Photo से Video बनाने वाला Apps [ 10+ Latest Apps Download ]

Hello दोस्तों आज मैं आपको इस Blog Post में Photo Se Video Banane Wala App के बारे में बताने वाला हूँ। जिसकी मदद से आप बड़े ही आसानी के साथ कई सारे Photo को एक साथ मिलाकर एक बहोत ही शानदार Video बना सकते है। 

आज हम में से अधिकतर लोग Video देखने में काफी Interested होते है क्योंकि इसमें हमें किसी एक फोटो की अपेक्षा ज़्यादा Photo दिखाई जाती है जिससे हमे एक साथ कई Photos को देखने का मौका मिलता है और साथी ही हमे काफी आनन्द भी मिलता है किसी एक Photo को देखने के मुकाबले, 

तो इसलिए आज मैं आपको इस लेख में Photo Ka Video Banane Wala App के बारे में बताने वाला हूँ। जिसकी मदद से आप कई सारे Photo को एक साथ जोड़ कर या मिलाकर एक शानदार Video बना सकते है। वो भी बिल्कुल Free में इसके लिए आपको एक रुपया भी देने की कोई जरूरत नही है। बिल्कुल Free है। 

Photo Se Video Banane Wala App 

तो आइए दोस्तों समय को बिना बर्बाद किए हुए जानते है। फ़ोटो से वीडियो बनाने वाला एप्प के बारे में और उससे सम्बंधित कुछ ख़ास जानकारी के बारे में जो आपके काम आसकें, इस लेख में बताएं जाने वाले  Apps या किसी भी Apps के साथ आप अपना ज्यादा Personal Details Share न करें। वरना इस Internet की दुनिया में आप धोखाधड़ी का भी शिकार हो सकते है, तो आइए दोस्तों जानते है App डाउनलोड करने के बारे में। 

1फ़ोटो बनाने वाला App
2Video बनाने वाला App

1 Kinemaster 

दोस्तों Kinemaster एक बहोत ही पुराना और एक प्रोफेशनल App है। जिसकी मदद से आप कई तरह की Video Create कर सकते है। आपको यहां पर Video बनाने से Related हर तरह की Tools मिल जाती है। जो आपको Photo से Video बनाने में मदद करती है। stickers, fonts, special effects जैसे कई amazing Features देखने को मिल जाती है। 

आज Google Play Store से इस App को 100 Million+ से भी ज़्यादा लोगों के द्वारा Download किया जा चुका है। और रोज़ बेसेस पर Use भी किया जा रहा, तो आप इस बात से ही अंदाजा लगा सकते है कि यह किस तरह का App है। तो इस App की मदद से Photo से Video बनाने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को सावधानी पूर्वक Follow करें। 

Kinemaster से फ़ोटो से वीडियो कैसे बनाएं-

Step1 सबसे पहले नीचे दिए Link से App को Download कर ले और App को Install कर ले 

Step2 App Install करने के बाद आप App के Homepage पर प्रवेश कर जाएंगे जहां आपको Create New का Option दिख रहा होगा तो उस पर Click कर दे। 

Photo-se-video-banane-wala-app

Step3 अब आप Video Ratio वाले पेज पर Visit करएंगे जहां आपको Video Size को चुनना है। तो आप जिस भी Size में वीडियो बनाना चाहते है। उस पर Click कर के Next पर Click कर दे। 

Photo-se-video-banane-wala-app

Step4 अब आप उस पेज पर पहुँच जाएंगे जहां आपको अपने Gallery में मौजूद सभी Photo दिखने लगेंगे तो आप जिस-जिस फ़ोटो से वीडियो बनाना चाहते है। उस पर Click कर के उसे Add कर ले 

Step5 अगर आप अपना Video में Music Add करना चाहते है। तो Audio वाले Option पर Click करें। अब आप दूसरे पेज पर पहुँच जाएंगे जहां आपको 

Kinemaster-photo-maker-app

Song वाला Option दिख रहा होगा तो उस पर क्लिक कर दे अब आपके Phone में जितने भी Music होंगे वो सभी दिखने लगएँगे तो आप जिस भी Music Add करना चाहते उस पर Click कर दे। 

Step6 Music Add करने के बाद App फिर से उसी पेज पर पहुच जाएंगे अब आप Download वाले Option पर Click कर के वीडियो Download कर सकते है। 

Kinemaster-app

Kinemaster की ख़ास Features-

  • Kinemaster एक Trusted App है। जिसमे दिए गए सभी Features प्रोफेशनल है। जिसकी मदद से आप एक High Level का Video Create कर सकते है। 
  • आप इस App की मदद से Slow मौसम और Speed मौसम दोनों तरह की Video बहोत ही आसानी के साथ बना सकते है। 
  • आप इस App से Video बनाने के बाद आपको कई प्रकार की Video Quality का Option मिल जाता है। जिसमें आप वीडियो को Seve कर सकते है।  
  • इस App को अभी तक 100 Million से भी ज्यादा Download किया जा चुका है। जिसे 4.4* का Star भी मिल चुका है। 
  • आपको इस App के अंदर कई प्रकार की amazing Video Filters देखने को मिल जाती है। जो आपकी Video को एक अद्भुतिय रूप प्रदान करता है। 
App NameKinemaster
Size65 Mb
Rating4.4 Star
Download100 Million+

2 Photo Slideshow With Music 

Photo-ka-video-banane-wala-app

अगर दोस्तों आप भी Photo Se Status Video बनाना चाहते है। तो आप इस App का उपयोग कर सकते है। क्योंकि इस App के अंदर आपको फ़ोटो का स्टेटस वीडियो बनाने का Features मिल जाता है। और आपको इस App के अंदर एक साथ 20 से भी ज़्यादा फ़ोटो को जोड़कर एक शानदार वीडियो बनाने का Option मिल जाता है। 

आप इस App की मदद से Birthday celebration Engagement , Marriage anniversary से Related Video अपने Photo की माध्यम से बना सकते है और साथ ही आप उस Video में Music भी Add कर सकते है। तो यह App आपके लिए कई तरह से Useful 

इस App की अगर हम सबसे ख़ास Features के बारे में बात करें तो वो यह है। कि आप इस App की मदद से सेकेण्डों में अपने Photo से Video बना सकते है। इस App को Use करना भी बहोत ही आसान है। आप कुछ Simple से Process को Follow कर के इस App को Use कर सकते है। 

इस App से Photo से Video कैसे बनाएं-

Step1 App Download करने के बाद इसे अपने Mobile Phone में Install कर ले। 

Step2 App Install करने के बाद आप App के Homepage पर पहुँच जाएंगे जहां आपको Plus वाला icon दिख रहा होगा तो उस पर Click कर दे। 

Photo-Slideshow-With-Music 

Step3 अब आपके Phone में जितने भी Photo है। वो आपके सामने आजाएँगे आप जिस भी Photo का Video बनाना चाहते है उसे Select करने के बाद Done वाले Option पर Click कर दे। 

Step4 अगर आप Video में किसी तरह की कोई और Music Add करना चाहते है। तो Music वाले ऑप्शन पर Click कर के Add कर ले वरना Save वाले Option पर Click कर के Video Save कर ले। 

Photo-to-video-maker-app

Photo Slideshow की ख़ास Features-

  • अपको इस App के अंदर अनेकों Features मिल जाता है। जो आपको एक प्रोफेशनल Level की Video बनाने में मदद करती है। 
  • इस App के अंदर दिए गए लगभग सभी Features आपके लिए Free है। जिसका इस्तेमाल आप कभी भी कही पर भी कर सकते है। 
  • 2D & 3D animations के साथ आप एक प्रोफेशनल Level का Photo से  Video बना सकते है। और उसे कई तरह की Quality में Download भी कर सकते है। 
  • इस App को अभी तक Google Play स्टोर से 50 Million से भी ज़्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है। और आप भी नीचे दिए गए Link से Download कर सकते है। 
  • इस App को समय-समय पर Update भी किया जाता है। कम्पनी के द्वारा जिससे App में New-New Features Add होते रहते है 
App NamePhoto Slideshow
Size31 Mb
Rating4.0 Star
Download50 Million+

3 Noizz: Video Editor App 

Noizz

Noizz भी एक बहोत ही अच्छा Photo Convert to Video App है। जिसकी मदद से आप एक शानदार Video अपने कई सारे Photo को एक साथ मिलाकर बना सकते है इस App के अंदर कई तरह की अद्भुतिय Features देखने को मिल जाता है। जो आपकी वीडियो को एक अनोखा रूप प्रदान करने में आपकी मदद करती है। 

आप इस App की मदद से अपने वीडियो में अपने पसंद की किसी भी तरह की कोई भी Music Add कर सकते है। और किसी दूसरे Video की कोई भी Music को Remove भी कर सकते है इस App के अंदर और भी कई तरह की अद्भुतिय Features मौजूद है। जिसे आप अपनी मर्जी के मुताबिक Use कर सकते है। 

Noizz App की ख़ास Features-

  • Noizz इस App को अभी तक Google Play Store से 100 Million से भी ज़्यादा लोगों के द्वारा Download किया जा चुका है 
  • यह आज कोई एक दो देशों के लोगों के द्वारा Use किए जाने वाले App नही है। बल्कि इस App को आज पूरे दुनिया के लोग के द्वारा Use किया जा रहा है। 
  • इस App को Google Play की ओर से 2021 में Best Video Editors होने के कारण award भी दिया गया है। 
  • आपको इस App के अंदर Magic Video Editor का भी Option मिल जाता है। जिसकी मदद से आप अपने Video में Magic Filters को Add कर सकते है। 
  • सबसे मजे की बात तो यह है। कि आप इस App के अंदर अपने Photo को कई तरह की Video में बदल सकते है। Status, Short , Long Video जैसे File में 
App NameNoizz App
Size37 Mb
Rating4.0 Star
Download100 Million+

4 Vita : Video Editor & Maker

Vita

आप इस App की मदद से HD Quality में Photo से Video बना सकते है। वो भी अपनी पसंदीदा Music के साथ बिना किसी झंझट के Simple से Process के Follow कर के App को Use कर सकते है। आपको इस App के अंदर अनेकों फ़ीचर्स देखने को मिल जाता है। जिसे आप बिल्कुल Free में Use कर सकते है। 

इस App की अगर हम सबसे ख़ास Features के बारे में बात करें। तो वो यह है कि आपको इस App के अंदर बिना किसी Watermark के Video बनाने का Features मिल जाता है। इस तरह की Features बहोत ही कम App में होती है। 

यह एक नया App है। जिसे अभी तक Google Play Store से 50 Million से भी ज़्यादा लोगों के द्वारा Download किया जा चुका है। तो आप इस बात से ही समझ सकते है। कि  इतना नया होने के बावजूद भी आज इसका Users Million की तादात में है। और आप भी इस Million की तादात में Add हो सकते है। 

Vita App की ख़ास Features-

  • आप इस App को बहोत ही Simple से Process को Follow कर के Use कर सकते है। इस App के अंदर मौजूद लगभग सभी Features बिल्कुल Free है। 
  • अगर आप चाहते है। कि Without Watermark Photo से Video बनाना तो आप इस App को Use कर सकते है। इस App से आप बिना Watermark के वीडियो बना सकते है। 
  • इस App को Google Play Store पर 26 Dec 2019 को Released किया गया था। जिसे अभी तक 50 Million से भी ज़्यादा लोगो के द्वारा Download किया जा चुका है 
  • आप इस App की मदद से एक High Quality का Video Create कर सकते है। और उसे बिना किसी झंझट के अपने Mobile Phone में Save कर सकते है। 
  • आप इस App की मदद से Speed and Slow motion Photo से Video बना सकते है। वो भी बिल्कुल Free में 
App NameVita App
Size92 Mb
Rating4.3 Star
Download50 Million+

5 Photo Video Editor 

Photo-Video-Editor-app

Photo Video Editor App भी काफी मस्त App है। आपको इस App के अंदर कई प्रकार की अद्भुतिय Features देखने को मिल जाता है। जो आपको फ़ोटो से Video बनाने में काफी मदद करती है। आप इस App के मदद से एक Video में तक़रीबन 50 से भी ज़्यादा Photo को Add कर सकते और उसे एक नया रूप प्रदान कर सकते है। 

इस App में Photo से Video Create करने के बाद आपको इसी App के अंदर Social Media प्लेटफॉर्म का Link भी मिल जाता है। जिसकी मदद से आप Direct इस App के अंदर से ही अपने Video को अपने दोस्तों के पास Share कर सकते है। और उसे Download कर सकते है। 

इस App से अगर आप 30 सेकेण्ड से ज़्यादा देर का Video Create करते है। तो आपको कुछ Fee Pay करनी होती है। और मुझे नही लगता है। कि आपको 30 सेकेण्ड से ज़्यादा देर का वीडियो बनाना होगा क्योंकि Whatsapp जैसे Platform पर आप 30 सेकेण्ड से ज़्यादा देर का Video नही लगा सकते है। 

इस App की मुख्य विशेषता-

  • इस App की मदद से आप केवल Photo से Video ही बना सकते है। किसी दूसरे वीडियो को Edit नही कर सकते है। 
  • इस App में 30 सेकेण्ड का Photo का Video Clip बनाना बिल्कुल Free है। अगर आप 30 सेकेण्ड से ज़्यादा देर का वीडियो बनाते है। तो आपको कुछ Fee Pay करनी होगी ।
  • आपको इस App के अंदर 15 Styles stunning filters मिल जाती है। जो आपकी Video को एक अनोखा रूप प्रदान करती है। 
  • आप अपनी मर्जी के मुताबिक Video की Speed को कम ज्यादा कर सकते है। और यह आप पर निर्भर करता है। कि आप अपनी वीडियो को कितना Speed रखना चाहते है।
  • आप इसी App के अंदर Social Media Platform का Link मिल जाता है। जिसकी मदद से आप अपनी Video को अपने Social Media Platform पर Share कर सकते है। 
App NamePhoto Video Editor 
Size13 Mb
Rating3.9 Star
Download50 Million+

6 Video Editor & Maker 

यह भी एक बहोत ही अच्छा Video बनाने वाला App है। जिसकी मदद से आप कई तरह की Video बना सकते है। आप इस App की सहायता से Photo से Video, कोई दूसरे Video को Edit करना किसी तरह की कोई Filter Add करना New Sticker Add करना और भी कई तरह की काम इस App की मदद से आप कर सकते है। 

इस App की मदद से आप अपनी Video में Music Add कर सकते है। किसी भी तरह की कोई Text लिखकर अपने Video में इस App की मदद से Add कर सकते है। इस तरह की और भी कई चीजें इस App के अंदर मौजूद है। 

इस App की अगर हम सबसे मस्त Features की बात करें। तो आपको इस App के अंदर लगभग 50 से भी ज़्यादा तरह की Tools मिल जाती है। जिसकी मदद से आप अपनी Video को एक शानदार Video में बदल सकते है। तो नीचे दिए गए Links से App को Download करें। 

इस App की ख़ास Features- 

  • इस App को Google play Store पर 5 Mar 2014 को Released किया गया था। जिसे अभी तक 100 Million से भी ज्यादा लोगों के द्वारा Download किया जा चुका है 
  • आपको इस App के अंदर 50 से भी ज्यादा अनोखा Features देखने को मिल जाता है जो आपकी Video को एक प्रोफेशनल Video बनाने में मदद करती है। 
  • इस App के अंदर मौजूद लगभग Features बिल्कुल Free है। जिसे Use करना भी बहोत ही आसान है। 
  • आप बिना किसी ख़ास document के इस App के अंदर Login कर सकते है। और बड़े ही आसानी के साथ Photo से Video बना सकते है। 
  • आपको इस App के अंदर Basic video editing की Features मिल जाती है। जिस Features का इस्तेमाल कर के आप एक बहोत ही अच्छा Video बना सकते है। 
App NameVideo Editor
Size55 Mb
Rating4.6  Star
Download100 Million+

7 Video Status Maker 

दोस्तों यह भी एक बहोत ही शानदार App है। जिसकी मदद से आप अपने Photo को एक Status Video में तबतील कर सकते है। और उसे किसी भी Social Media Platform पर Share भी कर सकते है। इस App के अंदर आपको और भी कई तरह की Video Edit करने का Option मिल जाता है। 

आप इस App की मदद से अपने Video में Trending Music को Add कर सकते है तरह-तरह की वीडियो Filter को Add कर सकते है New New Sticker को Add कर सकते है। और Video को High Quality में तबतील कर सकते है। 

इस App के अंदर आपको किसी भी तरह की कोई प्रचार हक दिखाई जाती है। जिससे आपको काम करने में बहोत ही आसानी होती है। इस App को MBit Music के द्वारा Google Play Store पर Offered किया गया है। जिसे अभी तक 4.5* का Star भी मिल चुका है। 

Video Status Maker की ख़ास Features-

  • आप इस App के अंदर कई प्रकार की Video को Edit कर सकते है। Video को बना सकते है। वो भी बिल्कुल Free में। 
  • आपको इस App के अंदर Video Cut करने का भी Features मिल जाता है। जिसकी मदद से आप किसी भी Video की कोई भी हिस्सा को बड़े ही आसनी के साथ Cut कर सकते है। 
  • इस App से आप Social Media प्लेटफ़ॉर्म के लिए बड़े ही आसानी के साथ Status Video Create कर सकते है। और उसे Social Media पर Share भी कर सकते है 
  • आपको इस App के अंदर अपने Video में Trading Music Add करने का भी Option मिल जाता है। जिसे आप बड़े ही आसानी के साथ अपने Video में Add कर सकते है। 
  • इस App को अभी तक 50 Million से भी ज़्यादा लोगों के द्वारा Download किया जा चुका है। और आप भी नीचे दिए हुए Link से Download कर सकते है। 
App NameMBit Music
Size40 Mb
Rating4.5 Star
Download50 Million+

8 Lyrical Video Status Maker 

फ़ोटो-से-वीडियो-बनाने-वाला-अप्प

आप इस App की मदद से अपने Photo का Small Size Video बड़े ही आसानी के साथ बना सकते है। और उसे Download भी कर सकते है। आपको इस App के अंदर कई तरह की New-New Video बनाने ले लिए आपको New-New Video Filter भी मिल जाता है। जिसकी मदद से आप एक अनोखा वीडियो Create कर सकते है। 

आप इस App की मदद से Lyrical Photo Status, Birthday Video Status, Anniversary Video जैसे कई सारे Video को सिर्फ आप अपनी Photo की मदद से बना सकते है। 

इस App के अंदर दिए गए सभी Features पूर्णरूप से Free है। आप इसका इस्तेमाल कभी भी और कहीं भी कर सकते है। इस App को Use करने के लिए आपके पास Internet का होना आवश्यक नही है। आप Offline भी इस App को Use कर सकते है। 

इस App की मुख्य विशेषता-

  • इस App से आप कई तरह के New-New Video इस App में दिए गए Filters की मदद से बना सकते है। और उसे डाउनलोड भी कर सकते है।
  • आप इस App की मदद से अपने Photo की सहायता से GIF Video भी बना सकते है। आप अपनी Photo को Sticker में भी बदल सकते है। 
  • आप इस App की मदद से छोटे-छोटे बहोत सारा Video Create कर सकते है। और उसे बस एक Click में Social Media Platform पर Share कर सकते है। 
  • आपको इस App के अंदर कई favorite video template का भी Features मिल जाता है। जिसकी मदद से आप एक अनोखा Video Create कर सकते है। 
  • इस App को अभी तक 50 Million से भी ज़्यादा लोगों के द्वारा Download किया जा चुका है। और आप भी Link से App को डाउनलोड कर सकते है। 
App NameLyrical Video
Size19 Mb
Rating4.1 Star
Download50 Million+

9 Photo Video Maker 

यह भी एक बहोत ही अच्छा फ़ोटो से वीडियो बनाने वाला App है। जिसकी मदद से आप बहोत ही आसानी के साथ अपनी मनपसंदीदा Video को अपने Photo के माध्यम से Create कर सकते है। और उसे दुसरो के साथ Share भी कर सकते है। इस App को Use करना भी बहोत ही आसान है। 

आपको इस App के अंदर कई सारी ऐसी Features देखने को मिल जाती है। जो आपकी Video को एक अद्भुतिय रूप प्रदान करने में आपकी मदद करती है। इस App में की लगभग Features आपके लिए फ्री है 

इस App के अंदर आपको 20 से भी ज़्यादा फ़ीचर्स देखने को मिल जाती है। जो आपको अपनी Photo से Video बनाने में आपकी काफी मदद करती है। और ये सभी के सभी Features आपके लिए बिल्कुल मुफ्त है तो नीचे दिए गए Link से App को Download करें। और App को Use करें। 

इस App की मुख्य विशेषता-

  • इस App को Google Play Store पर 17 Feb 2019 को photo music video std के द्वारा Released किया गया था। 
  • आपको इस App के अंदर Photo Edit करने का भी Features मिल जाता है। जिसकी मदद से आप अपनी कोई भी फ़ोटो को एक अनोखा रूप प्रदान कर सकते है। 
  • आप इस App की सहायता से अपने Video किसी भी तरह की कोई भी अपनी पसंदिता Music को Video में Add कर सकते है। 
  • आप अपनी Video Size को भी इस App की मदद से customize कर सकते है। उसे Crop कर के बड़ा या छोटा कर सकते है। 
  • इस App अभी Million की तादात में लोगो के द्वारा Use किया जा रहा है। जिसे 4.0* का Star भी मिल चुका है। 
App NamePhoto Video Maker 
Size24 Mb
Rating4.0 Star
Download10 Million+

10 Video Editor 

दोस्तों यह भी ऊपर बताएं गए Apps के जैसे ही है। आपको इस App में Photo से Video बनाने का Features, Video Edit करने का Features और Powerful video editing tools जैसे बहोत सारे चीज आपको इस App के अंदर देखने को मिल जाती है। जो आपको अपनी Video बनाने में आपकी मदद करती है। 

अगर हम इस App की सबसे ख़ास Features के बारे में बात करें। तो वो यह है कि आपको इस App के अंदर Beauty Camera का भी Features मिल जाता है। जिसकी मदद से आप अनोखा-अनोखा फ़ोटो Click कर सकते है। तो इस App को Download करने के लिए नीचे दिए गए Link पर Click करें और App को Download करें। 

इस App कि ख़ास Features-

  • आप इस App को बहोत ही आसानी के साथ Use कर सकते है। और अपने Photo से एक अनोखा Video तैयार कर सकते है। 
  • आपको इस App के अंदर Video dubbing करने का भी Option मिल जाता है। जिसके मदद से आप Video dubbing कर सकते है 
  • इस App अभी तक Google Play Store 100 Million से भी ज़्यादा लोगों के द्वारा Download किया जा चुका है। और आप भी कर सकते है। 
  • आपको इस App के अंदर Beauty Camera का भी Features मिल जाता है जिसकी मदद से आप बीयूटीफुल Photo खिंच सकते है। 
App NameVideo Editor
Size39 Mb
Rating4.5 Star
Download100 Million+

11 Video Maker With Song & Photos 

Photos-maker

यह एक बहोत ही पुराना और एक Trusted Photo का वीडियो बनाने का App है। जहाँ आपको एक से बढ़कर एक New-New Features देखने को मिल जाता है। जो आपको अपनी अनोखी Video बनाने में आपकी मदद करती है। इस App को Google Play Store पर पब्लिक के द्वारा बहोत ही अच्छा Rating मिल हुआ है। जो इस बात को दर्शाता है। कि यह बहोत ही अच्छा App है। 

आप इस App की मदद से अपने Video में अपनी पसंदीदा म्यूजिक Add कर सकते है। और Video को एक अनोखा रुख प्रदान कर सकते है। साथ ही आपको इस App में Without Watermark का भी Option देखने को मिल जाता है। जिसकी मदद से आप अपनी Video में बिना किसी Watermark की Create कर सकते है। 

इस App की ख़ास Features-

  • इस App में आपको बिना Watermark के Photo से Video बनाने का Option मिल जाता है। 
  • इस App के द्वारा बनाए गए Video में आप अलग से Music Add कर सकते है। और एक साथ कई सारी Photo को Add कर सकते है। 
  • आप इस App की मदद से Birthday story Wedding story, Love story जैसी कई तरह की Video बना सकते है। 
  • आपको इस App के अंदर कई तरह की अनोखी-अनोखी Video Effects देखने को मिल जाता है। जिसे आप अपनी Video में Add कर सकते है। 
App NameVideo Maker With Song
Size41 Mb
Rating4.0 Star
Download10 Million+

12 Pixpoz App

Pixpoz एक Indian Photo Video Maker App है। जहां आपको India में बनाई जाने वाली Photo से Video Tools देखने को मिल जाती है। जिसकी मदद से आप उस तरह का Photo से Video बना सकते है। Pixpoz App के अंदर आपको शानदार-शानदार फ़ोटो Background देखने का भी Option मिल जाता है। जिसे आप अपने Photo के Background में Add कर सकते है। 

इस App के अंदर Add colour Effects On Video का भी Features देखने को मिल जाता है। जिस अनोखी Colour को अपनी Video में Add कर के उसे एक बेहतरीन रंग से रंग सकते है। Pixpoz के साथ। Animated Text Add करने का भी Features इस मे मौजूद है। जो आपको अलग-अलग Text फॉर्मेट्स प्रदान करता है। 

Pixpoz App की ख़ास Features –

  • Pixpoz App के अंदर Photo से एक professional Video बनाने के लिए आपको एक से बढ़कर एक Tools देखने को मिल जाता है। 
  • Pixpoz App को अभी तक Google Play Store से 1 Million से भी ज़्यादा बार Download किया जा चुका है। 
  • आपको इस App के अंदर अपनी Photo की मदद से Short Video बनाने का भी ऑप्शन मिल जाता है। जिसमे आप कई सारी Photo को एक साथ Add कर सकते है। 
  • Pixpoz App में आप Online Indian trending song को अपनी Video के साथ जोर सकते है। और उसे अपनी पसंदीदा वीडियो बना सकते है। 
App NamePixpoz App 
Size34 Mb
Rating4.1 Star
Download1 Million+

13 Photo Video Maker 

Photo-video-maker

यह एक बहोत ही अच्छा Photo Ka Video बनाने वाला App है। आपको इस App में Photo और Video दोनों को ही Edit करने के लिए Tools यानी Features मिल जाती है। इस App के अंदर आपको Social Media Platform का भी Links देखने को मिल जाता है। जिसकी मदद से आप अपनी दोस्तों को अपनी Photo से बनी Video को भेज सकते है। 

आप इस App के अंदर दीए गए professional editing tools का इस्तेमाल बड़े ही आसानी के साथ कर सकते है। और professional Video बना सकते है। अपनी Video में आपको beautiful effects सेट करने का भी Option मिल जाता है। तो नीचे दिए गए Link से App को Download करें। और अपनी फोटो से professional Video बनाएं। 

इस App की मुख्य विशेषता-

  • इस App में दिए गए Free professional Editing Tools को आप बड़े ही Easy के साथ इस्तेमाल कर सकते है। 
  • आप इस App की मदद से अपनी Photo की slideshow Video भी म्यूजिक के साथ बड़े ही आसानी से बना सकते है। 
  • इस App में FREE 100% & No Watermark यह Features बहोत ही कम Apps में देखने को मिलती है। 
  • इस App को Google Play Store पर 31 Oct 2020 को Office Tools के द्वारा Offered किया गया है। 
App NamePhoto Video Maker
Size21 Mb
Rating4.2 Star
Download10 Million+

14 Song Video Maker 

अगर दोस्तों आप Online Trending Music के साथ एक मज़ेदार Video Create करना चाहते है। तो आप इस App को Use कर सकते है। आपको इस App के अंदर Photo से Video बनाने के लिए बहोत ही अच्छी-अच्छी Tools देखने और Use करने को मिल जाती है। इस में आपको 100 से भी ज्यादा मजेदार Theme देखने को मिल जाती है। जो बिल्कुल Free है। 

इस App के अंदर आपको Animated Video Create करने के लिए professional editing tools  देखने को मिल जाती है। जिसकी मदद से आप एक High Level का Animated Video अपनी Photo की मदद से बना सकते है। Friendship, Birthday, Love जैसे Video Background भी देखने को मिल जाता है। 

इस App की मुख्य विशेषता-

  • इस App के अंदर आपको 100 से भी ज़्यादा stylish photo theme देखने को मिल जाता है। जिसे आप अपने Video में Add कर सकते है। 
  • इस App में आपको Animated Video With Music के साथ बनाने का Features मिल जाता है। 
  • आपको इस App के अंदर Birthday Video, Magical Video, Status Video जैसे कई और Video Formats देखने को मिल जाती है। 
  • इस App के द्वारा किसी भी Video Formats में अपने Photo को बदलना बहोत ही आसान है। 
App NameSong Video Maker
Size56 Mb
Rating4.0 Star
Download10 Million+

15 Snap FX 

Snap-Fx

अगर आप अपनी Photo से Love Story Video बनाना चाहते है। तो आप इस App को Use कर सकते है। आपको इस App में Love Story वीडियो बनाने के लिए बहोत ही अच्छा Features मिल जाती है। बहोत ही Easy तरीके से अपने Video में Template को Use कर सकते है। यह भी App ऊपर बताएं गए Apps की ही तरह है। कुछ ज़्यादा Changes देखने को नही मिलेगी 

अगर हम इस App की सबसे ख़ास Features की बात करें। तो वो यह है। कि आपको इस App का खुद का Beauty Camera देखने को मिल जाता है। जिसकी मदद से आप Beautiful Photo Click कर सकते है। और उसे अपने Friends को Share कर सकते है। तो नीचे दिए गए Link से App को Download कर सकते है। 

इस App की ख़ास Features- 

  • आपको इस App एक से बढ़कर एक Template Photo Background देखने को मिल जाता है। जिसे आप अपनी Video में इस्तेमाल कर सकते है 
  • आपको इस App के अंदर Beauty Camera देखने का Option मिल जाता है। जिसकी मदद से आप Beautiful Photo Click कर सकते है।  
  • इस App में आपको Live Sticker और Video filters देखने को मिल जाता है। जिसे आप अपनी Video में Use कर सकते है। 
  • इस App को भी Google Play Store से 10 Million से भी ज़्यादा बार Download किया जा चुका है। और 4.4* का Star भी मिल चुका है। 
App NameSnap FX 
Size63 Mb
Rating4.4 Star
Download10 Million+

★ इस जरूरी जानकारी को भी पढ़े ★ 

1फ़ोटो खिंचने वाला App
2Photo का Background चेंज करने वाला App
3Video देखने वाला App 

अंतिम शब्द : 

तो मैं उम्मीद करता हूँ। दोस्तों आपको Photo Se Video Banane Wala App आपको बेहद पसंद आई होगी तो इसे अपने दोस्तों को भी Share करें। और उन्हें भी इन Apps के बारे में जानने का मौका दें, अगर आपको इस लेख में किसी भी तरह की कोई दिक्कत आए तो उसे Comment Box में अवश्य पूछे। हमारे साथ इस लेख में अंत तक बने रहने के लिए धन्यवाद।