
यदि आप अपने LIC का डिटेल्स जानना चाहते है लेकिन आपको नही पता कि LiC Policy Number Se Details Kaise Nikale तो आप बिलकुल सही जगह पर आए है क्योंकि आज मैं आपको LIC Policy नंबर से LIC की डिटेल्स कैसे निकालते है इसकी जानकारी देने वाला हूँ।
दोस्तो आपको मैं साफ कहना चाहूँगा की आप अपने LIC Policy नंबर से LIC की Details तो निकाल सकते है लेकिन कुछ Basic जानकारी ही प्राप्त कर सकते है जैसे- आपका LIC प्रीमियम जमा हुआ है या नही हुआ है उसकी जानकारी प्राप्त कर सकते है।
उसके अलावा आपने Last Month कितना जमा किया था उसकी जानकारी भी मिल जायेगीं और यही कुछ Basic जानकारी मिलेगी लेकिन दोस्तो आपको ज्यादा Tension लेने की आवश्यकता नही है क्योंकि आज मैं आपको कुछ अन्य जानकारी भी देने की कोशिश करूंगा जिसकी सहायता से आप 2 Minute में अपनी LIC Policy की सभी जानकारी प्राप्त कर सकते है।
विषय सूची→
LIC Policy Number क्या है ?
LIC Policy Number एक संख्या होती है जो हर Policy के साथ दी जाती है यानी कि आपने LIC खुलवाया होगा तो आपका एक Unique Policy Number मिला होगा। यह संख्या आपके Policy को पहचानने और जानकारी प्राप्त करने में उपयोगी होती है। LIC Policy Number Usually आपके Policy Document पर Printed होता है।
इन्हें भी पढ़े-
- Mobile का Sound कैसे ठीक करे
- Oppo Mobile का लॉक कैसे तोड़े करे
- Instagram पर Username कैसे Change करे।
LiC Policy Number Se Details Kaise Nikale (एलआईसी पॉलिसी नंबर से डिटेल्स जैसे निकाले)
तो चलिए अब समय को अहमियत देते हुए आगे बढ़ते है और जानते है lic policy no se details kaise nikale। LIC ने भारतीय भारतीय नागरिकों को जीवन बीमा और निवेश के लिए विभिन योजनाए प्रदान की है।
अगर आपके पास LIC Policy है और आप उसकी Details जानना चाहते है तो हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे LIC Policy नंबर से उसकी महत्तपूर्ण डिटेल्स के बारे में इसीलिए आप लेख को अंत तक पढ़ते रहे।
1. PhonePe से LIC की Details निकाले ?
LIC Policy नंबर से अगर डिटेल्स निकालने की बात चल रही हो तो उसमें सबसे पहला नाम PhonePe का आता है जिसकी मदद से आप LIC की सभी डिटेल्स तो देख ही सकते है उसके साथ मे आप बकाया LIC Fee भी भर सकते है।
हालांकि PhonePe आपको LIC की डिटेल्स तभी Show करता है। जब आपने LIC का Fee जमा किया नही होता है और अगर आपने LIC की सभी Fee जमा किया होगा तो PhonePe LIC की डिटेल्स Show नही करेगा तो चलिए अब जानते है।
Step-1 सबसे पहले आप अपने मोबाइल में PhonePe App को Open करे।
Step-2 App Open करने के बाद आपको Recharge & Pay Bills के नीचे में See All का Option देखने को मिलेगा उसपर Click करे।

Step-3 See All पर Click करने के बाद वाद थोड़ा नीचे Scroll करेंगे तो LIC/Insurance लिखा हुआ देखने को मिलेगा उसपर Click करे।

Step-4 अब आपको सबसे ऊपर में ही Life Insurance Corporation (LIC) बड़े-बड़े अक्षरों में लिखा हुआ देखने को मिलेगा उसपर Click करे।

Step-5 अब अपना Policy Number और एक Email Id डाले और नीचे में Confirm के बटन पर Click करे।

Step-6 इतना करते ही आपके LIC की सभी डिटेल्स देखने को मिल जाएगा यदि आपने LIC Fee को जमा नही किया होगा। मैने तो पहले ही LIC की Fee जमा की है इसीलिए मुझे यह Show नही हो रहा है और नीचे में आप उस Notification को भी पढ़ सकते है।
2. LIC eMitra से Policy की डिटेल्स पता करे ?
दोस्तो LIC मित्र द्वारा भी हम Policy Number से LIC की डिटेल्स निकाल सकते है तो अब आपके मन मे एक सवाल आ रहा होगा कि LIV Mitra क्या है ? तो मैं आपको बताना चाहूंगा कि LIC Mitra एक Virtual Assistant है यानी कि एक AI Boat है जो आपको LIC की Official वेबसाइट में देखने को मिलेगा।
अगर मैं साफ-साफ अक्षरों में कहु तो एक Chat Boat है जो आपको किसी भी वेबसाइट में देखने को मिलता है लेकिन आप LIC Mitra की मदद से सिर्फ अपना Policy Number डालकर ही LIC की सभी जानकारी प्राप्त कर सकते है तो चलिए जानते है।
Step-1 सबसे पहले अपने Mobile में Google या Chrome Browser को Open करे।
Step-2 अब Search Bar में LIC Type करे और जो सबसे पहला वाला वेबसाइट देखने को मिलेगा उसे Open करे।

Step-3 वेबसाइट Open करने के बाद आपको Right Side में EMitra Chat Boat का Option देखने को मिल जाएगा उसपर Click करे।

Step-4 अब आप अपना LIC Policy नंबर डाले जिसका आप डिटेल्स निकालना चाहते है।

Step-5 Policy नंबर डालने के बाद अपना Date Of Birth डाले।

Step-6 जैसे ही आप अपना Date Of Birth डालेंगे उसके बाद आपकीं LIC Policy की डिटेल्स Screen पर Show होने लगेगी।

3. Lic Policy Document पर Details देखे ?
Lic Policy Document एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है जो आपके Lic जीवन बीमा Policy की सभी महत्वपूर्ण जानकारी को दर्शाता है। इस Document में आपकी Policy की सभी प्रमुख विशेषताए, लाभ और शर्तों की जानकारी होती है।
अब आप सोच रहे होंगे कि यह LIC Policy Document क्या होता है तो जब आप LIC Open करवाते है तो कुछ कागजात दी जाती है उसके अलावा LIC Bond आता है Postman के जरिये उसे ही हम LIC Policy Document कहते है।
यहाँ कुछ मुख्य जानकारी है जो एक LIC Policy Document में लिखी होती है:-
- Policy Number
- Policy Holder का नाम
- Policy का प्रकार
- Policy की शुरुआती तथा अंतिम तारीख
- Premium Amount
- Maturity Benefit
- Death Benefit
- Premium Payment Ki Tithiyan
- Policy Terms and Conditions
FAQ,s
प्रश्न 1. पॉलिसी की डिटेल कैसे चेक करें ?
Ans- आप 56677 इस नंबर पर SMS करके भी Lic Policy की Details देख सकते है।
प्रश्न 2. क्या मैं पॉलिसी नंबर से एलआईसी चेक कर सकता हूं ?
Ans- जी हाँ आप पॉलिसी नंबर से एलआईसी चेक कर सकते है।
प्रश्न 3. एलआईसी का ऑनलाइन स्टेटमेंट कैसे निकाले
Ans- LIC का Online Statement आप Gmail में प्राप्त Pdf द्वारा देख सकते है।
इन्हें भी पढ़े-
अंतिम शब्द-
तो दोस्तो आज मैंने आपको बताया Policy Numbers Se Lic ki Details kaise Nikale
मैं उम्मीद करता हूँ कि आपको आज का यह लेख बेहद ही पसंद आया होगा और आपने LIC की डिटेल्स सफलतापूर्वक निकाल लिया होगा
तो अगर आपको सही मायने में यह लेख पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर Share करे और Comment करके भी बताए कि आपका समस्या का हल हुआ या नही और कोई समस्या आ रही हो तो तो भी आप हमें Comment करके बता सकते है।
मैं आपके सवालो का जवाब जरूर देने की कोशिश करूंगा और ऐसे ही Informative जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग पर आते रहे। आप चाहे तो Google पर GRFFF.ORG लिखकर भी Blog पर आ सकते है।
Leave a Reply