AADHAR CARD बनाने वाला Apps [Download]

क्या आप खुद का आधार कार्ड बनाना चाहते है? या फिर अपने दोस्तो, या रिश्तेदारों का आधार कार्ड बनाना चाहते है और इसके लिए आप latest एप्लीकेशन के तलाश में है। तो आप बिलकुल सही जगह पर आए है क्योंकि आज मैं आपको aadhar card banane wala apps के बारे में बिल्कुल Details के 

साथ बताने वाला हूँ जिसकी मदद से आप किसी का भी आधार कार्ड आसानी से बना सकते है। तो दोस्तो अगर आप इस टॉपिक से इंटरेस्टेड तो आप इस पोस्ट के बिल्कुल अंत तक बने रहे।

जैसा कि आपको मालूम होगा कि Aadhar Card आज हर शख्स के लिए कितना महत्वपूर्ण है। इस Aadhar Card की आवश्यकता आज बच्चें, बूढ़े और जवानों सभी को अक्सर पड़ती रहती है क्योंकि इस 

Document को आज भारत के लगभग हर कामो में Compulsory कर दी गई है। इसीलिए अगर आप अब तक के आधार कार्ड नही बनाये है तो आप अपना आधार कार्ड को खुद बनाये।

Aadhar Card Banane Wala Apps Download

Aadhar card banane wala apps

 अभी मैं आपके साथ कुछ ऐसे एप्लीकेशन के बारे में जानकारी शेयर करने वाला हूँ जो आपके लिए 100% Working और Genuine एप्लीकेशन होने वाला है जिसकी मदद से आप बगैर किसी हिचकिचाहट के अपने Aadhar Card से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी पा सकते है। तो चलिए Aadhar card banane ka apps के बारे में जानते है।

इन्हें भी पढ़े:–

Aadhar Card चेक करने वाला Apps

1.mAadhaar Card

aadhar card banane ka apps

mAadhaar एप्लीकेशन UIDAI के द्वारा लॉन्च किया गया उनका Official एप्लीकेशन है। जिसकी मदद से आप Aadhar Card से जुड़ी सभी कामो को आसानी से कर सकते है। दोस्तो इस एप्लीकेशन की खास बात यह है की अगर आपका आधार कार्ड पहले से बन चुका है या फिर आप कुछ दिनों पहले ही बनवाए है या फिर 

आपका आधारकार्ड किसी कारण खराब हो चुकी है तो आप यहाँ से कुछ ही सेकेंड में अपना आधार कार्ड प्राप्त कर सकते है सिर्फ आधार नंबर से। अब आप ऐसा कहले की इस एप्लीकेशन के होते हुए आपको कोई कॉपी वाले आधार कार्ड की जरूरत नही पड़ने वाली है क्योंकी यह एप्लीकेशन आपको बिल्कुल रियल आधार 

कार्ड उपलब्ध कराता है जिसका इस्तेमाल आप कही पे भी कर सकते है। अगर आपको आधार कार्ड से जुड़ी कोई भी जानकारी को हासिल करना हो तो आप इस एप्लीकेशन को ओपन कर के ले सकते है। अगर आप पता करना चाहते है कि मेरे आधार कार्ड में मोबाइल नंबर या ईमेल ईडी लिंक है या नही या फिर मोबाइल 

नंबर या ईमेल ईडी लिंक है तो कौन सा लिंक है इन सभज जानकारी को इस एप्लीकेशन के माध्यम से ले सकते है। यहाँ पे आप आधार कार्ड Virtual नंबर भी जेनेरेट कर सकते है और किसी का आधार कार्ड को स्कैन करके उसका सारा डिटेल्स निकल सकते है। 

mAadhar App का इस्तेमाल कैसे करें-

STEP1. सबसे पहले आप इस App को Download फिर इसे ओपन करें। इसमे आपसे कुछ परमिशन मांगी जाएगी तो आपको सभी परमिशन Allow कर देना है।

STEP2.  इसके बाद आपको कुछ टर्म्स एंड कन्डीशन और भाषा को सेलेक्ट कर लेना है। फिर आपको एक मोबाइल नंबर दाल देना है।

STEP3. इसके बाद उस नंबर पे एक OTP आएगा जिसे आपको डाल देना है और फिर आप इस App के Hom पेज पे आ जाएंगे।

STEP4. होम पेज पे आ जाने के बाद आप किसी भी सर्विस का इस्तेमाल फ्री में कर सकते है। और इसमें आपको कोई प्रिशानि भी नही आने वाली है। 

App NamemAadhar App
Size 26 MB
Rating3.1 Star
Download10Million+
इन्हें भी पढ़ें–
>चालान चेक करने वाला Apps
>Bijli Bill चेक करने वाला Apps
>PDF बनाने वाला Apps

2. Umang (Aadhar Card Banane Ka Apps)

aadhar card banane wala apps download

यह एक मात्र ऐसा Application है जिसमे आपको एक हज़ार से भी ज्यादा फ़ीचर दिए जाते है। आज इस एप्लीकेशन को हर वयक्ति के स्मार्टफोन में उपलब्ध होना चाहिए क्योंकि इस App में आप अपना पासवर्ड बनवा सकते है, पेन कार्ड बनवा सकते है, बर्थ सर्टीफिकेट बनवा सकते है, आधार कार्ड से जुड़ी 

जानकारियां हासिल कर सकते है, कन्ज्यूमर से रिलेटेड कोई भी प्रॉब्लम है तो आप उसकी भी शिकायत यहाँ पे कर सकते है। ईस Application के माध्यम से आधार कार्ड से जुड़ी जानकारी को हासिल करने के लिए या फिर आधार कार्ड को ही डाउनलोड करने के लिए 

आपका मोबाइल नंबर उस आधार कार्ड से लिंक होना चाहये क्योंकि उस नबर पे OPT आती है। अगर आपके आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक नही है तो आप मोबाइल नंबर को जल्दी से लिंक करें अपने आधार कार्ड से क्योंकि आज हर जगह पे आधात कार्ड की जरूरत पड़ती ही है। 

UMANG App को कैसे इस्तेमाल करें–

STEP1. इस App को इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले इसे Download करें फिर आप इसे ओपन करें।

STEP2. इस App को ओपन करने के बाद आप अपना भाषा को सेलेक्ट करें फिर यहाँ पर आप लॉगिन हो

STEP3. इस App में लॉगिन होने के लिए आपको ऊपर दिए लॉगिन पे क्लिक करना है और फिर आपको अपना मोबाइल नंबर दाल ना है। 

App NameUmang App
Size 14 MB
Rating4.2 Star
Download10Million+

NOTE

Aadhar card बनाने वाला Apps:- आधार कार्ड बनाने के लिए ऐसा कोई भी Application उपलब्ध नही है जिसकी मदद से आप आप नया आधार कार्ड बना सके। अगर आप अपना Aadhar card बनाना चाहते है तो उसका ऑफिसियल वेबसाइट पे जाकर बना सकते है। Aadhar card के वेबसाइट पर जाने के लिए आप इस लिंक पे क्लिक करें uidai.gov.in

इन्हें भी पढ़ें–
>Mobile का कचरा साफ करने वाला Apps
>Cartoon बनाने वाला Apps
>Game Banane वाला Apps

Final Ward 

अभी मैं आपको aadhar card banane wala apps के बारे में जानकारी प्रदान की है और हमे आप यह उम्मीद है कि आपको आधार कार्ड से जुड़ी जानकारी हासिल करने में कोई प्रिशानि नही आई होगी और आप बगैर किसी हिचकिचाहट के अपने आधार कार्ड से जुड़ी इन्फॉर्मेशन की जानकारी हासिल कर पाएं होंगे। तो दोस्तो इस पोस्ट को अपने ज्यादा से ज्यादा दोस्तों तक शियर जरूर करें।