TOP 20+ Video Banane Ka Apps Download करें।

क्या आप भी वीडियो बनाना चाहते है या आप वीडियो बनाने के लिए किसी बेहतरीन एप्लीकेशन की तलाश कर रहे हैं, तो आप बिलकुल सही जगह पे आये हैं क्योंकि मैं आज आपको Video Banane Ka Apps के बारे में जानकारी देने वाला हूँ जिसकी मदद से आप अपने मर्जी के मुताबिक जैसा चाहे वैसा वीडियो बना सकते है। 

आज के इस Social Media के जमाने में अगर आप चाहते है औरों की तरह वीडियो बना कर पॉपुलर होना या फिर इस Social Media की मदद से आप पूरी दुनिया को कुछ अलग चीज सीखना चाहते है, तो वह आज बिल्कुल ही सम्भव है। ऐसे में आपको Social 

Media पर पॉपुलर होने के लिए आपकी खूब- लग्न और ढेर सारे प्रयासों की जरूरत है। अगर आपकी एक बेहतर प्रयास रही तो आप इस Video बनाने के जरिये एक अलग ही मकाम का हकदार होंगे जैसा कि आज आप दूसरे Video क्रेटर्स को देखते ही होंगे। ऐसे में अगर 

आप एक अलग तरह का वीडियो बनाना चाहते है, तो आप इस पोस्ट को जरूर फॉलो करें जिसमे आपके लिए सभी बेहतरीन एप्लीकेशन के बारे डिटेल्स में जानकारी दी गई है। 

Video Banane Ka Apps Download (वीडियो बनाने का ऐप्स डाउनलोड)

वैसे तो आज आपको Video बनाने के लिए बेशूमार एप्लीकेशन के लिस्ट मिल जाएंगे जिसकी कोई गिनती नही होगी। लेकिन ऐसे में आपको एक बेहतर Video Banane Ke Apps की तलाश करने में थोड़ी प्रिशानि आ सकती है। इसीलिए मैंने आपके कामो को आसान करने के लिए कुछ ऐसे एप्लीकेशन की लिस्ट उपलब्ध कराया हूँ जिसमे आपको सभी Apps का फ़ीचर बिल्कुल ही अनोखे और कमाल का देखने को मिलेगा। तो आप इस पोस्ट को बिल्कुल लास्ट तक पढ़ना न भूले।

इन्हें भी पढ़े–
Instagram पर Like बढ़ाने वाला Apps
Photo साफ करने वाला Apps

1.VITA App – Video Editor & Maker

Video-editing-app

अभी मैं आपको VITA वीडियो एडिटर App के बारे में बताने वाला हूँ जिसकी मदद से वीडियो बनाना आपके लिए बेहद ही आसान होगा। VITA एक सरल और आसान वीडियो एडिटर App है जहाँ पर आपको वीडियोग्राफी के लिए वह सभी आवश्यक शुविधाएँ उपलब्ध मिल जाएगी जिसकी मदद से आप एक बेहतरीन वीडियो Create कर सकते हैं। इसी के साथ अगर आप यहाँ पे किसी भी

वीडियो को बनाते है, तो उस वीडियो का Copyright इससु की कोई संभावना भी नही होती है। यहाँ पर आप फुल HD क्वालिटी के साथ अपनी वीडियो को एक्सपोर्ट कर सकते है। अब बात करते है एक बेहतर Video Edite करने के दौरान की जाने वाली वह सभी फीचर्स के बारे जो यहाँ पर आपको उपलब्ध मिलेंगे। यहाँ पर आप अपने Video को धीमी या Speed कर सकते है। यहाँ पर आप

एक से ज्यादा Video को एक साथ जोड़ कर एक Video Create कर सकते है। यहाँ पर आप बहोत सारे Filter का इस्तेमाल कर सकते है। यहाँ पर आप Video के Music को चेंज कर सकते है। यहाँ पर आप Video पर टैक्स या फिर किसी तरह के स्टीकर को डाल सकते है। इसी के साथ-साथ आपको यहाँ पर बहोत सारे फीचर्स मिलेंगे जिसका खुलासा नीचे फ़ीचर के तौर पर किया गया है

VITA App का इस्तेमाल कैसे करें–

STEP1. सबसे पहले आप इस App को अपने मोबाइल में Download करले जिसका लिंक नीचे दिया गया है।

STEP2. अब इस App को ओपन करना है कर कुछ पेर्मिसशन को अललौ कर देना है। जिसके बाद इस App के सभी टूल आपको दिख जाएगी।

STEP3. यहाँ से Video बनाने के लिए New Project वाले ऑप्शन पे क्लिक करें और अपना Photo या Video सेलेक्ट करें।

STEP4. अब आप Photo, Video को सलेक्ट कर लेने के बाद उसे आसानी से यहां दिए टूल्स की मदद क्रिएट कर सकते है। 

VITA– Video Editor Features

  • Easy And Popular Video Editor
  • 6000+ Video Editing Tools
  • Multiple Video Template
  • Trending Effects and Filter
  • Add Text and Sticker
  • High Quality CG Effect
  • Use 2000+ Music 
  • Add Music Effects
App NameVITA– Video Editor
Size 110MB
Rating4.3 Star
Download100 Million+

2. Kinemaster:- Video Editor

अभी मैं आपको Kinemaster वीडियो एडिटर App के बारे में बताने वाला हूँ जो कि एक पावरफुल Video Editor app है। आज 99% से भी ज्यादा मोबाइल Youtuber इसी Kinemaster App का इस्तेमाल करते है अपने वीडियो को एडिट करने के लिए। इस एप्लीकेशन को आज इतने सारे स्मार्टफोन यूजर इस लिए इस्तेमाल करते है क्योंकि यहाँ पर वह सभी फीचर्स दी गई है जो

एक प्रोफेशनल Youtuber बनने या फिर प्रोफेशनल Video Editin के लिए चाहिए। यहाँ पर आप चाहते तो, खुद का Video भी बना सकते जिसके लिए यहाँ पे आपको बहोत सारे फ़ीचर दिए गए है। इस एप्लीकेशन में आपको काफी सारे Animation, Tex, और टेम्पलेट मिलेंगे जिसे आप यहाँ से डाउनलोड करके वीडियो एडिटिंग के दौरान इस्तेमाल कर सकते है। यहाँ पर आपको वीडियो

क्रिएट करने के लिए Projecter Ratio का ऑप्शन मिलता जिससे कि आप किसी भी Social Media प्लेटफॉर्म के लिए वीडियो तैयार कर सकते है। यहाँ पर आप किसी भी वीडियो में अपना फ़ोटो जोड़ सकते है और उस वीडियो का Music हटा कर अपने पसंद की Music को लगा सकते है। यहाँ एप्लीकेशन में बहोत सारे

फ़ीचर प्रीमियम है जिसे आप एक महीने के लिए Purchess या फिर एक साल के लिए Purchess करें। इसी के साथ-साथ यहाँ पर आपको बहोत सारे फ़ीचर मिलेंगे जिसका खुलासा नीचे में किया गया है।

Kinemaster App Features

  • Get a different look with color filters
  • sound Effects and Audio Effect Tools
  • Add Images, Stickers, Special Effects.
  • add custom motion graphics
  • Video Cut, crop and zoom
  • Add Sound With Music
  • Import and export files
  • color adjustments
  • Use keyframes
App NameKinemaster Video editor
Size 71 MB
Rating4.2 Star
Download100 Million+

3. Video Editor & Maker – InShot

यह एप्लीकेशन भी बहोत ही कमाल का है जहाँ से आप आसानी से अपने वीडियो को बना सकते है। आज बहोत सारे लोग शादी का वीडियो बनाने वाला ऐप्स या फिर वॉलपेपर वीडियो बनाने वाला ऐप्स की तलाश करते है, तो मैं आपको बता दूं अगर आप भी इन्ही सभी एप्लीकेशन की तलाश में है, तो आप इस Video Editor App का इस्तेमाल जरुए करें जो आपको सभी तरह के

विडवो बनाने में मदद करेगी। इस एप्लीकेशन की मदद से आप Video बना सकते है, अपने Photo को एडिट कर सकते है, या फिर Collage बना सकते है। अब बात करते है कि आपको यहाँ पर वीडियो एडीटी करने के लिए क्या-क्या फ़ीचर दिया गया है। तो मै आपको बता दूं कि यहाँ पर Video एडीटी करने के लिए बेशुमार फीचर्स दिया गया है जैसे:- यहाँ पर आप किसी भी फ़ोटो से वीडियो

बना सकते है या फिर आप वीडियो को अपने अंदाज में एडीट कर सकते है। यहाँ पर आपको बहोत सारे मटेरियल जैसे- इफ़ेक्ट, फैमिली, स्पोर्ट्स आदि बहोत सारे मटेरियल मिलेंगे जिसका इस्तेमाल आप वीडियो एडिटिंग के दौरान कर सकते है। इसी के साथ आप यहाँ पर दो अलग-अलग वीडियो को एक साथ जोड़ सकते है या फिर आप चाहे तो उस वीडियो के किसी भी पार्ट को कट कर सकते है। 

इन्हें भी पढ़ें–
>PDF बनाने वाला Apps
>पोस्टर बैनर बनाने वाला Apps
>Status बनाने वाला Apps

InShot App इस्तेमाल कैसे करें–

STEP1. सबसे पहले आप नीचे दिए डाउनलोड लिंक की मदद से इस App को Download करें।

STEP2. इसके बाद आपको इस App के पालिसी को एक्ससेप्ट करें और कुछ पेर्मिसशन को भी Allow करें।

STEP3. इसके बाद आप इस App में दिए Video वाले ऑप्शन पे क्लिक करें।

STEP4. अब आप यहा से अपने Photo या Video सेलेक्ट करें जिसे आप एडीट करना चाहते है।

Video Editor & Maker Features

  • Video Converter & Photo Slideshow Maker
  • Free Full-features Video Editor
  • Video Filters and Effects
  • Video Transition Effects
  • Add Text & Sticker
  • Video Speed Control
  • Ratio & Background
  • Add Music to Video
  • Easy to Use
App NameInShot
Size 39MB
Rating4.6 Star
Download500 Million+

4. YouCut– Video Editor & Maker 

Video-banane-ka-apps

अगर आप भी किसी Video को प्रोफेशनल तरीके से एडिट करना चाहते है, तो इस YouCut एप्लीकेशन का इस्तेमाल जरूर करें जिसमे आपको बहोत सारे फ्री टूल्स उपलब्ध मिल जाएंगे। इस YouCut एप्लीकेशन की मदद से आप Youtube, Instagram या फिर किसी और अन्य सोशल मीडिया के लिए सबसे अच्छा Video एडिटर और वीडियो मेकर app है। इस YouCut

एप्लीकेशन की मदद से आप कुछ ही देर में फ़ोटो और वीडियो क्लिप्स से अपना खुद का वीडियो बना सकते है। इस एप्लीकेशन को इस्तेमाल करने के लिए आपको कोई अनुभव की जरूरत नही है बल्कि अगर आप एक नया यूजर तब भी इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल आसानी से कर सकते है। इस एप्लीकेशन वॉटरमार्क मुफ्त है जिससे कि आपको वॉटरमार्क की समस्या नही आएगी।

इस एप्लीकेशन में आप किस भी वीडियो क्लिप को एक वीडियो में मर्ज कर सकते है। इस App में आप वीडियो के बेकार पार्ट को आसानी से हटा सकते है। यहाँ पर आप किसी एक वीडियो को दो अलग-अलग पार्ट में कट कर सकते है। यहाँ पर आप वीडियो के

गति को समायोजित कर सकते है जैसे:– video को धीमी कर सकते है या फिर Speed कर सकते है। इस एप्लीकेशन में आप किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के लिए वीडियो तैयार कर सकते है। 

YouCut- Video Editor App Features

  • Video Cutter & Video Trimmer
  • Video Splitter & Video Slicer
  • Video Speed Control
  • Merge Video & Photos
  • Stylish Video Template
  • Use Video Transition
  • 100+ Video Effects
  • Video Color Adjust
  • 100+ Trending Music
  • Animated Tex & Sticker
  • PIP & Chroma Key
App NameYouCut
Size 39MB
Rating4.6 Star
Download100 Million+

5. Powedirector 

अभी मैं आपको video banane ke App के बारे में बताने वाला हूँ जिसकी मदद से आप हाई क्वालिटी Video क्रिएट कर सकते है। इस एप्लीकेशन की मदद से आप 4K वीडियो को बना सकते है जो कि काफी बेहतरीन क्वालिटी है। यहाँ पर आपको Stock Video का ऑप्शन मिलता है जिसमें बहोत सारे शॉर्ट Video शामिल होते है। इन वीडियो की जरूरत आपको किसी

Video को बनाने के दौरान पर सकती है जिसे आप Downlod कर इस्तेमाल कर सकते है। यहाँ पर आप स्टॉक Video वाले ऑप्शन में किसी भी तरह के वीडियो को सर्च कर के इस्तेमाल कर सकते है। इस इस एप्लीकेशन में भी आपको Split का ऑप्शन मिलता है जिसके मदद से वीडियो के किसी भी हिस्से को कार्ट सकते है। यहाँ पर आप वीडियो बनाने के दौरान किसी भी तरख के

इमेज को लगा सकते है जिसके  लिए आपको Stock Photo का ऑप्शन मिलता जहाँ पर आपको किसी भी फील्ड से जुड़ी तस्वीर मिल जाएंगी जैसे:– Health, Technology, Sports, Nature आदि। यहाँ पर आपको जितने भी Photo या फर Video मिलेंगे वह सभी बिल्कुल ही हाई कयलिटी की होगी। 

Powedirector App Features

  • Powerful Video Editing Tools
  • Create Stunning 4K Video
  • Stunning Blended Virtual
  • Inserts and Animation Title
  • Massive Royalty Free Stock Library
  • Intuitive Multi-Timeline
  • Video Split and Trim
App NamePowedirector
Size 94MB
Rating4.4 Star
Download100 Million+
इन्हें भी पढ़ें–
>Game Download करने वाला Apps 
>Khata चेक करने वाला Apps
>Youtube से वीडियो डाउनलोड करने वाला Apps

6. Canva:- Photo & Video Editor

अभी मैं आपको Canva App के बारे में बताने वाल हूँ जो एक काफी बेहतरीन एप्लीकेशन है। अगर आप एक यूटुबेर या फिर ब्लॉगर होंगे तो आपको पता ही होगा इस एप्लीकेशन के बारे में। जहाँ से आप Video को बिल्कुल सरल तरीके से एडिटिंग कर सकते है। Canva एप्लीकेशन अपने आप में बहोत सारे फीचर्स रखते है जैसे:- आप यहाँ से किसी भी वीडियो को बना सकते है।

यहाँ से आप अपने चैंनल का लोगो बना सकते है। यहाँ से आप किसी भी तरह का पोस्टर, बैनर या फिर Collage को बना सकते है। अब बात करते है कि आपको यहाँ Video एडिट करने के लिए क्या-क्या फ़ीचर दिया गया है। इस एप्लीकेशन में बना बनाया थीम दिया गया है जिसे आप फ्री में इस्तेमाल कर सकते है। यहाँ पर आप

Instagram Story या फिर Facebook Story के लिए भी video क्रिएट कर सकते है। यहाँ पर आपको बहोत सारे टेम्पलेट भी देखने को मिलेगा जिसे आप यहाँ पर इस्तेमाल कर सकते है। यहाँ पर आप किसी भी वीडियो या फिर फ़ोटो को एक साथ जोड़ सकते है।

Canva App Features

  • Video And Photo Editor 
  • Add Video Layouts & Audio tracks
  • Video Split and Crop
  • Video Clip And Resize 
  • Add Music And Sound Effects
  • Use Video Transition
App NameCanva
Size 20MB
Rating4.5 Star
Download100 Million+

7. Videoshow

अगर आप किसी ऐसे एप्लीकेशन की तलाश कर रहे है जो इस्तेमाल में बिल्कुल ही आसान और ढेड़ सारे फ़ीचर के साथ मे हो, तो आप इस Videoshow App का इस्तेमाल जरूर करें जिसमे आपके लिए बहोत सारे फीचर्स के साथ प्लेस्टोर पर उपलब्ध है। इस एप्लीकेशन की मदद से आप 4K वीडियो Export कर सकते है साथ ही आप इस एप्लीकेशन की मदद से एक प्रोफशनल वीडियो

एडिटिंग कर सकते है। यहाँ पर आप किसी भी वीडियो को बॉलर या फिर उसका बैकग्राउंड चेंज कर सकते है। यहाँ पर आप किसी भी वीडियो के वौइस् को बदल कर आप अपने मुताबिक Music सेट कर सकते है। अगर आप अपने डेटा को सेव करना चाहते है तो आप यहा पर अपने फ़ाइल में उपलब्ध किसी भी म्यूजिक का

इस्तेमाल कर सकते है। यहाँ पर आप अपने वीडियो के Speed को अपने अनुसार धीमी या फिर स्पीड कर सकते है। यहाँ पर आप अपने वीडियो में किसी भी तरह का टेक्स का इस्तेमाल कर सकते है जिसके लिए आपको यहाँ पर बहोत सारे फोन्स दिए गए है। इस एप्लीकेशन की मदद से आप किसी भी सोशल मीडिया के लिए वीडियो क्रिएट कर सकते है। 

Videoshow App Features

  • Multi Lager Video Editing
  • Choose Popular BGM 
  • Extra Audio From video
  • Scroll tax an animated sticker
  • Ready-made template
  • Adjust video speed easily
App NameVideoshow
Size 42MB
Rating4.5 Star
Download100 Million+

8. Noizz– Video editor with music

Noizz-Video-editor

अभी मैं आपको Noizz एप्लीकेशन के बारे में बताने वाला हूँ जो एक Video एडिटर App है जिसकी मदद से आप फ़ोटो से वीडियो भी बना सकते है और उसमें अपने पसंद के मुताबिक Music भी जोड़ सकते है। यहाँ पर आप शार्ट वीडियो भी देख सकते हैं। अगर आपको किसी भी तरह का शार्ट Video देखना हो, तो आप इस Noizz एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते है जहा पर आपको ढेर

सारे शार्ट वीडियो देखने को मिलेंगे। यहाँ पर आपको Video बनाने के लिए Camera का फ़ीचर दिया दिया जिसकी मदद से Video को आसानी से बनाना सकते है। अब बात करते है कि आपको कैमरा ऑप्शन में क्या-क्या फ़ीचर दिया गया है। यहाँ पे आप अलग-अलग फ़िल्टर को सेलेक्ट कर सकते है। यहाँ से आप अपने वीडियो को Speed या फिर स्लोमोशन क्रिएट कर सकते है। यहाँ पर आप

Music को ऐड कर सकते और फिर वीडियो बना सकते या फिर वीडियो बनाने के बाद भी Music जोड़ सकते है। इस एप्लीकेशन में आपको बहोत सारे Video टेम्पलेट दिए गए है जिसे देख कर आप उसी तरह के वीडियो को आसानी से बना सकते है। यहाँ पर

आपको वीडियो को एडिट करने का का ऑप्शन अलग दिया गया है और फ़ोटो से वीडियो बना का ऑप्शन अलग दिया गया। यहाँ पर आप वीडियो का बैकग्राउंड चेंज कर सकते है या फिर फ़ोटो का बैकग्राउंड चेंज कर सकते है।

Noizz App Features

  • Noizz Short Video Editor App
  • Create Popular & Trending Reels
  • 10,000+ Effects Themes
  • Create Neon Light Video
  • Create Ai Cartoon Video
  • Al Face Swap Short Video
  • Add Your Favourite Music
App NameNoizz
Size 37MB
Rating4.0Star
Download100 Million+

9. FilmoraGo 

अगर आप अपने मोबाईल के माध्यम से Professional Editing सीखना चाहते है या फिर आप किसी भी तरह के वीडियो को बनाना चाहते है, तो आप इस Application का इस्तेमाल जरूर करे जिसमे आपको बहोत सारे अलग-अलग एडिटिंग टूल्स मिल जायेंगे। आज Social Media पर स्लोमोशन Video कितना पापुलर है वह आपको पता ही होगा क्योंकि यहाँ पर आप वीडियो को स्लोमोशन

या फिर फ़ास्ट कर सकते है। यहाँ पर आप Video में Animation डाल सकते है जिसके आपको यहाँ पर बहोत सारे एनीमेशन सेलेक्ट करने का ऑप्शन होता है। यहाँ पर आप वीडियो Volume एडजेस्ट कर सकते है जिससे कि आप अपने अनुसार वीडियो Volume कम या फिर ज्यादा रख सकते है। यहाँ पर आप अपने Video को Reverse Video भी बना सकते है जैसे कि आप किसी भी सोशल

मीडिया पर देखते होंगे। यहाँ पर आप अपने Video के अनावश्यक पार्ट को कार्ट सकते है। यहाँ पर आप अपने Video में अलग से Music भी Add कर सकते है। जिसके लिए आप यहाँ पर किसी भी तरह के Music को शर्च कर के सेट कर सकते है। 

FilmoraGo App Features

  • Powerful yet Easy Video Editing
  • Explore 1,000+ Music Option
  • Unique Effects & Filters
  • Speed Video Control
  • Video Split & Export
  • 5,000+ Premium Sticker & Template
  • AR Camera & Funny Effects
  • Support 4K Export Video
  • Double take Dual Camera Shooting
App NameFilmoraGo
Size 85 MB
Rating4.7 Star
Download50 Million+
इन्हें भी पढ़ें–
>Photo का Background चेंज करने वाला Apps 
>Facebook पर Like बढ़ाने वाला Apps
>Bijli Bill चेक करने वाला Apps

10. VidStatus

Snacks-video

यह एक Short Video Banane Wala Apps है जिसकी मदद से आप हाई कालिटी वीडियो क्रिएट कर सकते है। अभी मैं आपको इस एप्लीकेशन के बारे में इस लिए जानकारी उपलब्ध करा रहा हूँ ताकि आप भी किसी भी तरह का Short Video बना सके। और आज वैसे भी Short वीडियो बनाना लोगो को बहोत पसंद होता है। जिससे कि वह Whatsapp, Facebook या फिर किसी ओर

Social मीडिया पर स्टोरी लगाने के लिए इस्तेमाल कर सकते है। यहाँ पर आपको वीडियो बनाने के लिए बहोत सारे टूल्स भी दिए गए जिसका इस्तेमाल करना आपके लिए बिल्कुल ही आसान होगा। यहाँ पर अगर आप किसी भी तरह के शॉर्ट वीडियो को बनाना चाहते है, तो आप उसे आसानी से बना सकते है। यहाँ पर आपको

Video बनाने के लिए बहोत सारे फ्री टेम्पलेट मिलेंगे जिसके माध्यम से आप एक बेहतर वीडियो बना सकते है। यहाँ पर आपको बहोत सारे इफ़ेक्ट वाला टेम्पलेट मिलेंगे जिससे कि आप भी एक प्रोफ़ेशनल तरीके से वीडियो एडीट कर पाएंगे। 

VidStatus App Features

  • Short Video Status Maker App
  • Create Name Video Maker
  • Face Swap Video Maker
  • Create Photo Video Maker
  • Multiple amazing Video effects
  • Save Status Video For Whatsapp
  • Support 15 Indian local languages
  • Unlimited amazing video themes
App NameVidStatus
Size 55 MB
Rating4.6 Star
Download100 Million+

11. Glitch Video Editor

Glitch Video Editor

अभी मैं आपको Glitch Video Edit Karne Wala Apps के बारे में बताने वाला हूँ जो Glitch Video बनाने के लिए बहोत ही पॉपुलर एप्लीकेशन है और यह Glitch एडिटिंग अभी काफी ट्रेंड में चल रही है। ऐसे में आप एक बेहतर ग्लिटचिंग वीडियो बनाने के लिए इस App का इस्तेमाल जरूर करें। इस App के माध्यम से

आप अपने फोटो को Video बना सकते है या किसी Video को Edite कर सकते है। यहाँ पर आप किसी भी तरह के Short Video या फ़िल्म वगैरह को आसानी से  एडिट भी कर सकते है। इस प्रकार यहाँ पर आपको Video Edite करने के लिए Music, Filter, और बहोत सारे Effects फ्री में इस्तेमाल करने को मिल

जाएगी। इस एप्लीकेशन को इस्तेमाल करना आपके लिए बहोत ही आसान होगा जिसमें आप किसी भी Video को क्रिएट करके उसे एक क्लिक में Save कर सकते है। 

Glitch Video Editor App Features

  • Glitch Video Maker App
  • 100+ VHS Glitch Effects
  • Cool Sticker and Text
  • Adjust Video Speed
  • Merge Video and Photo 
  • 100+ Video Effects
  • Retro Filter
  • Free Multiple Music 
  • Slideshow Customize Video Transition
App NameGlitch Video Editor
Size 17 MB
Rating4.4 Star
Download50 Million+

12. VN Video Editor 

VN Video Editor

दोस्तो अभी हम बात करने वाले है VN Video Editor एप्लीकेशन के बारे में जो बहोत ही पुराना और पॉपुलर App है जिससे आप किसी भी वीडियो आसानी से क्रिएट कर सकते है या फिर आप यहाँ पर किसी Video एडिट भी कर सकते है। अब बात करते है इस App की कुछ फीचर के बारे में तो आपको यहाँ पर किसी भी

Video Speed को कम या ज्यादा कर सकते है या आप वीडियो के किसी विशेष पार्ट को Split सकते है। यहाँ पर आप वीडियो के Music और Sound को एडिट कर सकते है। यहाँ पर आप खुदके Music को ऐड कर सकते है। 

VN Video Editor App Features

  • Multi-layer timeline
  • Multi Track Editing
  • Curve speed
  • Green Screen
  • Chroma key
  • Precise Editing
  • Keyframe animation
  • Transition
  • Filter Effects
  • Curve Sifting
  • Personalized Titles

इन्हें भी पढ़ें:– Photo का Background कैसे चेंज करें?

App NameVN Video Editor 
Size 120MB
Rating4.5 Star
Download50 Million+

13. AndroVid– Video Editor

अभी जिस AndroVid Aap के बारे में बात करने वाला हूँ वह इन सभी एप्लीकेशन से थोड़ा अलग है क्योंकि यहाँ पर आपको Photo और Video दोनो को एडिट करने के लिए अलग-अलग टूल्स उपलब्ध कराए गए है जिसकी मदद से आप यहाँ पर अपने Photo या Video को आकर्षक बना सकते है। इस एप्लीकेशन के माध्यम से आप फ़ोटो को वीडियो में भी कन्वर्ट कर सकते है और उसपे

बहोत सारे अलग-अलग Text, Filter और Music को ऐड कर सकते है। इस प्रकार से यहाँ पर आपको और भी फीचर मिलेंगे जैसे- यहाँ पर आप Video को Crop कर सकते है या किसी नार्मल Video को Reverse Video में कन्वर्ट कर सकते है यहाँ पर आप Different Styles का Tex इस्तेमाल कर सकते है।

AndroVid– Video Editor App Features

  • Crop Video
  • Add Music
  • Extract Audio
  • Compress
  • HD Export
  • Reverse
  • Multiple Filter
  • Effect
  • Emoji
  • Drawing
  • Picture
App NameAndroVid– Video Editor
Size 31 MB
Rating4.0 Star
Download50 Million+

14. Video Maker

Video Maker

Video Maker किसी भी Android Phone में Video Editing के लिए सबसे आसान और Best App है। जो आपको Video एडिट करने में बहोत सारे Professional Features टूल को उपलब्ध कराता है। इस प्रकार से आप यहाँ पर बहोत ही अच्छी Video Editing कर सकते है और अपनी वीडियो को अभी ट्रेंड में

चल रहे किसी भी वीडियो के साथ कंपेयर कर सकते है। अब बात करे इस App के कुछ खाशियत की तो आप यहाँ पर HD Quality में अपने वीडियो को Export कर पाएंगे। इसके अलावा यहाँ पर बहोत सारे Video Transition Effects भी उपलब्ध है जिसमे आप Glitch Effects का इस्तेमाल कर सकते है। 

Video Maker App Features

  • Video Filter & Effects
  • Video Transitions
  • Video Speed Editing
  • Video Background
  • Video Cropper & Ratio
  • Video Cropper & Ratio
  • Multiple Tex 
  • Cut & Split
  • Animated Sticker
  • Stylish Material 

इन्हें भी पढ़ें:– Cartoon Video कैसे बनाएं?

App NameVideo Maker
Size 41 MB
Rating4.6 Star
Download50 Million+

15. ActionDirector

जैसा कि इस एप्लीकेशन के नाम से पता चल रहा है कि यहाँ से आप Action टाइप Video क्रिएट कर सकते है। अगर आप एक स्टंट टाइप Video क्रिएट करना चाहते है या फिर स्पोर्ट्स वाला वीडियो बना चाहते है, तो यह एप्लीकेशन आप के लिए बहोत ही ज्यादा इस्तेमाल के लायक होगा क्योंकि इस एप्लीकेशन को खास Action Video Editing के लिए तैयार किया गया है जिससे कि

यहाँ पर एक्शन मोमेंट को Edit करने के लिए अनेको Tools उपलब्ध कराएं गए है जिसे आप मुफ्त में इस्तेमाल कर सकते है। इस App में Repeat का ऑप्शन दिया गया है जिससे आप किस एक सीन को बार-बार दर्शा सकते है। जो आपके वीडियो को आकर्षक बनाता है।

Action Director App Features

  • Animated Title
  • Color Filter
  • Cool Transition 
  • Sticker & Emoji
  • Repeat 
  • Reverse
  • Pro Video Editing
  • Stock Library
App NameActionDirector
Size 53 MB
Rating4.4 Star
Download10 Million+

16. VLLO– Intuitive Video Editor

यह एक Video बनाने के लिए बहोत ही बेहतरीन एप्लीकेशन है जिससे आप सभी तरह के लेटेस्ट वीडियो को Edit कर सकते है। अगर आप किसी भी Social Media के लिए Reels या फिर Story बनाना चाहते है, तो यह एप्लीकेशन आपके लिए बहोत ही उपयोगी होगा जिसके मदद से आप Reels या फिर Story बहोत ही आसानी से Create कर सकते है। इस एप्लीकेशन में भी

आपको वह सभी फीचर देखने को मिलेगा जिससे आप एक आकर्षक को आसानी से बना सके। अब बात करे इसके फीचर के बारे में तो यहाँ पर Fast Edit के साथ मे Video Resize करने और Blur करने जैसी और भी कई सारी फ़ीचर दी गई है जिसे आप फ्री में इस्तेमाल कर सकते है।

VLLO– Intuitive Video Editor App Features

  • Clip Animation
  • Voice Recorder
  • Reposition
  • Chromakey
  • Speed
  • Split
  • Reverse
  • Resize 
  • Crop
  • Stickers
App NameVLLO– Intuitive Video Editor
Size 100 MB
Rating4.2 Star
Download10 Million+

17.Mivi– Music&Lyrical Video Maker

Mivi– MusicLyrical Video Maker

अगर आप अपने फोटो को वीडियो बनाना चाहते है या फिर आप अपने फोटो पे Music को ऐड करना चाहते है, तो आप इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल जरूर करे जो अभी बिल्कुल ही ट्रेंड में चल रही है जिससे कि आप इस एप्लीकेशन की मदद से अभी चल रहे सभी ट्रेन्डिंग और पॉपुलर वीडियो को आसानी से क्रिएट कर सके। मैं आपको बता दूं कि यहाँ से आप अपने फोटो को Whatsapp

Status, Facebook Status या फिर  किसी भी Social Media पर वीडियो के रूप में शियर करने के लिए उसे क्रिएट कर सकते है। जिसमे आप अपने फोटो के Background को चेंज कर सकते है, उसपे Effects डाल सकते है या फिर आप किसी भी Music को ऐड कर सकते है। इस प्रकार से आपको यहाँ पर बहोत सारे फीचर मिल जाएंगे।

Mivi– Music&Lyrical App Features

  • Trend Status Maker
  • Coll Effects
  • Face Swap
  • Popular Music
  • Numerous Types
  • One–Click Editor
  • Easily Share
  • 100+ Template
  • Background

इन्हें भी पढ़ें:– Video देखकर पैसा कैसे कमाएं?

App NameMivi– Music&Lyrical Video Maker
Size 50 MB
Rating4.4 Star
Download50 Million+

18 Lovi – Video Editor & Maker

Lovi–Video Editor Maker

अभी हम बात करने वाले है इस Lovi एप्लीकेशन के बारे में जो बहोत ही बेहतरीन एप्लीकेशन है। अगर आप Marriage या Anniversary के लिए Video बनाना चाहते है, तो यह अप्पलीक्शन आपके लिए बहोत ही खास होने वाले है क्योंकि यहाँ पर आपको Marriage या Anniversary से रेलटेल बहोत सारे

Frame, Filter और बहोत सारे Animation Effects इस्तेमाल करने को मिलेंगे जो आपको बेस्ट Video एडिटिंग में मदद करेगा। ऐसे में आप इस एप्लीकेशन को एक बार जरूर इस्तेमाल करे जिसे अब तक के मिलियन लोगो ने अपने स्मार्टफोन से Download कर चुके है। 

Lovi– Video Editor & Maker App Features

  • Audio Equilizer
  • Animation Effects
  • Colourful Effects
  • Multiple Filter
  • Multiple Frame
  • Add Music
  • Visualizer
  • StylesTexts
App NameLovi – Video Editor & Maker
Size 29 MB
Rating4.2 Star
Download10 Million+

19. Lyrical.ly Video Status Maker

Lyrical.ly Video Status Maker

अगर आप New Year Celebration या फिर Birthday Celebration के लिए वीडियो क्रिएट करना चाहते है, तो यह एप्लीकेशन आपको बहोत मदद करेगी जो उपयोग में काफी आसान है। यह एक Status Maker एप्लीकेशन है जहाँ से आप किसी भी सोशल मीडिया पे स्टेटस लगाने के लिए या आप एक शॉर्ट Video

बनाने के लिए इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते है। मैं आपको बता दूं कि इस एप्लीकेशन में आप अपने किसी भी दोस्तो के फोटो को एक खूबसूरत फ्रेम में ऐड करके उसपे Text, Sticker और अपना मन-पसंद Song को ऐड कर सकते है। इस प्रकार से आप यहाँ पर एक Status Maker वीडियो क्रिएट कर सकते है। 

Lyrical.ly Video Status Maker App Features

  • Change Background
  • Birthday Event
  • Celebration Event
  • Trending Effects
  • Trending Music
  • Trending Emoji
  • Styles Tex 
  • Esy Export
App NameLyrical.ly Video Status Maker
Size 28 MB
Rating4.5 Star
Download50 Million+

20. Film Maker Pro

Film Maker Pro

यह अब तक के सबसे बेहतरीन एप्लीकेशन में से है जिसके माध्यम से आप किसी भी टाइप का वीडियो क्रिएट कर सकते है। अगर आपको Video Editing की जानकारी नही है तो आप इस एप्लीकेशन को जरूर इस्तेमाल करे क्योंकि यहाँ पर Video Editing की पूरी Tutorial दी गई है जिसके माध्यम से आपको

Basic Editing, Intro & Animation Tex, Stunning Effect, वगैरह और भी कई जानकारियां वीडियो के माध्यम से दी जाएगी। इन सभी Tutorial में आपको बताया जाएगा कि आप Intro Temple कैसे Ad करें, Layers Easier को Adjust कैसे करे या फिर Animation Tax का इस्तेमाल कैसे करें। इसके और

भी जानकारी दी जाएगी। यहाँ पर आपको बहोत सारे Template भी दिए गए है जिसे माध्यम से आप आसानी से अपना वीडियो क्रिएट कर सकते है। इस प्रकार से यह एप्लीकेशन Video Edit करने के लिए बहोत ही बेहतर है जहाँ से आप प्रोफेशनल Video Editing का आनंद ले सकते है। 

Film Maker Pro App Features

  • Speed & Filter 
  • Music & Sound
  • Background
  • Overly
  • Poster
  • Transition
  • Sticker
  • Effects
  • Intro
  • Filter
  • Glitter
  • Glitch
  • Estrela

इन्हें भी पढ़ें:– Block Number पर कॉल कैसे करें?

App NameFilm Maker Pro
Size 24 MB
Rating4.4 Star
Download10 Million+

21.EasyCut– Video Editor & Maker

EasyCut Video maker

यह एक फ्री वीडियो एडिटर ऐप है जहाँ से आप हाई कालिटी में Video क्रिएट कर सकते है। यहाँ पर आपको पहले बना-बनाया वीडियो टेम्पलेट्स को उपलब्ध कराई गई है ताकि आप आसानी उस टेम्पलेट्स की मदद से अपना वीडियो क्रिएट कर सकते है। यहाँ आपको वीडियो एडिट करने के साथ-साथ फोटो से Video बनाने

का ऑप्शन भी दिया गया है। इस App की मदद से आप दो अलग-अलग वीडियो को एक साथ जोड़ सकते है। यहाँ पर आपको Stock Video का भी ऑप्शन दिया गया है जहाँ उपलब्ध किसी भी वीडियो को आप अपने उसे में ले सकते है। इसके अलावा आप वीडियो में Transition, Text, या Emoji, Effects वगैरह को भी दाल सकते है।

EasyCut– Video Editor App Features

  • Trending video effects and filters
  • Crop and change background
  • Customize titles and graphics
  • Unique Slideshow Style
  • Divers Stickers & Effects 
  • Super Transition
  • Compress videos
  • Video speed control
  • Export Full HD video
  • Edit photos like a pro
  • Add music
App NameEasyCut
Size 48 MB
Rating4.6 Star
Download10 Million+

22.Slideshow Maker

slideshow video editor

Slideshow एक बेहतरीन फ़ीचर्स वाल एप्लीकेशन है जिसमे आप बहोत ही आसानी से वीडियो बनना सकते है। यह एक फोटो से वीडियो बनाने वाला ऐप है जिसमे आप एक साथ 60 अलग-अलग मोमेंट वाले फोटो को सेलेक्ट कर सकते है और इस फोटो से अपना

एक वीडियो बना सकते है। यहाँ आप अपने वीडियो में किसी भी Song को डाउनलोड कर इस्तेमाल कर सकते है जो आपके लिए बिल्कुल फ्री होगा। वीडियो में आप Transition को भी ऐड कर सकते है जिसके लिए यहाँ आपको बहोत सारे अलग-अलग तरह के

Transition भी उपलब्ध कराया गया है। यहाँ आप वीडियो में Effects डाल सकते है उसमें फर्म ऐड कर सकते है और ही आप Video के Speed को मेंटेन कर सकते है। 

Slideshow Maker App Features

  • Slideshow Video Maker
  • Customize Photo Transition 
  • Adjustable Photo Duration
  • Video With Your Photo & Music
  • Easily Edit Your Frame
  • Export In High Quality Photo
  • Add 60 Multiple Photos
  • Choose Multiple Music & Song
App NameSlideshow Maker
Size 36 MB
Rating4.2 Star
Download10 Million+

(FAQ):– अक्सर पूछे जाने वाले सवालों के जवाब–

Q1.वीडियो बनाने के लिए सबसे अच्छा ऐप कौन सा है?

वीडियो बनाने के लिए यहाँ दिए सभी ऐप अपने आप मे बेहतर है लेकिन मेरे अनुभव के हिसाब से आप VITA, Kinemaster या Powerdirector App में से किसी एक को इस्तेमाल कर सकते है जो मेरे हिसाब से आपके लिए बेहतर साबित होगा।

Q2.वीडियो कौन से ऐप से बनाया जाता है?

अगर आप Reels, Story या फिर शार्ट वीडियो बनाना चाहते है ,तो आप Inshot या Snack Video Editor App का इस्तेमाल कर सकते है। जो आप हर ट्रेंडिंग फ़ीचर्स उपलब्ध कराता है। 

Q3. सबसे अच्छा फ़ोटो वीडियो मेकर कौन सा है?

फ़ोटो से वीडियो बनाने के लिए आप Glitch Video Editor या Noizz Video Editor का इस्तेमाल कर सकते है जो मेरे ज्ञान के मुताबिक आपके लिए सबसे अच्छा साबित होगा। 

Q4. यूट्यूब वीडियो कैसे बनाये?

अगर आप YouTube वीडियो बनाने के लिए किसी खास एप्पलीकेशन की खोज में है, तो आप Kinemaster Video Maker App का इस्तेमाल कर सकते है। 

Final Word 

अभी मैं आपको Video बनाने के लिए कुछ एप्लीकेशन के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई है। जिसकी मदद से आप किसी भी Social Media प्लेटफॉर्म के लिए प्रोफेसनल Video Create कर सकते है। अभी मैं आपको जितने भी Video Editor App के बारे में जानकारी दी है वह सभी पापुलर और अपने आप मे कमाल का फ़ीचर रखता है। तो दोस्तो मुझे आपसे यह उम्मीद है कि आपको Video Banane Ka Apps की जानकारी अच्छी लगी होगी और आपको इन सभी एप्लीकेशन का इंटरफेस पसंद भी आया होगा। अगर आपको यह एप्लीकेशन का लिस्ट अच्छी लगी है, तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें।