Free Fire में Diamond कैसे ले ? (2022 में Free Diamond कमाये)

0

Free fire me diamond kaise le: यदी आप भी Free Fire Player है और आप Free Fire को बहुत पहले से खेल रहे होंगे तो आपको पता होगा कि FF में Diamond का कितना ज्यादा महत्व है क्योंकि हम Free Fire में Diamond की मदद से अपने Profile को बहुत ही ज्यादा High Value बना सकते है।

जो चाहे वो Bundle, Character, Gun Skin आदि चीजे खरीद सकते है और अपने Id को बढ़िया बना सकते है। यदि हमारे पास Diamond होगा तो हम ज्यादा बढ़िया और Advance Level का Game Play कर सकते है।

क्योकि हमे Game Play तो अच्छे से करना आता है लेकिन हमारे पास Gun Skin और बढ़िया Pet एवं Character नही होने की वजह से हम कहि-न-कही पिछड़ जाते है क्योकि ना हमारे पास Diamond होता है और नाही हम यह चीजे खरीद सकते है।

इसीलिए आज मैनें आपके एक लेख लिखा है जिसमे बताया है कि Free Fire Me Diamond Kaise Le और साथ ही में यह भी बताया है कि Free Fire Me Diamond Kaise Kamaye इसीलिए आप इस लेख को पूरा जरूर पढ़ें।

विषय सूची→

Free Fire Me Diamond Kaise Le (फ्री फायर में डायमंड कैसे ले) ?

Diamond Free Fire में कितना ज्यादा महत्व रखता है यह तो आप अच्छे से समझ गए होंगें लेकिन सबसे बड़ा सवाल Free Fire Me Diamond Free Me Kaise Le तो मैं आपको बताना चाहूंगा कि Free में कुछ नही मिलता है बल्कि Free की भी कीमत अदा करनी होती है। 

आप जानते है कि Free में भी कुछ लेने के लिए थोड़ी बहुत मेहनत करने की जरूरत पड़ती है तो मैं आपको कुछ Tips बताने वाला हूँ जिसका उपयोग करके आप Free Fire में Diamond Free में ले सकते है लेकिन आपको थोड़ी बहुत मेहनत करनी पड़ेगी।

आप थोड़ी बहुत Extra दिमाग लगाकर अपना Free Fire में Diamond की समस्या को खत्म कर सकते है और जहाँ Skill दिखाने की जरूरत पड़े वहाँ पर भी आप बेहतरीन फ्री फायर खेलकर Diamond कमा सकते है।

इन्हें भी पढ़े-

Free Fire में Diamond लेने के कौन-कौन से तरीके है ?

दोस्तो Free Fire में Diamond लेने के कई सारे तरीके है लेकिन मैं आपको सबसे कारीगर उपाय के बारे में बताऊँगा जिससे Real Diamond ले सकेंगे और बहुत ही कम मेहनत में Diamond कमा पाएंगे और Diamond खरीदना चाहते है तो कुछ Trick बताऊँगा जिससे आप बहुत सस्ते में Diamond खरीद सकते है।

  • Android Apps का उपयोग करके- इसमे हम आपको कुछ अच्छे Apps के बारे में बताएंगे जो Free Fire में Diamond लेने के लिए उपयोगी है
  • Free Fire में Bug Report करके
  • Giveaway में Join होकर
  • Tournament में हिस्सा लेकर
  • Noob Id की मदद से
  • FF Championship में join होकर
  • सस्ते दरों में डायमंड खरीदने की वेबसाइट से।

Free Fire Game क्या है ?

Free Fire एक ऑनलाइन खेले जाने वाला Game है जो Android और IOS मोबाइल दोनों के लिए उपलब्ध है और इसे आप Google Play Store अथवा IOS Store से Download कर सकते है और इन्ही स्टोर की मदद से FF को Update भी किया जाता है।

यह एक Online Multiplayer Game है जिसमे 50 लोग अपने घर पर मोबाइल या कंप्यूटर की मदद से एक ही Map में Game खेलते है और जो भी व्यक्ति लास्ट में अकेला बच जाता है मतलब की Out नही होता तो वह Free Fire में Booyah कर लेता है मतलब की जीत जाता है।

Free Fire में कई सारे Maps देखने को मिल जाती है Bermuda, Purgatory कालाहारी और इन्ही Maps में अलग-अलग प्रकार के Game Modes देखने को मिलता है Rank, Classic, Clash Squad, Rush Hour, आदि मोड्स मौजूद है।

इसमे नये Users के लिए Training Mode भी उपलब्ध है जिससे वो अपने Game Play को और भी अच्छा बना सके और Rank एवं Clash Squad में अच्छा से अच्छा प्रदर्शन कर सके। तो यह है फ्री फायर।

Free Fire का असली नाम क्या है और इसकी स्थापना किसने की ?

फ्री फायर का असली नाम Garena Free Fire है जिसे विश्व स्तर पर FF के नाम से जाना जाता है। जिसे पहली बार 111 Dots द्वारा प्रकाशित किया गया था। यह Battle Royal Game है जो Android और IOS द्वारा प्रकाशित किया गया है यह 2022 में विष्व स्तर पर सबसे अधिक डाउनलोड किया जाने वाला गेम बन चुका है।

FF की स्थापना Forest Li ने क्या था जो अभी Free Fire के Current Ceo और Owner है जो सिंगापुर देश के रहने वाले है इन्होंने ने ही इस गेम की स्थापना किया था।

बात करे कि यह किस कंपनी द्वारा स्थापित क्या गया तो 111 Dots Studio द्वारा Develop किया गया और Officially तौर पर Garena ने इसे Launch किया है।

Free Fire का Beta Version और Android Version कब प्रकाशित किया गया ?

आपको पता ही होगा कि Free Fire के Launch के संबंध में BGMI Player और Free Fire Player में हमेशा Controversy होती रहती है। तो मै आपके Knowledge के लिए बताना चाहूंगा की 

Free Fire का Beta Version 23 अगस्त 2017 को Release किया था जो PC अथवा कंप्यूटर में खेल जाता था लेकिन इसकी लोकप्रियता को देखते हुए इसे Android एवं IOS के लिए 4 दिसंबर 2017 को Play Store अथवा IOS Store पर रिलीज कर दिया था।

World में Free Fire खेलने वालो की संख्या  कितनी है ?

जब 2017 में Free Fire प्रकाशित हुआ था तो इसके बारे मे कोई नही जानता था और यह 56 Mb का हुआ करता था लेकिन 2018 Or 2019 में इस गेम ने इतनी Popularity हासिल की यह दुनिया का सबसे बड़ा Battle Royal गेम बन चुका है। 

अभी तक Free Fire को 1 Billion Worldwide डाउनलोड किया जा चुका है जो भारतीय आंकड़े में देखे तो 1 अरब होता है और आपको यह जानकर हैरानी होगी कि Free Fire की Daily Active यूज़र्स 100 Million यानी 10 करोड़ लोग Daily Free Fire खेलते है।

भारत मे Free Fire क्यो लोकप्रिय है ?

दोस्तो Free Fire सिर्फ हमारे देश भारत मे ही नही बल्कि पूरा वर्ल्ड में लोकप्रिय है फ्री फायर को इंडोनेशिया, सिंगापुर, बांग्लादेश, नेपाल इन देशों में बहुत ही ज्यादा खेला जाता है और बहुत बड़े-बड़े Player इन देशों के है।

भारत मे Free Fire को Popularity मिलने का एक नही बल्कि कई सारे कारण है Free Fire में Communication का अच्छा System है हम अपने दोस्तों और भाइयों के साथ इसे खेल सकते है और यह अन्य Battle Ground Games के मुकाबले में कम Data में Download और अपडेट हो जाता है।

Free Fire Max क्या है और इसके फायदे ?

Free Fire Max फ्री फायर का ही नया रूप है और यह मोबाइल और IOS के ऐसे यूज़र्स के लिए बनाया गया है जिनके पास High Performance का मोबाइल है और वे FF को और भी ज्यादा High Graphics और Smoothnes के साथ खेलना चाहते है।

यह फ्री फायर के मुकाबले में ज्यादा Size में बड़ा है और इसमे Graphics बहुत ही Realistic देखने मे लगते है और Sensitivity भी ज्यादा देखने को मिल जाती है और Lobby 360° Animation के साथ देख सकते है।

Free Fire में Diamond का महत्व ?

Free Fire में डायमंड का महत्व बहुत ही ज्यादा है इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते है कि लोग पैसों से फ्री फायर diamond को खरीदा करते है क्योंकि Diamond Free Fire में बहुत ही ज्यादा उपयोगी है।

Diamond से हम नये-नये Characters, Pet, Costumes, Emotes, Gun Skins, Gloo Wall Skin, Vehicles Skins आदि चीजे खरीद सकते है और Diamond Royale, Gun Royale में Spin कर सकते है और सबसे जरूरी चीजें Elite Pass को Purchase कर सकते है।

1. Winzo Gold से Free Fire Me Diamond Kaise Kharide ?

free-fire-me-diamond-kaise-le

आपने यूट्यूब पर बहुत सारे वीडियो देखें होंगे कि Winzo Gold से एक Click में 500-1000 Diamond लेलो लेकिन ऐसा नही है आप Free Fire में Diamond तो जरूर ले सकते है लेकिन ऐसे नही।

Winzo Gold ने Free Fire के साथ Partnership किया हुआ है और Winzo Gold में Tournament होते रहता है जिससे आप Free में डायमंड जीत सकते है और पैसे लगाकर टूर्नामेंट में भाग ले सकते है।

इसमे बहुत ही अच्छा आफर यह है कि कुछ रुपये लगाकर FF टूर्नामेंट खेलते है तो 1 किल के 30 रुपये मिलते है यदि आपने दो या तीन कील कर दिया तो अच्छा खासा पैसा Earn कर सकते है और Diamond ले सकते है।

इसमे और भी गेम खेलने को मिल जाता जो जिससे आप धीमे धीमे पैसा बना सकते है और आप अपने दोस्तों को Winzo App शेयर करते है तो उससे भी आप डायमंड कमा सकते है।

App NameWinzo Gold
Size107 MB
Rating4.7 Star
Download70 Million+

2. BIG Cash App से Free Fire Me Diamond Kaise Le Free Mein ?

big-cash-app-se-free-fire-me-diamond-kaise_kharide

यदि आप Free में Diamond लेना चाहते है तो Big Cash App की मदद से ऐसा कर सकते है क्योंकि इसमें आप बहुत ही Diamond कमा सकते है। इस एप्प की मदद से आपके पॉकेट से एक रुपये भी खर्च करने की जरूरत नही है।

Big Cash की Help से आप Game खेलकर पैसा कमा सकते है और इन पैसा को आप Bank या Paytm में भेज कर डायमंड Top Up कर सकते है आप इसमें Refer & Earn प्रोग्राम की मदद से आप ज्यादा से ज्यादा Diamond ले सकते है।

आपको इसमे और भी कई सारे ऑप्शन देखने को मिल जाएगा जिससे आप Diamond ले सकते है लेकिन आपको थोड़ा दिमाग लगाना होगा और मेहनत करना होगा जिससे आप Daily का 100 Diamond तक निकाल सकते है।

App NameBIG Cash App
Size54 MB
Rating4.4 Star
Download20 Million+

3. Google Opinion Reward से Free Fire Me Diamond Kaise Lete Hai ?

google-opinion-se-free-fire-me-diamond-kaise-le

दोस्तो यदि आप Free Fire में बिल्कुल Free में Diamond लेना चाहते है कोई भी मेहनत नही करना पड़े तो Google Opinion Reward एक बहुत ही अच्छा अप्प है और Trustable है क्योंकि यह Google द्वारा Play Store पर Launch किया गया तो आप समझ ही सकते है कि यह कितना Trustable है।

इसमे आप Serway का जवाब देकर डायमंड ले सकते है। Basically जब भी आप इसे डाउनलोड करने के बाद Open करते है तो इसमे Serway का जवाब देना होता है और उसी के इसमे पैसे मिलते है एक बार मे आप 5-10 रुपये बहुत Easy से मिल जाता है।

आप हफ्ते में एक बार ऐसा Serway पूछा जाता है जिससे आप एक महीने में अच्छा खासा डायमंड बना सकते है यदि थोड़ा दिमाग लगाकर दो से तीन Id बना लिया तो कितना सारा डायमंड Google Opinion Reward से लिया जा सकता है।

App NameGoogle Opinion Reward
Size9 MB
Rating4.4 Star
Download50 Million+

4. Booyah Tv से free fire me free me diamond kaise le ?

booyah-tv-se-free-fire-me-free-diamond-kaise-le

Booyah Tv आधिकारिक तौर पर Garena Free Fire द्वारा Launch किया गया प्लेटफार्म है जिससे सभी Free Fire Player थोड़ी बहुत टास्क को पूरा करके ढ़ेर सारे डायमंड ले सकते है और कॉस्ट्यूम्स, Guns Skin और अन्य Reward ले सके।

इसमे Diamond लेने के लिए आपको सबसे पहले Booyah Tv को Play Store से डाउनलोड करना है। और अपने Free Fire Id द्वारा Login करना है क्योंकि आप Free Fire Id से Login होंगे तभी Booyah Tv वाले आपके Free Fire Id पर Diamond Send करेंगे आप Facebook, google, Vk, Twitter से Login कर सकते है।

इसमे आप Daily Task कम्पलीट करके Booyah Token ले सकते है और इन Token को आप Exchange करके Diamond और अन्य Reward में बदल सकते है जो Direct आपके Free Fire Id में भेज दिया जाएगा।

इसमे आप Video को Watch करके भी Diamond ले सकते है जो 100% Winning Reward मिलेगा और ऐसा नही है कि पहले दिन ही केवल इससे Diamond ले सकते है बल्कि जब चाहे इसमे Diamond ले सकते है क्योंकि हमेशा इसमे Task और Video watching का option मिल जाता है।

Over All बात करे तो आप इसमे Daily का अच्छा खासा Amount में Diamond इकट्ठा कर सकते और अपने मर्ज़ी का सामान खरीद सकते है।

App NameBooyah Tv
Size12vMB
Rating4.3 Star
Download50 Million+

5. Spin To Diamond – Luck By Spin

spin-to-diamond

Free Fire में Diamond लेने के लिए यह बहुत ही अच्छा एप्प है जिसमे आपको केवल Spin Wheel को नचाना है आपकी Luck अच्छी रही तो आपको Diamond मिलेगा अन्यथा Coins मिलेगा Coins भी मिलेगा तो कोई दिक्कत की बात नही है क्योकि आप इन Coins को डायमंड में कन्वर्ट कर सकते है।

आपको इसमे Spin करने में बहुत ही ज्यादा मज़ा आएगा और सबसे अच्छी बात यह कि अपनी id को जोड़ते है तो Leader Board में अपना नाम भी दिखा सकते की अपने इसमे कितने Diamond लिये है।

App NameSpin To Diamond 
Size12 MB
Rating3.9 Star
Download1 Million+

Free Fire में Diamond लेने के अन्य तरीके-

6. Bug Report करके free fire mein free mein diamond kaise len ?

bug-report-karke-free-fire-mein-free-diamond-kaise-le

आप Free Fire को खेलते है तो आपको पता ही होगा कि Free Fire कितने सारे Bugs है तो आप Bug को ढूंढ कर भी Diamond कमा सकते है जी हाँ दोस्तो Garena Free Fire हमे यह Option देती है।

हमे Free Fire में ऐसा Bugs मिले जो Garena वालो को भी नही पता हो तो वो हमें Diamond Free में देते है। यदि आप भी जानते है कुछ Secret Bug के बारे मे तो आज ही अपना Diamond Claim करें।

7. Noob Id से free mein diamond kaise le ?   

मैं आपको एक ऐसी Trick बताने वाला हूँ। जिससे आप जितना चाहे उतना Diamond प्राप्त कर सकते है। लेकिन आप Real Id में नही Noob Id में जी हाँ दोस्तो यदि आप Free Fire में नया कोई Guest Id चालू करते है तो उसमें सिर्फ एक Match खेलने पर 30₹ वाला Airdrop देखने को मिल जाता है।

जिसे हम अपने Real Id कोई भी चीज Gift Send कर सकते है और इससे हम सस्ते दरों में बहुत ही अत्यधिक Diamond प्राप्त कर सकते है। आप अनगिनत Noob Id बनाकर बहुत सारा Diamond निकाल सकते है। और 30₹ वाला Airdrop में 300 डायमंड प्राप्त कर सकते है।

8. Give Away में Join होकर ff me free diamond kaise le

give-away-se-ff-me-diamond-kaise-le

Giveaway एक ऐसा चीज है जिससे आप अपने दम पर बहुत सारा डायमंड और Prizes जीत सकते है जी हां फ्रेंड्स यदि आप Free Fire को बहुत अच्छे से खेलते है ज्यादा से ज्यादा Booyah निकलते है तो आप Giveaway में जरूर Join करें।

Giveaway में Join होने के लिए आप Youtube अथवा Facebook प्लेटफार्म का उपयोग कर सकते है और Youtube पे तो हमेशा Giveaway होता है जिसमे अच्छा खासा Diamond दिया जाता है।

आप सोच रहे होंगे कि Giveaway में Join करने के लिए बहुत ही कम्पटीशन है। मैं मानता हूं कि कम्पटीशन बोहोत है लेकिन ऐसे भी कई सारे  Live Giveaway होते है जिसमे बहुत ही कम Watching होती है लेकिन वो Give Away करते है क्योंकि उनको अपना चैनल Grow करना होता है। 

Give Away जॉइन होंने के लिए Simple आप यूट्यूब में Search करे Live Give Away या Live Custom उसमे जॉइन होकर भारी मात्रा में Diamond ले सकते है और हाँ Give Away 24 घंटा चलता रहता है।

9. Tournament खेलकर Diamond कमाये ?

Free-fire-tournament-khelkar-diamond-kamaye

दोस्तो यदि आप Free Fire खेल कर Diamond लेना चाहते है तो आप Free Fire के Tournament में हिस्सा ले सकते है और अभी के समय मे तो Daily Tournament आप खेल सकते है क्योंकि अभी के समय मे कई सारे एप्प मौजूद है जो टूर्नामेंट करवाते है।

मेरे लिस्ट में जो सबसे अच्छा ऐप है वो Game.tv है जो हमेशा Tournament करवाता है और Daily आप इसमे Participate कर सकते और बहुत से डायमंड और Prizes जीत सकते है इसके लिए आप Game.tv को Playstore से डाउनलोड कर सकते है।

Tournament के लिए और भी Apps है Rooter जैसे app की मदद से भी Diamond कमा सकते है।

10. Games खरीदो से free fire mein free mein diamond kaise kamaye ?

game-kharido-se-diamond-kamaye

आप 100% Bonus Diamond लेना चाहते है तो आप Gameskhraido.in की वेबसाइट से ऐसा कर सकते है। यह एक Diamond खरीदने वाला वेबसाइट है लेकिन इसकी सबसे अच्छी बात यह है कि इसमे Diamond Purchase करने पर 100% Bonus मिलता है।

अपने 100 डायमंड खरीदो तो आपको 200 डायमंड मिलेंगे मतलब की 100 Extra तो आप यहाँ से भी Free Fire में Diamond आसानी से ले सकते है।

11. Free Fire Subscription से Free Fire Me Diamond Kaise Le ?

free-fire-subscription-se-diamond-kaise-le

फ्री फायर ने हाल में Top Up Section में नया Option दिया है subscription डायमंड का जिसमे आप 159₹ के रिचार्ज में 875 डायमंड और 799 में 6150 डायमंड यानी 616% Xtra डायमंड यहाँ से मिलेगा तो आप इससे भी डायमंड ले सकते है और सबसे खास बात की यह One Time ही Valid आपने एक बार इसका इस्तेमाल कर लिया तो दोबारा नही कर सकते है।

इन्हें भी पढ़े-

अंतिम शब्द-

तो दोस्तो यह था आज का Article जिसमे मैंने आपको बताया Free Fire Me Diamond Kaise Le मैं उम्मीद करता हूँ कि आज का यह पोस्ट आपको पसंद आई होगी

यदि Airticle सही मायने में आपको समझ आया तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे जिससे उन्हें भी Free Fire Me Diamond Kaise Kamaye यह जानकारी मिल जाये।

पिछला लेखBest Result देखने वाला Apps [ Download ]
अगला लेखOk Google आज का मौसम कैसा है। [ जाने सबसे जल्दी ]
दोस्तो मेरा नाम हाशिम अहमद है और मैं इस वेबसाइट का Author और Co-Founder हूँ। मैं यहाँ पर आपको Android Apps, Paise Kaise कमाए और Internet से जुड़ी सभी तरह की जानकारियाँ शेयर करता हूँ। इसीलिए आप गूगल पर GRFFF.ORG लिखकर हमारे ब्लॉग पर आ सकते है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें