5 Best Photo Set करने वाला Apps [Download]

क्या आप भी अपने फोटो को बेहतर तरीके से सेट करना चाहते है या फिर अपने Photo को सेट करने के लिए किसी Trusted एप्लीकेशन की तलाश में है। तो आप बिलकुल सही जगह पर आएं है क्योंकि मैं आज Photo Set Karne Wala Apps के बारे में बात करने वाला हूँ। जिसमे आपको Photo Banane Ke Liye बहोत सारे बेहतरीन टूल्स मिलेंगे जो आपको Photo सेट करने में मदद करेगी और आप इन टूल्स 

की मदद से अपने फोटो जिस तरह चाहे सेट कर सकते है। यहाँ पर मैं आपको फ़ोटो एडिटिंग करने के बहोत सारे ट्रिक और आसान तरीके बताने वाला हूँ। जिससे आप भी अपने फोटो को बिल्कुल कम समय मे अच्छे से Editing कर पाएंगे। 

Photo Set Karne Wala Apps Download (फ़ोटो सेट करने वाला अप्प्स डाउनलोड)

अभी मैं आपको photo सेट करने के लिए एक लिस्ट उपलब्ध कराने वाला हूँ जिसमे आपको प्लेस्टोर पर उपलब्ध सबसे बेहतरीन और सबसे Trusted एप्लीकेशन शामिल होगा। यहाँ पर आपको उन सभी एप्लीकेशन के खास Features और उनको इस्तेमाल करने का बेहतर जानकारी आपको मिलने वाली है। ऐसे में आप अगर इन बातों से इंटरेस्टेड है, तो इस पोस्ट के साथ बने रहे।

इन्हें भी पढ़े:– Photo Colour Karne Wala Apps

1.Snapseed

photo-set-karne-wala-apps

Snapseed एक ऐसा एप्लीकेशन जहाँ से आप अपने फोटो को सिर्फ एक क्लिक में सेट कर पाएं। वैसे तो Snapseed App काफी पुराना है और आप इसके बारे में अच्छे से जानते भी होंगे जो Photo editing करने के लिए बहोत ज्यादा पापुलर है। मैं आपको बताने वाला हूँ इस App के सबसे आसान Featur के बारे में जिससे आप अपने Photo को जिस तरह चाहे सेट कर सकते है। इस App में आपको एक फ़ीचर QR Look का मिलता है जिस

फ़ीचर की खासियत है कि आप इसकी मदद से किसी भी फ़ोटो एक क्लिक में सेट कर सकते है। लेकिन आपको इस फ़ीचर का इस्तेमाल करने के लिए दो स्मार्टफोन या एक PC और स्मार्टफोन की जरूत होगी। ऐसा इसलिए क्योंकि इस फ़ीचर की मदद से आपको QR Code स्कैन करना है। और आप QR Code किसी दुसरे फोन में ही ओपन कर सकते है। तो चलिए अब हम इस Featur को Step By Step समझते है।

  • सबसे पहले आपको दो स्मार्टफोन को लेना है और एक मे Snapseed App को Download करना है।
  • अब आपको दूसरे फ़ोन के Browser ओपन करना है और Snapseed QR Code लिखकर शर्च करना है जिसके बाद आपको बहोत सारे QR Code मिल जाएंगे। 
  • अब आपको Snapseed App को ओपन करके Photo सेलेक्ट कर लेना है। 
  • Photo सेलेक्ट करने के बाद आपको ऊपर दिए तीर के सिम्बोल वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है जैसा कि आप नीचे देख सकते है।NZmf BYbbALGeTetbRH3i7ZYVVeeoVMvK5BfJg7ZftpkSGVkvsV3qza78pHwSVklMu4inuMipW svjBHtdb2YG5ND5ZphGQYPKI8UR8uYLpyatXR9JbeU Ai1FFtBueSkfc75On2
  • इसके बाद आपको QR Look का ऑप्शन मिलेगा उसपे क्लिक करें।
  • अब आपको Scan QR Look का भी ऑप्शन मिल जाएगा जिसे चालू करें और अपने दूसरे फ़ोन में ओपन किये QR को यहा से Scan करे।
App NameSnapseed
Size 23MB
Rating4.3 Star
Download100 Million+

2. PicsArt (Photo Save Karne Wala Apps)

अभी मैं बात करने वाला हूँ PicsArt एप्लीकेशन के बारे में जिसमे आपको Photo एडिटिंग के लिए बहोत सारे टूल्स इस्तेमाल करने को मिलेंगे जिसकी मदद से आप अपने फोटो को बेहतर तरीके से सेट कर पाएंगे। यहाँ पर आप अपने फोटो को अलग-अलग फ़िल्टर में सेट कर पाएंगे जिसके लिए आपको यहाँ पर बहोत सारे फ़िल्टर सेलेक्ट करने का फ़ीचर दिया गया है। यहाँ पर आप अपने फोटो को

Collage Image के रूप में भी सेट कर सकते है जिसके लिए आपको यहाँ पर बहोत सारे Collage Temples भी दिए गए है। अगर आपके फ़ोटो में किसी तरह का Object आता है तो आप यहाँ से उस Object को Remove करके अपने फोटो को बेहतर तरीके से सेट कर सकते है। यहाँ पर आप Photo के

Background को Remove कर सकते है और उसके जहग पर आप जिस Background को चाहे सेट कर सकते है। यह PicsArt किसी भी तरह के Photo एडीटी करने के लिए बहोत ही बेहतर एप्लीकेशन है जहाँ पर आपको हर तरह के टूल्स और फ़ीचर मिल जाते है। 

App NamePicsArt
Size 48MB
Rating4.2 Star
Download500 Million+

इन्हें भी पढ़ें:– Delete Photo वापस लाने वाला Apps

3. Photo Lab

Photo Labe जिसकी आज 100 मिलियन से भी ज्यादा Download है, तो इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल आप भी आसानी से कर सकते है। यह एप्लीकेशन खास तौर पर फेस एडिटिंग के लिए ज्यादा इस्तेमाल किया जता है जहाँ पर आप सिर्फ एक क्लिक में अपने Photo को एडिटिंग कर सकते है। इस Photo Lab एप्लीकेशन में आपको Photo एडीट करने के लिए किसी एक

Template को सेलेक्ट करना होगा जिसके बाद आपका फ़ोटो सेलेक्ट किये टेम्पलेट के मुताबिक एडीट हो जाएगी। इस तरह से यहाँ पर आपको Photo Edit करने के लिए बहोत सारे Template मिलते है, जैसे:– आपको यहाँ पर Trending में चल रहे फ़ोटो एडिटिंग का टेम्पलेट मिल जायेंगा जिसके माध्यम से आप

भी Trendin फ़ोटो एडिट कर पाएंगे। यहाँ से आप किसी भी तरह के Background को सर्च कर के उसे प्राप्त कर सकते है और अपने फोटो को उसके मुताबिक एडिट कर सकते हों। यहाँ पर आप किसी भी तरह के Birthday स्पेशल या Anniversary स्पेशल Photo एडिट कर सकते है। 

App NamePhoto Lab
Size 17MB
Rating4.0 Star
Download100 Million+
इन्हें भी पढ़ें–
>Delete Photo वापस लाने वाला Apps
>पोस्टर बैनर बनाने वाला Apps
>Status बनाने वाला Apps

4. FaceApp

faceapp-photo-save-karne-wala-apps

इस एप्लीकेशन के नाम से ही पता चलता है कि यह खास तौर से चेहरे (Face) की Editing के लिए इस्तेमाल किया जाता है। यह Face Editing के लिए बहोत ही कमाल का एप्लीकेशन है जहाँ पर आप अपने Face के डिजाइन को बिल्कुल ही चेंज कर सकते है। यहाँ पर आप किसी भी बच्चें के Photo को Edit करके उसे बूढा बना सकते है या फिर आप किसी लड़के की Photo को Edit

करके किसी लड़की की तरह बना सकते है। यहा पर आप Photo Editing के माध्यम से उसे चेहरे की इम्प्रेशन को चेंग कर सकते है। यहा पर आप Photo Editing के माध्यम से बढ़े को बच्चें की शक्ल और किसी बच्चें को बुढ़े की शक्ल दे सकते है। यहाँ पर आप अपने हेयर Style को भी चेंज कर सकते है या फिर उसके Color को चेंज कर सकते है। इस FaceApp की मदद से आप Photo

पर Color Effects डाल सकते है जिसके लिए बहोत सारे Color Effects यहा पर दिया गया है। इस FaceApp में आप किसी नॉर्मल फ़ोटो पर Smile भी सेट कर सकते है। यहाँ पर आप Photo के Background को Remove कर सकते है और अपने मुताबिक किसी भी Background को सेलेक्ट कर सकते है। 

App NameFaceApp
Size 30MB
Rating4.5 Star
Download100 Million+

5. Collage Maker

collage-maker

आज Collage Photo Editing बहोत ही ट्रेण्ड में चल रही है क्योंकि इस एप्लीकेशन को अब तक के 100 मिलियन से भी ज्यादा बार Download किया जा चुका है। Collage Editing में आप बहोत सारे फ़ोटो को जोड़ कर एक आकर्षक Photo फ्रेम बना सकते है। यहाँ पर आपको Collage फ़ोटो एडिटिंग के साथ-साथ बहोत सारे Editing Tool दिए गए है, जैसे:– यहाँ पर आपको

Freestyle का Tool दिया गया है जिसमें आप एक साथ 20 Photo को सेलेक्ट कर सकते है और आप एक Freestyle Photo फ्रेम बना सकते है। यहाँ पर आपको Multi-fit का Tool दिया गया है जिसमे आप एक साथ 10 Photo को सेलेक्ट करके एक हाई क्वालिटी Multi-fit फ़ोटो त्यार कर सकते है। यहाँ पर आपको Templates का भी ऑप्शन दिया गया है जिमसें आपको

बहोत सारे फ्री Template भी दिए गए है जिसे आप Download करके इस्तेमाल कर सकते है। इन सभी Tools में आपको Photo Editing करते समय Filter सेलेक्ट करने का ऑप्शन मिलता है। Photo Frame सेलेक्ट करने का ऑप्शन मिलता है। Photo पर

पर Tex डालने या किसी भी तरह का Steecker लगाने का ऑप्शन मिलता है। यहाँ आपको और भी कई सारी फ़ीचर दिए गए है जो बहोत ही आकर्षक और कमाल का है और उसका इस्तेमाल करना भी आपके लिए बेहद आसान है। 

App NameCollage Maker
Size 12MB
Rating4.8 Star
Download100 Million+

Final Word 

अभी मैं आपको Photo Set Karne Wala Apps के बारे में जानकारी उपलब्ध की है और उसमें मैं आपको Photo सेट करने के बहोत से तरीके भी बताया जिससे आपको फ़ोटो Editing करने में आसानी हो। यहाँ पर मैं आपको Photo Editing करने के लिए कुछ Trick भी बताए ऐसे में अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया है तो इसे आगे जरूर शेयर करें।