने के बाद हमारे द्वारा Post किए जाने वाले Video सभी लोग देखते है। या नही ?
तो मैं आपके जानकारी के लिए बताता चलू की प्रोफाइल लॉक करने के बाद आपके द्वारा Post किए जाने वाले सभी Video और Photo को सभी लोग देखते है।
★ इस जरूरी जानकारी को भी पढ़े ★
अंतिम शब्द :
तो मैं उम्मीद करता हूँ। दोस्ती की आपको यह लेख Facebook Profile Lock Kaise Kare इसके बारे में दी गई सभी जानकारी आपको बेहद पसंद आई होगी। तो इसे अपने दोस्तों को भी Share करें। और उन्हें भी इस मज़ेदार चीज़ के बारे में जानने का मौका दे। हमारे साथ इस लेख में अंत तक बने रहने के लिए धन्यवाद ! आपका दिन सुभ हो ।
प्रातिक्रिया दे