
क्या आप भी अपने मोबाईल की मदद से किसी भी Document का Print निकालना चाहते है, तो आप बिलकुल सही जगह पे आये है क्योंकि आज मैं आपको Mobile Se Print Kaise Nikale इसके बारे में जानकारी उपलब्ध कराने वाला हूँ ताकि आप भी अपने Documents को अपने स्मार्टफोन की माध्यम से किसी भी निजी कंप्यूटर दुकान पे जाकर निकाल सके।
जैसा की आज की Technology इतनी फ़ास्ट हो चुकी है कि आप अपने फ़ोन में Save किसी भी Document को प्रिंटिंग मशीन के माध्यम से Print करवा सकते है। आज हर शख्स को अपने Documents का Print निकालने की जरूरत अक्सर पड़ती रहती है। ऐसे में काम के वक़्त कभी कुछ जरूरी Document गुम हो जाने पर हमारा काम नही हो पाता है। इसीलिए आज के दौर में आप अपने स्मार्टफोन का पूरा लाभ उठाएं और अपनी फ़ोन में सभी Document को Save रखें ताकि आप भी स्मार्टफोन के माध्यम से अपने Documents का Print निकाल सके।
Mobile से प्रिंट निकालने के लिए क्या-क्या चाहिए।
अगर आप चाहते है मोबाईल से किसी भी File या Document का प्रिंटर से प्रिंट करना तो उससे पहले आपके कई सुविधाएं होनी चाहिए जिसके बारे में अभी मैं आपको बताने वाला हूँ। Mobile से Direct प्रिंट निकालने के लिए आपके पास OTG का होना जरूरी है क्योंकि इसकी जरूरत आपको पर सकती है। इसके अलावा आपका प्रिंटर सही से काम करना चाहिए और उसमें पहले से पेज डाला होना चाहिए।
इन्हें भी पढ़ें:– PDF बनाने वाला Apps
Mobile से Printer कैसे Connect करें।
अगर आपको मोबाइल से Printer Connect कैसे करते है इसके बारे में जानना चाहते है, तो आप इस टॉपिक को बिल्कुल बिस्तर से पढ़े। प्रिंटर को मोबाइल से कनेक्ट करने के लिए आपके पास आपका मोबाइल, और आपका प्रिंटर होना चाहिए साथ ही इससे कनेक्ट करने के लिए आपके पास USB Cable और एक OTG भी होनी चाहिए ताकि आप इस OTG और USB Cable के जरिये
अपने फ़ोन को प्रिंटर से कनेक्ट कर सके। इसके अलावा आज बहोत सारे Smart Printer भी निकल चुका है जो Wi-Fi या Bluetooth के माध्यम एक दूसरे से कनेक्ट हो जाती है। अगर आपके पास Smart Printer है तो आप अपने फ़ोन के Wi-Fi या Bluetooth के जरिये इसे कनेक्ट कर सकते है।
इन्हें भी पढ़ें:– Delete Photo वापस कैसे लाये
Mobile Se Print Kaise Nikale (मोबाईल से प्रिंट कैसे निकाले)
अभी मैं आपके साथ Mobile से प्रिंट निकालने का सबसे आसान तरीका शेयर करने वाला हूँ जिसकी मदद से आप बगैर किसी कांफीजन अपने मोबाइल में Save डॉक्यूमेंट का जीरोक्स यानी Print निकाल सकते है। क्योंकि आज काफी सारे लोगो का किसी कारण Laptop ख़राब या उसकी Battery Discharge हो जाती है जिसके कारण उनको Printing का काम रोकना पड़ जाता है। तो इसीलिए आज हम Direct Mobile Se Print Kaise Nikale इसके बारे में जानने वाले है।
1.Epson iPrint App से Print कैसे निकाले
अभी मैं आपको direct मोबाइल से Epson प्रिंटर की मदद से प्रिंट कैसे निकाले इसके बारे में बताने वाला हूँ क्योंकि मेरे पास है Epson का प्रिंटर अगर आपके पास भी यही कंपनी का प्रिंटर है तो आप इस एप्लीकेशन को इंस्टॉल करें और अपने फ़ोन से ही Document Print करें। मैं आपको बता दूं कि Printer Connect करने के लिए आपको OTG की जरूरत पर सकती है।
- पहले आप Epson iPrint App को Download करें।
- फिर आप OTG की मदद से अपने प्रिंटर को अटैच करें।
- इसके बाद इसे ओपन करे और यहाँ आप इसके Terms और Privacy को ऐक्सेप्ट करें
- अब आप Select a Printer पे क्लिक कर अपने प्रिंटर को सेलेक्ट करें।
- Printer सेलेक्ट हो जाने के बाद आप Print Document पे क्लिक करें।
- यहाँ पर आप अपना Document सेलेक्ट करें।
- अगर आप प्रिंटर पेज साइज या और किसी चीज को सेलेक्ट करना चाहते है तो ऊपर Setting पे क्लिक करे।
- यहाँ से आप Color Print, Page Size एक से ज्यादा Copies ऑप्शन सेलेक्ट कर सकते है।
- सभी Setting हो जाने के बाद आप Print पे क्लिक कर इस Document का प्रिंट निकाल सकते है।
इन्हे भी पढ़ें:– Bank Account नम्बर कैसे पता करें।
2.Computer या Laptop से Print कैसे निकाले।
आप अगर Computer या Laptop यूजर है, तो आपके लिए यह टॉपिक बिल्कुल महत्वपूर्ण है क्योंकि अभी हम जानेंगें की Computer Se Print Kaise Nikale या फिर Laptop Se Print Kaise Nikale तो अभी आप हमारे इस टॉपिक के साथ बने रहे। Computer और Laptop से किसी भी प्रिंटर को कनेक्ट करने या प्रिंट निकालने का तरीका बिल्कुल सेम है इसलिए अभी हम आपको किसी एक तरिके के बारे में बताने वाले है।
- सबसे पहले प्रिंटर को Power Cable को बोर्ड में लगाकर चालू करना है।
- इसके बाद आपको एक USB Cable लेना है।
- इस USB Cable को प्रिंटर और Computer या Laptop के USB Port में लगाना है।
- इसके बाद आप अपने प्रिंटर के मॉडल नंबर के अनुसार अपने Computer या फिर Laptop में एक Driver Download करें।
- अब आपको Control Panel में जाकर Device and printer पर क्लिक करें।
- अब आप अपने प्रिंटर को कनेक्ट करने के लिए ऊपर Add a printer पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपको Ms Word ओपन करना है जहाँ से Document प्रिंट करते है।
- यहाँ से आप अपना Document सेलेक्ट करें।
- इसके बाद Control P टाइप करना है जिसके बाद आपको OK पर क्लिक करना है।
- अब आपको थोड़ा देर वेट करना है और आपका प्रिंटर Work करने लगेगा।
3.Hp Smart App से प्रिंट कैसे निकाले।
अगर आप Hp का Smart प्रिंटर इस्तेमाल करते है तो आपको यहाँ पर बहोत सारी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है जिसे आप सिर्फ Hp प्रिंट के जरिये इस्तेमाल कर सकते है। अगर आपके पास Smart प्रिंटर है तो उसे आप Wi-Fi और OTG दोनों के माध्यम से कनेक्ट कर सकते है। तो चलिए Print Out Kaise Nikale इसके बारे में जानते है।
- पहले आप Hp Smart App को Download करें।
- इस App को ओपन करने के बाद आप Terms & Condition को एक्ससेप्ट करे।
- अब आपको Singh In पर क्लिक कर यहाँ Account Create करना है।
- फिर आप Add Your First Printer पर क्लिक करें।
- अब आप Get Started पे क्लिक कर Printer को Wifi या Ethernet Cable से कनेक्ट करें।
- इसके बाद आप Print Document पे क्लिक करें।
- यहाँ से आप Document सेलेक्ट करे और प्रिंट पे क्लिक करें।
4.Canon Printer App से Print कैसे निकाले।
Canon Printer एक बहोत ही प्रचलित प्रिंटिंग मशीन है जिसका इस्तेमाल आज बहोत सारे लोगो द्वारा किया जता है। अगर आप भी इसी Canon प्रिंटिंग मशीन का इस्तेमाल करते है और आप चाहते है कि मैं अपनी स्मार्टफोन की मदद से किसी भी Documents, Photo वगैरह को Direct प्रिंटिंग मशीन के माध्यम से निकालू तो आप इस Canon Print App का इस्तेमाल जरूर करे जिसे खास Canon कम्पनी के प्रिंटिंग मशीन के लिए लांच किया गया है। मैं आपको बता दूं कि इस App को इस्तेमाल करने से पहले आपको अपना प्रिंटर ऑन रखना है ताकि आपके प्रिंटर से यह कनेक्ट हो सके।
- पहले आप इस App को नीचे दिए लिंक पे क्लिक कर इस App को Download करे।
- Canon Printer
- अब आप इसे ओपन करे और Licence Agreement को Agree करें
- यहाँ पर आप सभी परमिशन को Allowe करें।
- अब Search पर क्लिक कर अपने प्रिंटर को Search करें।
- कुछ देर बाद आपके सामने आपके प्रिंटर का मॉडल नंबर आजायेगा जिसपे आप क्लिक करें।
- अब यह प्रिंटर यहाँ से कनेक्ट हो चुका है, तो आप इसे ऊपर से कट करें।
- यहाँ आप Document Print पे क्लिक करे और अपना Document सेलेक्ट करें।
- अब आप कितना पेपर प्रिंट करना चाहते है वह सेलेक्ट करें।
- इसके बाद आप पेपर Size और Color Mode को सेलेक्ट करें और नीचे Print पर क्लिक करें।
- अब आपका Document प्रिंट हो जाएगा।
● | इन्हें भी पढ़ें– |
> | Khata चेक करने वाला Apps |
> | Youtube से वीडियो डाउनलोड करने वाला Apps |
> | Instagram पर like बढ़ाने वाला Apps |
Final Word
अभी मैं आपको मोबाईल, लैपटॉप और कंप्यूटर की मदद से प्रिंटर को कनेक्ट कैसे करना है या इससे प्रिंट कैसे करना है इसके बारे में पूरी जानकारी उपलब्ध कराई है। हमे आपसे उम्मीद है कि आपको Mobile Se Print Kaise Kare इसकी जानकारी पसंद आई होगी। अगर आप हमारे इसी पोस्ट की तरह और भी जानकारी हासिल करना चाहते है, तो Home पेज पे जाए।
प्रातिक्रिया दे