SBI ATM का Pin कैसे बनाये ? (TOP 4 टिप्स)

अगर आपने भी SBI का New account open करवाया था और आपके पास New sbi का atm card आ चुका है और उसका आप Pin बनाना चाहते है पर आपको नही पता कि Debit Card का PIN बनाने का तारिक क्या है तो आप बिलकुल सही जगह पर आए है 

क्योकि आज मैं आपको sbi atm ka pin kaise banaye ? इसके बारे में बताने वाला हूँ बिल्कुल सरल और आसान शब्दो मे इसलिए आप इस लेख को पूरा जरूत पढ़े जिसमे आप जान पाएंगे SBI Debit Card पिन Generate करने का तरीका।

SBI अपने ग्राहकों को घर बैठे ही सभी सुवधाये ऑनलाइन देने का प्रयास करता है यहाँ तक कि आप Yono app के माध्यम से घर बैठे Saving Account चालू कर सकते है और आप मेसे कई सारे लोगो ने ऐसा किया भी होगा।

SBI ATM Ka Pin Kaise Banaye ? (एसबीआई एटीएम का पिन कैसे बनाये)

दोस्तो SBI Debit का Pin Generate करने का एक नही बल्कि कई सारे तरीके है जिसमे आप SMS माध्यम, Net Banking, Yono ap और ATM machine में जाकर Pin बना सकते है।

लेकिन जितने भी Online तरीके है Atm pin बनाने के लिए उन सभी मे आपको SBI के ATM Machine में जाना ही पड़ेगा इसीलिए आप मेरी माने तो ATM Machine में जाकर Pin Generate करने का जो तरीका है उसे ही सबसे ज्यादा Follow करे। ऐसे तो मैं सभी Method के बारे में बताऊँगा।

  1. ATM मशीन द्वारा Pin बनाये
  2. Net Banking द्वारा Pin बनाये
  3. SMS के जरिये Pin बनाये
  4. IVR के द्वारा Pin बनाये

इन्हें भी पढ़े- 

1. ATM मशीन द्वारा SBI ATM Pin कैसे बनाये ? 

दोस्तो SBI ATM Pin बनाने का जो सबसे पहला तरीका है वो SBI ATM मशीन में जाकर और यह सबसे आसान तरीका है जिसे हम Offline भी कर सकते है।

इसमे हमे अपना SBI Debit Card और 11 Digit का Account Number को ATM मशीन में लेकर जाना होता है और साथ मे Register मोबाइल नंबर मतलब की हमने जो मोबाइल नंबर Bank में दिया होगा वही मोबाइल नंबर हमारे पास होना जरूरी है 

क्योंकि ATM Pin बनाने के समय OTP की आवश्यकता होती है और OTP Bank की रजिस्टर मोबाइल पर ही आता है। इसिलए आप Debit Card के साथ-साथ Bank में Register मोबाइल नंबर को भी लेकर जाए 

NOTE- ATM मशीन में जाने से पहले Debit Card, Bank में Register मोबाइल नंबर और 11 अंक का Account नंबर जो Passbook पर लिखा होता है अपने साथ ATM मशीन में जरूर लेकर जाए।

Step1- सबसे पहले अपने नजदीकी SBI ATM मशीन के पास जाए।

Step2- ATM मशीन में जाने के बाद अपने Debit card या atm Card को ATM मशीन में स्वाइप करे।

Step3- ATM Card मशीन में डालने के बाद अपनी भाषा को Select करे।

sbi-atm-ka-pin-kaise-banaye

Step4- अब आपको 10 से 99 के बीच मे कोई भी अंक डाले और Yes बटन को दबाये।

step-2

Step5- अब Screen पर Please Enter Your Pin लिखा हुआ मिलेगा तो नया Pin नही डालना है बल्कि Pin Generation का बटन दिखाई देगा इसपर click करे।

step-3

Step6- Pin Generation पर Click करने के बाद Please Enter Your Account Number लिखा हुआ मिलेगा तो आप अपने पासबुक में देखकर Account नंबर डाल दे और Correct बटन को Press करे।

step 4

Step7- Account नंबर डालने के बाद Please Enter Your 10 Digit Mobile Number लिखा हुआ मिलेगा तो आपको अपने खाते से Link 10 Digit का मोबाइल नंबर डालना है।

step-4

Step8- अब आपके Bank से Link मोबाइल नंबर पर OTP आएगा जो 24 घंटे तक Valid होगा आपको 24 घंटे के अंदर फिर से ATM मशीन में अपना Debit Card स्वाइप करना है।

Step9- Atm स्वाइप करने के बाद Please Enter Your Pin लिखा हुआ मिलेगा तो आपको मोबाइल में प्राप्त अंक का OTP डालना है और Yes बटन का दबाये।

step-6

Step10- Pin डालने के बाद कई सारे Option दिखाई देंगे आपको Banking Option पर Click करना है।

step-7

Step11- Banking पर Click करने के बाद कई सारे ऑप्शन दिखाई देंगे तो आपको Left Side में Pin Change लिखा मिलेगा इसपर Click करे।

step-8

Step12- Pin Change पर Click करने के बाद Please Enter Your Pin लिखा मिलेगा तो आप अपनी पसंद का गोपनीय 4 Digit का Pin डाले।

step-9

Step13- अब Please Re-Enter Your Pin मतलब की आपको फिर से वही 4 अंक का गोपनीय pin डालना है जो आपने इससे पहले डाला था।

step-10

Step14- अब आपके SBI ATM का Pin Successful बन चुका है Screen पर Transaction Complete लिखा हुआ मिल जाएगा।

2. SMS द्वारा State Bank Of India का Pin कैसे बनाये ?

यदि आप मोबाइल से घर बैठे Atm Pin बनाना चाहते है तो आप SMS करके भी अपने Sbi Atm का Pin Generate कर सकते है यह बहुत आसान Process है। आपके पास बैंक से Link मोबाइल और ATM Card एवं Bank का पासबुक होना चाहिए।

Step1- सबसे पहले Mobile में Message Box Open करे और New Message Create करे।

Step2- अब आपको 567676 नंबर पर एक SMS भेजना होगा जो नीचे बताया गया है।

state-bank-atm-ka-pin-kaise-banaye.jpg

Step3- मैसेज लिखने वाले खाली स्थान पर आपको लिखना है PIN कैपिटल अक्षर में और Space छोड़ने के बाद ATM कार्ड का आखरी 4 अंक और Account नंबर का आखरी 4 अंक केवल इतना लिखने के बाद मैसेज को Send कर देना है।

(EX- PIN 7568 9965

Step4- मैसेज Send करने के बाद उधर से Reply में एक SMS प्राप्त होगा जिसमें 4 Digit का OTP प्राप्त होगा और यह 24 घंटे तक मान्य (Valid) होगा

आपको 24 घंटे पूरा होने से पहले अपने नजदीकी SBI Atm Machine में जाना है और आपको अपना Pin Change करना है।

Step5- हमने पहला तरीका में बताया है OTP डालकर Pin Change कैसे करते है आप ऊपर वाला मेथड जरूर पढ़ें।

3. Net Banking से SBI Debit Card का Pin कैसे बनाये ?

दोस्तो यदि आप SBI का Net Banking इस्तेमाल करते है तो आप Net बैंकिंग से भी घर बैठे Debit Card का Pin बना सकते है यह एक सरल और आसान Process होने वाला है इसीलिए आप नीचे बताये गए Steps को ध्यानपूर्वक पढ़े

Step1- सबसे पहले आप Onlinesbi.com पर जाए और वहाँ पर Login का ऑप्शन देखने को मिलेगा तो Login पर Click करे।

Step2- Continue To Login पर Click करने के बाद अपना Net Banking का Users name, Password और Captcha द्वारा Loging करे।

Step3- अब आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर OTP आएगा तो उसे डालकर Login करे।

Step4- अब आप Internet Banking में Login हो चुके है अब ऊपर में Three Dots(≡) दिखाई देगा इसपर Click करे।

Step5- अब E Services पर Click करे

Step6- ATM Card Service पर Click करे

Step7- अब ATM Pin Generation पर Click करे।

Step8- अब आपको दो ऑप्शन दिखाई देगा OTP द्वारा और Profile Password द्वारा इनमे से आप किसी एक ऑप्शन को Select करे

Step9- आप OTP को Select कर सकते है आपके मोबाइल otp आएगा तो उसे डाले और Submit करे।

Step10- अब आपको अपने पसंद का कोई भी 2 अंक डालना है यह आपके स्टार्टिंग का दो एटीएम पिन होगा।

Step11- अब आपको एक sms प्राप्त होगा जिसमें Last का दो Pin लिखा हुआ मिलेगा तो आप फिर से Starting को 2 Pin और Message में प्राप्त 2 Pin डालें और Submit करे।

Step12- अब आपके Atm का Pin Generate हो चुका है आप इस Pin को हमेशा इस्तेमाल कर सकते है।

4. Customer Care द्वारा ATM का Code कैसे बनाये ? 

यदि आपको ऊपर बताये गए तरीको में से कोई भी तरीका पसंद नही आता है तो आप कस्टमर केयर पर Call लगाकर भी अपने डेबिट कार्ड का पिन Generate कर सकते है।

  • सबसे पहले बैंक में रजिस्टर मोबाइल नंबर से इस नंबर पर 18008253800 या 1800112211 Call लगाए।
  • कॉल लगाने के बाद कस्टमर Care द्वारा कुछ प्रश्न पूछे जाएंगे आपकी पहचान Verify करने के लिए तो आप अपनी पहचान बताये
  • अब आपके ATM Card का नंबर पूछा जाएगा तो वो बताये।
  • आपके एकाउंट नंबर पूछा जाएगा वो बताये
  • अब आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर 4 Digit का OTP प्राप्त होगा इसे 24 घंटे के अंदर Sbi Atm Machine में जाकर Pin Change करदे।

इन्हें भी पढ़े-

अंतिम शब्द-

तो दोस्तो आज आपने सीखा Sbi Atm Ka Pin Kaise Banaye ? मैं उम्मीद करता हूँ कि आपको आज का यह लेख बेहद ही पसंद आया होगा यदि कोई प्रश्न हो तो हमे कमेंट के माध्यम से बता सकते है।