FORWARD CALL को कैसे हटायें? (जाने आसान तरीका)

Forward Call Ko Kaise Hataye, Call Forwarding Kaise Hataye, फारवर्ड कॉल को कैसे हटाये?, कॉल फॉरवार्डिंग कैसे हटाये? 

क्या आपके मोबाइल पे आने वाली सभी Call किसी दूसरे नंबर पर Forward हो गया है। और आप इसे ठीक करना चाहते है, तो आप बिलकुल सही जगह पे आये है क्योंकि अभी हम Forward Call Ko Kaise Hataye या Call Forwarding Kaise Hataye इसके बारे में बात करने वाले है। जो आपके लिए बिल्कुल ही इस्तेमाल के लायक होगा। 

अगर आपने इस Call Forwarding को किसी कारण खुद से किया है तो ठीक है लेकिन किसी और ने आपके बगैर परमिशन के आपके मोबाइल पे आने वाली सभी कॉल को अपने नंबर पर Forward कर दिया है, तो इससे आप बहोत बड़ी परेशानी में पर सकते है।

 ऐसे में आपके लिए इस Call Forwarding को हटाना बहोत जरूरी होता है। अभी हम आपको divert call kaise hataye इसके लिए कई तरीके बताने वाले जिसके माध्यम से आप अपने Call

 Forwarding को ठीक कर सकते है। अगर आपका सिम या फिर स्मार्टफोन किसी भी कंपनी का हो उन सभी का सुछाव हमारे इस पोस्ट में उपलब्ध है, तो आप हमारे साथ बने रहे।

Call Forwarding क्या है? और यह किस लिए है। 

यह सवाल जिसके बारे में आज बहोत सारे लोगो को पता नही होता की Call Forwarding क्या है और यह किस काम के इस्तेमाल के लिए है। मैं आपको बता दूं कि Call Forwarding को Call Divert के नाम से भी जाना जाता है। जिसमे आप अपने एक सिमकार्ड पे 

आने वाले सभी Call को किसी दूसरे सिमकार्ड या नंबर पर ट्रांफ़र कर सकते है। अब जानते है की इसका इस्तेमाल क्या है। Call Forwarding का इस्तेमाल खास तौर से अगर आप दो फ़ोन को यूज़ में लेते है और 

आप कही पे भी एक फ़ोन को ले जाते है, तो इस फीचर की मदद से आप अपने दूसरे फ़ोन पे आने वाले सभी कॉल को आप अपने फ़ोन पे Divert कर सकते है। 

इन्हें भी पढ़ें:– दूसरे की कॉल अपने मोबाइल पर कैसे सुने? 

1.कैसे पता करें कॉल फारवर्ड है या नहीं?

अगर आप यह जानना चाहते है कि मेरा Call Forward है या फिर नही है, तो इसकी जांच करने के लिए अभी मैं आपको कुछ टिप्स देंगे जिसके मदद आप यह पता कर सकते है कि आपका कॉल फारवर्ड है या नही है।

  1. Call Forward होने के बाद आपके मोबाइल पे कोई कॉल नही आएगा लेकिन आप इधर से कॉल कर सकते है। 
  2. Call Forward होने के बाद आपके मोबाइल के Notification बार में एक अलग लोगो दिखाई देगा। 
  3. Call Forwarding का पता आप अपने मोबाइल के Phone Settings में जा कर लगा सकते है। 

2. USSD Code द्वारा Call Forwarding को कैसे हटायें?  

अभी हम जानने वाले है कि Ussd Code द्वारा अपने मोबाइल की Call Forwarding को कैसे बंद करें। अभी हम जिस तरीके के बारे में बात करने जा रहे है वह Call Forwarding को बंद करने का सबसे

आसान तरीका है जिसके मदद से आप कुछ ही देर में अपने मोबाइल के इस Call Forwarding सेटिंग को बंद कर सकते है। 

इन्हें भी पढ़ें:– Whatsapp Id कैसे बनाये?

Step.1 सबसे पहले आप अपने मोबाइल के डाइलेरपैड को ओपन करें और उसमे ##002# को टाइप कर Call करे।

Call-forwarding-kaise-hataye

Step.2 कॉल करने के कुछ सेकंड बाद आपके मोबाइल पे एक नोटिफिकेशन आएगा Call forwarding Erasure was successful. जिसका मतलब आपके मोबाइल से Call Forwarding सेवा को बंद कर दिया गया है। 

deactivate-call-forwarding

3. मोबाइल सेटिंग से Call Forwarding कैसे हटाये?

आज हर स्मार्टफोन के Phone Settings में जाने के बाद Call Forwarding का ऑप्शन दिया जाता है। जहाँ से आप अपने फ़ोन के Call Forwarding सेवा को चालू कर सकते है या यह सेवा चालू है तो आप यहाँ

से उसे बंद कर सकते है। तो अभी हम जानने वाले है कि इस Call Forwarding को Phone Settings में जाकर कैसे बंद करे।  

Step.1 सबसे पहले आप मोबाइल के फ़ोन सेटिंग को ओपन करें।

Forward-call-ko-kaise-band-kare

Step.2 अब आप यहाँ से Call-forwarding Setting को ओपन करें। 

Divert-Call-kaise-hataye

इन्हें भी पढ़ें:– Block Number पर Call कैसे करें?

Step.3 इसके बाद अगर आपका Voice Call फॉरवर्ड है तो आप यहाँ Voice के ऑप्शन पे क्लिक करें।

call forwarding kaise band kare

Step.4 अब आप यहाँ पर देख सकते है की आपका Call किस नंबर पर Forward है। इसके बाद आप Always Forward पे क्लिक करें।

Divert-call-kaise-band-kare

Step.5 यहाँ आपको Turn off का ऑप्शन मिलेगा जिसपे क्लिक कर आप इस Call Forwarding को बंद कर सकते है। 

Divert call band kaise kare

4. Call Forwarding Kaise Hataye App?

आज Call Forwarding के लिए मार्केट में बहोत सारे एप्लीकेशन भी उपलब्ध है जिसके माध्यम से आप Call Forwarding को हटा सकते है या फिर Call Forwarding को चालू कर सकते है। तो अभी मैं Play Store पे उपलब्ध सबसे ज्यादा

इस्तेमाल किये जाने वाले एप्लीकेशन में से एक के बारे में बताने वाला हु जिसके माध्यम से आप अपने मोबाइल के कॉल फॉरवार्डिंग सेवा को बंद कर सकते है। 

इन्हें भी पढ़ें:– Facebook का Password कैसे पता करें?

अभी हम जिस App के बारे में बताने वाले है उसका नाम है How To Call Forward इस App से Call Forwarding kaise Band Kare इसके बारे में आप नीचे जान सकते है।

  • सबसे पहले आप इस How To Call Forward App को यहाँ से Download करें।
  • इसके बाद आप इस App को ओपन करे और Start पे क्लिक करे।
  • फिर आप पहले वाले ऑप्शन Always Call Forward पे क्लिक करें। 
  • अब आप Stop Service पे क्लिक करें।
  • इसके बाद आप Click Here To Stop पे क्लिक करें और कॉल करें। कॉल करने के बाद आपके मोबाइल से Call Forwarding सेवा बंद हो जाएगी।

5.मेरा कॉल किस नंबर पर फारवर्ड है कैसे पता करें? 

अगर आपसे अनजाने में आपके मोबाइल के सभी Call Forward हो गया है और आप यह पता करना चाहते हैं कि मेरा सभी कॉल किस नंबर पर Forward हुआ है। तो उसके लिए आपको कुछ USSD Code का 

इस्तेमाल करना होगा। जैसे:– USSD Code *#21# को आपके उस फ़ोन में टाईप करना है जिसका Call Forward हो चुका है। इस तरह से आप उस नंबर को पता कर सकते है जैसा कि आप नीचे स्टेप में देख सकते है।

इन्हें भी पढ़ें:– Bank Account नंबर कैसे पता करें?

  • सबसे पहले आप अपने मोबाइल के डाइलेरपैड में USSD Code *#21# टाइप करें
  • इसके बाद आप इसपे कॉल करें। जिसके बाद वह नंबर आपके सामने शो हो जाएगा।

(FAQ):– Call Forwarding से कुछ सवालों के जवाब!

1.Airtel Call forwarding kaise hataye?

अगर आप Airtel कंपनी का सिम इस्तेमाल करते है और इसी सिम पे Call Forwarding सिस्टम One हो चुका है तो आप अपने मोबाइल में ##002#  डायल करके इस सेवा को बंद कर सकते है।

2.Jio Call Forwarding कैसे बंद करें? 

Jio कंपनी के सिम में Call Forwarding सेवा को बंद करने के लिए आप इसी USSD Code ##002# का इस्तेमाल कर सकते है जो बिल्कुल आसानी तरीका है। 

3.VI Call Forwarding Kaise Hataye?

ऊपर में आपको Call Forwarding सेवा को बंद करने के लिए कई तरीके बताए है जो सभी कंपनी के सिम पे Work करती है। ऐसे में आप किसी भी तरीके को इस्तेमाल में ले सकते है। 

Final Word 

दोस्तो आजका मेरा टॉपिक Forward Call Ko Kaise Hataye या Call Forwarding Kaise Hataye यही तक खत्म हुआ जिसमें में आपको में अपने रिसर्च के मुताबिक कई तरीके बताए है जिसके माध्यम से आप Call Forwarding को बंद कर सकते है। हमे उम्मीद है कि आपको मेरा यह पसन्द जरूर आया होगा। धन्यवाद!