बिना INVESTMENT के पैसे कैसे कमाएं ? [Earn Money]

क्या आप भी पैसा कमाना चाहते है या फिर आप किसी ऐसे प्लेटफॉर्म की तलाश कर रहे है जहाँ से आप ज्यादा से ज्यादा पैसा कमा सके, तो आप बिलकुल सही जगह पर आएं है। क्योंकि मैं आज Bina Investment Ke Paise Kaise Kamaye इसके बारे में बात करने वाला हूँ। जिसमे आपको मैं एक रुपये भी खर्च नही होने देंगे और उससे आप महीने के लाखों रुपये कमा सकते है। 

आज अक्सर लोग यही चाहते है कि मैं बगैर किसी पैसे को Invest किये रोजाना हज़ारो रुपए कमाए। इसीलिए मैं खास आपके लिए इस पोस्ट को लेकर आया हूँ ताकि आप भी ओर लोगो की तरह Online Earning कर सके। अभी मैं आपको जितने भी पैसा कमाने का तरीका बताने वाला हूँ उसमे आपको एक 

रुपए भी Invest करने की जरूरत नही है। बल्कि आपको यहाँ पर पैसा कमाने के लिए उम्मीद और जज्बे को बरकरार रखनी होगी। क्योंकि आज बगैर किसी Investment के पैसा कमाया जा सकता है लेकिन बगैर किसी मेहनत के आप किसी भी लीन से पैसा नही कमा सकते है। बिना इन्वेस्टमेंट के पैसा कमाने के लिए 

आज बहोत सारे Online और Offline सुविधायें उपलब्ध है। आज के इस पोस्ट में हम इन्ही सभी सुविधाओं के बारे में जानने वाले है। तो Online Paise Kaise Kamaye Without Investment के जानकारी पाने के लिए आप हमारे साथ बने रहे। 

इन्हें भी पढ़ें:– Online Paisa Kamane ki Website

ध्यान दीजिए:– यहाँ पर दिए गए किसी भी Apps या फिर Website को इस्तेमाल करने से पहले आप उसके बारे में अपनी रिसर्च जरूर करें। क्योंकि इससे आपको उस फील्ड में अनुभव बढ़ता है जिससे आपको उसे इस्तेमाल करने में आसानी होती है। 

1.Without Investment Youtube से पैसे कमाओ।

अभी मैं बात करने वाला हूँ Youtube एप्लीकेशन के बारे में जिसका इस्तेमाल आप जरूर करते होंगे। आज ज्यादा तर लोग Youtube का इस्तेमाल फनी Video देखने या अपने मनोरंजन के लिए करते है। लेकिन शायद आपको यह जानकर हैरानी होगी कि आप यहाँ पर जिन लोगो की Video देखा करते है उन्हें Google Adsense की तरफ से पैसा दिया जता है और 

आपको यह जरूर मालूम होगा कि Youtube चैंनल वाले कितना पैसा कमाते है। इसी प्रकार आप यहाँ पर एक Channel बनाकर लाखो कमा सकते है। Youtube पर आप मुफ्त में अपना एक Channel Create कर सकते है और Adsense के माध्यम से आप अपना कमाई कर सकते है। Youtube से पैसा कमाने के लिए सबसे पहले आपको किसी एक निज पे 

Video Shot करना है और आपको Video उसी निज से रिलेटेड बनाना है जिस निज में आप इंटरेस्ट रखते है। Video Shot करने के बाद आपको Video एडिटिंग का भी Knowledge होना चाहिए क्योंकि Video एडिटिंग Youtube से पैसा कमाने में आपको ज्यादा मदद करती है। Youtube से पैसा कमाने के लिए 

आपको उन Keywords पर Video क्रिएट करना है जिसे लोग ज्यादा सर्च किया करतें है। Youtube से पैसा कमाने के लिए आपको सबसे पहले अपने चैंनल को मोनिटीज़ करनी होगी जिसके लिए आपके चैंनल पर एक लाख Subscriber और 40k हज़ार मिनट Video Watch होना जरूरी है। 

Youtube से पैसा कामाने के तरीकें। 

  • Youtube से आप Short Video बना कर पैसा कमा सकते है। 
  • Youtube से आप Sponsor के माध्यम से पैसा कमा सकते है।
  • YouTube से आप Affiliate के माध्यम से पैसा कमा सकते है।
  • Youtube से आप Google Adsense के माध्यम से पैसा कमा सकते है।

2. Without Investment Facebook से पैसा कमाओ। 

आज बहोत सारे लोग Facebook एप्लीकेशन का इस्तेमाल करते है। लेकिन ज्यादातर लोग इस Facebook एप्लीकेशन का इस्तेमाल फ्रेंड रिकवेस्ट भेजने या फिर Like, Comment, Shear करने के लिए करते है। मैं आपको बता दूं कि आज इस Facebook प्लेटफॉर्म से हज़ारो लोग Online 

Earning कर रहे है। अगर आप भी यहाँ से Online Earning करना चाहते है तो आपको यहाँ पर बहोत से तरीके मिलते है जिससे कि आप रोजाना हज़ारो रुपए कमा सकते है। Facebook से पैसा कमाने के लिए आपको यहाँ पर एक Page Create करना होगा 

जिसे आप यहाँ से मिफ्त में कर सकते है। इसके बादआपको यहाँ पर अपना फैंस फॉलोवर को ज्यादा से ज्यादा बढ़ाना होगा क्योंकि यहाँ पर भी आपको Youtube की तरह अपने Page को मोनिटीज़ करना होगा जिसके लिए आपके Page पर 10k हज़ार 

Followers का होना जरूरी है। एक बार आपका Page मोनिटीज़ हो जाने के बाद आप यहाँ से सिर्फ Adsense के माध्यम लाखो रुपए कमा सकते है। 

Facebook से पैसा कमाने के तरीकें।

  • अगर आपका कोई Business है, तो आप यहाँ पर अपना Business Page बना कर पैसा कमा सकते है।
  • अगर आपका यहाँ पर ज्यादा फॉलोवर है, तो आप यहाँ से Sponsor के माध्यम से भी पैसा कमा सकते है।
  • Facebook से आप Affiliate Marketing के माध्यम से भी पैसा कमा सकते है।
  • Facebook से आप Adsense के माध्यम से भी पैसा कमा सकते है। 
  • इन सभी के अलावा भी आपको यहाँ पर बहोत सारे तरीके मिलते है जिससे आप पैसा कमा सकते है।

3. Earn Money App से पैसा कमाओ।

Gromo Appअभी मैं बात करने वाला हूँ Gromo App के बारे में जिससे आप बिना Investment के पैसा कमा सकते है। Gromo App आपको बिल्कुल ही मुफ्त में पैसा कमाने का सुविधा आफर करता है जिससे आप रोजाना के हज़ारों रुपए कमा सकते है। Gromo App से पैसा कमाने के लिए आपको यहाँ पर 

बहोत सारे अलग-अलग कम्पनी के एप्लीकेशन मिलेंगे जिसे आपको यहाँ से रेफर करना है। अगर आप यहाँ दिए गए किसी भी एप्लीकेशन को अपने दोस्तो के साथ रेफर करते है और आपका दोस्त जब उस रेफ़रल लिंक के माध्यम से इस एप्लीकेशन में अपना Account बिल्कुल सही से कंप्लीट कर लेता है, तो आपको यहाँ

 पर उस एप्लीकेशन का रेफ़रल Commission दिया जाता है। इसी प्रकार आपको यहाँ पर बहोत सारे एप्लीकेशन दिए जाते है जिसे आपको इसी प्रकार रेफर करके पैसा कमाना है। अगर आप इस एप्लीकेशन में किसी रेफर कोड के माध्यम से Sign in करते है तो आपको यहाँ पर कुछ पैसे Commission के तौर पर 

भी दिए जाते है। Gromo App अभी ले लिए आपको एक बेहतरीन फ़ीचर ऑफर करता है जसिसे अगर आप इस App को ही रेफर करते है, तो आपको यहाँ पर लाइफ टाइम के लिए 5% का Commission दिया जाता है। 

Gromo App से पैसा कमाने के तरीके।

  • Gromo App से आप Shaving A/c ओपन करा कर पैसा कमा सकते है।
  • Gromo App से आप Demat A/c ओपन करा कर पैसा कमा सकते है।
  • Gromo App से आप Credit Card को सेल करके पैसा कमा सकते है।
  • यहाँ पर आप इस Gromo App को रेफर करके पैसा कमा सकते है। 

4. बिना Investment Game खेलकर पैसा कमाओ। 

Ludo Hind Appअभी मैं बात करने वाला हूँ Ludo Hind एप्लीकेशन के बारे में जहाँ पर आप बिना पैसा लगाए पैसा कमा सकते है। Ludo Hind एक इंडियन Trustable एप्लीकेशन है जहाँ पर आप पहलीबर किसी भी रेफर नंबर की मदद से Sing in करते है, तो आपको दिया जाता है 10 रुपए। इस पैसे 

को आप यहाँ पर Invest करके ढ़ेर सारे पैसा कमा सकते है। अगर आप बोन्स में दिए गए पैसे को भी हार जाते है, तो आप यहाँ पर दोबारा पैसा ऐड कर सकते है जिसके लिए आपको Net Banking, Wallet, UPI etc. का ऑप्शन मिल जाता है। यहाँ पर आपको सभी पैसा Coin के रूप में देखने को मिलेगा जिसमे से एक 

Coin का Value एक रूपया होता है। अगर आप यहाँ पर बेट लगाना चाहते तो आप कमसे कम 10 रुपए और इससे ज्यादा भी आप लगाना चाहे तो लगा सकते है। अगर आप इस तरह के खेल में बिल्कुल बिगनेर है तो आप यहाँ पर अपने स्प्रेयन्स को बढ़ाने के लिए 

कंप्यूटर के साथ भी Game खेल सकते है। इस गेम को आप अपने दोस्तों के साथ भी खेल सकते है। Ludo Hind एप्लीकेशन में आपको रेफ़रल प्रोग्राम भी दिया जाता है जिसके जरिये पर रेफर 10 रुपए की Earning कर सकते है।

Ludo Hind से पैसा कमाने के तरीके। 

  • Ludo Hind App में किसी रेफर कॉड से Sing in करने पर 10 रुपये दिए जाते है।
  • Ludo Hind App को रेफर करके भी आप पैसा कमा सकते है।
  • Ludo Hind App में आप game खेलकर पैसा कमा सकते है।

5. बिना Investment Blogging से पैसा कमाओ।

आज हर कोई बिना किसी निवेश के घर बैठे पैसा कैसे कमाए इसके बारे में सोचते रहते है। अगर आपको भी Online Earning करने का शोक है, तो आप इस Blogging के फील्ड में जरूर आये। क्योंकि यह एक ऐसी फील्ड है जहाँ आप चाहे तो अपनी कैरियर बना सकते है। आज बहोत से लोगो को

 Blogging क्या है इसके बारे में पता ही नही होता है। तो मैं उनको बात दूं कि Blogging- आप जबभी Google या किसी Browser के माध्यम से कुछ भी सर्च करते है, तो आपके सामने बहोत सारे Website आ जाते है। Google के द्वारा शर्च रिज़ल्ट में दिखाई गई वेबसाइट को मेंटेन करने वाले शख्स को Blogger और उस काम को Blogging कहते है। आज वैसे तो 

पैसा लगाकर Blogging करने में बेहतर कैरियर है। लेकिन आप चाहते है बिना Investment के Blogging फील्ड से पैसा कमाना तो आपको इसके लिए ज्यादा मेहनत और आपको बेहतर Quality Content अपने यूजर तक पहुचाना होगा। मैं आपको बता दूं कि Blogging में आपको एक Content लिखर उसे SEO (Search Engine Optimization) 

के अंतर्गत ऑप्टिमाइज़ करके अपने यूजर तक पहुचाना होता है। इसके बाद आपको यहाँ पर Privacy Policy, About Us, Contact Us, etc पेज को बना है। मैं आपको बता दूं कि आप यहाँ पर अपने Website को बिल्कुल अच्छे से मोनिटीज़ करने के बाद Adsense के माध्यम से आप पैसा कमा 

सकते है। अभी मैं आपको बता दूं कि आप एक फ्री Website बना चाहते है, तो Blogger.com पर जाकर फ्री Website बना सकते है। अगर आप इस Blogging फील्ड को अच्छे से समझ कर पैसा कमाना चाहते है तो आप Youtube और Google पर जा कर इसके बारे में पूरी जानकारी ले सकते है।

6.बिना Investment Ad देखकर पैसा कमाओ।

दोस्तो अभी हम बात करने वाले है Ad देखकर पैसा कैसे कमाएं इसके बारे में जिसमे आपको पैसा Invest करने की कोई जरूरत नही। अगर आप भी चाहते है ऐड देखकर पैसा कमाना तो आपके लिए नीचे दो Website का लिंक दिया गया है जहाँ से आप सिर्फ ऐड देखकर पैसा कमा सकते है। यहाँ पर आपको 

बहोत सारे अलग-अलग Advertisement देखने को मिलेगा जहाँ से आप सिर्फ ऐड देखकर डेली के ₹300 से ₹400 रुपए तक कमा सकते है। मैं आपको रिकमेंड करूंगा कि आप इस तरह से पैसा कमाने के लिए दो तीन Website का इस्तेमाल करें और ऐसी बहोत सारे Website उपलब्ध है जहाँ से ऐड देखकर पैसा कमा 

सकते है। आपको किसी भी Website से ऐड देखकर पैसा कमाने के लिए वहा पर पहले आपको Registered करना होगा। रजिस्टर्ड करने के लिए आपको अपना फुल नाम, ईमेल एड्रेस, डेट ऑफ बैर्थ, डालकर यहाँ पर एक Strong Password बनाना है 

जिसके बाद आपको यहाँ पर Register कर लेना है। यहाँ पर आपको जितने भी ऐड मिलेनेगे वह सभी एक मिनट के अंदर का ही होगा। 

  1. aticlix.net
  2. thebuxer.com

7. बिना Investment Content Writing से पैसा कमाओ। 

अभी मैं बात करने वाला हूँ कि आप कैसे किसी भी तरह के Content को लिखर पैसा कमा सकते है। अगर आप एक पार्ट टाइम जॉब की तलाश में है, तो इस Content Writing का तरीका जरूर इस्तेमाल करें। जिसके माध्यम से बहोत सारे लोग पैसा Earn कर रहे है। अगर आपको भी Content लिखने का

 शोक है, तो आप यहाँ से लाखों कमा सकते है क्योंकि आज यहाँ पर बहोत से लोग अपने एक Content का 10k हज़ार तक चार्ज करते है। यहाँ पर आप हिंदी या फिर इंग्लिश जिस भाषा मे चाहे उसमे आप Content लिखकर पैसा कमा सकते है। मैं आपको बता दूं कि आप एक Content को लिखकर कितना पैसा कमा 

सकते है, तो आपकी Earning आपके Content Quality और Words पर निर्भर करता है। लेकिन फिर भी आप यहाँ से Starting में 500 से 1000 वर्ड का Content लिखकर 300 से 500 रुपए तक कमा सकते है। यहाँ से पैसा कमाने के लिए आपको सबसे पहले यहाँ पर जॉइन करना होगा। इसके बाद आप यहाँ 

पर एक निज (Topic) को सेलेक्ट करें जिससे रिलेटेड Content Writing करके पैसा कमा सकते है बशर्ते आपको उस निज में Knowledge होना चाहिए। अभी आपको ऐसे ही कुछ Website का नाम नीचे में दिया है जो की बहोत ही पॉपुलर और आपके लिए Trusted मालूम होने वाला है। 

  1. Freelancer.com
  2. Fiverr.com
इन्हें भी पढ़ें–
>Aadhar Card बनाने वाला Apps 
>Khata चेक करने वाला Apps
>Aadhar Card चेक करने वाला Apps

Final Word 

अभी मैं आपको Bina Investment Ke Paise Kaise Kamaye इसके बारे में जानकारी उपलब्ध कराई है। तो आप यहाँ दिए गए किसी भी तरीको से पैसा कमाना चाहते है, तो आप सबसे पहले उसके बारे में अपनी रिसर्च जरूर करे। ऐसा करने से आपको यहाँ पर पैसा कमाने में आसानी होगी। 

Leave a Comment