गाड़ी का Insurance कैसे चेक करें ? जानिए सबसे आसान तरीका | Check Now

Hello दोस्तो कैसे है आप! क्या आप भी अपने Gadi Insurance के बारे में जानकारी हासिल करना चाहते है या आप Gadi Insurance के Details को देखना चाहते है तो आप बिलकुल सही जगह पर आए है क्योंकि यहाँ पर आपको gadi ka insurance kaise check kare इस बारे में पूरे Details के

साथ जानकारी दी जाएगी जिससे कि आप अपने किसी भी गाड़ी बाइक, कार, ट्रक, या टेम्पू आदि सभी के Insurance के बारे में पता लगा सकते है कि वह Insurance है या Expire को चुका है। 

Gadi Ka Insurance kaise check kare (गाड़ी का इन्शुरन्स चेक कैसे करें ?)

आज हर शख्स को यह पता है कि गाड़ी और गाड़ी का Insurance होना कितना जरूरी है क्योंकि आप बगैर किसी गाड़ी Insuranse के उस गाड़ी को Drive करते है और आपको कही न कही पुलिस पकर लेती है तो ऐसे में आपके गाड़ी के ऊपर मोटी रकम की चालान काटने या फिर जेल होने की संभावना हो सकती है। 

अगर आप गाड़ी को बिन्दास किसी पुलिस की टेंशन किये बिना Drive करना चाहते है तो आपको गाड़ी से जुड़ी सारी दस्तावेज़ जैसे:- गाड़ी Insurance, ड्राइविंग लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन सार्टिफिकेट, प्रदूषण प्रमाणपत्र ये सभी दस्तावेज को टाइट रखनी होगी ऐसे में आपके मन में यह सवाल तो जरू आई होगी कि कैसे पता करें कि

इन सारी दस्तावेज की Date है या फिर Expire हो चुकी है वैसे तो मैं Gadi ka Insurance के बारे में बात कर रहे है जिसमे आपको ये जानकारी भी मिल जाएगी। तो चलिए आर्टिकल को शुरू करते है और जानते Gadi Ka Insurance Validity Check Kaise Kare इसके बारे में 

इन्हें भी पढ़ें:– गाड़ी का चालान चेक करने वाला Apps

1.mParivahan ( Check Vehicle Insurance Status Online )

तो दोस्तो इस App को Government यानी सरकार ने इस देश के नागरिकों को सुविधा पहुचाने के लिए Release किया है क्योंकि जब इस तरह की App या कोई साधन मौजूद न थी तब गाड़ी से जुड़े किसी भी दस्तावेज के बारे में पता लगाने के लिए इधर-उधर का चक्कर लगाने पड़ते थे लेकिन इस तरह के App को जब 

से लॉन्च किया गया है तब से इन सारी दस्तावेजों के बारे में पता लगाना आसान हो चुका और इस App की मदद से आज बहोत सारे लोग घर बैठे ही अपने Gadi Insurance Check कर लेते है वह भी एक मिनट में तो चलिए हम भी जान लेते है की कैसे चेक करते है किसी भी Bike Insurance. 

mParivahan App को इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आपको यहाँ पर लॉगिन होना होगा। जिसके लिए आप इस App को ओपन करें फिर ऊपर दिए थ्री डॉट पर क्लिक करें। इसके बाद आपको Sign in वाले ऑप्शन पर क्लिक करें और यहाँ पर अपना मोबाइल नंबर डालकर OPT Verify करें जिसके बाद आप यहाँ पर लॉगिन कर जाएंगे। 

ध्यान दीजिए:– mParivahan में किसी भी Vehicles का एडवांस जानकारी हासिल करने के लिए उसका चेचिस नंबर और उसका इंजन नंबर आपको मालूम होना चाहिए।

mParivahan से गाड़ी का Insurance इन्शुरन्स चेक कैसे करें ?

STEP1. सबसे पहले आप नीचे दिए Download बटन पर क्लिक कर इस App को Download करें।

STEP2. अब आप यहाँ पर लॉगिन हो जाएं।

STEP3. इसके बाद आपको ऊपर दिए Dashboard में अपना गाड़ी नंबर डालकर शर्च करना है।JArhtwCCE KKpTfJJjQMS3s0UisseBksGEfg54h

STEAP4. अब आपके सामने आपके गाड़ी का सभी डिटेल्स आ जायेगा जिसे आप देख सकते है। MPWBsvj02FerjW3igYW88RuskZsXmA9FQa92VUMRX2OOi8Z OttcdAS3NaV5Vd qNJRQC6ChUhAKscdC9lYw4V5rPuM RZP4P vQN8CRTHPAewUG8mlfwCnMidnxZ9f7 slLPFgD

App NamemParivahan
Size16 MB
Rating4.4 Star
Download10 Million+

इन्हें भी पढ़ें:– गाड़ी Number चेक करने वाला Apps

2. RTO Vehicle Information App

doZ3NQaGQo1fTbkHoC5d0kqlYRobmn4z

यह Gadi Insurance Check करने वाला Apps किसी भी गाड़ी के इन्सुरेंस चेक करने के लिए बिल्कु ही Sequor Application है जिसका इस्तेमाल आप बिना किसी Login के कर सकते है। जैसा कि आपने ऊपर वाले Application को देखा होगा कि बिना Login के उसे इस्तेमाल नही कर सकते है लेकिन इस Application में ऐसा नहीं है जिससे कि आप बगैर किसी डिटेल्स को डाले यहाँ से अपना Vehicle Information को चेक

कर सकते है। अब बात करे इस एप्लीकेशन के बारे में तो आप यहाँ पर अपने Bike Insurance से लेकर Car, Track, Tractor आदि सभी गाड़ियों का Insurance चेक कर सकते है और साथ ही आप Gadi से जुड़ी अन्य कई सारी दस्तावेज़ों की Details भी निकाल सकते है। gadi ka bima kaise check kare

Features Of RTO Application

  • Owner Name
  • Age
  • Engine Number
  • Chassis Number
  • Vehicle Registration Date
  • Vehicle Registration City
  • Class
  • Model
  • State and City.
  • Insurance Expiry
App NameRTO Vehicle
Size15 MB
Rating4.6 Star
Download10 Million+

3. Customer Care पर कॉल कर पाता करें Gadi Insurance Details

तो दोस्तो अभी मैं आपको सबसे आसान तरीका बताने वाला हूँ Gadi ka Bima चेक करने का जिसमे आपको सिर्फ एक नंबर पर कॉल कर Customer Care से बात करना है इसके लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के Dialer Call में जाकर 02247419488 पर कॉल करना है जो Toll Free नंबर है। कॉल करने के बाद आपको कुछ Second वेट 

करना है। वेट करने के बाद आपका कॉल Customer द्वारा Received कर लिया जाएगा जो आपसे आपके गाड़ी का नंबर पूछेगा जिसके कुछ देर के बाद आपके gadi का Insurance Detail’s बता दिया जाएगा। मैं आपको बता दूं कि इस Toll Free नंबर से आप सिर्फ 

Fore Willare गाड़ियों का ही Insuramce Detail’s निकाल सकते है। अगर आप किसी और गाड़ी का Insurance चेक करना चाहते है तो आप हमें Comment करे ताकि मैं आपके लिए ऐसे Toll Free नंबर ले कर आउ। 

इन्हें भी पढ़ें:– ट्रेन चेक करने वाला Apps

Final Word

आज मैंने आपको gadi ka insurance kaise check kare इसकी पूरी जानकारी बताई है और मैं आप से यही उम्मीद करता हूँ कि मेरे द्वारा बताया गया यह ब्लॉग पोस्ट आपको पसंद भी आया होगा। यह ब्लॉग पोस्ट अगर आपको काम की लग रही है तो इसे अपने सभी दोस्तों तक Shear जरूर करें

Insurance