क्या आप एक ऐसे Application की तलाश कर रहे है जिससे की आप किसी भी गाड़ी का पूरा Details उस गाड़ी नंबर से मालूम करना चाहते है या फिर आप किसी गाड़ी नंबर की मदद से उस गाड़ी के मालिक का नाम और पता मालूम करना चाहते
है। तो आप बिलकुल सही जगह पर आए है क्योंकि आज मैं आपको gadi number check karne wala apps के बारे में पूरी विस्तार के साथ बताने वाला हूँ। अगर आप इस जानकारी को अच्छे से पाने के लिए उत्सुक है तो हमारे बने रहे।
विषय सूची→
Gadi Number Check Karne Wala Apps Download
वैसे तो आज से कुछ साल पहले गाड़ी से जुड़ी किसी भी तरह की जानकारी को पाने के लिए हमे अपने नजदीकी RTO Office के चक्कर लगाने पड़ते थे। लेकिन दोस्तो आज हमे इस बढ़ती टेक्नोलॉजी के माध्यम से किसी भी काम को करने में यक़ीनन आसानी हो रही है। क्योंकि आज हम और आप किसी भी गाड़ी का Details घर बैठे ऑनलाइन पता कर सकते है जिसके लिए आपके पास कम से कम स्मार्टफोन का होना जरूरी है।
Gadi Number Se Malik Ka Naam Online

इस पाराग्राफ में हमे कहने का मतलब यह है कि यहाँ पर आप किसी भी गाड़ी के मालिक का नाम ऑनलाइन पता कर सकते है। इस जानकारी को हासिल करना आज हर वह शख्स के लिए जरूरी है जो कही सफर किया करते है क्योंकि आज गाड़ियों से ज्यादातर हादसे हो रहते है। इसीलिए मैं आपके लिए ऐसे Application को लेकर आया हूँ ताकि आप भी किसी गाड़ी से जुड़ी सभी जानकारी को पा सके जैसे:- गाड़ी मालिक का नाम, Registration Date, Insurance Validity, Fitness Validity etc.
इसीलिए मैं आज आपके लिए कुछ खास सवाल जैसे:– Gadi Number Se Malik Ka Naam App, या फिर Gadi Number Se Malik Naam इस प्रकार के सवालों को हल करने वाले है, तो आप इस पोस्ट में बिल्कुल बने रहे।
1.mParivahan (gadi no se malik ka nam)
इस Application को भारत सरकार के द्वारा Vehicle Information को चेक करने के लिए Released किया गया है। क्योंकि लोगो को Vehicle से जुड़ी किसी भी चीज के बारे में जानकारी लेने के लिए उन्हें किसी RTO Office के चक्कर लगाने पड़ते थे। जिससे कि उनका समय बर्बाद तो होता ही था साथ ही उनको पैसे भी खर्च करना पड़ जाता था।
अगर आप किसी मोटरसाइकिल, कार्स, बॉस, ट्रक, ट्रैक्टर, टेम्पू, आदि में से किसी का भी Details जाना चाहते है तो उसके लिए आपको उसका नंबर मालूम होना चाहिए और फिर आप उसके मालिक का नाम और उसका पता आसानी से लगा सकते है। इस Application में आपको दो ऑप्शन मिलेगा पहला RC का
जिससे आप किसी गाड़ी का Details निकाल सकते है और दूसरा DL का जिसका पूरा नाम Driving Licence है इस ऑप्शन की मदद से आप किसी का भी License चेक कर सकते है कि वह मोटरसाइकिल का है या किसी कार का है।
mParivahan App की विशेषताएं:–
- Owner Name
- Registration Date
- Registering Authority
- Mak Model
- Fuel Type
- Vehicle Age
- Vehicle Class
- Insurance Validity
- Fitness Validity
- Driving License
mParivahan से गाड़ी नंबर चेक कैसे करें–
- गाड़ी नंबर चेक करने के लिए mParivahan App को Download करें।
- इसके बाद इस App को ओपन करे और अपनी भाषा को Select करें।
- इसके बाद अपनी मोबाइल नंबर को यहाँ पर Registered करें।
- अब आप यहाँ पर अपना गाड़ी नंबर को डालकर शर्च करें।
- इसके बाद आपके गाड़ी का Details ओपन हो जाएगा जिसे आप यहाँ देख सकते है।
App Name | mParivahan |
Size | 16 MB |
Rating | 4.3 Star |
Download | 10 Million+ |
● | इन्हें भी पढ़े:– |
> | Ration Card चेक करने वाला Apps |
> | Bijli Bill चेक करने वाला Apps |
> | PDF बनाने वाला Apps |
> | Cartoon बनाने वाला Apps |
> | Call Details निकालने वाला Apps |
> | Challan चेक करने वाला Apps |
2. RTO Vehicle Information
यह Gadi Number Se Malik Ka Name Apps भी आपके लिए बहोत ही खास होने वाला है क्योंकि यहाँ पे आपके लिए एक खास फ़ीचर दिया गया है जिस फ़ीचर का इस्तेमाल कर आप किसी गाड़ी के नंबर को Scan कर उसका मालिक का नाम और उससे जुड़ी कई सारी Details को जान सकते है। इस फ़ीचर
को इस्तेमाल करने के लिए आपको सिम्पली Scan वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है और फिर आप जिस गाड़ी नंबर का Details निकालना चाहते है उसे Scan करे और उससे जुड़ी सारी इन्फॉर्मेशन को इकट्ठा करे। इस Application में आपको कार, बाइक और आदर गाड़ियों का Details चेक करने के लिए
अलग-अलग ऑप्शन दिए गए है जिसका इस्तेमाल आप Free में कर सकते है। इस Application में भी आपको License इन्फॉर्मेशन चेक करने के लिए अलग से दिया गया है जिससे आप किसी भी License का Details एक क्लिक में पा सकते है।
RTO App की विशेषताएं:–
- Owner Name
- Vehicles Age
- Engine Number
- Chassis Number
- Vehicle Registration Date
- Vehicle Registration City
- Vehicles Model
- State and City
- Insurance Expiry
App Name | RTO Vehicle Information |
Size | 17 MB |
Rating | 4.5 Star |
Download | 10 Million+ |
3. CarInfo App ( Gadi Check Karne Wala Apps)

इस Application में भी आपको कुछ एडवांस फ़ीचर दिए गए है जैसे आप यहाँ पे चलान चेक कर सकते है कि आपके गाड़ी नंबर से कही कोई चलान तो पहले से कटा नही है जो आपके लिए बहोत ही ज्यादा मायने रखता है इसके अलावा भी आपको एक और नया फीचर देखने को मिल
जायेगा जिससे कि अगर आपको किसी गाड़ी नंबर को लिखने में परिशनी हो रही है तो आप यहाँ उस गाड़ी के नंबर को बोल कर भी लिख सकते है और उस गाड़ी नंबर से जुड़ी सारी जानकारी को हासिल कर सकते है।
इस Application में और भी बहोत सारे फ़ीचर दीये गए है जिसकी मदद से आप यहाँ पे किसी भी गाड़ी रेट पता कर सकते है कि यह गाड़ी अभी मार्केट में कितनी की है।
CarInfo App की विशेषताएं:–
- Owner Name
- Challan Details
- Insurance Details
- Used Vehicles Details
- Digital Document Manager
- Registration RTO
App Name | CarInfo App |
Size | 13 MB |
Rating | 4.5 Star |
Download | 10 Million+ |
4. Vehicle Information

यह Application भी आपके लिए बहोत ही खास होने वाला है अगर आप किसी गाड़ी का Details जानना चाहते है तो। इस Application में भी आपको एक और Vehicle से जुड़ी यूनिक इन्फॉर्मेशन दिया गया हैं जिसकी मदद से आप Petrol या Diesel
का Current Amount पता कर सकते है। इससे आपको Petrol और Diesel की मौजूद रैट हमेशा मालूम चलता रहेगा। इसके अलावा भी आप यहाँ पे गड़ी से जुड़ी कई सारी जकरियाँ हासिल कर सकते है जैसे:- आप मालिक का
नाम और पता, गाड़ी का Registration Date और City, गाड़ी का Chassis नंबर, और उसका मोडल आदि पता कर सकते है। इसके अला भी आप गाड़ी से कई सारी जानकारी यहाँ से हासिल कर सकते है।
Vehicle Information App की विशेषताएं:-
- Owner Name
- Address
- Vehicle Age
- Vehicle Engine Number
- Vehicle Chassis Number
- vehicle Registration Date
- vehicle Registration City
- Vehicle Type
- Vehicle Model
App Name | Vehicle Information |
Size | 7.8 MB |
Rating | 4.2 Star |
Download | 5 Million+ |
5. LocoNav GPS (Bike Number Check Karne Wala Apps)
यहाँ पे भी आपको RTO से जुड़ी लगभग सारी जाकारी मिल जाएगी सिर्फ गाड़ी नंबर से। अगर आप किसी गाड़ी के मालिक का नाम और उसका एड्रेस मालूम करना चाहते है तो इस Application का आप इस्तेमाल कर सकते है जो आपके लिए बिल्कुल खास होने वाला है।
इस Application में भी आप किसी भी गाड़ी की Registration Date उस गाड़ी का फिटनेस डेट कब से कब तक है और साथ ही गाड़ी का Insurance Details को भी चेक
कर सकते है।
तो दोस्तों यह Application बहोत ही बहरीन है अगर आप इस Application को Download करना चाहते है तो नीचे दिए बटन पर क्लिक कर इसे Download करें।
LocoNav App की विशेषताएं:–
- First Owner Name
- Vehicle Registration Date
- Vehicle Fitness Details
- Vehicle Insurance Details
- Vehicle Pollution Details
- Challan Status
App Name | LocoNav GPS |
Size | 13 MB |
Rating | 4.4 Star |
Download | 1 Million+ |
6. RTO Vehicle Information

इस gadi details check karne wala apps में गाड़ी इंफॉर्मेशन के लिए आपको सभी फ़ीचर अलग-अलग दिए गए है जैसे:- बाइक इंफॉर्मेशन, कार इंफॉर्मेशन, बॉस/ट्रक इंफॉर्मेशन, ट्रैक्टर इंफॉर्मेशन। इस Application में भी आप अपने शहर का वर्तमान Petrol या Diesel Amount देख
सकते है इसके लिए आपको नीचे में Change City वाले ऑप्शन पर क्लिक कर अपने City को सेलेक्ट कर सकते है तो वह का मौजूदा Petrol और Diesel का रेट पता कर सकते है। यहाँ पर आपको एक और बेहतरीन फ़ीचर दिया
गया है जो GST Calculater है इस ऑप्शन की मदद से आप कही भी किसी भी जगह समान लेते वक़्त उस समान का GST Calculation कर सकते है।
RTO Vehicle App की विशेषताएं:–
- Vehicle Owner Name
- Vehicle Age
- Vehicle Engine Number
- Vehicle Chassis Number
- Vehicle Registration Date
- Vehicle Registration City
- Vehicle Class
- Vehicle Model
- State and City.
- Insurance Expiry
App Name | RTO Vehicle Information |
Size | 6.6 MB |
Rating | 4.2 Star |
Download | 10 Million+ |
7. How To Find Vehicle Car

इस Application की मदद से आप किसी भी गाड़ी नंबर से यह पता लगा सकते है कि उस गाड़ी का मालिक कौन है, वह कार,बाइक, ट्रक में से क्या है, वह गाड़ी Diesel पर चलती है या Petrol पर, उस गाड़ी का इंजन नंबर क्या है, यह गाड़ी कौन सी मॉडल की है, इस गाड़ी का फिटनेस है या फिर एक्सपायर हो गया, उस गाड़ी का Insurance है या नही।
ऐसे ही आप गाड़ी से जुड़ी सारी जानकारी को बस कुछ ही सेकेंड में आप जान पाएंगे। तो दोस्तो इस Application को इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आप नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके आप इसे Download करे और फिर आप किसी भी गाड़ी का डिटेल्स निकले।
इस App की विशेषताएं:–
- Owner Name
- Address
- Age
- Engine Number
- Chassis Number
- Vehicle Registration Date
- Vehicle Registration City
- Type
- Model
- State
App Name | Bihar Bijli Bill Pay |
Size | 3.6 MB |
Rating | 3.7 Star |
Download | 5 Million+ |
8. Gadi Number Se Vahan Malik Nam
अभी मैं बात करने वाला हूँ एक ऐसे Gadi चेक करने वाला Apps के बारे में जो आपके लिए बहोत ही बेहतर साबित होने वाला है। आज अगर आप भी चाहते है किसी भी Second-Hand गाड़ी को खरीदना तो ऐसे में आपको उस गाड़ी का सभी Details मालूम करनी होंगी ऐसे में यह एप्लीकेशन आपको बहोत ज्यादा ही मदद करने वाली है। क्योंकि इस एप्लीकेशन की मदद से उस गाड़ी से
जुड़ी सभी Details को प्राप्त कर सकते है, जैसे:– गाड़ी का मालिक कौन है, गाड़ी कितना साल पुराना हैं, गाड़ी का चेचिस नंबर क्या है, गाड़ी का इन्शुरन्स वैलिडिटी है या नही, इस प्रकार से आप गाड़ी से जुड़ी बहोत सारी जानकारी को हासिल कर सकते है। इस एप्लीकेशन में आपको और भी बहोत सारे RTO से संबंधित
जानकारी दी गईं है। यहाँ पर आपको सभी कंपनी के Two willer से For Willer तक के गाड़ियों के बारे में सभी जानकारी दी गई है। यह जानकारी इस लिए दी गई है ताकि आप चाहते तो उन सभी कंपनी के नए गाड़ियों के Price और उसके कुछ फीचर को यहाँ देख सकते है।
इस App की विशेषताएं:―
- Owner Name
- Registration Date
- Registering Authority
- Mak Model
- Fuel Type
- Vehicle Age
- Vehicle Class
- Insurance Validity
- Fitness Validity
- Driving
- Vehicle Price
- RTO Signals Category
- DL Useful Information
- RTO Code
App Name | Gadi Number Se Vahan Malik Nam |
Size | 5.9 MB |
Rating | 4.3 Star |
Download | 5 Million+ |
9. RTO Vehicle Car Owner Details
जैसा कि इस एप्लीकेशन के नाम से पता चलता है कि यहाँ पर आपको किसी भी गाड़ी का Owner Details मिलने वाला है। इस एप्लीकेशन में आपके लिए एडवांस फ़ीचर को ऐड किया गया है ताकि आपको सुविधा हो सके। यहा पर किस भी गाड़ी नंबर के डिटेल्स को चेक करने के लिए आप उस गाड़ी नंबर को टाइप करें या उसे स्कैन करे या फिर अपनी Voice में उसे टाइप करे और
गाड़ी से जुड़ी सभी जानकारी को हासिल करें। यहाँ पर आप अपनी गाड़ी के चालान हिस्ट्री को भी चेक कर सकते है। चालान हिस्ट्री चेक करने के लिए आपको यहाँ पर Vehicle Number, Chassis No., Engine No. की जरूरत होगी। या फिर आप DL Number या चालान नंबर से भी चालान चेक कर सकते है। यहाँ पर आप अपने License Details को भी चेक कर सकते है जिसके लिए आपको License Number की जतुरत होगी।
इस App की विशेषताएं:―
- Owner Name
- Ownership
- Vehicle Model
- Vehicle Finance
- RC Issue Date
- Insurance Validity
- Engine Number
- Chassis Number
App Name | RTO Vehicle Car Owner Details |
Size | 5.1MB |
Rating | 4.0 Star |
Download | 5 Million+ |
10. RTO Vehicle Information App
अगर आप भी चाहते है Gadi Number Se Malik Ka Pata मालूम करना तो आप इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल जरूर करे जिसमे आपको सभी जानकारी बिल्कुल सही उपलब्ध कराई जाएगी। यह एक बिल्कुल नया एप्लीकेशन है जो एडवांस फीचर के साथ मे प्लेस्टोर पर उपलब्ध है। इस एप्लीकेशन में आप सिर्फ गाड़ी नंबर डालकर गाड़ी के मालिक का नाम मालूम कर सकते है या फिर उस गाड़ी से जुड़ी बहोत सारी जानकारियां हासिल कर सकते है।
यहाँ पर आपको एक ऑप्शन दिया गया है स्कैनर का जिसकी मदद से किसी भी गाड़ी के नंबर को फटाक से स्कैन करके उसका BIO Data आप निकाल सकते है। इन सभी के अलावा भी आपको यहाँ पर गाड़ी से जुड़ी कुछ अलग जानकारियां दी गई है जैसे:– आप अपने घर में बैठे-बैठे किसी शहर का Petrol और Diesel दोनों का Price मालूम कर सकते है।
इस App की विशेषताएं:–
- Owner Name
- Vehicle Model
- Vehicle Financier
- RC Status
- Insurance Validity
- Fuel Type
- Engine No
- Chassis No
App Name | RTO Vehicle Information App |
Size | 5 MB |
Rating | 4.3 Star |
Download | 1 Million+ |
Final Word
आज मैं आपको gadi number check karne wala apps के बारे में बताया हूँ जो आपके लिए बिल्कुल 100% Working और Genuine एप्लीकेशन साबित होने वाला है। तो दोस्तो मुझे आपसे यही उम्मीद है कि आपको मेरे द्वारा बताया गया इन एप्लीकेशन के बारे में जानकारी अच्छी लगी होगी तो दोस्तो इस आर्टिकल को अपने ज्यादा से ज्यादा दोस्तो तक शेयर जरूर करें।