Top 10 लोकेशन चेक करने वाला Apps Download करें

क्या आप भी गूगल पर किसी भी नंबर की location check karne wala apps के बारे में सर्च कर रहे है। तो आपको यह पोस्ट जरूर पढ़ना चाहिए क्योंकि मैं आज आपको बताने वाला हूँ। कि क्या सही में मोबाइल नंबर से किसी की लाइव लोकेशन पता कर सकते है इसके लिए हमारे साथ अंत तक बने रहे

दोस्तो यह बात तो साफ है कि मोबाइल नंबर से लोकेशन पता किया जाता है पर यह काम पुलिस officer कर सकते है और वो भी जब कोई बड़ा क्राइम हुआ हो 

पहले समझते है कि पुलिस कैसे नंबर से लोकेशन जानती है। हमारे फोन में एक Imei Number होता है। और जिस भी कंपनी का हम सिम कार्ड use करते है उनके पास हमारे फ़ोन की imei number होता है उसी imei number के द्वारा लोकेशन पता किया जाता है और वो भी पुलिस के पास एक खास तरह की डिवाइस मौजूद होती है। तभी वे imei नंबर द्वारा लोकेशन ट्रैक कर पाते है।

और हम चाहते है कि किसी मोबाइल एप्लीकेशन की मदद से नंबर की लाइव लोकेशन देखे की वह व्यक्ति अभी कहाँ पर है तो ऐसा करना मुमकिन नही है सिर्फ पुलिस वाले ही ऐसा कर सकते है।

इन्हें भी पढ़े-
Call Detail निकालने वाला Apps
Best Lock लगाने वाला Apps
Instagram पर Like बढ़ाने वाला Apps

हाँ आप मोबाइल एप्प की मदद से सिर्फ उस नंबर के बारे में कुछ बेसिक जानकारी जान सकते है। जैसे:- वह किस राज्य का नंबर है, वो किस Company का Sim Card है। और वो किस नाम से सिम नंबर का इस्तेमाल कर सकते है। और

इन apps का भी इस्तेमाल हम तभी कड़ते है जब हमारे पास किसी नए अनजान Number से बार-बार फ़्रॉड कॉल और Messages आती रहती है और हमारे पास जानकारी न होने की वजह से हम कुछ भी उसपर लीगल करवाई नही करपाते है। पर आज के समय में इंटरनेट हमारे पास मौजूद है। जिनसे हम उस नंबर के बारे में कई सारी जानकरी निकाल सकते है।

Location check karne wala apps (लोकेशन चेक करने वाला एप्प्स)

आप ऊपर में समझ ही गए होंगे हम और आप मोबाइल से लोकेशन ट्रैक नही कर सकते पर आप मोबाइल एप्प की मदद से नंबर के बारे अन्य जानकारिया निकाल सकते है। तो हम उन्हीं apps के बारे में नीचे बताया है यदि आप इंटरेस्टेड है तो नीचे दिए अप्प की जानकारी को जरूर पढ़ें।

1. Truecaller 

location check karne wala apps

यह एक बहुत ही अच्छा number trace karne wala app है। इस एप्प के Help से आप नंबर के मालिक का नाम जान सकते है। और आप इस एप्प से और चीजे पता कर सकते है। की नम्बर की कंपनी क्या है। और यह किस राज्य का है। ये तो आप बिलकुल लीगल तरीके से पता कर सकते है

यदि आपको बार-बार Spam Calls आते रहते है और आप हमेशा परेशान रहते है। तो आप इस एप्प की मदद से उस नम्बर के बारे में बेसिक जानकारी तो जरूर ही निकाल सकते है और यह भी जान सकते है कि कॉल करने वाला भारत के किस राज्य का है। 

इसमे आपको बहुत सारे फीचर्स देखने को मिल जाती है। इनमें एक बढ़िया फीचर्स Call Missedcall Notification का है। इस सेटिंग को आप on करते है तो किसी भी व्यक्ति का कॉल आने से पांच सेकंड पहले आपके पास नोटिफिकेशन आ जाती है। इससे आपको पता चलेगा कि आपको कॉल रिसीव करने है या नही यह एक हेल्पफुल फीचर्स है।

कई बार ऐसा होता है कि हमें किसी को अर्जेंट कॉल करने होता है। और हमे शक है कि वो हमारे कॉल उठाएं या नही तो Truecaller एक और मस्त फीचर्स देता है। कि आप जिसे कॉल करने चाहते है वो कॉल उठाये इसके लिए सेटिंग में ऑप्शन मिल जाता है। Choose a reason call इससे आप कॉल के साथ अपने बातों को टेक्स्ट में बता सकते है कि आप क्यो कॉल कर रहे है। 

यह आपको आटोमेटिक बैकअप का भी फीचर्स देता है। जिससे आपके कांटेक्ट लिस्ट की पूरा डेटा गूगल ड्राइव में आटोमेटिक सेव होते रहेंगे और स्कैनर का भी ऑप्शन मिलता है जिससे आप किसी page पर लिखे नंबर को स्कैन करके कॉल कर सकते है।

Truecaller app के features-

  • Truecaller से पर्सनल लोन भी ले सकते है।
  • इसमे आप नंबर की एरिया की लोकेशन देख सकते है।
  • इसमे call, Messages और Group chat किया जा सकता है।
  • ग्रुप चैट में ऑडियो, गिफ्, इमेज और लिंक अटैच कर सकते है।
  • इत्यादि.
App NameTruecaller
Size56 MB
Rating4.3 Star
Download500 Million+

2. Google Map

google map

आप सभी लोग गूगल मैप को तो जानते ही है। पर क्या आपने कभी गूगल मैप से अपने दोस्तों को अपना लोकेशन बताया है। हाँ आपमे से कई सारे लोग इसके बारे में पहले से ही जानते होंगे पर आज भी कई सारे लोग ऐसे भी है। जिन्हें गूगल मैप के इस फीचर्स के बारे में नही पता तो आज मैं इसके बारे में ही बताउँगा इससे पहले थोड़ा गूगल मैप के बारे में बेसिक जानकारी होनी चाहिए

गूगल मैप से आप किसी भी अनजान रास्ते को जान सकते है। और यहां तक की आपके पास nearest में कौन-कौन सी शॉप है। एटीएम मशीन ये सभी बड़े ही आसानी से जान सकते है और ये भी पता कर सकते है की आप जहां जाना चाहते है वो कितने किलो मीटर दूर है।

इसमे आप दुनिया के सभी देश को बारीकी से देख सकते है। क्योकि आप अमेरिका के भी बड़े- बड़े बिल्डिंग को बिल्कुल साफ देख सकते है। यहाँ तक कि आप जहां अभी बैठे हुए है उसके छत को भी देखा जा सकता है। तो यह है गूगल मैप के फीचर्स तो चलिए जानते है हम अपना लोकेशन अपने दोस्तों को कैसे भेजे 

अपना लाइव लोकेशन किसी को कैसे भेजे-

Step1– सबसे पहले Google Map को Open करे

Step2– अब अपने राइट पर (?)← इस आइकॉन पर क्लिक करके लोकेशन On करे

step1

Step3– आपके दाहिने साइड में Gmail का आइकॉन दिख रहा होगा उसपर क्लिक करे।

step2

Step4– अब सामने Location Sharing लिखा हुआ दिख रहा होगा उसपर क्लिक करके शेयर लोकेशन पर क्लिक करे

Last Step- अब आपके सामने लोकेशन शेयर करने के लिए व्हाट्सएप्प, टेलीग्राम और बहुत सारे ऑप्शन दिख रहे होंगे इनमें से किसी के द्वारा अपना लोकेशन जिसे भेजना चाहे उसे भेज दे और वो इंसान इस लिंक पर क्लिक करके आपका लाइव लोकेशन देख सकता है।

App NameGoogle Map
Size31 MB
Rating4.3 Star
Download10 Billion+

Read more – Aadhar Card Check करने वाला Apps

3. Google Find My Device

google find my device

यदि आप अपने मोबाइल के खोने या चोरी होने के बाद mobile location pata karne wala apps का इस्तेमाल करना चाहते है। तो Find My Device आपके लिए ही लाया गया है। इस एप्प की मदद से अपने मोबाइल को फ्यूचर प्रूफ बना सकते है।

यानी आप इस एप्प की हेल्प से अपने फोन की लोकेशन ट्रैक कर सकते है। फ़ोन को रिसेट कर सकते है। और चोरी हुए फोन पर मैसेज भेज सकते है। यह बहुत ही उपयोगी अप्प है जो आपके फ़ोन के फ्यूचर के लिए बेस्ट होगा।

और सबसे मजेदार बात यह है। कि यह पूरा लाइट वेट होने के साथ साथ Google का प्रोडक्ट है और आपको पता ही है। गूगल सेक्युइरिटी के मामले में कितना स्ट्रिक्ट है तो आप इसे बेझिझक यूज़ कर सकते है।

Find My Device एप्प का Use करने के लिए बस एक Gmail Id और Password लगेगा जो उस फोन में लॉगिन होना चाहिए जिसे आप trace करना चाहते है। और उस मोबाइल data On होना सबसे ज्यादा जरूरी है तभी आप इसका इस्तेमाल प्रॉपर तरीके से कर सकते है।

App NameFind My Device
Size1.8 MB
Rating4.3 Star
Download100 Million+

4. Live Satellite View

live-satellite-view

यह एक बहुत ही अच्छा Gps एप्प है जिससे आप Earth Map देख सकते है और अपने Location को Live स्तिथि में देख सकते है और साथ मे किसी भी आवा-जाहि के लिए बेस्ट Route को आसानी से ढूंढ सकते है।

जब हम इसके द्वारा अपना रूट ढूंढ लेते है तो Navigation की भी सुविधा मिलती है जिससे हमें पता चलता है कि हमे किस पथ द्वारा जाना है और साथ मे कितनी दूरी है इसकी भी जानकारी मिलती है और यह सभी GPS System द्वारा संभव हो पाता है।

सबसे बेहतरीन बात है कि यह एक Free To Use एप्पलीकेशन है जिसमे हमे बेहतरीन Free फ़ीचर्स देखने को मिलता है इसीलिए आप चाहे तो इसका उपयोग करके भी लोकेशन चेक कर सकते है।

Live Satellite View App Features– 

  • Easy and Simple
  • Route Saving Feature
  • Offline Map With Route And Navigation
  • Get your current location
  • Route guidance with voice direction
  • Voice navigation with free gps navigation
  • Find and draw the shortest 2D routes
App NameLive Satellite View
Size10 MB
Rating4.0 Star
Download10 Million+

5. Caller Id: Live Location App

caller-id-live-location-app

यह एक उपयोगी लोकेशन एप्प है जो Mobile Phone की Location को Track करने में सहायता प्रदान करता है और Unknown Calls को ब्लॉक करता है और साथ मे उसकी Location भी पता करने का प्रयास करता है।

यह Caller की लोकेशन भी ढूंढे का दावा करता है लेकिन इसके लिए फोन में Data का On होना जरूरी होता है और साथ में Caller की Full Details निकालता है जिससे हम सिर्फ नंबर द्वारा उसका पूरा जन्म कुंडली निकाल सकते है।

शायद इसीलिए इसको All In One एप्प कहा जाता है यह किसी भी कॉलर नंबर Location का पता लगाता है और इसे GPS Map पर प्रदर्शित करता है इसके अलावा, यह विस्तृत कॉलर आईडी जानकारी जैसे फोन नंबर सेवा प्रदाता, प्रकार और फोन नंबर स्थान आदि दिखाता है।

Caller Id: Live Location App Features– 

  • Call Flash 2022
  • Call Blocker Free – Blacklist
  • Caller ID – Call Screen
  • Call log history
  • Contacts management
  • Mobile number area code lookup
  • Phone Number Location
App NameCaller Id: Live Location App
Size14 MB
Rating4.2 Star
Download10 Million+

6.  Number Locator – GPS Location

number-locator-gps-location

Number Locator एक लोकप्रिय Location Pata Karne Wala App है आप इसकी लोकप्रियता या Popularity का अंदाजा इसीबात से लगा सकते है कि इसे अभी तक 50 Million से अधिक उपयोगकर्ताओ द्वारा उपयोग किया जा रहा है।

और वैसे भी इस एप्प के नाम से ही पता चल रहा है कि यह कितने काम का एप्पलीकेशन होने वाला है आप इससे किसी भी नंबर को Locate कर सकते है वो भी GPS Map की सहायता से और यह फ्री GPS सुविधा प्रदान करता है।

यह मोबाइल की Live Location को Find करता है और साथ मे नंबर की लोकेशन को भी ढूंढता है आप इससे फ़ोन नंबर को कांटेक्ट में Save करके Call Location को Search भी कर सकते है।

Number Locator App Features– 

  • Find my phone (find my device)
  • Identify caller id and block spam
  • Strong call notification with call flash
  • Auto and smart spam blocker
  • HLR lookup, make international calls for free
App NameNumber Locator – GPS Location
Size12 MB
Rating4.2 Star
Download50 Million+

7. Mobile Number Locator

mobile-number-locator

दोस्तो इस एप्पलीकेशन के नाम से ही पता चल रहा है कि यह Number की Location को पता लगाता है जिससे आप अपने दोस्तों और प्रियो का Location जान सकते है सिर्फ नंबर से और अपने दोस्तों के बारे में जान सकेंगे कि वह कहाँ है।

सबसे मजे की बात तो यह है कि आप STD और ISD Code का उपयोग करके मोबाइल नंबर को Locate कर सकते है जिससे आप अपने Country के अलावा विदेशों में भी मौजूद नंबर का लोकेशन देख सकते है जो एक मजे की बात है।

Mobile Number Locator App Features– 

  • Easily Find the STD Code, ISD Code
  • Locate Mobile Phone Number, Operator Details, Area
  • View The List Of Your Contacts With Operator Name
  • Internet Connection Required To show location on Map
  • Get Location Info
  • Search Contact
App NameMobile Number Locator
Size7.9 MB
Rating4.2 Star
Download10 Million+

8. GPS Navigation Route Planner

gps-navigation-route-planner

दोस्तो यह एप्प उनलोगों के लिए Useful है जो किसी जगह या स्थान का लोकेशन निकालना चाहते है क्योंकि इससे आप Traffic Condition का पता लगा सकते है और सुरक्षित Driving Route की खोज कर सकते है।

जिससे आप अपने Location पर बिना किसी रुकावट के जा सकते है और माना जाता है कि यह 2022 का सबसे बेहतरीन GPS Map Navigation System में से एक है।

ऐसा नही है इसका इस्तेमाल सिर्फ Location के लिए किया जा सकता है बल्कि आप Driving, Walking, Riding और Travelling के लिये भी इस एप्पलीकेशन का Use कर सकते है।

GPS Navigation Route Planner App Features– 

  • Plan The Shortest Route
  • Step By Step Gps Navigation
  • Find any GPS location
  • Explore Nearby Places
  • Explore Nearby Places
  • Live Satellite View
  • Accurate Speedometer
App NameGPS Navigation Route Planner
Size11 MB
Rating4.0 Star
Download5 Million+

9. Google Maps Go

google-maps-go

Google Maps Go भी एक अच्छा Location Track Karne Wala App है और यह गूगल द्वारा दिया गया दूसरा एप्प है जिससे हम लोकेशन ट्रैक कर सकते है और यह पूरा लाइट वेट है जो केवल 350 KB का है।

मुझे जहाँ तक पता है कि यह Google Maps से ज्यादा अच्छा Performance देता है और बहुत ज्यादा Fast है क्योंकि मैने खुद इसका इस्तेमाल किया हुआ है और अब तो इसका इस्तेमाल मैं हमेशा करने वाला हूँ।

ऐसा नही है कि यह कोई कमजोर एप्प है बल्कि 500 Million Download किया जा चुका है जो तकरीबन 50 करोड़ होता है तो आप समझ सकते है कि यह कितना Useful app है।

Google Maps Go App Features

  • Tap For Quick Direction And Map Details
  • Get Real-Time Traffic Updates
  • Live Public Transport Information
  • Available In 70+ Languages
App NameGoogle Maps Go
Size390 KB
Rating4.2 Star
Download500 Million+

10. My Location – Track GPS & Map

My Location App द्वारा आसानी से Best Palaces को Save कर सकते है और Location भी Share कर सकते है और अपनी पसंदीदा Route को बारीकी से Track कर सकते है कि Route कैसा है।

अपना वर्तमान स्थान और पता देखने, किसी भी शहर में स्थानों को खोजने और सहेजने के द्वारा अपनी यात्रा को व्यवस्थित करने में मदद करने के लिए मेरा स्थान App का उपयोग कर सकते है।

My Location App Features– 

  • Import and export KML / GPX/ GPS Maps
  • Gps Location
  • Track Location
  • Current Address
  • Navigation Widget
  • Save location widget
App NameMy Location – Track GPS & Map
Size6.4 MB
Rating4.3 Star
Download10 Million+

FAQs:-

1. लोकेशन देखने के लिए कौन सा ऐप डाउनलोड करें ?

Ans:- Location देखने के लिए आप Google Map और Google Map Pro Download करे।

2. मोबाइल नंबर ट्रेस करने वाला ऐप कौन सा है ?

Ans:- Truecaller सबसे अच्छा नंबर ट्रेस करता है।

3. फोटो से लोकेशन कैसे पता करें ?

Ans:- फ़ोटो द्वारा लोकेशन जानने के लिए आप Camera App की Setting में GPS को On करदे जिससे आपके लोकेशन का नाम फ़ोटो में आ जायेगा।


अंतिम शब्द

आज आपने सीखा mobile ka Location check karne wala apps के बारे मे मैं उम्मीद करता हूँ। आपको लोकेशन के बारे में अच्छी जानकारी प्राप्त हो गयी होगी यदि कोई सवाल होतो हमसे पूछ सकते है। ऐसे ही इंफोर्मेटिव जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग grfff.org पर आते है।