Top 15 Photo का बैकग्राउंड चेंज करने वाला Apps [ Download ]

Top 15 Photo का बैकग्राउंड | Hello दोस्तों आज मैं आपको इस Blog Post में Photo Ka Background Change Karne Wala App के बारे में बताने वाला हूँ। जिसकी मदद से आप किसी भी तरह की पुराने से पुराने और ख़राब से ख़राब फ़ोटो का Background एकदम से Change कर के उसे एक अनोखा रूप दे सकते है। 

दोस्तों आज की इस Internet की दुनिया में हमे अनेकों Social Media Platform पर कई तरह की Photo Upload करनी होती है। लेकीन हमारे पास अच्छा Background और Photo का Quality न होने के कारण हम Photo को Upload नही कर पाते है। जिसके कारण हमारे Social Media Platform शानदार Photo से वंचित रह जाते है। 

Top 15 Photo का बैकग्राउंड

आपकों Google Play Store पर तो ऐसे हजारों App मिल जाएंगे जिसकी मदद से आप अपनी Photo का Background Change कर सकते है। लेकिन वह सभी Apps Trusted नही होता है। इसलिए आज मैं आपको इस लेख में 100% Real and Trusted App के द्वारा Photo का Background Change करने के बारे में बताने वाला हूँ। ताकि आपकी Mobile Phone पर कोई गलत Effect न पड़े। 

Photo Ka Background Change Karne Wala App 

तो आइए दोस्तों समय को बिना बर्बाद किए हुए जानते है। Photo Ka Background Change Karne Wala App Download करने के बारे में और उससे सम्बंधित कुछ ख़ास जानकारी के बारे में। तो आप हमारे साथ इस लेख में अंत तक बने रहे ताकि आप इन चीज़ो के बारे में सही तरह से जानकारी प्राप्त कर सकें। और उसे दूसरों के साथ Share कर सकें। तो आइए जानते है। 

1Photo बनाने वाला App
2Youtube से Video Download करने वाला App

1 PicsArt 

PicsArt एक International Photo Editor App है। जिसकी सहायता से आप किसी भी Photo को एक अद्धितीय रूप प्रदान कर सकते है। आपको यहां पर अनेक प्रकार की Photo Edit करने का Option मिल जाता है। जिसकी मदद से आप किसी भी Photo को पहले के मुकाबले और बेहतर बना सकते है। 

आज इस App का उपयोग पूरे दुनिया के तकरीबन 500 Million+ से भी ज़्यादा लोगों के द्वारा Use किया जा रहा है। और आपभी इस App का उपयोग कर के अपने Photo की Background को बड़े ही आसानी के साथ Change कर सकते है। और वहां पर अपनी पसंद से Background Set कर सकते है। तो Background Change करने के लिए नीचे बताएं गए Step को सावधानी पूर्वक Follow करें। 

PicsArt से Photo का Background कैसे Change करें-

Step1 सबसे पहले नीचे दिए गए Link से App को Download करें। और उसके बाद अपने Mobile फ़ोन में App को Install करें। 

Step2 App को Install कर ने के बाद अपनी कुछ Personal details डालकर App में Login करें। 

Step3 अब आप App के Homepage पर पहुँच जाएंगे जहां आपको Plus वाला Icon दिख रहा होगा तो उस पर Click करें 

Photo-ka-background-change-karne-wala-app

Step4 Click करने के बाद आपके सामने कई प्रकार की Option Open हो जाएगी जिसमें आपको एक Backgrounds का भी Option दिख रहा होगा तो उस पर Click करें।

Background-changer-app

Step5 अब आपके सामने कई प्रकार की बैकग्राउंड Open हो जाएगी तो आप जिस भी Background को लगाना चाहते है। तो उस पर Click करें और आप जिस भी Photo का Background Change करना चाहते है। Select Photo पर Click कर के Photo Select कर ले। और Background Change कर ले। 

PicsArt-app

PicsArt का ख़ास Features-

  • Try trending filters for pictures and popular photo effects
  • Use the Background Eraser to erase and replace backgrounds
  • Clean up pics and remove unwanted objects with the Remove Object tool
  • Use millions of curated, free images or edit your own pictures
  • Add text to photos with 200+ designer fonts
  • Retouch selfies with hair color changer, makeup stickers & more
  • Blur backgrounds with our AI-powered smart selection tool
  • Quickly flip & crop photos
App NamePicsArt 
Size46 Mb
Rating4.2 Star
Download500 Million+

2 Background Eraser 

Video-ka-background-change-karne-wala-app

यह भी एक बहोत ही अच्छा Background Eraser App है जिसकी मदद से आप किसी भी Photo का Background बड़े ही आसानी के साथ Change कर सकते है। अगर आप Photo के Background के किसी हिस्से को हटाना चाहते है। तो आप इस App के अंदर दिए गए Features का इस्तेमाल कर के आप कर सकते है। और साथ ही साथ आप Photo का भी किसी हिस्सा को Eraser कर सकते है। बड़े ही आसानी के साथ।

अगर हम इस App सबसे ख़ास Features की बात करें तो वो यह है कि आपको इस App के अंदर दिए गए सभी Features बिल्कुल Free है। आप इस App के अंदर दिए गए सभी Features का इस्तेमाल निःशुल्क कर सकते है। निःशुल्क होने के साथ-साथ यह एक Trusted App भी है। जिसे आज पूरी दुनिया के लोगो के द्वारा Use किया जाता है। 

Background Eraser इस्तेमाल कैसे करें-

Step1 इस App को Download करने के बाद इसे अपने Mobile Phone में Install कर ले और जो भी Permission allow करने के लिए बोला जाए उसे पढ़ने के बाद allow कर दे। 

Step2 अब आप App के Homepage पर पहुँच जाएंगे जहाँ आपको Load Photo वाला Option दिख रहा होगा तो उस पर Click करें। 

Background-Eraser

Step3 अब आपके Gallery में जितना भी Photo है वो आपके सामने Open हो जाएगा तो आप जिस भी Photo का Background Change करना चाहते है। उस पर Click करें।

Step4 अब आप App के उस Features में प्रवेश कर जाएंगे जहां आपको अपना Photo का बैकग्राउंड Change या Eraser करना है। जहां आपको नीचे की ओर कई तरह की Option देखने को मिल जाएगा तो आप जिस भी तरह से अपने Photo का Background में Customize करना चाहते है। उस तरह का Option का Use कर के कर सकते है। 

Background-change-karne-wala-app

Background Eraser का ख़ास Features-

  •  Erase similar pixels automatically
  • Select and erase objects which you want to remove accurately
  • It’s very important to make a picture’s background transparent accurately
  • you want to superimpose photos and make good composite photos
  • apps to make a photomontage, collage
  • making a picture’s background transparent
  • App for cutting pictures and for making a picture’s background transparent
  • Share pictures directly to your favorite social media platforms in two clicks
  • Use Pixomatic face tools to retouch your selfies
App NameBackground Eraser
Size46 Mb
Rating4.3 Star
Download100 Million+

3 Photo Background Change Editor 

Background-download-karne-wala-app

अगर आप भी चाहते है। कि अपने घर बैठे इंग्लैंड अमेरिका जैसे खूबसूरत देशों में जाकर Photo खिंचवाए और आपकी पास कोई साधन नही है तो आप बिल्कुल परेशान न हो क्योंकि आपके पास है। Photo Background Change Editor App आप इस App का उपयोग कर के अपने गाँव अपने घर में फ़ोटो खिंचकर उसके 

Background को इस App की मदद से बड़े ही आसानी के साथ Change कर के आप अमेरिका इंग्लैंड जैसे शानदार शहरों का बैकग्राउंड लगा सकते है। और उसे एक अनोखा रूप प्रदान कर सकते है। और उसे किसी भी social media platform पर Share कर सकते है। बड़े ही आसानी के साथ जिसके लिए आपके पास Internet connection का होना आवश्यक है। 

इस App के अंदर आपको और भी कई तरह की Features मिल जाती है। जो आपकी Photo को एक शानदार रूप प्रदान करने में मदद करती है। जहां आपको एक से बढ़कर एक Features उपलब्ध है। और सबसे मज़े की बात तो यह है। कि आपको इस App के अंदर 100+ picture borders to frame मिल जाता है। जो एक से बढ़कर एक होता है। जिसका उपयोग करना भी बहोत ही Simple है। 

इस App की मुख्य विशेषताएं-

  • Fit and border your photos for social platform
  • Create unlimited stickers and save your PNG image
  • Photo Editor: You can do any editing in your image by autofocus on you
  • Create your own text with different fonts, style, quotes etc
  • Creative Overlays available to give lightning effects
  • Resize images for any Social platform
  • Apply beautiful effects and filters to polish your photos
  • Crop, rotate, vertical and horizon
  • Apply funny and beautiful stickers. Variety
App NamePhoto Change Background 
Size33 Mb
Rating4.2 Star
Download10 Million+

4 Photo Editor Pro

अगर आप भी एक selfie Lover है। तो आपके लिए यह App काफी Useful होने वाला है। क्योंकि आपको इस App के अंदर अनेकों Features मिल जाता है। जिसका आप उपयोग कर के एक प्रोफेशनल Level का Photo Edit कर सकते है। आपको इस App के अंदर 200 से भी ज़्यादा Photo Filters मिल जाता है जिसका आप उपयोग बिल्कुल Free में कर सकते है। 

इस App को 4.6 का Star मिल चुका है और साथी ही साथ इस App को 100 Million से भी ज़्यादा लोगो के द्वारा Download किया जा चुका है। तो आप इस बात से ही समझ सकते है कि यह किस तरह का App है। और आपके लिए यह  कितना Useful है। 

इस App को अपने Mobile Phone में Install करने के बाद अपनी किसी भी तरह की कोई personal details डालने की कोई जरूरत नही होती है आप Without किसी information को Feel किए हुए App के अंदर Login हो जाएंगे और जितना आसान App को Login करना है। उतना ही आसान इस App को Use करना भी है। 

Photo Editor App का ख़ास Features-

  • Remove: Clean up anything you don’t want, like watermarks, LOGO
  • Cutout: One-click cutout with AI tool to swap backgrounds
  • Effect: Apply Neon, Glitch, Drip, Light fx, Cartoon effect
  • Filter: Easily get hundreds of free filters to decorate your photos
  • Collage: Collage maker with 100+ layouts and backgrounds
  • Blur: Use motion or zoom effect to blur
App NamePhoto Editor Pro
Size18 Mb
Rating4.6 Star
Download100 Million+

5 Automatic Background Changer App

अगर आप Photo Ke Piche Ka Background Download या Change करना चाहते है। तो आप इस App का उपयोग कर सकते है। जहां आपको कई प्रकार की अनोखा और खूबसूरत-खूबसूरत बैकग्राउंड Photo देखने को मिल जाता है। और साथी ही साथ आप इस App के अंदर Photo को Upload कर के Automatic Background Change कर सकते है। 

इस App के द्वारा आप किसी भी घटिया से घटिया और ख़राब से ख़राब Background को सिर्फ 1 Minute के अंदर App की माध्यम से Change कर सकते है। और उसे आप किसी भी Social Media Platform पर Upload कर सकते है। 

अगर हम इस App की सबसे ख़ास Features की बात करें तो वो यह है। कि आपको इस App के अंदर New Latest Background Photo मिल जाता है जिसे आप बड़े ही आसानी से और बिलकुल Free में Download कर सकते है। तो नीचे दिए गए Link से App को Download करें। 

इस App का ख़ास Features-

  • Automatic background eraser and remover
  • Save and share a photo without background
  • Change picture background with a one of predefined images
  • You can make awesome collages very fast using this background image editor
  • Select any background that you want from gallery and change photo background
  • Choose a photo from your gallery
  • Crop photo as much as possible to get a picture of better quality
  • Use an eraser tool to edit a photo and erase unwanted objects
App NameAutomatic Background
Size5.0 Mb
Rating4.2 Star
Download10 Million+

6 Photo Room Studio 

PhotoRoom एक ऑल-इन-वन ऐप है जहां आपको Photo Edit करने से सम्बंधित सभी तरह की Tool Features मिल जाते है। जो आपकी Photo को एक प्रोफेशनल Photo बनाने में मदद करती है। इस App के अंदर दिए गए सभी Features Free नही है। तो आप पहले Free वाले Features का इस्तेमाल करें अगर आपको Services अच्छी लगे तब Paid वाला Features Purchases करें।

अगर हम इस App के जादू वाला Features की बात करें तो आपको इस App के अंदर 1000 से भी ज़्यादा Background बना हुआ मिल जाता है। जो कि बिल्कुल आपके लिए Free है। आप इसका इस्तेमाल बिल्कुल Free में कर सकते है। और अपने Photo के Background को Change कर के उसे एक नया रूप प्रदान कर सकते है।

 अगर आप किसी business के लिए Background की तलाश में है तो आपको इस App के अंदर उस तरह का Background मिल जाता है। जिसे आप यहां से Download कर के अपने business के Poster बनाने में उपयोग कर सकते है। 

Photo Room Studio का ख़ास Features-

  • Access to the full Pro backdrop & template library
  • Export at higher resolutions
  • Edit and export in batch mode
  • Try PhotoRoom Pro with a free trial – limited to one per Google Play account
  • Access to 3 Pro cutout options (Standard, Person, Object)
  • Remove the PhotoRoom logo
  • PhotoRoom for Small Business
  • business with features like the AI background remover
App NamePhoto Room Studio
Size10 Mb
Rating4.3 Star
Download10 Million+

7 Picku Photo Editor 

Background-remover-app

यह एक बहोत ही अच्छा Background Change Karne Wala App है जिसकी मदद से आप किसी भी Photo का Background Change कर सकते है। और उसे अपने Mobile Phone Gallery में Save कर सकते है। आप इस App की मदद से एक ख़राब Quality की Photo को एक High Quality के Photo में बदल सकते है। 

फ़ोटो को तेज़ी से फ़्लिप और क्रॉप करने के लिए स्मार्ट टूल का उपयोग करें ताकि आपका काम जल्दी से हो जाएं। आपको इस App के अंदर अद्भुतिय फ़िल्टर मिल जाता है। जैसे- पोर्ट्रेट फिल्टर, कार्टून फिल्टर, आर्ट फिल्टर, मूवी फिल्टर, फूड फिल्टर, प्रकृति फिल्टर, पिकयू फोटो एडिटर में जो भी फिल्टर आप चाहते हैं उसे आप Filter category में जाकर तलाश कर सकते है। 

Photo को एक नया रूप देने के लिए Photo में Sticker जोड़ो और उसे अनोखा रूप देने में मदद करें इस App के अंदर Latest New-New इमोजी स्टिकर, नियॉन स्टिकर, रंगीन लाइट स्टिकर, पॉप आर्ट जैसे बहोत सारा स्टिकर मिल जाता है। जो आपको बिल्कुल Free में दिया जाता है। 

Picku Photo Editor का ख़ास Features-

  • This photo editor can remove background
  • Blur background of your photo, say goodbye to messy backgrounds
  • Use our magic template, create amazing pictures in one click
  • Have fun and experience graffiti art in your photos
  • PickU is a powerful photo editor with lots of free editing tools
  • Use hundreds of fonts to add personalized text to your photos
  • Add super cool Mosaic, Wings, Neon, Halo, Quote Text to your photo
  • Create cool exposure editing and mix photo
App NamePicku Photo Editor
Size38 Mb
Rating4.1 Star
Download10 Million+

. Photo पर नाम लिखने वाला App

8 Photo Background Eraser

Photo-background-change-karne-wala-app

यह भी उन्ही Background Change Karne Wala Apps में से एक App है जिसका आप उपयोग कर के अपने Photo का Background Change कर सकते है। और उसे पहले के मुकाबले और बेहतर बना सकते है। इस App की मदद से अगर आप किसी Video Ka Background Change Karne Wala की तलाश में है तो आप इस App का उपयोग कर के अपने Video का भी Background चेंज कर सकते है।

अगर हम इस App की सबसे ख़ास Features की बात करें तो वो यह है। कि आपको इस App के अंदर Collage Maker का भी Option मिल जाता है। जिसका इस्तेमाल कर के आप अपने Photo को एक अच्छा बना सकते है। तो इस App को Download करने के लिए नीचे दिए गए Link पर Click करें और App को Download करें। 

इस App का ख़ास Features-

  • Unlock all new Background Creatives
  • Unlock all Editing filters and stickers
  • Automatic background erasing feature
  • Access to all new features
  • over 100+ picture borders to frame images
  • Apply funny and beautiful stickers. Variety of sticker category available
  • Create your own text with different fonts, style, quotes etc
  • Fit and border your photos for social platform
  • Adjust brightness, contrast, warmth and saturation
App NamePhoto Background
Size33 Mb
Rating4.3 Star
Download10 Million+

9 Background Remover ( Background Download Karne Wala App )

background remover

अगर मैं सच बताऊँ की मैं Photo का Background चेंज करने के लिए किस App का उपयोग करता हूँ। तो मैं Background Remover का इस्तेमाल करता हूँ। क्योंकि इस App के द्वारा Photo का Background Change करना इतना आसान है। की मैं क्या ही बताऊ आप सिर्फ इस App में अपना Photo Upload कर के उसके बैकग्राउंड को पूर्ण रूप से बस एक Click में उस Photo से अलग कर सकते है। 

और यह मुझे इसलिए सबसे अच्छा लगता है। क्योंकि आपको इस App के अंदर और भी कई सारी अनोखी-अनोखी शानदार Background का Option दिख जाता है। जिसे आप अपने Photo के Background के रूप में इस्तेमाल कर सकते है। आप इस App की मदद से jpg, png जैसे Photo के Background को बड़े ही आसानी के साथ बस एक क्लिक में चेंज कर सकते है। 

इस App की ख़ास Features- 

  • आपको इस App के अंदर Photo का बैकग्राउंड Change करने के लिए एक बेहतरीन Features मिल जाता है। 
  • आप इस App की मदद से Png, jpg जैसे फ़ोटो के Background को बड़े ही आसानी के साथ Change कर सकते है। 
  • आपको इस App के अंदर और भी कई सारी शानदार Background Image देखने को मिल जाता है। जिसे आप अपने Photo के बैकग्राउंड के रूप में इस्तेमाल कर सकते है। 
  • इस App की मदद से आप एक साथ कई सारे Photos का Background बस एक Click में Change कर सकते है। 
  • इस App को अभी तक Google Play Store से 10 Million से भी ज़्यादा लोगों के द्वारा डाउनलोड किया जा चुका है।
App NameBackground remover 
SizeMb
Rating4.2 Star
Download10 Million+

10 Photoshop Express 

photoshop

 यह एक शानदार App है। Photo Editing करने की दुनिया मे इस App के अंदर आपको व सभी Features Tools देखने को मिल जाएंगे। जिसका इस्तेमाल एक professional level का Photo Editing करने में इस्तेमाल किया जाता है। अगर बात की जाए कि आपको इस App के अंदर क्या-क्या मिलता है। तो आपको REMOVE NOISE, Remove Background, Apply Blur, SPOT HEALING जैसे कई सारी Features देखने को मिल जाता है। 

अगर हम इस App की सबसे ख़ास Features कर बारे में बात करें जो हजारों लोगों की दिल को जीतकर बैठा है। जिसका इस्तेमाल अक़्सर लोग अपने Photo को Editing करते समय इस्तेमाल करते है। तो उस Features का नाम है। PERSONALIZE WITH STYLE है। जिसका Use कर के लोग अपने Photo से लोग दिल जीत रहे है। और आप भी इसका इस्तेमाल बिल्कुल Free में कर सकते है। 

इस App की मुख्य विशेषता-

  • आपको इस App के अंदर Photo Edit करने में इस्तेमाल किए जाने वाले सभी Features बिल्कुल तो नही लेकिन कुछ Features जरूर मुफ़्त मिल जाती है। 
  • आपको इस App के अंदर ADVANCED HEALING का Option देखने को मिल जाता है। जो यह App को मुफ्त में इस्तेमाल करने के लिए देता है। 
  • अगर आप Photo के किसी भी भाग को धुँधला यानी Blur करना चाहते है। तो आप Blur वाले Option का इस्तेमाल कर के कर सकते है। 
  • इस App को Google Play Store पर Public के द्वारा 17 Lakh reviews मिला है। जो वाक्य में लोगों का पसंदिता App है। 
App NamePhotoshop Express 
Size82 Mb
Rating4.3 Star
Download100 Million+

11 Epik Photo Editor 

Background hatane wala app

यह एक नया App है। जो बहोत ही कम समय मे लाखों Photo Editor Users के दिल का धड़कन बन गया है। जो Users एक बार इस App का इस्तेमाल कर लिए है। वो इसका दीवाना ही बन गए है। क्योंकि इस App को Use करने में आने वाली लगभग सभी Step को Users के लिए बड़े ही आसान बनाया गया है। जिससे Users इस के सभी Features का पूर्णरूप से इस्तेमाल कर पाते है। 

इस App को Use करने के लिए आपको किसी भी तरह का कोई भी Account या Signup Process को Complet नही करनी पड़ती है। आप बस इस App को नीचे दिए गए Link से Download कर के Use कर सकते है। इस App को भी Google Play Store 10 Million से भी ज़्यादा लोगों के द्वारा Download किया जा चुका है। और आप ही कर सकते है। 

इस App की ख़ास Features- 

  • आपको इस App के अंदर Photo को साफ करने के लिए भी बहोत ही अच्छा Tools मिल जाता है। जिसकक इस्तेमाल कर के आप किसी भी पुराने फ़ोटो को नया कर सकते है। 
  • इस App में आपको Background Change करने का भी Option मिल जाता है। जिसका इस्तेमाल कर के आप किसी Photo का बैकग्राउंड हटा सकते है। 
  • आपको इस App के अंदर Artistic photo styling का भी एक शानदार Features देखने को मिल जाता है। 
  • आपको इस App के अंदर Templates updated Weekly देखने को मिल जाता है। जिससे आपको प्रत्येक सप्ताह नया-नया Templates देखने को मिल जाता है। 
  • आपको इस App के अंदर Photo Frame , तरह-तरह के New-New Color देखने को मिल जाता है। जिससे आप अपने Photo को Color कर सकते है। 
App NameEpik Photo Editor
Size92 Mb
Rating4.1 Star
Download10 Million+

12 Photo Background Changer 

Photo-background-remove-karne-wala-app

इस App को Official किसी भी तरह का कोई भी Photo का Background Remove करने के लिए ही develop किया गया है। इस App के मदद से आप किसी Photo का केवल Background Change ही नही बल्कि आप उस Photo में New Background इस App की मदद से Add भी कर सकते है। 

इस App के अंदर आपको अपने Photo को customise करने के लिए कई तरह की Text Format और Stickers मिल जाते है। जिसे आप बिलकुल Free में अपने Photo में Add कर सकते है। और उसे Download कर के अपने Phone में Save कर सकते है।

इस App की ख़ास Features- 

  • आप इस App की मदद से अपने Photo की brights को कम या ज्यादा कर सकते है। 
  • इस App के अंदर आपको विभिन्न तरह की कलर देखने को मिल जाता है। जिसकी मदद से आप अपने Photo को कलर कर सकते है। 
  • इस App के अंदर आपको Status Stone का भी Best Features देखने को मिल जाता है।
App NamePhoto Background Changer
Size31 Mb
Rating4.1 Star
Download1 Million+

13 Photo Background Changer : Edit 

Photo-background

इस App को मैं ने 13 Number पर इसलिए रखा है। क्योंकि यह App अपने Users के लिए कुछ Best Features provide करता है। जो हमें Photo Edit करने के दौरान काफी मदद करता है। और साथ ही Photo को एक Lovely look प्रदान करता है। 

यह App आपको Photo Edit करने के लिए एक Studio प्रदान करता है। जिस Studio में वे सभी Tools उपलब्ध है। जो एक Photo को Edit करने में इस्तेमाल किया जाता है। और सबसे मज़े की बात यह है। कि इस Studio के अंदर मौजूद सभी Tools बिल्कुल Free है। तो नीचे दिए गए Link पर Click कर के App को अभी Download करें। 

इस App की ख़ास Features – 

  • यह App आपको विशेष रूप से Photo Edit करने के लिए एक मुफ्त Studio प्रदान करता है। जहाँ वो सभी Tools मौजूद है। जो आपको चाहिए। 
  • आप इस App की मदद से अपने Photo को Whatsapp, Facebook, Instagram, Snapchat जैसे Social Media Platform पर Share कर सकते है। 
App NamePhoto Background Changer : Edit 
Size20 Mb
Rating4.0 Star
Download10 Million+

14 Pixomatic 

अगर आप एक Photo Editor बनान चाहते है। तो फिर यह App ख़ास तौर आपके लिए ही है। क्योंकि इस App के अंदर ज्यादा कुछ Features तो नही है। Photo Edit से सम्बंधित लेकिन इस App के अंदर उन सभी Features और Tools को दिया गया है। जिसे एक Photo Editor अपने शुरुआती दौर में इस्तेमाल करता है।

अगर आप चाहें तो इस App का इस्तेमाल अपने अंदर एक New Skill को develop करने में कर सकते है। आपको इस App के अंदर Photo के उन हिस्सों को ब्लूर करने का Option मिल जाता है। जिसे आप Remove नही कर सकते है। और कई सारे Features इस App के अंदर मौजूद है। जो इस App को एक Best Photo Editor App बनाता है। 

इस App की मुख्य विशेषता – 

  • IMAGES CUT OUT अगर आप Iamge के किसी भाग को Cut करना चाहते है। तो आप Image Cut Out से उस भाग को Cut कर सकते है। 
  • PHOTO FILTERS आपको इस App के अंदर 100 different Photo filters देखने को मिल जाता है। 
  • इस App के अंदर आपको RETOUCH YOUR SELFIES का भी Option देखने को मिल जाता है। 
App NamePixomatic
Size86 Mb
Rating4.0 Star
Download5 Million+

15 Photo Editor BG 

Photo-editor-bg

आप सोच रहे होंगे कि इस App को मैंने सबसे लास्ट में रखा है। तो इस App के अंदर कुछ ख़ास Features नही होंगे। तो आप बिलकुल गलत सोच रहे है। क्योंकि इस App के अंदर Next Level का Photo Cut, Background Changer, photo bulr, Remove Objects जैसे कई अनोखी Features इस App के अंदर available है।

यह App Photo Edit करने के लिए Best है। इसका प्रमाण यह है। कि इस App को अभी तक Google Play Store से 10 Millions से भी ज़्यादा लोगो के द्वारा Download किया जा चुका है। और आप भी नीचे दिए गए Link की मदद से इस App को अभी Download कर सकते है। 

इस App की मुख्य विशेषता- 

  • आपको इस App के double exposure का Option देखने को मिल जाता है। जिसका इस्तेमाल आप बिलकुल Free में कर सकते है। 
  • Cute cartoon effect की मदद से आप अपने Photo को Cartoon वाला Carector में बदल सकते हैं। 
  • Replace Sky का भी Best Features आपको इस App के अंदर मिल जाता है। जिससे आप Sky को कम ज्यादा और भी कई चीजें कर सकते है। 
  • Spiral effect की मदद से आप अपने Photo में विभिन्न तरह का Spiral Add कर सकते है। जो आपकी Photo को अद्भुतिय बनाता है। 
App NamePhoto Editor BG
Size77 Mb
Rating4.5 Star
Download10 Million+

FAQ – अक्सर पूछे जाने वाले कुछ सवालों का जवाब- 

1 पीछे का Background हटाने वाला App 

तो ऊपर बताए गए सभी Apps की मदद से आप पीछे का Background हटा सकते है। और उसके जगह कोई दूसरा Background Add भी कर सकते है। 

2 फ़ोटो का बैकग्राउंड हटाने के लिए सबसे अच्छा एप्प कौनसा है ?

Photo का Background हटाने के लिए जो सबसे अच्छा App है। जिसे मैं भी personally इस्तेमाल करता हूँ। उसका नाम PHOTO EDITOR BG है। 

★ इस जरूरी जानकारी को भी पढ़े ★ 

1फ़ोटो खिंचने वाला App
2Photo जोड़ने वाला App
3Photo साफ़ करने वाला App

अंतिम शब्द : 

तो मैं उम्मीद करता हूँ कि मेरे द्वारा बातया गया यह लेख आपको बेहद पसंद आई होगी तो इसे अपने दोस्तों को भी Share करें और उन्हें भी बैकग्राउंड चेंज करने वाला App के बारे में बताएं। हमारे साथ इस लेख में अंत तक बने रहने के लिए धन्यवाद !