grfff
  • Home
  • ANDROID APPS
  • Social Media
  • पैसे कैसे कमाए?
  • कैसे करें
Home / ANDROID APPS
ANDROID APPS

9 BEST घर का नक्शा बनाने वाला Apps Download करें

By hashim ahmad Leave a Comment

क्या आप भी Engineers की तरह घर का नक्शा बनाना चाहते है और यह देखना चाहते है के आपका नया बनने वाला घर कैसा दिखने में हो तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए है। मैं आज आपको इस पोस्ट के माध्यम से ghar ka naksha banane wala app के बारे में बताने वाला हूँ। 

यदि आप भी जानना चाहते है ghar ka naksha app के बारे में तो आप इस पोस्ट को पूरा आखिर तक पढ़े और हर एक एप्प्स के बारे में जानकारी ले क्योकि सभी एप्लीकेशन में कुछ नए फीचर्स तो जरूर देखने को मिलेंगी ।

दोस्तो यदि आप घर बनाने का सोच रहे है और अपना दिमाग लगा रहे होंगे कि कितना Room होगा सीढ़ी घर कहाँ होगा किचेन, बाथरूम वगेरह-वगेरह आपके दिमाग मे नही बैठ रहा होगा तो ऐसे में आप एक Engineer को बुलाकर घर का नक्शा कटवाएंगे और वह आपसे अच्छी-खासी रकम आपसे लेंगे 

पर आप घर बैठे खुद से इंजीनियर की तरह या फिर ज्यादा दिमाग लगाए तो उससे भी अच्छा घर का नक्शा घर बैठे मोबाइल एप्पलीकेशन की मदद से बना सकते है।

दोस्तो कई बार ऐसा सुनने को मिलता है कि हम घर तो इंजीनियर से बनवा लेते है पर बाद में घर तैयार हो जाता है और हमे महसूस होता है घर मे यह चीजे नही है नक्शे में यह नही था तो ऐसे में हम चाहकर भी कुछ नही कर पाते। इसीलिए आपके साथ ऐसी परिस्थिति न आए इसके लिए आप खुद से एक बार नक्शा तैयार करके देख सकते है।

Read More- PDF बनाने वाला Apps

Read More- Status बनाने वाला Apps

विषय सूची→

  • Ghar Ka Naksha Banane Wala App Download ( घर का नक्शा बनाने वाला ऐप डाउनलोड )
    • 1. Floor Plan Creator
    • 2. Planner 5D: Design Your Home
    • 3. Naksha Mart - Home & Interior Design
    • 4. Magic Plan
    • 5. AR Plan 3D
    • 6. 3D Floor Plan: Smart3dPlanner
    • 7. Room Planner: Home Interior 3D
    • 8. Palette Home ( ghar ka naksha online)
    • 9. Design Home: Real Home Decor
    • अंतिम शब्द

Ghar Ka Naksha Banane Wala App Download ( घर का नक्शा बनाने वाला ऐप डाउनलोड )

तो चलिए दोस्तो समय को न गवाते हुए जानते है makan ka naksha banane wala apps के बारे में और इन सभी का डाउनलोड लिंक भी नीचे मिल जाएगा और आप इन एप्प्स के जरिये बिल्कुल इंजीनियर की तरह नक्शा काट पायेंगे और बनाये हुए घर के मॉडल को 3D view में भी देख सकते है हालांकि यह फीचर्स कुछ ही एप्प में देखने को मिलेंगी।

NOTE

मोबाइल एप्प्स के जरिए घर का नक्शा बनाते समय यह बात हमेशा ध्यान में रखे कि आप जितना ज्यादा दिमाग लगाएंगे वैसा ही घर का नक्शा आप तैयार कर सकेंगे और आप नक्शे को पूर्ण तरीके से बनाने के बाद अपने सूझ-बूझ और घर बनाने वाले कारीगर की सलाह लेकर ही अपना घर बनाना शुरू करे कोई गरबारी होने पर हम जिम्मेवार नही होंगे क्योकि हमने सिर्फ मोबाइल एप्प की जानकारी दी है। नक्शा सही या गलत बनाना आपकी responsibility है।

1. Floor Plan Creator

Floor Plan Creator एक बहुत ही बढ़िया एप्पलीकेशन है। इसमे आप बहुत ही Easy Way में अपना घर का नक्शा बना सकते है। वह भी बिल्कुल Free Of Cost इसके लिए आपको एक रुपये भी खर्च करने की जरूरत नही है। और सबसे खास-बात यह लोगो की पहली पसंद बनकर उभरी है।

इसमे एक बहुत ही धांसू फीचर्स देखने को मिल जाता है। जब आप इसमे अपने घर का नक्शा बनालेंगे तो उसका 3D Model देख सकते है। और इस 3d मॉडल को 360° घुमा सकते है। और मानो की आपका घर मोबाइल में बनकर Ready हो चुका है। बस आपको इस घर का COPY। Reality में तैयार करना है

सिर्फ इतना ही नही यदि आपने घर का नक्शा Free Hand SKETCH इंजीनियर या खुद से बनाया हुआ है तो उसका फ़ोटो इस एप्प में अपलोड करना है। यह एप्प उस नक्शे का 3D Model तैयार बहुत ही आसानी से कर देता है। तो देखा जाए तो यह एप्प Directly या Indirectly आपके लिए बहुत ही Beneficial  होने वाला है।

आपको बताता चलू की Floor Plan Creator को इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है। जब आप इसे डाउनलोड करने के बाद ओपन करेंगे तो दो ऑप्शन देखने को मिल जाएगी एक मे New Project लिखा हुआ मिलेगा इसका मतलब है की आप बिलकुल शुरुआत से तैयार हो चुके अपने घर को बनाने के लिए 

और दूसरे ऑप्शन में Demo Plan लिखा हुआ मिलेगा इसका मतलब है कि पहले से ही इस एप्प में एक नक्शा बना-बनाया तैयार है और उसे देखकर आप अंदाजा लगा सकते है कि आपको कैसा नक्शा तैयार करना है।

इसमे घर बनाने के लिए हर वो Tool और Features दिया गया है जो हर टाइप्स के घर को बनाने में जरूरत पड़ती है। इसमे आप Square Room, Ushape, TShape, L'Shaped Room बना सकते है। और घर के नक्शे में Bathroom, Living, Kitchen, Bedroom, Door, Windows आदि चीजे लगा सकते है।

Floor Plan Creator app Features-

  • Automatic calculation of room, walls and level area
  • S-Pen and mouse support
  • 3D tour mode
  • Symbol library: doors, windows, furniture
  • Cloud synchronisation to automatically backup
  • Projects can have multiple floors with rooms of any shape
  • Export as image, PDF, DXF, SVG(paid)
  • Supports metric and imperial units
  • Much More.
App NameFloor Plan Creator
Size4.7 MB
Rating4.2 Star
Download10 Million+
Download Floor Plan creator

2. Planner 5D: Design Your Home

यदी आप बिना किसी Extra Skills के अपना Dream Home का नक्शा बनाना चाहते है तो Planner 5D आपके लिए ही लाया गया है। इसमे आप अपने मन के मुताबिक होम डिजाइन Ready कर सकते है। और वह भी बिल्कुल आसान तरीके से।

इस एप्प के जरिए आप House का नक्शा तो Definitely बना सकते है और साथ मे Office, Industrial Loft एवं Two Story House बिल्कुल Professional तरीके से तैयार कर सकते है। 

और बाजाब्ता इन सभी का Sample Model देखने को मिल जाएगा जिससे आप अंदाजा लगा सकते है आपका घर आफिस दिखने में कैसा लगेगा एवं और भी अधिक डिज़ाइन का नक्शा देखने का मन होतो Project Gallery वाले ऑप्शन में जाकर देख सकते है।

जब आप New Project यानी घर का नक्शा बनाना शुरू करेंगे तो Default Size 16X16 something का एरिया मिलेगा आपका नक्शा बनाते समय जो सबसे पहला कदम होगा वो ये होगा कि आप अपने Real जमीन का साइज इसमे भरले उसके बाद ही जो आगे का प्रोसेस करना है वो होगा।

आप अपने जमीन का साइज जिस भी यूनिट में भरना चाहते है उसमें भरे इंच में भरना चाहते है तो इंच में भरे ऐसे तो फ़ीट यूनिट में घर के जमीन का साइज माप जाता है। और जितना By जितना का आप साइज भरेंगे उतना ही साइज का आप घर क्रिएट कर सकेंगे

App NamePlanner 5D
Size136 MB
Rating3.9 Star
Download10 Million+
Download Planner 5D

Read More- Cartoon बनाने वाला Apps

3. Naksha Mart - Home & Interior Design

ghar-ka-naksha-banane-wala-app

जब हम अपना नया घर बनाना शुरू करते है तो बिल्कुल प्रॉपर way में रिसर्च करते है कि हमारा Room, Kitchen आदि चीजे बिल्कुल सही जगह पर हो पर हमें उतना ज्ञान नही होता है। और हम अच्छे से घर की प्लानिंग नही कर पाते।

पर दोस्तो मैं आपको एक बहुत Effective App के बारे में बताने वाला हूँ। वो है नक्शा मार्ट। इसमे आप बहुत सारा नक्शा बना- बनाया देखने को मिल जाएगा और आप अपने पलौट का साइज इसमे भरेंगे तो आपके पलौट के साइज का बनाया बनाया घर का नक्शा देखने को मिलेगा और इसे आप बिलकुल free में डाउनलोड कर सकते है।

इसमे आप घर के नक्शे को 2D, 3D, Front & Top एलिवेशन देख सकते है और इसमे अपने पलौट के साइज का नक्शा ढूंढने के लिए ऊपर में Search bar देखने को मिलेगा उसमे अपने पलौट का साइज (...×…) में search करना है बिल्कुल एडजेस्ट साइज का नक्शा आप देख सकते है।

यदि आपको बिल्कुल अलग और अपने मर्ज़ी का नक्शा चाहिए तो इंडिया के टॉप Engineer & Architexture का Phone Number मिल जाएगा उनसे आप कम से कम पैसे में अपना नक्शा बनवा सकते है।

और आप एक Engineer या Architecture तो आप अपना नक्शा इस एप्प पर अपलोड करें इससे आपको all india से क्लाइंट मिलना शुरू हो जाएंगे और आप इससे अच्छा खासा पैसा भी earn कर सकेंगे तो Over all यह एप्प सभी तरह के लोगो के लिए बढ़िया Opportunity Provide करता है।

App NameNaksha Mart
Size29 MB
Rating3.6 Star
Download100 K+
Download Naksha Mart

4. Magic Plan

यह भी एक बहुत ही जबरदस्त अप्प है जो बिल्कुल Quick और Instantly घर का नक्शा बना देता है। इसमे आप अपने घर के Top & Ground Field का Report बहुत ही आसानी से बना सकते है। और इसे शेयर भी कर सकते है।

इसमे आप Measuring और Sketching बहुत ही आसान तरीको से कर सकते क्योंकि इसमें बहुत ही अत्याधुनिक तकनीक का उपयोग किया गया है और इन्हें आप 2D एवं 3D View में भी देख सकते है। और बारीक से बारीक चीजो को बना सकते है।

इसमे आप घर के नक्शे 360° View में देख सकते है और आपने Free hand sketch का नक्शा तैयार किया है तो उसका फ़ोटो इसमे एप्प में अपलोड करे और उसका 3d view एवं सभी फीचर्स का उपयोग करते हुए अपने नक्शे को और भी अच्छे तरीके से सुधार कर सकते है।

यह एप्प इतना पॉपुलर है इसका अनुमान आप इसी बात से कर सकते है कि हर दिन एक छोटे से शहर के बराबर इस एप्प के द्वारा नक्शा तैयार किया जाता है और अभी तक पचास उपयोगकर्ताओं ने इसे डाउनलोड किया हुआ है।

यदि आप Second Floor Plan कर रहे है तो इसमे एक बहुत ही बेहतरीन फीचर्स देखने को मिल जाता है Scan का जिसकी मदद से आप घर के हर एक रूम, किचन, आदि चीजो को कैमरा की मदद से स्कैन करके अपने घर की Dimensions को जान सकते है।

और यह भी जान सकते है कि आपको घर बनाने में कितना Cost पर सकता है। और बहरीन स्केच बनाये और उन्हें pdf एवं अन्य फाइल्स में Generate करके डाउनलोड कर सकते है। और 1000 के करीब Equipment मिल जाएंगे घर का नक्शा बनाने के लिए

App NameMagic Plan
Size79 MB
Rating4.1 Star
Download5 Million+
Download Magic Plan

5. AR Plan 3D

AR Plan 3D एक बहुत ही बढ़िया makan ka naksha banane ka app है। इसमे Augmented Reality का बहुत ही बढ़िया फीचर्स दिया गया है। जिसकी मदद से आप बहुत ही फ़ास्ट क्विक घर का नक्शा measuring कर सकेंगे। 

AR तकनीक रियल वर्ल्ड में virtual tape measure का ऑप्शन देती है जो देखने मे लगता है कि आप रियल वर्ल्ड की तरह इंच टेप से अपने घर को माप रहे है। जिसकी मदद से 3D घर की योजना बहुत ही आसान और फ़ास्ट हो जाता है।

इसमे आप अपने घर की उचाईं को Measure करने के लिए कई सारे Unit(इकाइयां) (cm, m, mm, inch, feet, yard) आदि ऑप्शन देखने को मिल जाता है। और टेप दरवाजे एवं खिड़कियाँ मापती है। और आटोमेटिक कैलकुलेट स्वचालित रूप से Floor Square, walls square एवं अन्य वैल्यू मापती है।

Classic 2D Floor मॉडल आपकी मदद करता है आपके घर की नक्शा को आसानी से समझने में यह बात तो सही है कि 2D डायमेंशन बनाना भी अत्यधिक आसान है। और इसमे सिर्फ 2d ही नही बल्कि 3D व्यू भी देखने को मिलता है।

यह एप्प grymala प्रोडक्शन द्वारा डेवेलोप किया गया है जिन्हें आप प्लेस्टोर एवं IOS स्टोर से बहुत ही Easily डाउनलोड कर सकते है। और यह पहले से ही पचास लाख यूज़र्स द्वारा डाउनलोड किया जा चुका है।

App NameAR Plan 3D
Size21 MB
Rating4.4 Star
Download5 Million+
Download AR plan 3D

Read More- Game बनाने वाला Apps

6. 3D Floor Plan: Smart3dPlanner

इस एप्प के नाम से ही पता चल रहा है कि यह किस तरह का एप्प्लिकेश है। इसमे आप खास तौर पर अपने घड़ के नक्शा को 3D फॉर्मेट में देख सकते है। और इसको इस्तेमाल करना उतना ही Easy है जितना मोबाइल में इंटरनेट चलाना

इसमे आप बहुत ही Easily एवं Quickly 3D Floor Plan Create कर सकते है और अपने Choice के मुताबिक रूम को सेट अप करके पूरा कर सकते है। इसमे आप अपने प्रोजेक्ट के लिए हाई रेसोलुशन इमेज बहुत ही Easily बना सकते है।

अपने ग्राहकों और व्यावसायिक भागीदारों को 3D Photos के साथ मनाएं। अपनी निर्माण परियोजना की योजना बनाएं या अपना घर स्थापित करें। smart3D planner आपकी मदद करेगा।

3D Floor Plan Features

  • Floor plans can be uploaded as an image file and used as a template
  • Extensive furniture libraries for interior decoration
  • 3D viewer
  • Photo function for creating high-resolution images
  • much more.
App Name3D Floor Plan
Size63 MB
Rating4.4 Star
Download1 Million+
Download 3D Floor Plan

7. Room Planner: Home Interior 3D

दोस्तो यदि आप एक ऐसे एप्प की तलाश कर रहे है जो एक Heavy Size का हो I Mean एक Authorised Company द्वारा Launch किया गया हो जिसमे Advance टूल्स दिए गए होतो जो एक Professional घर का नक्शा बिल्कुल सीरियसली बनाने में मदद करे तो आपको Room Planner एप्प को एकबार जरूर Try करना चाहिये

यह बिल्कुल heavy size- 607 Mb का है। इससे आप अंदाजा लगा ही सकते है कि इसमें कितने High & Tools देखने को मिलेंगी और इसमे आप अपने मौजूदा घर के Renovation & Decoration की तैयारी कर सकते है। 

इसमे आपको घर बनाने के लिए बहुत सारे Interior Items देखने को मिल जाएगी और आप इन सभी को 3D Visualization में देख सकते है। और यह एप्प इसीलिये भी इतना आसान क्योकि इसमे घर का नक्शा बनाना बिल्कुल गेम खेलने मि तरह लगता है। शायद यही कारण है कि कईं इसे सबसे पूर्ण डिज़ाइन और इंटीरियर डिजाइन भी कहते है।

Business Professional द्वारा की गई मौजूदा योजनाओं में से एक से शुरू करें या अपना खुद का बनाएं। फर्नीचर बदले सजावट करे प्रसिद्ध ब्रांडों से नए आइटम जोड़े  विभिन्न बिंदुओं से अपने घर का निरीक्षण करे यथार्थवादी स्नैपशॉट बनाए और देखें कि आपकी छवि वास्तविकता बन जाती है।

इस इंटीरियर डेकोर ऐप में लिविंग रूम, बेडरूम, किचन, डाइनिंग रूम, बाथरूम, हॉल, होम ऑफिस, बेबी और किड्स रूम, और बहुत कुछ सजाने के लिए डिज़ाइन थीम हैं। आपकी जगह को फिर से तैयार करने, सजाने या पुनर्निर्मित करने में आपकी मदद करना सुपर आसान है। यह आपको घर बनाने में भी मदद कर सकता है।

App NameRoom Planner
Size607 MB
Rating4.4 Star
Download10 Million+
Download Room Planner

Read More- आधार कार्ड बनाने वाला Apps

8. Palette Home ( ghar ka naksha online)

palette-home

Palette Home भी ऊपर बताए गए सभी एप्पलीकेशन की तरह ही बेस्ट है। पर आपको इस्का इंटरफ़ेस कुछ अलग देखने को मिलेगा इसमे 3D View बहुत ही Gaming Graphics की तरह देखने को मिलता हैं पर आपको 2D Graphics भी मिलता है

2D आपको प्लान से देखने और नक्शा बनाने में बहुत ही ज्यादा मदद करता है। और 2d में ही नक्शा अच्छे से बनता है और 3D View में घर का नक्शा देखने मे ज्यादा आकर्षक लगता है। लेकिन 3D Graphics में आप अच्छे से नक्शा नही बना सकते है।

PaLette home CAD GmbH द्वारा बनाया गया एप्प है। और यह 1 नंबर प्लानिंग 3d इंटीरियर डिज़ाइन करता है। यह उपयोगकर्ताओं के किसी भी प्रकार के कमरे डिजाइन करने के लिए बनाया गया है। 

इसमे आप चौकोर, Lशेप, Tशेप Room बना सकते है और किचन, लिविंग रूम आदि दिखने में कैसा लगेगा इसके लिए सभी टूल्स दिए गए है। जैसे- सोफा, लैंप, डाइनिंग टेबल, फ्लावर आदि चीजो से अपना घर सज़ा कर देख सकते है।

App NamePalette Home
Size37 MB
Rating4.1 Star
Download1 Million+
Download Palette Home

9. Design Home: Real Home Decor

ghar-ka-naksha-app

आपको मैं बताना चाहूंगा कि डिज़ाइन होम कोई ऐप नही है बल्कि एक तरह का ghar banane wala game है। जिसमे आप अपने घर को Decor करना सिख सकते है। आप इसमे Furniture लगा सकते है। Sofa, Dining Table आदि चीजो को लगाकर देख सकते है। और इनके colour को बदल-बदल कर देख सकते है।

यहां आपको रोज नई-नई Challenges देखने को मिल जाती है। और आप ये न सोचें कि इससे क्या फायदा तो आप इसके जरिये अपने घर के Decor & Design करने के Skills को एनहान्स कर सकते है। अच्छा बना सकते है।

इसके जरिये आप अपना Dream home बना सकते है। किचन, बाथरूम बनाए और इसमे आप बहुत ही अमेजिंग अद्भुत डिज़ाइन बनाते है। तो Prizes भी Win कर सकते है। Over All आपको यह एप्प बहुत ही काम मे आने वाला है।

App NameDesign Home
Size134 MB
Rating4.1 Star
Download50 Million+
Download Design Home

  • इन्हें भी देखे-
  • Video देखने वाला Apps
  • Location Check करने वाला Apps

अंतिम शब्द

आज आपने सीखा ghar ka naksha banane wala apps के बारे में मैं उम्मीद करता हूँ। कि आपको आज का यह पोस्ट अच्छा लगा होगा। और आपने नक्शा बनाने के लिए किसी एप्प का इस्तेमाल किया होगा। यदि कोई सवाल होतो हमे Comment करके बता सकते है।

Share This Post

Related Posts


  • Delete number kaise nikale
    Mobile से Delete Contact Number कैसे निकाले?
  • Photo Set Karne Wala Apps
    5 Best Photo Set करने वाला Apps [Download]
  • Paisa Nikalne wala App jpg
    5 Best पैसा निकालने और भेजने वाला App

hashim ahmad

दोस्तो मेरा नाम हाशिम अहमद है और मैं इस वेबसाइट का Author और Co-Founder हूँ। मैं यहाँ पर आपको Android Apps, Paise Kaise कमाए और Internet से जुड़ी सभी तरह की जानकारियाँ शेयर करता हूँ। इसीलिए आप गूगल पर GRFFF.ORG लिखकर हमारे ब्लॉग पर आ सकते है।

Previous Post: « Online पैसा कमाने की Website [ 10 Latest Website ]
Next Post: 5 Best पैसा निकालने और भेजने वाला App »

Reader Interactions

Leave a Reply Cancel reply

Write your Question, Feedback or Suggestion.

Primary Sidebar

Footer

grfff Footer logo

GRFFF.ORG में आपका स्वागत है, यहाँ पर आपको, INTERNET और ANDROID जगत की सभी जानकारियाँ, अपनी राष्ट्रीय भाषा, हिंदी में मिल जाएगी। आप GOOGLE पर GRFFF.ORG लिखकर, हमारे ब्लॉग पर आ सकते हैं।

Contact us: [email protected]
  • Home
  • About Us
  • Contact Us
  • Disclaimer
  • Privacy Policy

Copyright © 2021–2023 ∙ grfff All Rights Reserved.