GHAR बैठे कौन-सा BUSINESS करे और कैसे करें ? ( BEST 14 Business Ideas)

अगर आपको पैसा कमाना है तो फिर Job करे अगर आपको पैसा छापना है तो फिर Business करे क्योंकि आज की इस बदलती आधुनिक दौर में Job पर भरोसा करना ठीक उसी तरह से है जिस तरह एक मछली को पानी पर होता है पानी का मर्जी है उसे कही पर भी बहाकर अपने साथ ले जा सकती है तो आज job का भी वही हाल है।

Job आज बहता हुआ पानी है जो कब आपके हाथ से बह जाए इसका कोई भरोसा नही है इसलिए आज के दौर में खुद का एक ऐसा Business शुरू करे जो आपके हाथ मे हो जिसे कब बन्द करना है कब चालू करना है कौनसे मौसम में कैसा Products का selling करना है कौनसे मौसम में कौनसी Products का selling नही करना है यह सब आपके हाथ मे है और इससे बेहिसाब पैसा कमा सकते है।

इसलिए आज खास करके आपके लिए मैं कुछ ऐसे ही ghar baithe business kaise kare के बारे में कुछ ऐसे शानदार opportunity के बारे में बताने वाला हु जिसकी मदद से आप अपने घर बैठकर ही कम लागत में अच्छा Profit वाला Business को शुरू कर सकते है और उससे अच्छा खासा पैसा कमा सकते है।

दिन प्रतिदिन बदलती इस आधुनिक दौर मे हर कोई सोचता है कि हम अपने समय का बचत करे समय को सही जगह पर इस्तेमाल करे। लेकिन समय का बचत नही हो पाता है क्योंकि वह अपने छोटे-छोटे कामो में वह समय को बर्बाद कर लेते है जैसे किराना store से समान खरीदने में, shopping करने में, medicine का दावा खरीदने में, mobile recharge के लिए retailer के पास जाने में इत्यादि कामो में लोगो का समय बर्बाद हो जाता है अगर लोगो की इसी समय को आप अपनी business बना ले तब 

Ghar Baithe Business Kaise Kare (घर बैठे बिज़नेस कैसे करें)?

तो आइए समय को बिना बर्बाद किए हुए जानते है घर बैठकर कम लागत में  Business करने के बारे में और उससे अच्छा खासा पैसा कमाने के बारे में तो मेरे साथ इस लेख में अंत तक बने रहे जहाँ हमलोग जानेंगे दुनिया के हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी business को शुरू करने के बारे में 

इन्हें भी पढ़े-

1. Online Store द्वारा Ghar Baithe Online Business Kaise Kare ?

ghar-baithe-online-business-kaise-kare

दोस्तों आज की इस Corona के Situation में हर कोई सोचता है की मैं सामान खरीदने के लिए बाहर न जाऊ घर मे रहकर सुरक्षित रहू लेकिन ऐसा हो नही पा रहा है क्योंकि लोगो के पास में ऐसी कोई भी सुविधा उपलब्ध नही है अगर आप इस opportunity का लाभ उठाना चाहते है अगर आपके पास में कोई किराना दुकान है तो उसे Online के दुनिया से जोड़ सकते है।

आपको नीचे में कई App का Link मिल जाएगा जिसकी मदद से आप अपनी दुकान को Online के दुनिया से जोड़ सकते है और उससे अच्छा खासा Profit कमा सकते है अगर आपके पास में कोई दुकान नही है तो आप पैसे कैसे कमाएंगे तो उसके लिए भी एक उपाय है कि आप e-commercial website के साथ Afiliate markiting का program को Join कर सकते है। 

एवं हर एक Product के selling पर आपको Commision मिलता है इसके लिए आपके पॉकेट से एक रुपया भी नही लगता है जहां से आप बिलकुल Free में बेहिसाब पैसा कमा सकते है जितना आप चाहे उतना पैसा कमा सकते है बस एक शर्त है कि आप Social media के platform को join करे और अपने products के link को photo के साथ share करे और पैसा कमाए 

2. Water Purifier से Ghar Baithe Income Kaise Kare ?

water-purifier-ghai-baithe-income-kaise-kare

अगर आप कोई गांव या फिर किसी ऐसे इलाके में रहते है जहां पानी तो है लेकिन वहां का पानी इस कदर नही है कि हर लोग उस पानी को पी सके तो आप ऐसी स्थिति में आप एक पानी Purify वाला एक center खोल सकते है और उसकी लागत यही कोई 80000-1 लाख रुपया तक पड़ेगी तो आप इसे आसानी से अपने मोहल्ले कस्बे में खोल सकते है।

और Daily Basis पर उपयोग किए जाने वाले पानी को Purify कर सकते है जिसमे आपको सिर्फ पानी Purify करने वाले मशीन को ख़िरदना होगा अगर आप अपनी पानी का Selling दूर-दूर तक करना चाहते है तो इसके लिए आपको एक गाड़ी की जरूरत पड़ेगी जिसे आप भाड़े पर भी ले सकते है या आपका बचत है तो आप इसे खरीद भी सकते है।

इस Business को आप अपनी घर पर अभी शुरू कर सकते है इसके लिए कोई ज्यादा जगह की जरूरत नही होती है लेकिन आप का घर Market Location Area में होना चाहिए जिससे आप अपनी पानी का selling दूर दूर तक कर सकते है जिससे आपकी पानी का Business Famous हो सकता है जिससे आप अधिक पैसा कमा सकते है व भी बहुत ही कम लागत में तो वे Business भी बहुत ही अच्छा है।

3. सीलाई मशीन से लेडीज के लिए घर बैठे बिज़नेस

silayi-machine-ladies-ke-liye-business

इस Business को आप घर या एक छोटे से शॉप से शुरू कर सकते है इसे आप अपनी लागत के मुताबिक शुरू कर सकते है इसे आप बड़े स्तर पर भी शुरू कर सकते है और बड़े स्तर पर शुरू करने के लिए जरूरी यह कि आपका सेंटर Market location area में हो ताकि आप के यहां सिलाई करवाने चारो दिशाओ के लोग आये।

इसे आप एक छोटे स्तर पर भी शुरू कर सकते है इसे आप अपने गांव में शुरू कर सकते है और गांव की महिलाओं और लड़कियों की आज की यह Fashion है कि वह सिलाई मशीन सीखना काफी पसंद करते है तो आप इसे एक छोटे से स्तर खोल सकते है जो बहुत ही कम लागत में खुल जाएगी यही कोई तकरीबन 20 हज़ार रुपया तक मे यह business आपका शुरू हो जाएगा

अगर आप इसे 20000 से भी कम लागत में खोलना चाहते है तो आप secoand hand मशीनों को ख़िरद लीजिए जो तकरीबन 2000 रुपया का एक अच्छी खासी सिलाई मशीन आ जाएगी और सबसे जरूरी बात की इस Business को शुरू करने के लिए इस Business ज्ञान होना अति आवश्यक है तब ही जाकर आप इस Business को Successfull बना सकते है ये भी कम लागत में अच्छा खासा Profit देने वाला Business है।

4. Coaching Center (Online Coaching center कैसे खोले)

coaching-center-ka-business

आज की बदलती इस तकनीक दौर में हर School पढ़ने वाले बच्चे की parents का आज यह सोच हो गई है कि अगर हमे अपने बच्चों को अच्छा knowledge की व्यवस्था करना है तो इसके लिए coching center ही एक संस्था है जहां से बच्चों को कम समय मे अच्छा Knowledge मिलता है और खासकर गाँव की school के बच्चों की 90% पढ़ाई Coching Center के ही द्वारा होता है। 

तो अगर आप भी 1-10th class तक मे किसी भी Subject को अच्छे तरह से handle कर लेते है तो आपके लिए यह Opportunity काफी शानदार होने वाली है अगर आप के पास में किसी भी subject का कोई Knowledge नही है तो आप किसी Teacher को रख कर coaching center को चला सकते है अगर आप Coaching center को ही अपना Business बनाना चाहते है तो आप अपनी coaching का 3-4 branch को वैसी जगह पर खोल दीजिए जहां बच्चे आसानी से आ सके।

अगर आप किसी भी Subject को Handle करने में माहिर है तो आपके पास में तीन Option है पहला तो यह कि आप home Coching पढा सकते है जिसमे किसी भी तरह का कोई Investment करने की कोई जरूरत नही है दूसरा आज की बदलती हुई दुनिया मे आप अपनी Coaching को Online ले जा सकते है जिसके लिए Playstore पर कई सारे Apps मौजूद है और Youtube पर भी online teaching कर के आप अच्छा खसा पैसा कमा सकते है। 

तीसरा यह कि आप पहले एक छोटा सा  coching center खोल ले और देखे की आप की स्थिति कैसी रहती है तो फिर उसी basis पर अपनी coching center को आगे की ओर बढ़ाए और आज की दौर में बच्चे Coching की management Features को देखते है तो आप का Management जितना अच्छा होगा Another Coching center से तो आपकी ओर बच्चा उतना ही आकर्षित होंगे और सबसे जरूरी बात की आपका पढ़ाने का तरीका भी कुछ अलग होना चाहिए 

5. ब्यूटी पार्लर और सैलून जो घर बैठे महिलाओं के लिए लघु उधोग

x5k9utf2kyrcyr0wCKkyEJCBrabJIW310

आज हर कोई चाहता है की हम अपने जिंदगी को मॉर्डन लाइफस्टाइल के जैसे गुजारे अगर वह लड़की है तो उसके लिए सबसे जरूरी है उसका Makeup जिसे कराने के लिए लड़किया या महिलाएं अधिक तर ब्यूटी पार्लर में ही जाकर makeup करना पसंद करती है अगर लड़को की बात करे तो ये भी किस से कम है इनके भी उतने ही नखरे है बाल काटने, facewash इत्यादि चीजो के लिए यह भी सैलून का इस्तेमाल करना अच्छा समझते है जो कि अच्छा है।

अगर आप किसी गाँव से है तो आपके लिए ब्यूटी पार्लर वाला Option बहुत ही super है क्योंकि अक्सर ग्रामीण इलाकों में यह देखा जाता है कि वहां पर आपको ब्यूटी पार्लर संस्था बहुत ही कम नजर आएंगे तो इससे यह फायदा होगा कि आपको competition बहुत ही कम मिलेगा और customer बहुत ही ज्यादा मिलेगा 

अगर आप कोई city से Belong करते है तो आपके लिए भी यह एक बहुत ही अच्छा Option है लेकिन आपको city में competition ज्यादा मिलेंगे अगर आप सभी ब्यूटी पार्लर वालो से अपने customer को कुछ अलग सुविधा देंगे तो आपके पास customer जरूर आएंगे अगर आप सैलून खोलना चाहते है तो व भी बहुत ही अच्छा है लेकिन आपको इसमें गांव और सहर दोनों में काफी competition देखने को मिल जाएंगे लेकिन अगर आप गांव से belonge करते है तो आप अपनी सैलून दुकान को सबसे अलग खोले stylish तरीके से 

क्योंकि अक्सर गांव में देखा ज्यादा है कि गांव का सैलून उतनी अच्छी होती नही है तो अगर All stylish तरीके से खोलते है तो आप का business जल्दी Grow करने की उम्मीद है अगर आप city से belong करते है तो आपको थोड़ी ज्यादा मेहनत करनी होगी आपको खास तौर पर अपनी services और सुविधाओं पर ध्यान देना होगा जिससे आपकी दुकान की ओर ग्रहाक आकर्षित होंगे।

6. CSC से Ghar Par Business Konsa Kare?

csc-se-ghar-par-business-konsa-kare

यह business सबसे कम लागत में खोली जाने वाली Business है जिसका अगर हम profit की बात करे तो यह निर्भर करता है कि आप किस इलाके में इस Business को स्थापित करते है अगर आप इस Business को किसी market, हाट या फिर City में स्थापित करते है तो बे हिसाब पैसे कमा सकते है इस मे सबसे बड़ी बात यह है कि आपको इस Business में अभी Low competition मिलेगा जिस में आप अपनी

विश्वास को अपने customer के दिल बना पाएंगे क्योंकि अगर आप एक बार अपना विश्वास अपने ग्रहाक के दिल में बना लेते है तो आपका कितना भी competition क्यों न हो जाए कोई फर्क नही पड़ता है क्योंकि इस Business को चलाने के लिए सबसे बड़ी कोई चीज है तो वह यह कि आपका विश्वास कितना है गराहक के दिल मे अगर आप एक बार अपना विश्वास अपने customer के दिल मे बना लेते है तो आप फिर 

महीना के लाखों कमाएंगे क्योंकि आप इस Business की सहायता से online होने वाली सभी कामो को कर सकते है जैसे में, रेलवे टिकट काटना हो, जमनी का रशिद काटना हो, Bank से पैसा निकलना और ट्रांसफर करना हो, Online किसी तरह का कोई Form भरना हो या फिर विरधा पेंसिल के लिए Applied करना हो, School और collage से सम्बंधित किसी भी तरह का कोई form भरना हो, 

या किसी भी तरह का कोई काम करना हो, आधार कार्ड सुधार करना हो या नया बनवाना हो, Pan Card बनवाना हो या सुधार करना हो, आप इन सभी कामो सफलता पूर्वक आसानी से कर सकते है। 

इन्हें भी पढ़े-

7. साउंड सर्विस से Ghar Se Business Kaise Kare ?

sound-service-se-ghar-se-business-kounsa-kare

आज इस Business की गांव और शहर में काफी डिमांड है हमे और आपको मालूम है कि भारत मे संगीत की परम्परा शुरू से ही चलती आ रही है इस Business की आज हर जगह काफी डिमांड है चाहे वह छोटा-छोटा गांव हो या फिर बड़ा-बड़ा City हो सभी जगहों में इस Business की काफी डिमांड है अगर आप अपनी customer को अच्छी साउंड सर्विसेज देते है तो आप उसके यहां हमेशा के लिए 

Permanent साउंड सर्विस वाले हो जाएंगे तो इस Business में सबसे महत्वपूर्ण काम यह है कि आपको अपनी Customer को पहली बार इस तरह का सर्विसेज देना है कि जिससे आपकी ओर आपकी Customer आपकी ओर आकर्षित हो जाए आपको एक बार इस तरह का सर्विसेज देना है कि उसे लगे कि यह साउंड सभी साउंड सर्विसेज से काफी अलग और बेहतर सर्विसेज देता है।

इस Business को आप एक छोटे से घर या शॉप से चालू कर सकते है इस business को शुरू करने के लिए ज्यादा जगहों का कोई जरूरत नही है यह 70000 हजार या उससे अधिक में शुरू होने वाला Business है अगर प्रति माह आमदनी के बारे में बात करे तो आपको इस Business से प्रति माह कम से कम 30000 रुपया तक कि कमाई आसानी से हो जाएगी अगर आपको एक महीने अगर चार से पांच सर्विसेज भी मिल जाती है तो आप आसानी से इस Point को Target कर सकते है। 

8. किराना Store में Ghar Baithe Packing Ka Kam Kaise Kare ?

ghar-baithe-packing-ka-kam

आपको Heading में कई प्रकार के business का Name दिख रहा होगा आप इस business को अपने गांव के छोटे मोटे चौक या फिर इसे शहरों के बड़े-बड़े हाट में भी खोल सकते है अगर हम बात करे किराना store की तो आप Minimum 40000 से लेकर 1 लाख के अंदर में खोल सकते है यह Business 15% से 20% के Commission के आधार पर की जाती है अगर आप 40000 लगाकर इस Business को शुरू करते है तो आप महीने का 

लगभग 20000 हजार रुपया तक कमा सकते है और अपने Point को Target कर सकते है इस business को उसी स्थान पर खोले जहा Location area हो जहा चोरों तरफ की लोग आसानी आ सके 

9. Cake या बेकरी द्वारा Ghar Baithe Konsa Business Kare ?

ghar-baithe-kounsa-business-kare

बेकरी Business का अगर हम बात करे तो आप इसे भी आसानी से खोल सकते है इस Business को आप गांव में शुरू नही कर सकते है क्योंकि गांव में आपका प्रति दिन का गराहक15 से 20 तक आएंगे जिससे आपको Loss भी हो सकता है अगर आप इस Business को किसी ऐसे जगहों पर स्थापित करते है जहां चारो दिशाओ के लोगो का Location Area हो तब ही आपका यह business चलेगा अगर आप इस business के साथ-साथ आप अपनी दुकान में दूध, आइसक्रीम, पेप्सी, डब्बा वाला मिठाई, सोनपापड़ी, इत्यादि चीजो को रखते है।

तो आपका दुकान एक professional level का हो जाएगा और एक अच्छी आमदनी के लिए आपको सबसे पहले अपने दुकान को एक professional level के सजावट के साथ शुरू करे जिससे आपकी ओर आपका गराहक अधिक तौर पर आपकी ओर आकर्षित होंगे आप इस Business महीने का कम से कम 50000 हजार रुपया तक कमा सकते है व भी बहुत ही आसानी से 

10. होटल से घर बैठे कौनसा बिज़नेस करे ?

hotel-ka-business

अगर हम बात करे होटल की तो इस मे दो Category का होटल आ जाता है पहला की आप एक छोटे से होटल को खोल सकते है और इस प्रकार का होटल को खोलने के लिए कोई ज्यादा लागत या कोई ज्यादा जगहों की जरूरत नही होती है इसे आप कम लागत में आसानी से खोल सकते है जैसे कि चाय stole हो या इटली धोषा का stole हो या इसी प्रकार का कोई stole हो तो उसे आप आसानी से कम लागत और ज्यादा profit कमाने के लिए खोल सकते है। 

दूसरा Category की बात करे तो उसमें एक high level का Hotel आ जाता है जिसकी लागत की बात करे तो उस मे आपको कम से कम एक लाख रुपया तक का निवेश करना होगा और इस होटल को आपको location area में खोलना होगा जिससे आपकी दुकान चारो ओर की ग्रहाक आसानी से आसके और 

आप उस point को आसानी से target कर पाएंगे जिस target के लिए आपने इस hotel को open किया है अगर इस business हम प्रति माह की आमदनी की बात करे तो वह 50000 से 70000 तक कि होगी जो कि बहुत ही अच्छा है और इसके लिए भी आपको अपने होटल को अच्छे तरह से management करना होगा तभी जाकर आप उस target को Enhance कर पाएंगे।

11. अचार पापड़ द्वारा ghar se kam kaise shuru kare

ghar-se-kam-kaise-shuru-kare

आज के समय में हमारे देश के लोग घर पर ही लघु उद्योग का प्रारम्भ करते है और अपने व्यवसाय में तरक्की भी करते है और महीनों के लाखों रुपये कमा रहे है। यदि आप भी घर बैठे बिज़नेस कैसे करे जानना चाहते है तो आपके लिए यह Business Idea आपके बहुत ही काम का है।

अचार और पापड़ का व्यसाय बहुत ही बढ़िया है जिसे आप घर बैठे कर सकते है और यह घर की महिलाये भी इस बिज़नेस को बड़े ही आसानी कर सकती है और बहुत सारा पैसा कमा सकते है।

दोस्तो हमारे देश मे अचार और पापड़ की डिमांड अत्यधिक है और पापड़ एक ऐसी चीज है जिसका इस्तेमाल लगभग हर घर मे होता है। हमारे यहां पापड़ त्योहारों, पार्टी, शादी वगेरह में बहुत ही शौक के साथ होता है।

आज के समय मे अचार और पापड़ का कोई बड़ा Brand नही है आप इसमे एक बढ़िया Brand स्थापित कर सकते है और आपको ज्यादा पैसे इन्वेस्ट करने की भी जरूरत नही पड़ेगी क्योकि पापड़ का व्यवसाय घर पर भी कर सकते है।

12. चाय पत्ती का वयापार से ghar me kam kaise kare ?

ghar-me-kam-kaise-kare

चाय पत्ती के Business के बारे मे बात करे तो आप इसे घर पर ही शुरू कर सकते है और यह बहुत ही कम लागत में होने वाला व्यवसाय है। जो एक Profitabe Business होगा यदि आप बिना Investment के पैसे कैसे कमाये जानना चाहते है तो इस लेख को पढ़े।

दोस्तो चाय एक ऐसी चीज है जिसका उपयोग लगभग पूरे भारत मे होता है। गाँव हो या शहर, होटल हो या ऑफिस हर जगह चाय का इस्तेमाल किया जाता है और यह एक अमल वाला पदार्थ है जो लोगो हमेशा चाहिए होता है। आप समझ ही गए होंगे कि यह कितना डिमांड वाला व्यवसाय है।

चाय पत्ती का वयापार आप घर बैठे 5000-10000 रुपये के अंदर कर सकते है और महीने का 50000-100000₹ रुपये तक का प्रॉफिट कर सकते है। 

13. आटा चक्की Ghar Me Karne Wala Business

ghar-me-karne-wala-business

आटा चक्की एक लौता ऐसा Business है। जिसे आप अपने घर पर शुरू कर सकते हैं और इसमे ज्यादा पैसे निवेश करने की जरूरत भी नही पड़ती है बस आपको एक इलेक्ट्रॉनिक चक्की खरीदना है जो तकरीबन 10000 रुपये से लेकर 25000 रुपये के बीच मे पड़ेगा।

बात करे बिजली बिल का कितना पैसा लगेगा तो वो आपके गराहक की उपयोगकर्ताओं पर निर्भर करता है चूंकि आपके पास अधिक मात्रा में लोग आटा पिसवाने आएंगे तो चक्की अधिक चलेगी और आपका इनकम भी ज्यादा होगा और उसी के आधार पर आपको बिजली बिल भरना होगा।

आटा चक्की का वयापार करने का सबसे अच्छा स्थान गाँव है क्योंकि गाँव मे लोगो के पास खुद का जमीन होता है और वे गेंहू की खेती करते है और गेहूं का आटा पिसवाकर खाते है। वही पे शहर के लोग खेती नही करते है आटे की बोरी खरीद लेते है चाहे आता कितना भी महंगा क्यों ना हो तो 

मैं आपको यही सलाह देना चाहूंगा कि आप Market का Demand समझे हो सकता है कि शहर के लोग भी गेहू खरीद कर आटा पिसवाते हो और वही उपयोग में लाते हो।

14. टिफिन सर्विस से Ghar Baithe Business Kaise Kare ?

tifin-service-ka-business

दोस्तो यदि आपको Business करना है और आप चाहते है कि घर पर अपने फैमिली के साथ रहकर व्यवसाय करे कहि बाहर नही जाना पड़े तो टिफिन सर्विस व्यवसाय आपके लिए ही है और इसमे पैसा भी बहुत ज्यादा है और जो लोग पहले से यह बिज़नेस कर रहे है वो प्रतिदिन 2000 से 10000 रुपये कमा रहे है।

इसमे आपको शुरुआती गराहक बहुत ही कम मिलेंगे पर जब आप उनको बहुत ही बढ़िया खाना Provide करेंगे तो वो आपके खाने के बारे मे और लोगो को भी बताएंगे जिससे आपका टिफिन बिज़नेस बड़े Level का हो जाएगा लेकिन शर्त यह है कि टिफिन आपको बिल्कुल हाई क्वालिटी का बनाना होगा।

आपको सबसे ज्यादा Focus अपने गराहक को संतुष्ट करने में लगाना होगा कि वो क्या खाना पसंद कर रहे है। आपको कितने प्रकार का खाना लोगो को टिफिन में देना है और बिल्कुल कम से कम Prize में High Quality का टिफिन लोगो को सर्फ करना होगा।

लंच बॉक्स वाला बिज़नेस घर पर शुरू किया जा सकता है इसमे कोई शक की बात नही है परंतु यह बिजनेस शहर में ज्यादा चलेगा क्योकि शहर में लोग Office Work एवं तरह-तरह का वयापार करते है और उनके पास खाना बनाने का समय नही होता है और उनके पास इतना भी समय नही होता है कि वो होटल में जा सकते ऐसे में वो टिफिन लंच बॉक्स लेना पसंद करते है।

आप किसी गाँव मे रहते है तो आपको शहर में जाकर लंच बॉक्स वाला व्यवसाय करना चाहिए जहाँ पर उधोग फैक्ट्री हो क्योकि फैक्ट्री में लाखों की तादाद में मजदूर काम करते है और इतना बात हमेशा याद रखना एक बार लंच बॉक्स वाला बिज़नेस Success हो गया तो कभी खत्म नही होगा क्योंकि लोग दुनिया मे जब-तक जियेंगे खाना-खाना नही छोड़ेंगे।

FAQ प्रश्न-

Q1. बिना पूंजी के पैसे कैसे कमाये ?

→ आप Free Blogging और Youtube से बिना पूंजी के पैसे कमा सकते है।

Q2. कम पैसे में अच्छा बिज़नेस कौन-सा है ?

→ Mobile Recharge Shop और Photo Copy, Mobile Repairing शॉप कम पैसे में अच्छा बिज़नेस है।

Q3. महिलाओं के लिए घर बैठे कौन-सा काम है ?

→ महिलाओं के लिए घर बैठे सिलाई मशीन और पापड़ अचार का काम अच्छा है।

Q4. 5000 रुपये में कौन-सा वयापार शुरू करे ?

→ चाय पत्ती और कुल्हार बनाने का वयापार 5000₹ में शुरू किया जा सकता है।

इन्हें भी पढ़े-

अंतिम शब्द –

दोस्तों मैं उम्मीद करता हु की मेरे द्वारा ghar baithe business kaise kare इसके बारे में दी गई जानकारी और कई प्रकार कर business को option आपको काफी पसंद आइ होगी तो इसे अपने दोस्तों को भी share करे और उन्हें भी घर बैठे Business करने का मौका दे। हमारे साथ इस article में अंत तक बने रहने के लिए धन्यवाद

Leave a Comment