grfff
  • Home
  • ANDROID APPS
  • Social Media
  • पैसे कैसे कमाए?
  • कैसे करें
Home / ANDROID APPS
ANDROID APPS

GOOGLE से बात करने वाला Apps Download करें।

By hashim ahmad Leave a Comment

दुनिया के सबसे बड़े सर्च इंजन GOOGLE से बात करना चाहते है तो ये मुमकिन है जी हाँ दोस्तो आज के इस ब्लॉग पोस्ट में मैं बताने वाला हुँ Google se baat karne wala Apps के बारे में यदि आप भी गूगल से बात करना चाहते है तो हमारे साथ अंत तक बने रहे

दोस्तो आपने कभी न कभी अपने गांव, मुहल्ले में लोगो को गूगल से बात करते देखा होगा जिसमे वो GOOGLE से कुछ अजीब सा सवाल करते हैं और गूगल द्वारा भी बड़े ही मज़ाकिया अंदाज़ में सवालों का जवाब मिलता है 

लोगो द्वारा Google से पूछे जाने वाले अजीब सवाल ?

  • Google तुम्हारा नाम क्या है ?
  • Google तुम्हे किसने बनाया ?
  • Google एक Joke सुनाओ ?
  • Google मैं कौन हूँ ?
  • Google गधे की आवाज़ सुनाओ ?
  • Google मेरा नाम क्या है ?
  • Google Whatsapp खोलो ?
  • Google मैं तुम्हे डिलीट कर दूंगा
  • Google तुम्हारा जन्म कब हुआ
  • Google मेरा नाम बदलो
  • तुम्हारा बचपन कैसा था ?
  • तुम बोहोत बोल रही हो ?
  • And ETC.

कुछ इसी प्रकार के सवाल लोग गूगल से पूछते है जिनमे Google द्वारा इन सभी सवालों के जवाब बड़े ही मज़ाकिया अंदाज़ में दिया जाता है और ऊपर दिए गए फ़ोटो में देख सकते है यदि आप भी इन बातों को गूगल से पूछना चाहते है नीचे मैंने पूरा स्टेप में बताया है।

इन्हें भी पढ़े-

  • बोलने वाला Apps
  • घर का नक्शा बनाने वाला Apps
  • PF Check करने वाला Apps
  • Driving लाइसेंस चेक करने वाला Apps
  • राशन कार्ड चेक करने वाला apps

विषय सूची→

  • Google Se Baat Karne wala apps download (गूगल से बात करने वाला ऐप्स)
    • Google से बात करने वाला Apps कौन सा है ?
    • 1. Google Assistant
    • Google Assistant App क्या है ?
    • Google से बात करने वाला Apps download कैसे करें
    • Google Assistant को बिना एप्प के कैसे चलाये?
    • Google से बात करने वाला Apps कैसे चलाये ?

Google Se Baat Karne wala apps download (गूगल से बात करने वाला ऐप्स)

तो चलिए समय को न गवाते हुए जानते है के बारे में और साथ ही में google se बात kaise kare इन विषयों पर भी चर्चा करेंगे और जानेंगे सबसे अच्छा एप्प्स के बारे में

Google से बात करने वाला Apps कौन सा है ?

जब भी आपने किसी को गूगल से बात करते देखा होगा तो आपके मन ये सवाल जरूर आया होगा कि google se baat karne ka apps कौन सा है और इसे कैसे डाउनलोड किया जाए तो मैं आपको बताना चाहूंगा कि गूगल से हम बात करते है उसका नाम है। Google Assistant और इसे 4 अक्टूबर 2017 को खुद गूगल द्वारा ऑफिशली प्लेस्टोर पर रिलीज किया गया था।

1. Google Assistant

google-se-baat-karne-wala-apps

आप जिस एप्प की तलाश कर रहे थे वह यही एप्प है और इसका नाम है गूगल असिस्टेंट इसमे आप अपने फ़ोन को बोलकर कमांड दे सकते है कि क्या करना है जैसे- Google व्हाट्सएप्प चालू करो, Google Youtube चालू करो, 5 बजे का आलम लगाओ ये सभी काम बस आप केवल बोल कर सकते है।

Download Google Assistant

Google Assistant App क्या है ?

दोस्तो Google Assistant एक बोहोत ही कमाल का Features है जिसे गूगल ने 18 मई 2016 को Android, Chrome OS, iOS, iPadOS, KaiOS, Linux जैसे ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए बनाया था और कुछ ही समय बाद इनका एक एंड्राइड एप्लिकेशन भी लांच किया गया था 

Google Assistant का सबसे पहला और पुराना हिस्सा था Google Voice Search जिसे हम सर्च बार के राइट साइड में देखते है पर उसमे कोई खास फीचर्स नही थे केवल उसका काम ये था कि बिना Typing किये कुछ सर्च कर सकते थे पर Google असिस्टेंट बोहोत हो एडवांस लेवल का Voice कंट्रोलर है।

और इसको बनाने का सबसे बड़ा मकसद था किसी भी जानकारी को बड़े ही आसानी से लोगो तक पहुचाया जाए और उनको छोटे-छोटे इनफार्मेशन के लिए बार बार ब्राउज़र ओपन करना न पड़े इसीलिए गूगल असिस्टेंट की शुरुआत हुई

इसका उपयोग आप एंड्राइड एप्प को चालू करने और अपने डिवाइस के कई सारे फीचर्स को सिर्फ बोल कर ही इस्तेमाल कर सकते है इसके लिए आपको Google असिस्टेंट को एक्टिव करना होगा या फिर गूगल से बात करने वाला एप्प डाउनलोड करना होगा

Google से बात करने वाला Apps download कैसे करें

आप चाहे तो बिना किसी एप्लीकेशन की मदद से भी गूगल से बात कर सकते है पर एंड्राइड अप्प की खास बात ये होती है कि हमे किसी भी झंझट का सामना नही करना पड़ता है बस एप्प को डाउनलोड करना है उसके बाद हमारा सारा काम आसान हो जाता है

Google Assistant को बिना एप्प के कैसे चलाये?

Step1- सबसे पहले आप अपने Mobile के Home बटन को press करके रखे और 

Step2- अब आप देख रहे होंगे कि आपका Google Assistant फीचर्स चालू हो गया होगा अब आप उससे बात कर सकते है

यदि आपको इसमे कोई परेशान आरही है तो आप नीचे वाले स्टेप को भी पढ़े इसमे आपको Apps से कैसे गूगल से बात करना है उसके बारे में बताया गया है।

Google से बात करने वाला Apps कैसे चलाये ?

Step1- सबसे पहले Google Assistant App को प्लेस्टोर या फिर नीचे दिए गए Link से डाउनलोड करें

Step2- अब आप इसे Open करेंगे तो आपके सामने गूगल Assistant एक्टिवेट हो गया होगा बस आपको उसमें Ok Google बोलना है और आप गूगल से जो भी बात करना चाहे कर सकते है

Step3- कभी भी आपको गूगल से बात करने का दिल चाहते तो अपने होम बटन को थोड़ी देर दबाकर रखे या फिर इस एप्प को ओपन करे और बात करें

इन्हें भी पढ़े-

  • PDF बनाने वाला Apps
  • CARTOON बनाने वाला APPS
  • बिजली बिल चेक करने वाला Apps

अंतिम शब्द-

आज अपने सिखा  गूगल से बात करने का एप्प्स के बारे में मैं उम्मीद करता हुँ की मेरे द्वारा बताया गया यह जानकारी आपको उपयोगी लगी होगी यदि सही में आपको यह पोस्ट उपयोगी लगी तो हमे कमेंट कर जरूर बताएं और कोई भी सवाल हो तो बेझुझक नीचे कमेंट कर पूछ सकते है 

हम आपके सवालों का जवाब जरूर देंगे और ऐसे ही उपयोगी और इंटरेस्टिंग जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग पर विजिट करते रहें।

Share This Post

Related Posts


  • Photo Se Video Banane Wala App jpg
    Photo से Video बनाने वाला Apps [ 10+ Latest Apps Download ]
  • Facebook Se Video Download Karne Wala App
    Top 7 Facebook से वीडियो Download करने वाला App Download करे।
  • delete photo wapas laane wala app
    Delete PHOTO वापस लाने वाला Apps Download करें।

hashim ahmad

दोस्तो मेरा नाम हाशिम अहमद है और मैं इस वेबसाइट का Author और Co-Founder हूँ। मैं यहाँ पर आपको Android Apps, Paise Kaise कमाए और Internet से जुड़ी सभी तरह की जानकारियाँ शेयर करता हूँ। इसीलिए आप गूगल पर GRFFF.ORG लिखकर हमारे ब्लॉग पर आ सकते है।

Previous Post: « TICKET CHECK और BOOK करने वाला Apps (PNR से देखे टिकट Status)
Next Post: WHATSAPP से पैसे कैसे कमाएं ? (7 सबसे बेस्ट तरीका) »

Reader Interactions

Leave a Reply Cancel reply

Write your Question, Feedback or Suggestion.

Primary Sidebar

Footer

grfff Footer logo

GRFFF.ORG में आपका स्वागत है, यहाँ पर आपको, INTERNET और ANDROID जगत की सभी जानकारियाँ, अपनी राष्ट्रीय भाषा, हिंदी में मिल जाएगी। आप GOOGLE पर GRFFF.ORG लिखकर, हमारे ब्लॉग पर आ सकते हैं।

Contact us: [email protected]
  • Home
  • About Us
  • Contact Us
  • Disclaimer
  • Privacy Policy

Copyright © 2021–2023 ∙ grfff All Rights Reserved.