PLAY STORE की ID कैसे बनाये? (जाने सबसे आसान तरीका!)

क्या आप अपने स्मार्टफोन में Play Store की ID बनाना चाहते है या इससे जुड़ी कुछ जानकारी पाना चाहते है, तो आप बिल्कुल सही जगह पे आएं है क्योंकि अभी हम Play Store Ki ID Kaise Banaye इसके बारे में बात करने वाले है जिससे की आप अपने स्मार्टफोन में Play Store की ID को आसानी से बना सकते है।

जैसा कि हम सभी जानते है, की नया स्मार्टफोन को Purchase करने के बाद उसमे कई तरह के Account बांये जाते है जिसमे से एक Play Store की ID भी बनानी पड़ती है। Play Store की ID किसी भी स्मार्टफोन को Reset करने या फिर नया स्मार्टफोन Purchase करने पर बनाई जाती है। जिसके बारे में अभी हम आपको विस्तार से बताने वाले है। 

Google Play Store क्या हैं? (what is play store)

Play Store एक Google के द्वारा Devlop किया गया एप्लीकेशन है जिसे लोग Google Play Store के नाम से भी जानते है। इस प्रकार से Play Store की असली मालिक Google है जिसे 22 अक्टूबर 2008 को लॉन्च किया गया और आज इस एप्लीकेशन को लगभग पूरी दुनिया मे इस्तेमाल किया जाता है।

Play Store एक तरह का App Store है क्योंको कि यहाँ हर वह सभी Legal Apps उपलब्ध होते है जिसे आज हम और आप अपने स्मार्टफोन फ़ोन में इन्सटॉल करके इस्तेमाल करते है। इस प्रकार से यहाँ पर आपको Game, Book, Movie जैसे खाशियत देखने को मिलेगें।

इन्हें भी पढ़ें:– Whatsapp ID कैसे बनाएं?

1.Play Store Ki ID Kaise Banaye (प्लेस्टोर की ईडी कैसे बनाये?)

अगर आप नया फ़ोन Purchase किये है या अपना फ़ोन रिसेट किये और आप Play Store की ID बनाना चाहते है, तो इसके लिए आपको Play Store पे Sign in करना होगा। मैं आपको बता दूं कि यहाँ पर Email Account के द्वारा ही ID बनाई जाती है, तो अगर आपके पास Email हैं तो उससे Play Store ID बना

सकते है या फिर आप यहाँ पर नया Email बनाकर भी Play Store की ID बना सकते है। अभी हम नया Email बनाकर Play Store की ID कैसे बनाते है इसके बारे में जानेंगे। तो चलिए जानते है Play Store ID Kaise Banaye इकसे बारे में।

Step.1 Play Store ID बना के लिए आप Play Store को ओपन करें और Sing In पे क्लिक करें।

Step.2 यहाँ आप Create Account पे क्लिक करे और For Myself को सेलेक्ट करें

Play-store-id-kaise-banaye

Step.3 अब आप अपना First Name और Last Name डालकर Next करें।

Create-google-account

Step.4 यहाँ आप Birthday और Gender डालकर Next करें।

Play-store-account-kaise-banaye

Step.5 अब आप अपने चॉइस से Email सेलेक्ट करे और Next करें।

Create-email-address

Step.6 यहाँ से आप अपने Email का एक Strong Password Create करें और फिर Next करें।

Create a strong password

Step.7 अब आप इस Email में Phone Number Add करने के लिए Yes पे क्लिक करें।

add phone number

Step.8 इसके बाद आप Next करे और Google के Privacy & Terms को नीचे I Agree पे क्लिक कर एक्सेप्ट करें।

Except google Terms Privacy

Step.9 अब आपका Play Store ID बन चुका है जैसा कि आप यहाँ देख सकते है। 

complete Play Store ID

इन्हें भी पढ़ें:– Facebook का Password कैसे पता करें?

2.Play Store Ki ID Delete Kaise Kare (प्लेस्टोर की ईडी डिलीट कैसे करें?)

अभी हम Play Store की ID Delete कैसे करें इसके बारे में जानेंगे क्योंकि आज बहोत से लोगो के एक स्मार्टफोन में कई सारे Play Store की ID उपलब्ध होती है और वह नही चाहते है कि इतना ID हमारे Play Store पे रहे जिसके कारण वह Play Store की ID को डिलीट करने चाहते है। अगर आप भी अपने Play Store की ID को Delete करना चाहते है, तो हमारे साथ बने रहे।

Step.1 Play Store ID को Remove करने के लिए आप अपने Play Store के Profile को ओपन करें।

Step.2 यहाँ से आप उस ID को सेलेक्ट करे जिसे आप डिलीट करना चाहते है और फिर Manage Account On This Device पे क्लिक करें।

Play-store-id-delete-kaise-kare

Step.3 अब आप Google के ऑप्शन को सेलेक्ट करें।

Play-store-id-remove-kaise-kare

Step.4 यहाँ से आप उस Email को सेलेक्ट करे जिसे Remove करना चाहते है।

Slect Id

Step.5 अब आप Account And Sync के ऑप्शन पे आ जाएंगे। जिसके बाद आप ऊपर दिए थ्री डॉट पे क्लिक करें।

account and sync

Step.6 यहाँ पर आपको Remove का ऑप्शन मिलेगा जिसपे क्लिक कर आप Play Store की ID को Remove या Delete कर सकते है। 

Remove Account

इन्हें भी पढ़ें:– Block Number पर Call कैसे करें?

3.Play Store की ID चेंज कैसे करें?

अगर आपके स्मार्टफोन में Play Store की कई सारी ID है और अभी आप जिस ID से प्लेस्टोर चला रहे है उसे चेंज करना चाहते है या फिर इस ID को हटा कर दूर ID से प्लेस्टोर चलना चाहते है तो नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करें।

  • Play Store की ID चेंज करने के लिए आप प्लेस्टोर App को ओपन करें।
  • इसके बाद यहाँ आप Play Store Profile की ओपन करें।
  • इसमे बाद आप राइट साइड में दिए तीर के सिम्बोल पे क्लिक करें
  • यहाँ पर आपके Play Store की सभी ID ओपन हो जाएगी।
  • इसके बाद आप जिस ID को यहाँ Login करना चाहते उसपे क्लिक करें।

4.Play Store Download कैसे करें?

अभी हम आपको Play Store Download करने के बारे में बताने वाले है क्योंकि बहोत से लोगो के स्मार्टफोन से Play Store Delete हो जाता है। वैसे तो Play Store किसी भी स्मार्टफोन में पहले से ही उपलब्ध होता है लेकिन किसी कारण हमारे स्मार्टफोन से यह Play Store Delete हो जाता है। मैं आपको बता दु की

Play Store को Delete नही किया जाता है बल्कि यह एप्लीकेशन Disable  हो जाता है जिसके कारण यह हमारे स्मार्टफोन में हाईड हो जाता है और आप चाहे तो इसे Enable करके अपने फ़ोन के होम स्क्रीन पे ला सकते है। 

  • Play Store के Enable सेटिंग को ऑन करने के लिए आपको मोबाइल के सेटिंग में जाना है।
  • यहाँ पर Aap Management के ऑप्शन में जाना है। 
  • अब आप App List में जाये और Play Store पे क्लिक करें।
  • यहाँ पर आपको Enable का ऑप्शन मिलेगा जिसपे क्लिक कर आप अपने Play Store को दोबारा मोबाइल के होम स्क्रीन पे ला सकते है। 

इन्हें भी पढ़ें:– LIVE Location कैसे पता करें?

इन्हें भी पढ़ें:– Bank Account Number कैसे पता करें?

Final Word 

अभी हम आपको Play Store Ki ID Kaise Banaye इसके बारे में बिल्कुल ही Genuine तरीका बताया हूँ जिसकी मदद से हमे उम्मीद है कि आप अपना Play Store ID को आसानी से बना लिए होंगे। अगर आपको प्लेस्टोर से जुड़ी और भी कोई दिक्कते अति है, तो हमसे जरूर साझा करें ताकि हम आपके दिक्कतों को आसान बना सके।

Leave a Comment