5 सबसे बढ़िया App banane wala App Download करें।

क्या आप भी अपने Smartphone की मदद से Android Apps बनाना चाहते है तो आप बिलकुल सही जगह पर आए क्योकि मैं आज आपको बताने वाला हूँ। app banane wala app के बारे में और आप Coding नही भी जानते है तो कोई बात नही है। अभी के समय मे without Coding का app बनाने के लिए भी app मौजूद है।

दोस्तो smartphone का जमाना है और सभी चीजो के लिए एप्लीकेशन मौजूद है। चाहे आपको फ़ोटो साफ करना हो, खाना Order, Shopping करना हो लगभग हर चीज के लिए एप्पलीकेशन देखने को मिल जाती है।

पर क्या आपको पता है कि आपके एप्प Use करने से ये कंपनियां लाखो में कमा रही है। तो आप खुद का भी एक एप्पलीकेशन Create कर सकते है। और उसे Playstore पर अपलोड करके अच्छी खासी earning कर सकते है।

आप खुद का एक Store Create कर सकते है। Food Order, Education, Online Business, Fitness, Real Estate किसी भी तरह का एप्प create कर सकते है। यदि आपका खुद का एक वेबसाइट है तो उसे आप app में convert कर सकते है वो भी बिना किसी Coding Knowledge के

इन्हें भी पढ़े-
Game बनाने वाला Apps
Cartoon बनाने वाला Apps
Math Solve करने वाला Apps

App Banane Wala App Download( ऐप बनाने वाला ऐप डाउनलोड)

ऐसे तो एक Professional app बनाने के लिए  Coding का Knowledge होना बहुत ही जरूरी है। पर आपको Coding नही भी आती है तो नीचे दिए एक एप्प की मदद से अच्छा सा एक app बना सकते है। तो चलिए दोस्तो समय को न गवाते हुए जानते है इन एप्प के बारे में और आप इन सभी को डाउनलोड भी कर सकते है।

क्योकि यह सारे एप्प Free है तो इसमे आपको कई सारे एड्स देखने को मिल जाएगा और उन्ही एप्प में ऐड नही दिखेंगी जो प्रीमियम होंगी तो आप खुद ही डिसाइड कर सकते है कि आपको कौन सा एप्प यूज़ करना है।

1. Appy Pie: App Builder

Appy Pie एक बहुत ही बढ़िया एप्प है जो आपको एक Professonal App बनाने में मदद करता है। यह इतना बढ़िया हैं की इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते है कि बोहोत सारे मशहूर कंपनियां Nike, Srilanka Cricket ये सभी appy Pie द्वारा बनाए गए app का इस्तेमाल कर रहे है।

और सबसे अच्छी बात यह है कि इसमे आपको एप्पलीकेशन बनाने के लिए Coding सीखने की आवश्यकता नही है इसमे आपको बहुत सारे बढ़िया-बढ़िया Themes एवं फीचर्स देखने को मिल जाता है। और इसमे आप health, education, sport, online store, आदि चीजो के लिए एप्प बना सकते है।

ऐसे तो आप इस एप्प के through Free में एप्पलीकेशन तैयार कर सकते है। पर इसमे आपको Advance app बनाने का ऑप्शन नही मिलेगा यदि आप इसका premium लेते है तो Nike जैसे app तैयार कर सकते है। 

इसमे आप android, Ios, Blackberry, Windows के लिए भी ऑप्शन देखने को मिल जाती है। जो सभी Device के लिए एप्प बनाने का ऑप्शन हमे मिल जाता है appy pie के through इसमे आपको बहुत सारे लेआउट मिल जाते जिससे आप एप्प देखने मे अच्छी लगे और अपने वेबसाइट के लिए भी app बना सकते है।

overall देखा जाए तो आप जिस भी Category या Purpose के लिए एप्प बनाना  चाहते है तो appy pie एक लौट एप्प है जो सभी के लिए कंपेटिबल है। शायद यही कारण है कि इसे पचास लाख लोगों द्वारा डाउनलोड होने के बाद 4.5 का स्टार रेटिंग मिला हुआ है।

2. Apphive Previewer

यदि आप बिना किसी Coding Knowledge के एक बढ़िया एप्प बना पाए वह भी बिल्कुल Free Of Cost तो कितना अच्छा होगा तो दोस्तो मैं आपके लिए एक बढ़िया एप्प लेकर आया हूँ जिसका नाम apphive है। 

दोस्तो Basically यह एक वेबसाइट है जिसका नाम apphive.io है। लेकिन इनका एंड्राइड एप्पलीकेशन भी है जो गूगल प्लेस्टोर पर उबलब्ध है। और इसका मानना है कि आप केवल तीन स्टेप में आप अपना वेबसाइट बना सकते है। पर आपको पता ही होगा कि यह एप्प केवल आपके fun के लिए होंगे

इसमे कई सारे Template, Media, Container, Form Elements(button,text,switch) आदि चीजे मिल जाते है और इनको आप Drag & Drop भी कर सकते है और अपने एप्प को आसानी से बना सकते है। और ईन बनाये गए एप्प को play store, Ios Store पर अपलोड पब्लिश भी कर सकते है।

3. MobilRoller App Maker

app-banane-wala-app

दोस्तो यह एक बहुत ही बढ़िया app banane wali website software है और यह एक Codeless एप्लीकेशन बनाता है। मतलब की ईसके द्वारा बनाए गए ऐप मे कोडिंग की आवश्यकता नहीं होती है और साथ ही में आप बिल्कुल फ्री में एंड्राइड ऐप बना सकते हैं।

आप अपनी वेबसाइट को एक ऐप में एम्बेड कर सकते हैं यदि आपके पास वेबसाइट है तो यह बहुत तेज़ और कुशल तरीका है। इसे मोबाइल ऐप में बदल दें और अपने Bisuness को grow Up करे।

अभी तक 12000 से अधिक यूनिक दिखने वाले ऐप्स को मोबीरोलर के ऐप बिल्डर के साथ कोड के बिना डिज़ाइन, निर्मित और प्रकाशित किया गया है। हाई-एंड ऐप बनाएं जो एंड्रॉइड और आईओएस प्लेटफॉर्म के साथ Compatible हो।

4. Andromo 

andromo

Andromo के जरिये आप Android & Ios दोनों के लिए एप्पलीकेशन बना सकते है। और यह भी बिल्कुल ऊपर बताए गए एप्पलीकेशन की तरह ही है। और इसमे सबसे अच्छी बात यह है कि इसका इंटरफ़ेस बहुत ही आसान है और इसके through app बनाने में आपको कोई परेशानी नही होगी।

जब आप अपना अप्प बनाना शुरू करेंगे तो Easy Start version1,2,3 देखने को मिल जाता है। और Version जितना ज्यादा होगा उतना ही professional app बनेगा पर आप धयान दे कि इसके लिए आपको पैसे भी pay करने हो सकते है।

फ्री में इसका use करने के लिए आप version 1 का इस्तेमाल कर सकते है। और ऐसा नही है कि v1 में खराब अप्प बनते है। नहीं आप v1 में भी अच्छा एप्प बना पाएंगे। यदि आपको इस एप्प के through एप्प बनाने में कोई परेशानी आरही है तो आप ईसके वेबसाइट को भी विजिट कर सकते है।

5. Apper Make an app without coding

apper make an app

ऐसे तो मैने आपको जितने भी एप्प बताए है वो सभी बिना coding के ही app build करते है पर apper ने अपने नाम मे ही without Coding लाख दिया है। और इसे भी दस लाख लोगों द्वारा डाउनलोड किया जा चुका है।

इसमे आप अपने Business, Organization, Project एवं Events के लिए भी एप्प Build कर सकते है। और यह सबसे आसान सस्ता तरीका एप्प बनाने का चाहे आपको एप्प बनाने के तरीके के बारे मे कुछ भी न पता हो

यदि आप अपने व्यवसाय, संगठन, Website आदि के लिए यह बाजार का सबसे सस्ता एवं Affortable एप्प है जिसमे कोई Coding की आवश्यकता नही है। आप बिना Programming के खुद का एप्प बनाकर प्लेस्टोर आदि प्लेटफार्म पर पब्लिश कर सकते है।

अंतिम शब्द 

तो दोस्तो आज अपने app बनाने वाला apps के बारे में सीखा मैं उम्मीद करता हुँ। की आपको आज का यह आर्टिकल पसंद आया होगा यदि कोई कोई सवाल होतो टिप्पणियां कर सकते है। अच्छा लगे तो अपने दोस्तों एवं रिश्तेदारों के साथ साझा करें

ऐसे ही इंफोर्मेटिव जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग पर आते रहे आप गूगल पर grfff.org लिखकर हमारे ब्लोग पर  आ सकते है।

app banane wala app

Leave a Comment