PHOTO Makeup करने वाला Apps 2024 | Check Now

क्या आप भी अपने फोटो को मेकप के जरिये आकर्षक बनाना चाहते है या आपको इसके लिए किसी एप्लीकेशन की तलाश है, तो आप बिलकुल सही जगह पे आएं है क्योंकि मैं आज makeup karne wala apps के बारे में जानकारी बिल्कुल डिटेल्स में देने वाला है जिसकी मदद से आप भी अपने फोटो को पहले से ज्यादा खुबशुरत और आकर्षक बना पाएंगे।

आज बहोत सारे लोग Social Media पर अपने फ़ोटो को ज्यादा से ज्यादा आकर्षक बना कर डालते है जिस कारण से उनके इस पोस्ट पे ज्यादा से ज्यादा लाइक, कमैंट्स भी मिलते है। लेकिन इस फोटो की हकीकत तो यह है कि अगर आप उस शख्स को सामने से देखे तो उसे पहचानने में आपको हिचकिचाहट होगी। क्योंकि 

वह एप्लीकेशन में दिए टूल्स की मदद से फोटो को अपने आप से ज्यादा खुबशुरत और आकर्षक बना लेते है। ऐसे में अगर आप भी इसी प्रकार का photo makeup app download करना चाहते है, तो आप इस पोस्ट के लास्ट तक बने रहे। 

Makeup Karne Wala Apps Download (मेकअप करने वाला अप्प्स डाउनलोड)

Makeup karne wala camera

आज आपको प्लेस्टोर पे ऐसे बहोत सारे रियल और फेक एप्लीकेशन मिलेंगे जो Photo Makeup के नाम से उपलब्ध होंगे लेकिन बहोत ऐसे एप्लीकेशन भी है जिनकी फ़ीचर कुछ खास नही होती है। इसीलिए आप अगर अपने फोटो को आकर्षित बनाने के लिए बेहतर फ़ीचर वाला App की तलाश कर रहे है, तो आप यहाँ दिए एप्लीकेशन के डाउनलोड लिंक पे क्लिक करके उसे एप्लीकेशन को डाउनलोड जरूर करें।  

इन्हें भी पढ़े–
Instagram पर Like बद्गने वाला Apps
Photo साफ करने वाला Apps

1.YouCam Perfect

अगर आप किसी Advance फ़ीचर वाला बेहतर ब्यूटी कैमरा और सेल्फी फ़ोटो एडिटिंग App की तलाश कर रहे है, तो इस YouCam Perfect एप्लीकेशन का इस्तेमाल जरूर करे जिसकी मदद से आप अपने फोटो को एडवांस एडिटिंग के माध्यम से खुबशुरत और आकर्षक बना सकते है। इस एप्लीकेशन में आपको बहोत सारे हाई लेवल के टूल्स मिलेंगे

जिसका इस्तेमाल आप फ़ोटो पे अलग-अलग तरह से इफेक्ट डालने के लिए कर सकते है। यहाँ पर पर आपको स्वीट सेल्फी का भी फ़ीचर दिया गया है जिसके मदद से आप हाई क्वालिटी का फोटो क्लिक करने में सक्षम हो पाएंगे। यह एप्लीकेशन प्रीमियम वर्शन में भी आप के लिए उपलब्ध है। अगर आप इस

App का प्रीमियम वर्शन इस्तेमाल करते है, तो आपको HD फ़ोटो सेव के साथ-साथ किसी भी तरह का वाटर मार्क हटाने का भी फ़ीचर मिलती है। इसके अलावा अगर आप प्रीमियम वर्शन का इस्तेमाल करते है, तो आपको विज्ञापन मुफ्त इंटर

फेस मिलेगी। इन सभी के अलावा आप यहाँ पे अपने बॉडी को बिल्कुल अट्रैक्टिव बना सकते है। अगर आप इस Makeup app download करना चाहते है तो नीचे दिए बटन पे क्लिक करें। 

इस App की विशेषताएं–

  • यह एक एडवांस फ़ीचर वाला एप्लीकेशन है जिसमे आपको फ्री और प्रीमियम टूल्स दोनों ही मिल जाएंगी।
  • इस एप्लीकेशन में आपकी कॉस्टमीज़ के लिए फ्रेम, स्टीकर, कॉलेज और भी बहोत सारे टूल्स मिलेंगे।
  • यहाँ पर आपकी क्लाउड बैकप का भी फ़ीचर दिया गया जिसमें आप अपने फोटो सजा कर रख सकते है।
  • इस एप्लीकेशन में आपको 500 से भी ज्यादा Unique animation effects का इस्तेमाल कर सकते है।
  • यहाँ पे आप एक क्लिक में किसी भी तस्वीरों को सेक्ट करके उसे हटा सकते है।
  • यहाँ पर आपको मैजिक ब्रूस का भी इस्तेमाल कर सकते है।
  • यहाँ पर आपको बेहतर फ़ोटो एडिटिंग के साथ-साथ स्वीट सेल्फी का भी फ़ीचर दिया गया है।
App NameYouCam Perfect
Size 86MB
Rating4.3 Star
Download100Million+

2. Pretty Makeup

अभी मैं आपको प्लेस्टोर के सबसे पॉपुलर एप्लीकेशन में से एक Pretty Makeup App के बारे में जानकारी देने वाला हूँ। यह एप्लीकेशन खास तौर से लड़कियों के इस्तेमाल के लिए है क्योंकि यहाँ पे आपको ज्यादातर फ़ीचर लड़कियों के मेकअप से जुड़ू मिलेंगी। ऐसा नही है, की इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल लड़को के द्वारा नही किया जा सकता है बल्कि अगर आप एक

लड़का है, तो भी इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर है। इस एप्लीकेशन का सबसे बेहतर फ़ीचर यह है, कि यहाँ पर आप अपने फोटो को क्लीन और साफ कर सकते है। इस App की मदद से आप अपने चेहरे पे लगी दाग को मिटा सकते है। इस एप्लीकेशन में आपको फ़ोटो एडीट करके के अलावा कैमरा भी दिया जाता है। जिसे सेल्फी के तौर पर आप इस्तेमाल कर

सकते है। Pretty Makeup कैमरा की मदद से आप बहोत सारे फ़िल्टर का चयन कर सकते है। यहाँ पर आप सेल्फी लेते समय अपने फेस पे किसी भी तरह का स्टीकर लगा सकते है। यहाँ पर आप अपने फेस को बड़ा या चोट कर सकते है। यहाँ पर आप अपने नाक को बड़ा या छोटा कर सकते है। 

इस App की विशेषताएं–

  • इस App को आप Photo एडिटिंग या सेल्फी के तौर पर इस्तेमाल कर सकते है। 
  • इस एप्लीकेशन की मदद से आप अपने चेहरे पे लगी दाग को साफ कर उसे स्मूथ बना सकते है। 
  • इस एप्लीकेशन की मदद से आप अपने बालों की Deferent Colour में चेंग कर सकते है।
  • इस एप्लीकेशन की मदद से आप अपने Hair Style को अपने मुताबिक चेंग कर सकते है।
  • इस एप्लीकेशन में आपको बहोत सारे सजावट का सामान जैसे:- टोपी, हार, चश्मा आदि इस्तेमाल के लिए मिलेंगे। 
  • इस एप्लीकेशन में आप अपने फेस को अपने हिसाब से चेंग कर सकते है।
  • इन सभी फ़ीचर के अलावा आपको यहा पे बहोत सारे फ़ीचर देखने को मिलेंगे जिसे आप आसानी से इस्तेमाल कर सकते है। 
App NamePretty Makeup
Size 37MB
Rating4.1 Star
Download10 Million+

3. YouFace Makeup

makeup wala apps

अभी मैं आपको जिस Makeup वाला Apps के बारे में बताने वाला हूँ वह एक तरह का Makeup Studio है जहाँ पर आपको बहोत सारे मेकअप का सामान इस्तेमाल करने को मिल जाएगा। इस एप्लीकेशन में आपको फ़ोटो Makeup Tool के साथ-साथ Beauty Camera भी मिलेगा जिसके जरिये आप अपने फेस को आकर्षक बना सकते है। इसके अलावा भी यह

App आपको एक अलग लुक देगा और आपके फ़ोटो मेकअप स्टाइल को Customize करने का बढ़िया फ़ीचर आपके हाथों में होगी। इस एप्लीकेशन में अगर आप अपने फोटो को एडिट नही करना चाहते है, तो आप यहाँ उपलब्ध कैमरा की मदद से अपने फोटो को एक बेहतर लुक दे सकते है। इस एप्लीकेशन में

फ़ोटो का ऑटो लुक दिया जाता है जिससे आपको किसी भी स्टीकर Adjust करने जरूर नही होगी। इन सभी के अलावा भी आपको यहाँ पर बहोत सारे Makeup के Tool उपलब्ध मिल जाएंगे जिसके माध्यम से आप अपने फोटो को बेहतर से बेहतर बना सकते है। 

इन्हें भी पढ़ें–
>PDF बनाने वाला Apps
>पोस्टर बैनर बनाने वाला Apps
>Status बनाने वाला Apps

इस App की विशेषताएं–

  • इस App का इंटरफेस बिल्कुल आकर्षक और इस्तेमाल में बिल्कुल ही आसान है। 
  • यह एप्लीकेशन आपके फेस को ओटो मैटिक ऑप्टिमाइज़ करती है जिसके लिए आपको किसी एक स्टीकर को सेलेक्ट करना है।
  • इस एप्लीकेशन में आपको Beauty Camera देखने को मिलेंगे जिसका इस्तेमाल आप Beauty Selfie के तौर पर इस्तेमाल कर सकते है।
  • इस एप्लीकेशन में आपको लेडीज़ Makeup और Designing  का बहोत सारे Tool उपलब्ध मिल जाएंगे।
  • इस एप्लीकेशन में आपको लेडीज़ सजावट का बहोत सारे टूल मिलेंगे जिसमे Hairband, Neckle, Eye Glass आदि शामिल है।
  • इस एप्लीकेशन में इन सभी टूल्स के अलावा भी बहोत सारे टूल मिलेंगे जो आपके लिए बिल्कुल फ्री होगी।
App NameYouFace Makeup
Size 25 MB
Rating4.4 Star
Download10 Million+

4. Perfect365 Makeup Photo Editor

यह App एक तरह का makeup karne wala camera है जिसमें आपको बहोत सारे टूल्स उपलब्ध कराएं गए है। यह एक बिल्कुल Trusted एप्लीकेशन है जिसके माध्यम से आप अपने फोटो खुबशुरत और पहले ज्यादा आकर्षक बना सकते है। इस एप्लीकेशन के माध्यम से आप खास तौर से अपने फेस को आकर्षक बना सकते है। जैसे- अगर आपका का चेहरा ज्यादा

ब्लैक है तो आप इस App के माध्यम अपने चेहरे को वाइट और पहले ज्यादा चमकदार बना सकते है। अगर आपके फेस पे किसी भी चीज का निशान है, तो आप इस App के माध्यम से अपने फेस को बिल्कुल स्मूथ बना सकते है। इस एप्लीकेशन के माध्यम से आप अपने बालों के कॉलोर और उसका Style

अपने मर्जी के मुताबिक चेंज कर सकते है। इस एप्लीकेशन में आपको ढेड़ सारे टूल्स मिलेंगे जैसे:- Look, Face, Lips, Eyes और Hair आदि। मैं आपको बिल्कुल आसान भाषा मे बताना चाहता हूँ कि आप इन Tools की मदद से आप अपने फोटो एक अच्छा लॉक दे सकते है। 

इस App की विशेषताएं–

  • इस एप्लीकेशन में आपको 28 Makeup Tools मिलेंगे जिसकी मदद से आप फेस की खूबशूरती को अपने अनुसार कॉस्टमीज़ कर सकते है। 
  • इस एप्लीकेशन में आप अपने Hair Style और Hair Color को चेंज कर सकते है जिसके लिए आपको यहाँ पे 100 से ज्यादा Tools उपलब्ध कराए गए है। 
  • इस एप्लीकेशन में आपको और भी कई सारी टूल्स उपलब्ध कराए गए जैसे:– Look, Face, Lips, Eyes और Hair जिसका इस्तेमाल आप आसानी से कर सकते है।
  • इस एप्लीकेशन में आपको 4000 से भी ज्यादा Makeup और Background Template मिल जाएंगे। 
  • यहाँ पर आपको 1000 से ज्यादा फ्री और 400 से भी ज्यादा प्रीमियम Beauty Looks मिल जाएगी। 
App NamePerfect365
Size 113MB
Rating4.0 Star
Download50 Million+
इन्हें भी पढ़ें–
>Game Download करने वाला Apps 
>Khata चेक करने वाला Apps
>Youtube से वीडियो डाउनलोड करने वाला Apps

5. Faceturne2 Editor

अभी मैं आपको जिस एप्लीकेशन के बारे में जानकारी देने वाला हूँ वह एक पापुलर और एक बेहतरीन फीचर्स के साथ प्लेस्टोर पे उपलब्ध है। यह Faceturne2 एप्लीकेशन इस्तेमाल में बिल्कुल आसान और आपके लिए बहोत ही बेहतर साबित होने वाला है। इस एप्लीकेशन में दर्जनों मुफ्त फ़िल्टर मिलेंगे

जसका इस्तेमाल आप अपने फोटो पे इफेक्ट डालने के  लिए कर सकते है। यहाँ पर आप अपने फोटो के बैकग्राउंड को एक अच्छी कालिटी के साथ ब्लर कर सकते है। इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल आप खास तौर से अपने फेस को क्लीन करने के लिए

कर सकते है। जिसमे अगर आपके चेहरे दाग है तो आप इस एप्लीकेशन में दिए टूल्स की सहाय से दाग को मिटा सकते है और अपने फेस को एक चमकता लॉक दे सकते है। 

App NameFaceturne2 Editor
Size 148MB
Rating4.1 Star
Download50 Million+

Final Word

अभी मैं आपको makeup karne wala apps के बारे में बिल्कुल डिटेल्स के साथ जानकारी उपलब्ध कराई है। जिसकी मदद से हमे उम्मीद है कि आप अपने फोटो को एक खुबशुरत और आकर्षक फ़ोटो बना सकते है। क्योंकि यहाँ मैं आपको जीतने भी एप्लीकेशन का डिटेल्स आप तक पहुचाया हूँ उसके फ़ीचर को खुद मैं इस्तेमाल की है और मुझे यह सभी फ़ीचर अच्छी भी लगी हैं। इसी लिए मुझे आप से भी उम्मीद है कि आपको यहाँ दिए सभी App के फ़ीचर पसंद आएंगे।  

Leave a Comment