PHOTO और Video छुपाने वाला Apps [Download]

क्या आप भी अपने किसी फ़ोटो को छुपाना चखते है या फिर इससे जुड़ी कुछ जानकारियाँ लेना चाहते है। तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए है, क्योंकि मैं आज photo chupane wala apps के बारे में बिल्कुल डिटेल्स के साथ बात करने वाला हूँ जिसकी मदद से आप भी अपने किसी भी फ़ोटो को आसानी से छुपा सकते है। 

आज लगभग दुनिया के सभी लोग इस टेक्नोलॉजी के जमाने को पूरी तरह से अपना चुके है। क्योंकि आज के अधिकांश काम कंप्यूटर, लेपटॉप या स्मार्टफोन फ़ोन के जरिये लिया जाता है। यहाँ तक कि कोई ख़त या किसी खास डोकुमेंट को भेजने के लिए भी लोग अक्सर वाट्सएप्प जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का ही इस्तेमाल 

करते है। इन सभी कामो के अलावा भी आज बहोत सारे लोग जो इस टेक्नोलॉजी के विषयों में रुचि रखते है वह अपना सभी छोटे, बड़े कामो को इस मोबाइल की मदद से ही करना पसंद करते है। जिसके कारण उनके मोबाइल में बहोत सारे ऐसे फ़ोटो

या डॉक्यूमेंट भर जाते है जिसे वह दूसरों के साथ शेयर नही करना चाहते है और इसे वह छुपा कर रखना ही पसंद करते है। इसीलिए आज मैं खास आपके लिए ही इस जानकारी को लेकर आया हूँ ताकि आप अपने फ़ोटो को दूसरों से छुपाकर रख सके। 

Photo Chupane Wala Apps Download

photo chupane wala apps

अभी मैं आपको फ़ोटो छुपाने वाला अप्प्स का एक लंबी लिस्ट उपलब्ध कराने वाला हूँ जिसमे आपको वह सभी लेटेस्ट और पॉपुलर एप्लीकेशन देखने को मिल जाएंगे जिसका इस्तेमाल आज बहोत सारे लोगो के द्वारा किया जाता है। अगर आप भी अपने फोटो को छुपाना चाहते है, तो इस जानकारी को बिल्कुल अंत तक जरूर पढ़ें। 

इन्हें भी पढ़ें–
>Lock लगाने वाला Apps
>पोस्टर बैनर बनाने वाला Apps
>Status बनाने वाला Apps

1.Photo Lock App (Photo video chupane wala apps)

photo hide karne wala apps

अभी मैं आपको जिस एप्लीकेशन के बारे में जानकारी उपलब्ध कराने वाला हूँ उसकी मदद से आप किसी भी तस्वीर को सीक्रेट तरीके से छिपा कर रख सकते है। यहाँ पर आप जितना चाहे उतना असीमित तस्वीरों को छुपा कर रख सकते है इसके लिए आप यहां पे बिल्कुल ही स्वतंत्र है। यह एक बहोत ही बेहतरीन एप्लीकेशन 

जो आपको फ़ोटो छुपाने, वीडियो छुपाने, App छुपाने की सुविधा उपलब्ध कराती है। जहाँ से आप जितना चाहे फ़ोटो, वीडियो या App को आसानी से छुपा सकते है। इस एप्लीकेशन में आपको सेक्यूरिटी के तौर पर कई सारे लॉक उपलब्ध कराए गए है जैसे:- आप यहाँ पे पासवर्ड लॉक लगा सकते है। यहा पे आप पैर्टन

 लॉक लगा सकते है। इस प्रकार आप यहाँ पे अपने फोटो को एक अच्छी सेकरुट्री प्रदान कर सकते है और अपने फोटो को लंबे समय तक सेव करके रख सकते है। यहाँ पर अगर आप किसी कारण अपने इस App का पासवर्ड भूल जाते है, तो उसे अपने ईमेल ईडी की 

मदद से फॉरगेट करके नया पासवर्ड बना सकते है। पासवर्ड फॉरगेट करने के लिए सबसे पहले आपको यहाँ पे अपना ईमेल ईडी ऐड करनी होगी तब ही जाकर आप नया पासवर्ड बना सकते है। 

इस App की विशेषताएं–

  • यहाँ पर आप किसी भी फ़ोटो को बड़ी आसानी से छुपा कर रख सकते है जिसके लिए आप बिलकुल ही स्वतंत्र है।
  • यहाँ पर आप किसी वीडियो या फिर किसी आपको भी छुपा सकते है। 
  • इस एप्लीकेशन में आप अपने मुताबिक किसी भी तरह का पासवर्ड या पैटर्न लगाकर अपने डॉक्युमेंट को सुरक्षित रख सकते है। 
  • इस एप्लीकेशन में आपको फॉरगेट पासवर्ड का भी ऑप्शन दिया जाता है जिसकी मदद से एक नया पासवर्ड बना सकते है। 

इस App का इस्तेमाल कैसे करें–

STEP1. सबसे पहले आप इस App को अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड करने जिसका डाउनलोड नीचे दिया गया है।

STEP2. इस App की ओपन करने के बाद यह एप्लीकेशन आपसे गैलरी का परमिशन मांगेगा जिसे आपको अललौ कर देना है।

STEP3. अब आप इस App में एक पासवर्ड सेट करें जो कम से कम 4 अंको का और ज़्यादा से ज़्यादा 12 अंको की होनी चाहिए। 

STEP4. इसके बाद आप यहाँ पे ईमेल ईडी को जरूर डेल ताकि आप अगर पासवर्ड भूल जाते है, तो उसे फॉरगेट कर सके।

App NamePhoto Lock App
Size 10MB
Rating4.1 Star
Download50 Million+

2. Clock Vault

photo chupane ka apps

यह फोटो छुपाने वाला अप्प जो आपको एक बेहतर सेकरूटी उपलब्ध कराता है जिसकी मदद से आप किसी भी फ़ोटो, वीडियो को आसानी से अपने मोबाईल में इस एप्लीकेशन के माध्यम से छुपा कर रख सकते है। अगर आप जानना चाहते है कि इस App के माध्यम से क्या-क्या छुपा कर रख सकते है, तो मैं आपको बता दूं 

कि आप यहाँ पे फ़ोटो, वीडियो, किसी भी तरह का फ़ाइल या फिर डॉक्यूमेंट को छुपा कर रख सकते है। इस एप्लीकेशन में आप सेकरूटी के तौर पर पिन लॉक, पैर्टन लॉक और फिंगरप्रिंट लॉक भी लगा सकते है। अगर आप यहाँ पे लगाए हुए पासवर्ड को किसी कारण भूल जाते है, तो उसे दोबारा अपने ईमेल ईडी के माध्यम 

से फॉरगेट करके ओपन कर सकते है। इसी प्रकार आप यहाँ पे किसी तरह का प्राइवेट बरॉसेर का भी इस्तेमाल कर सकते है। इसका लाभ आपको यह मिलेगा की अगर आप यहाँ से किसी भी चीज को डाउनलोड करते है तो यह आपके इस App में एक सेव होता है जिससे आपको बिल्कुल अच्छी सेकरुट्री दी जाती है। 

इस App की विशेषताएं–

  • इस App में आप असीमित फ़ोटो छुपा कर रख सकते है।
  • इस App में आप असीमित वीडियो छुपा कर रख सकते है।
  • उस एप्लीकेशन के माध्यम से आप किसी भी App को हाईड कर सकते है। उसे छुपा सकते है।
  • इस एप्लीकेशन में आपको प्राइवेट बरॉसेर को इस्तेमाल करने का फ़ीचर दिया गया है।
  • इस एप्लीकेशन में अगर आप पासवर्ड भूल जाते है, तो आपको नई पासवर्ड बना ने का ऑप्शन मिल जाता है।
App NameClock Vault
Size 8.6MB
Rating4.4 Star
Download10 Million+

3. Private Jone

photo rakhne wala apps

जैसा कि आपको इस एप्लीकेशन के नाम से ही पता चल रहा होगा कि यह एप्लीकेशन किसी भी तरह का पर्सनल डिटेल्स को छुपा कर रखने के लिए बिल्कुल सही एप्लीकेशन है। जिसमे आप जितना चाहे अपनी मर्जी के मुताबिक उतना फ़ोटो या फिर किसी ओर डॉक्यूमेंट को छुपा कर रख सकते है। इस एप्लीकेशन में 

भी आप फ़ोटो, वीडियो, या फिर किसी App को सेक्योर करके रख सकते है। इन सभी के अलावा भी इस एप्लीकेशन में आपको बहोत सारे टूल मिलेंगे जिसका इस्तेमाल आप आसानी से कर सकते है। इस एप्लीकेशन में आप फ़ोटो, वीडियो को हाईड तो कर ही सकते है साथ ही आप यहाँ पे अपने किसी भी पर्सनल 

Contect को भी हाईड करके रख सकते है। यहाँ पर आपके लिए एक और टूल को उपलब्ध कराया गया है जो एक वायरस क्लीनर टूल है। इस टूल की मदद से आप अपने मोबाइल के स्टोरेज या SD कार्ड में उपलब्ध एक्स्ट्रा फ़ाइल या फिर किसी भी वायरस को हटा सकते है और अपने मोबाइल को पहले से ज्यादा फ़ास्ट बना सकते है। 

इस App की विशेषताएं–

  • इस एप्लीकेशन में आप फ़ोटो, वीडियो को बड़ी आसानी से छुपा कर रख सकते है।
  • इस एप्लीकेशन में आप अपने किसी भी पर्सनल फ़ाइल या डॉक्यूमेंट को आसानी से छुपा कर रख सकते है।
  • इस एप्लीकेशन में आपको सेकरूटी के लिए फिंगरप्रिंट लॉक का ऑप्शन दिया गया है।
  • इस एप्लीकेशन में आपको सेकरूटी के लिए पिन लॉक और पैर्टन भी दिया गया है।
  • इस एप्लीकेशन में आपको वायरस क्लेनेर टूल को भी उपलब्ध कराया गया है।
  • इस एप्लीकेशन में आपको अपने पर्सनल कॉन्टेक्ट को छुपाने के भी फ़ीचर उपलब्ध कीया गया है।

इस App का इस्तेमाल कैसे करें–

STEP1. सबसे पहले आप इस App को नीचे दिए बटन पे क्लिक कर डाउनलोड करें और फिर इसे ओपन करे।

STEP2. इसके बाद यह एप्लीकेशन आपसे कुछ पेर्मिसशन मांगेगा जिसे आपको अललौ कर देना है।

STEP3. इसके बाद आपको यहाँ पे फ़ोटो, वीडियो, App को लॉक करने का ऑप्शन मिलेगा तो आप किसी को सेलेक्ट करें नही तो स्किप करें।

STEP4. अब आपको यहा पे पैट्रन या पिन लॉक लगाने का ऑप्शन मिलेगा जिसे आप मर्जी के मुताबिल लगा। इसके बाद यह App के इस्तेमाल के लिए बिल्कुल सेटअप है।

App NamePrivate Jone
Size 21MB
Rating4.1Star
Download1 Million+
इन्हें भी पढ़ें–
>Khata चेक करने वाला Apps
>Youtube से वीडियो डाउनलोड करने वाला Apps
>Instagram पर like बढ़ाने वाला Apps

4. Hide it Pro

आज के समय मे लगभग हर शख्स के पास स्मार्ट फ़ोन तो होता ही है। जिस शख्स के पास स्मार्ट फ़ोन होता है उसके मोबाइल में जरूर काफी सारे पर्सनल इन्फॉर्मेशन या फिर पर्सनल डॉक्यूमेंट सेव जरूर होता है। और ऐसे में वह शख्स अपने इसी पर्सनल डिटेल्स के कारण अपने मोबाइल को किसी भी शख्स चाहे वह अपने ही 

घर वाले क्यों न हो उनको देने से हिचकिचाते है। तो आज मैं आपके लिए इन्ही सभी टेक्निकल प्रॉब्लम को खत्म करने के लिए इस पोस्ट को लेकर आया हूँ। तो दोस्तो अगर आप भी अपने किसी पर्सनल डिटेल्स दुसरो को दिखाना नही चाहते है तो इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल जरूर करें जो आपको काफी

सारे फ़ीचर के साथ लंबे समय तक सेकरूटी प्रदान करेगी और आपका पर्सनल डिटेल्स दुसरो से बिल्कुल ही सेफ रखेगी। इस एप्लीकेशन में आपको किसी भी डिटेल्स को छुपाने के लिए यहाँ पे पासवर्ड लगाने की जरूरत होगी। अगर आप यहाँ पे

पासवर्ड को लंबा और हार्ड लगा देते है तो आप यहाँ पे अपना ईमेल को जरूर ऐड करें ताकि आप कभी इस एप्लीकेशन का इंटर पासवर्ड भूल जाते है तो आप इस ईमेल ईडी की मदद से अपने भूले हुए पासवर्ड को दोबारा फॉरगेट कर सकते है।   

उस App की विशेषताएं–

  • इस App में आपका डिटेल्स एक ऑडियो मैनेजर के पीछे छुपा होता है जिसे खोज निकलना सके बस का नही है।
  • इस एप्लीकेशन में आप मुफ्त क्लाउड बैकप को भी डाउनलोड कर पाएंगे।
  • इस एप्लीकेशन में आप इंटर पासवर्ड के तौर पर पिन लॉक, फिंगरप्रिंट लॉक, या फिर पैट्रन लॉक लगा सकते है।
  • यहाँ पर आप अपने किसी भी प्राइवेट मैसेज को आसानी से हाईड कर सकते है।
  • यहाँ पर आप किसी भी App को हाईड कर सकते है या फिर उसे लॉक कर सकते है। 
  • यहाँ पर आप अपने फोटो, वीडियो, म्यूजिक को आसानी से छुपा कर रख सकते है।
  • यहाँ पर आप अपने फ़ाइल मैनेजर को हाईड और लॉक कर सकते है। 
  • यहाँ पर आप किसी भी ब्राउज़र को आसानी से हाईड कर सकते है या फिर उसे लॉक कर सकते है।
App NameHide it Pro
Size 10MB
Rating4.4 Star
Download10 Million+

5. Calculator– Photo Vault

video chupane wala apps

अभी मैं आपको जिस Calculator एप्लीकेशन के बारे में जानकारी उपलब्ध कराने वाला हूँ वह बिल्कुल ही गुप्त होगी। इस एप्लीकेशन का इंटरफेस आपको बिल्कुल कैलकुलेटर की तरह ही देखने को मिलेगा जो कि इस एप्लीकेशन को गुप्त बनाने में बहोत ही मदद करती है। अब बात करते है कि यहाँ पर

आप किस- किस चीज को छुपा कर रख सकते है तो आप यहाँ पे फ़ोटो को छुपा कर रख सकते है। आप यहाँ पे किसी भी वीडियो को छुपा कर रख सकते है। आप यहाँ पे किसी भी डोकुमेंट को छुपा कर रख सकते है। आप यहाँ पे किसी भी ऑडियो या फिर किसी तरह का फ़ाइल छुपा कर रख सकते है।

इस प्रकार आप इस एप्लीकेशन को दो तरीको से इस्तेमाल कर सकते है जैसे, पहला तरीका आप इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल किसी भी तरह का हिसाब जोड़ने या उसे मेंटेन करने में कर सकते है। दूसरा तरीका आप इस एप्लीकेशन में किसी भी फ़ोटो, वीडियो या अन्य डॉक्यूमेंट को छुपा कर रख सकते है।

इसी तरह से इस एप्लीकेशन में आपको कई सारे और भी टूल मिलेंगे। यहाँ पर आपको एक टूल मिलेगा क्लियर मेमोरी का जिसका इस्तेमाल कर आप अपने SD कार्ड में उपलब्ध किसी भी तरह का वायरस या न काम मे आने वली डोकुमेंट को क्लीन कर सकते है। 

इस App की विशेषताएं–

  • इस का इस्तेमाल आप किसी भी हिसाब को जोड़ने या किसी भी डियरी मेंटेन करने के लिए कर सकते है।
  • इस एप्लीकेशन में आप किसी भी फ़ोटो वीडियो को चुपक कर रख सकते है।
  • इस एप्लीकेशन में आप किसी भी फ़ाइल या फिर डॉक्यूमेंट को छुपा कर रख सकते हैं।
  • यहाँ पर आपको सभी तरह के प्राइवेट ब्राउज़र का इस्तेमाल करने को मिलेगा।
  • यह एप्लीकेशन एक कैलकुलेटर की तरह दिखने वाला है जो उपयोग में बिल्कुल ही आसान है।
App NameCalculator– Photo Vault
Size 9.7MB
Rating4.6 Star
Download10 Million+

6. Private Photo Vault 

video hide karne wala apps

अभी मैं आपको जिस एप्लीकेशन के बारे में जानकारी देने वाला हूँ वह बिल्कुल ही सुरक्षित है किसी भी फ़ोटो या वीडियो को छुपाने के लिए। तो अगर आपको भी बाकी एप्लीकेशन का फ़ीचर पसंद नही आ रहा है तो इस एप्लीकेशन को एक बार जरूर डाउनलोड करें जिसे दस मिलियन से भी ज्यादा बार

डाउनलोड किया जा चुका है। यहाँ पे आपको सभी डॉक्यूमेंट को छुपाने के साथ-साथ प्राइवेट ब्राउज़र का भी ऑप्शन मिलता है जिसका इस्तेमाल आप सीक्रेट तरीके से कर सकते है। इस एप्लीकेशन में आपको अपने डॉक्यूमेंट को सुरक्षित रखने के लिए बहोत तरह के लॉक प्रोटेक्शन मिलेंगे जिससे आप

आसानी इस्तेमाल भी कर सकते है। तो चलिए अब बात कर लेते है कि आपको इस एप्लीकेशन फ़ोटो छुपाने के लिए कैसे क्या करना चाहिए। इस एप्लीकेशन में आपको फ़ोटो छुपाने के लिए Gat Started पे क्लिक करना है और यहाँ पे किसी भी

तरह का पिन या पैर्टन टाइप करें। पैर्टन को एक बार डालने के बाद आपको दोबारा कन्फर्म के लिए डालना होगा। इसके बाद आपको यहाँ पे अपना ईमेल को ऐड कर देना है ताकि आप पासवर्ड भूल जाये तो उसे फॉरगेट कर सके। 

इस App की विशेषताएं–

  • इस एप्लीकेशन में आप किसी भी तरह के फोटो को छुपा सकते है।
  • इस एप्लीकेशन में आप फ़ोटो छुपाने के साथ-साथ वीडियो को हाईड कर सकते है। 
  • इस एप्लीकेशन का पासवर्ड अगर आप भूल जाते है तो उसे दोबारा फॉरगेट भी कर सकते है। 
  • इस एप्लीकेशन में आप सेकरूटी के लिए पैटर्न या फिर पिन लॉक को लगा सकते है।
  • इस एप्लीकेशन में उपलब्ध डॉक्यूमेंट को सुरक्षित रखने के लिए आप फेस लॉक, या फिंगरप्रिंट लॉक का भी इस्तेमाल कर सकते है।
  • इस एप्लीकेशन में आपको फ़ोटो एडीटी करने का फ़ीचर भी मिलेगा जिसमे आपको फ़िल्टर, स्टीकर, और टेक्स डालने का भी ऑप्शन मिलेगा। 
App NamePrivate Photo Vault
Size 26MB
Rating4.3 Star
Download10 Million+

7. KeepSafe (Photo Rakhne Wala Apps)

private photo karne wala apps

आभी मैं आपको जिस एप्लीकेशन के बारे में जानकारी देने वाला हूँ उसमे आपको एडवांस फ़ीचर देखने को मिलेगा। आज शायद इस एप्लीकेशन को पचास मिलियन से ज्यादा बार डाउनलोड करने का खास वजह इस App में पाई जाने वाली एडवांस फ़ीचर ही है। जो फ़ीचर शायद हर एक यूजर को अपनी ओर आकर्षित करती हैं। अब बात करते है कि आप इस

एप्लीकेशन में क्या-क्या छुपा कर रख सकते है। आप इस एप्लीकेशन में अपने फोटो या वीडियो को छुपा कर रख सकते है जिसमे आप चाहे तो बहोत सारे एलबम बना कर उसमे अपने अलग-अलग फ़ोटो, वीडियो को सेव कर सकते है। इसी प्रकार इस एप्लीकेशन में आप एलबम में भी लॉक लगा सकते है। इस

लॉक से आपको यह फायदा है कि अगर कोई शख्स इस App के लॉक को खोल भी लेता है, तो वह इस एलबम को नही खोल पायेगा। इस एप्लीकेशन में आप अपने डॉक्यूमेंट को अच्छी सेकरूटी के तौर पर फिंगरप्रिंट लॉक या पिन लॉक लगा कर सुरक्षित कर सकते है। 

उस App की विशेषताएं–

  • इस एप्लीकेशन में आप अपने फोटो को छुपा कर रख सकते है।
  • इस एप्लीकेशन में आप अपने वीडियो को छुपा कर रख सकते है।
  • इस एप्लीकेशन में आप अपनी आसानी के लिए अलग-अलग एलबम बना कर उसमें वीडियो, फ़ोटो को सेव कर सकते है।
  • इस एप्लीकेशन में आपको सेकरूटी के तौर पर पिन लॉक और फिंगरप्रिंट लॉक लगाने का ऑप्शन मिल जाएगा। 
  • इस एप्लीकेशन में आप एलबम में भी लॉक लगा सकते हौ। 
App NameKeepSafe
Size 19MB
Rating4.4 Star
Download50 Million+
इन्हें भी पढ़ें–
>Game Download करने वाला Apps 
>Photo साफ करने वाला Apps
>PDF बनाने वाला Apps

8. Private Photo, Video Locker

अभी मैं आपको एक ऐसे अपिकाशन के बारे में बताने वाला हूँ जो मिलकुल ही सुरक्षित एप्लीकेशन है। यह एक कैलकुलेटर की तरह दिखने वाला App आपके लिए बहोत ही कमाल का होने वाला है क्योंकि आप यहाँ पे अपने फ़ोटो, वीडियो को छुपा कर रख सकते है। इस कैलक्यूलेटर की तरह दिखने वाला App

को आप दो तरह से इस्तेमाल कर सकते है। पहला तरीका तो यह है कि आप इस एप्लीकेशन में किसी भी डॉक्यूमेंट को छुपा कर रख सकते है। और दूसरा तरीका यह है कि आप इस एप्लीकेशन के माध्यम से किसी भी तरह का हिसाब कर सकते है। इस App में आप फ़ोटो, वीडियो और ऑडियो को छुपाने के

साथ-साथ किसी भी App में लॉक भी लगा सकते है। यहाँ पर आपको एक और कमाल का फ़ीचर देखने को मिलेगा जो की प्राइवेट ब्राउज़र है। इस प्राइवेट ब्राउज़र की मदद से आप किसी भी ब्राउज़र का इस्तेमाल गुप्त तरीके से कर सकते है। अगर

आप किसी कारण इस App का पासवर्ड भूल जाते है तो आपको यहाँ पे रिकवर पासवर्ड का फ़ीचर मिलता इस फ़ीचर का इस्तेमाल आप तब कर सकते है जब आप यहाँ पे अपना ईमेल ईडी को ऐड किये होंगे। 

इस App की विशेषताएं–

  • यह एक कैलक्यूलेटर की तरह देखने वाला एप्लीकेशन है जिसका इंटरफ़ेस बिल्कुल आसान हैं।
  • इस एप्लीकेशन में आप किसी भी फ़ोटो, वीडियो, या ऑडियो को छुपा सकते हैं।
  • इस एप्लीकेशन की मदद से आप किसी भी App को लॉक कर सकते है।
  • इस एप्लीकेशन में आप फिंगरप्रिंट लॉक और पिन लॉक लगाकर अपने डॉक्यूमेंट को सुरक्षित कर सकते है। 
  • इस एप्लीकेशन में आपको रिकवरी पासवर्ड का भी ऑप्शन मिल जाता है। 
  • इस एप्लीकेशन में आप किसी भी ब्राउज़र को सीक्रेट तरीके से इस्तेमाल कर सकते है।
App NamePrivate Photo, Video Locker
Size 9.2MB
Rating4.3 Star
Download10 Million+

9. UC Vault

photo video chupane wala apps

क्या आपके मोबाइल में बहोत सारे ऐसे डॉक्यूमेंट है जिसे आप किसी के साथ शेयर करना नही चाहते है और इसके बावजूद भी आपका मोबाइल आपके दोस्तों या रिश्तेदारों द्वारा इस्तेमाल किया जाता है, तो अब आपको फिक्र करने की कोई जरूरत नही है क्योंकि अभी मैं जिस एप्लीकेशन के बारे में बात करने वाला हूँ उसकी मदद से आप अपने सभी डॉक्यूमेंट को आसानी

सुरक्षित करके रख सकते हैं। इस एप्लीकेशन में अगर आप अपने डॉक्यूमेंट को सुरक्षित करके रखते है और इसके बाद अगर कोई शख्स आपका मोबाइल इस्तेमाल करता है, तो आपका पेरशनल डिटेल्स को नही देख पायेगा। तो अब बात करते है कि आप यहाँ पे किसी डॉक्यूमेंट को छुपा कर रख सकते है। आप यहाँ पे फ़ोटो, वीडियो, या फिर किसी तरह के

फ़ाइल को छुपा जर रख सकते है। अब करते है की आप कैसे इस एप्लीकेशन में अपने डॉक्यूमेंट को छुपा सकते है। इसके लिए पहले आपको यहाँ कुछ पेर्मिसशन को अललौ करना है फिर अपना एक पिन लॉक लगाना है। यहाँ पर आप चाहे तो

फिंगरप्रिंट लॉक का भी इस्तेमाल कर सकते है। अब आपको यहाँ पे सेकरूटी आंसर को देना है और अपना ईमेल को ऐड करना है ताकि आप पासवर्ड भूल जाये तो दोबारा फॉरगेट कर सके। इसके बाद इस का इस्तेमाल आप इज़ली कर सकते है। 

इस App की विशेषताएं–

  • इस एप्लीकेशन का इंटरफेस चलाने में बिल्कुल ही आसान और आपके लिए यूज़ फुल है।
  • इस एप्लीकेशन में आपको Private Cloud Backup का भी ऑप्शन मिलता है।
  • यहाँ पर आप सेकरूटी के तौर परqaAaaaaaक का इस्तेमाल भी कर सकते है। 
  • इस एप्लीकेशन में आप अपने फोटो, वीडियो, या किसी भी तरह के फ़ाइल को आसानी से छुपा कर रख सकते है। 
App NameUC Vault
Size 8.6MB
Rating4.4 Star
Download1 Million+

10. Calc Box

यह App बाकी ऍप्लिकेशनो की तरह ही काम करती है। जिसमे आप अपने किसी भी पेरशनल डिटेल्स को छुपा कर रख सकते है। इस एप्लीकेशन का इंटरफेस आपको बिल्कुल ही कैलक्यूलेटर की तरह देखने को मिलेगा। अगर कोई शख्स इस एप्लीकेशन को ओपन करता है, तो उसे एक कैलक्यूलेटर समझ मे आएगा जिसे देख कर वह अनदेखा कर सकते है।

इस एप्लीकेशन में आपको बहोत सारे थीम भी मिलेंगे जिसकी मदद से आप इस एप्लीकेशन का इंटरफेस चेंज कर सकते है। आप अगर चाहे तो इस एप्लीकेशन में हिसाब भी कर सकते है और हिसाब करने के लिए आपको दूसरे एप्लीकेशन की जरूरत भी नही पड़ने वाला है। इस एप्लीकेशन में आप अपने

मुख़्तलिफ़ दस्तावेज को छुपा कर रख सकते है। जैसे- आप यहाँ पे फ़ोटो, वीडियो या किसी तरह के फ़ाइल को छुपा कर रख सकते है। इस एप्लीकेशन की मदद से आप किसी भी App में लॉक लगा सकते है। इसके बाद हम बात करते है कि आप

यहाँ पे सेकरूटी के तौर पर क्या लॉक लगा सकते है, तो आप यहाँ पे पिन लॉक लगा सकते है, फिंगरप्रिंट लॉक लगा सकते है। नई सभी अलावा आप यहाँ पे अपने दस्तावेज को अपने गैलरी की तरह मुख़्तलिफ़ एलबम में सजा कर रख सकते है। 

इस App की विशेषताएं–

  • इस App में आप अपने फोटो, वीडियो को आसानी से छुपा कर रख सकते है।
  • इस एप्लीकेशन के माध्यम से आप अपने मोबाइल के किसी भी App में लॉक लगा सकते है।
  • इस एप्लीकेशन में आप अपने गैलेरी की तरह ही अपने सभी दस्तावेज को मुख़्तलिफ़ एलबम में छुपा कर रख सकते है। 
  • इस एप्लीकेशन में आप सेकरूटी के तौर पर फिंगरप्रिंट लॉक और पिन लॉक को लगा सकते है। 
  • इस App का लॉक अगर आप बोल जाते है तो उसे यहाँ पे दोबारा फॉरगेट कर सकते है। 
  • उस एप्लीकेशन में आप किसी भी तरह का सीक्रेट ब्राउज का इस्तेमाल कर सकते है।
App NameCalc Box
Size 12 MB
Rating4.2 Star
Download10 Million+

Final Word 

इस पोस्ट के माध्यम से मैंने आप तक एक छोटी सी जानकारी को को पहुंचाने की कोशिश की है और मुझे आपसे यही उम्मीद है आपको photo chupane wala apps की जानकारी अच्छी लगी होगी। मेरा इस पोस्ट को आप तक पहुंचने का असल मक्सद यह है कि आप भी अपने प्राइवेट डिटेल्स को छुपा कर रख सके ताकि आपके यह प्राइवेट डिटेल्स लीक न हो सके। इस पोस्ट में दिए किसी भी एप्लीकेशन का इस्तेमाल आप बे फिकर कर सकते हैं। यह सभी एप्लीकेशन आपको बिल्कुल ही सही फ़ीचर उपलब्ध कराता है जिससे आप अपने डॉक्यूमेंट को छुपा कर रख सकते है। 

Leave a Comment