PF का Password कैसे बनाये [ जाने 3 Best तरीका ]

Hello दोस्तों आज मैं आपको इस Blog Post में Pf Ka Password Kaise Banaye इसके बारे में, मैं आपको सम्पूर्ण जानकारी देने वाला हूँ। जिसकी मदद से आप बड़े ही आसानी से अपना Pf Account का Password बना सकते है। 

Pf यानी Provident Fund जो एक तरह का खाता होता है। जिसमें आपके Monthly Income के कुछ हिस्से को काटकर इस Account में जमा कर दिया जाता है। जिसपे सरकार द्वारा 6% से 7% तक का ब्याज दिया जाता है। इसे हिंदी में भविष्य निधि के नाम से भी जाना जाता है। 

इस Fund का निर्माण ख़ास कर के उन लोगों की social security को मद्देनजर रखते हुए किया गया है। जो एक Social Worker जो किसी Company, फैक्ट्री या कोई government job करते है। जब वह उस Job से Reture हो तो उसे एक मोटा रकम दिया जाए जिससे वह अपनी बाकी जिंदगी की जरूरतों को पूरा कर सकें। 

अगर आप इस Fund को Check करने के लिए या इस Fund से पैसा निकालने या इस Pf Account को सुरक्षित रखने के लिए अपना New Pf Password बनाना चाहते है। तो आपको कुछ Process और Step को Follow करना होगा। जिन Steps और Process के बारे में नीचे की ओर स्पष्ट रूप से बता दिया गया है। 

Pf Ka Password Kaise Banaye 

तो आइए दोस्तों समय को बिना बर्बाद किए हुए जानते है। पीएफ का पासवर्ड कैसे बनाये  और इससे सम्बंधित कुछ और ख़ास जानकारी के बारे में जो आपकी काम आसकें। आपको इस लेख के अंदर Pf से Related और भी कई सारे लेख का Link देखने को मिल जाएगा। जिसे आप अवश्य रूप से पढ़े और बेहतर से बेहतर जानकारी हासिल करें। तो आप हमारे साथ इस लेख में अंत तक बने रहे – 

1Pf Check करने वाला App 
2आधार Card से UAN Number कैसे निकाले

पिएफ का पासवर्ड बनाने के लिए क्या चाहिए 

Pf-ka-password-kaise-banaye

PF का New Password Create करने से पहले इसके बारे में जान लेना बेहत जरूरी है। कि हमें PF का नया Password बनाने के लिए कौन-कौन सी documents की जरूरत पड़ती है। क्या वह Documents हमारे पास अभी Available है। या नही तो आपको अपना PF का नया Password बनाने के लिए नीचे कुछ जरूरी documents का List दिया हुआ है। 

For requirement >

  • UAN Number
  • Aadhar Card 
  • Aadhar Card Link Mobile Number 
  • Date Of Birth 
  • Name 

PF Ka Naya Password Kaise Banaye

Pf Account या Fund का Password Change करने के लिए जो सबसे पहली requirement है। वह है UAN Number का पता होना की आपका UAN Number क्या है। अगर आपको अपना UAN Number नही मालूम है। तो आप अपने Company के HR से पता कर सकते है। अपना UAN Number  

या आप Aadhar Card से UAN Number कैसे निकाले इस Link पर क्लिक कर के अपने आधार कार्ड की मदद से अपना UAN Number पता कर सकते है। और Password बनाने के लिए नीचे दिए गए Steps को Follow कर सकते है। 

Pf का Password बनाने का तरीका – 

Step1 आप सबसे पहले नीचे दिए गए Link पर क्लिक करें। जिसके बाद आप UAN के Website के Homepage पर Visit कर जाएंगे। 

Setp2 जहां आपको नीचे की ओर Forgot Password का Option दिख रहा होगा तो आप उस पर क्लिक कर दे। जिसके बाद आप फिर से एक New Page पर Visit कर जाएंगे। 

Pf-password-kaise-banaye

Step3 जहाँ आपको Enter UAN and Enter Captcha का Option दिख रहा होगा तो आप अपना UAN Number and दिख रहे Captcha Code को Enter कर के Submit वाले Option पर क्लिक कर दे। 

Pf-password

Step4 अब आपके सामने फिर से एक नया Page Open होगा जिसमें आपसे आपका Details माँगा जाएगा। जैसे- Date Of Birth , Name, Gender ये सभी Details Enter करने के बाद Verify वाले Option पर क्लिक कर दे। 

How-to-create-pf-password

Step5 अब आप Verify Agents वाले Page पर पहुँच जाएंगे जहां आपको First में दिख रहे Captcha Code में कैप्चा कोड Enter कर दे। और Aadhar Number वाले Option में PF Account से Link Aadhar नंबर को डालकर Verify वाले Option पर क्लिक कर दे। 

Pf-password

Step6 अब आपके नीचे फिर से एक नया Page Open होगा जिसमें आपको उस Mobile Number को Enter करना है। जो आपके Aadhar Card और Pf Fund के साथ attach है। 

PF-password-kaise-banaye

Step7 फिर से निचे की ओर एक नया पेज Open होगा जिसमें आपको First में दिख रहे Captcha Code और आपके आधार कार्ड के साथ registered Mobile Number पर एक OTP गया होगा। तो आप उसे Enter कर के Verify वाले Option पर क्लिक कर दें। 

Password-kaise-banaye

Step8 अब आप finally उस Page पर Visit कर चुके है। जहाँ से आप अपना PF Account का New Password Create करएंगे। तो आप New Password वाले Option में अपना New Password डाल दे। और confirm password वाले Option में फिर से वही Password डाल दे। और Submit वाले Option पर क्लिक कर दे। 

UAN-password

Step9 तो आप इस तरह से अपना PF Account का Password बदल सकते है। और एक New Password बस कुछ ही मिनटों में Create कर सकते है। 

UAN Portal Me Login कर के नया पासवर्ड कैसे बनाएं 

अगर आप चाहें तो निचे दिए गए Link पर क्लिक कर के UAN यानी Universal account number के Website पर Visit कर के आप अपना PF Fund का New Password या Password Change कर सकते है। जो कि बिल्कुल Free है। इसके लिए आपको एक भी रुपया UAN वाले को नही देना यह Services आपके लिए बिल्कुल मुफ़्त है। 

आगर आप भी चाहते है। UAN की इस Free Service का लाभ उठाकर अपना PF Fund का Password Change करना तो आप निचे दिए गए Process को Follow करें। 

Naya Password Kaise Banaye PF Ka – 

Step1 आप सबसे पहले नीचे दिए गए Link पर क्लिक करें जिसके बाद आप डायरेक्ट UAN Portal पर Visit कर जाएंगे। जहां आपको नीचे की ओर Forgot Password का Option दिख रहा होगा तो उस पर क्लिक कर दे। 

UAN-Portal

Step2 अब आप एक नया पेज पर विजिट कर जाएंगे। जहां आपको Enter UAN Number and Enter Captcha का Option दिख रहा होगा। तो आप अपना UAN नंबर और कैप्चा डालकर Submit वाले ऑप्शन पर क्लिक कर दे। 

How-to-create-facebook-password

Step3 अब आप फिर से एक नया पेज पर पहुँच जाएंगे। जिसमें आपको अपना Details डालना तो सभी Details को Fill करने के बाद आप Verify वाले Option पर क्लिक कर दे। 

Step4 अब आप Validate Agents वाले पेज पर पहुँच जाएंगे। जहां आप अपना आधार नंबर और कैप्चा डालकर Verify वाले Option पर क्लिक कर दे। जिसके बाद आप अपने आधार से Link Mobile नंबर को डालकर Get OTP वाले Option पर क्लिक कर दे। 

EPF-Passwprd

Step5 अब फिर से नीचे एक नया पेज Open होगा। जिसमें आप अपने Mobile Number पर आए OTP को डालकर Verify वाले ऑप्शन पर क्लिक कर दे। 

EPFO-Portal

Step6 अब आप उस पेज पर विजिट कर चुके है। जहाँ से आप अपना New Password Create करएंगे। तो आप अपना New Password वाले Option में New Password दाल दे। और confirm password वाले ऑप्शन में फिर से वही New Password को डाल दे। और Submit वाले Option पर क्लिक कर दे। अब आपका नया पासवर्ड बन चुका है। 

PF-Password

EPF Ka Password Kaise Banaye 

EPF-ka-password-kaise-banaye

ePF जिसका पूरा नाम Employee Provident Fund  होता है। जिसे हिंदी में कर्मचारी भविष्य निधि के नाम से जाना जाता है। इसका भी मतलब वही होता है। जो मतलब PF Fund का होता है। बस दोनो के नाम मे ज़रा सा E का फ़र्क है बस और कुछ नही। 

आप इसका भी Password Same उसी तरह से Create करएंगे। जैसे आपने PF का Password UAN Portal पर जाकर किया था। जो Details आपसे उसमें माँग गया है। वही Details इसमें भी माँगा जाता है।

जैसे- UAN Number, Aadhar Card Number, Aadhar Card attach mobile number, और Date of Birth इत्यादि Details को आपको Enter कर के EPF का New Password Create करना है। 

इसके सभी Step और Process के बारे में Full जानकारी ऊपर की ओर दी गई है। जिसमें से आप किसी एक तरीक़े को Follow कर के अपना EPF Password बड़े ही सरलता से बना सकते है। 

FAQ – अक्सर पूछे जाने वाले कुछ सवालों का जवाब – 

1. UAN Number कितने अंक का होता है ? 

तो मैं आपके जानकारी के लिए बताता चलू की आपकी UAN Number 12 अंक का होता है।  जिसकी मदद से आप अपना PF का Password Change, PF Balance Check और भी कई सारे कामों को करते है। 

2. पीएफ में Mobile Number कैसे जोड़े ? 

पीएफ में Mobile Number जोड़ने के लिए आपको UAN के Official Website पर जाना होगा। जिसका Link यह है। UAN Portal आप इस Portal में अपना UAN नंबर और Password डालकर Login करें। और अपना Mobile Number चेंज करें। 

★ इस जरूरी जानकारी को भी पढ़ें ★ 

1आधार कार्ड कैसे निकाले 
2आधार कार्ड से पैन कार्ड कैसे निकाले 
3Pan Card का Number कैसे पता करें 

अंतिम शब्द : 

तो मैं उम्मीद करता हूँ। दोस्तों की आपको यह लेख PF Ka Password Kaise Banaye इसके बारे में दी गई सभी जानकारी आपको बेहद पसंद आई होगी। और उम्मीद है। कि आप अपना PF का Password भी बना चुके होंगे। तो इस knowledge से भरपूर Post को अपने दोस्तों को भी शेयर करें। और उन्हें भी इन Process के बारे में जानने का मौका दे। हमारे साथ इस लेख में अंत तक बने रहने के लिए धन्यवाद ! आपका दिन सुभ हो