Facebook Logout कैसे करें। [ जाने Best तरीका ]

Hello दोस्तों आज मैं आपको इस Blog Post में Facebook Logout Kaise Kare इसके बारे में, मैं आपको सम्पूर्ण जानकारी देने वाला हूँ। जिसकी मदद से आप बड़े ही आसानी के साथ अपना Facebook Account हमेशा के लिए Logout कर सकते है। 

Facebook उस Social Media Platform का नाम है। जिसे आज करोड़ों व्यक्तियों द्वारा दूसरे व्यक्ति से Online के दुनिया में डिजिटली मिलने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है। जैसे हमारा भारत एक विविधता वाला देश है। ठीक उसी तरह से Facebook भी एक विविधता वाला Social Media Platform है। 

जहाँ दुनिया भर के कोने-कोने के लोग मौजूद है। जो अपनी बीतते हुए जिंदगी के हर एक छोटे से छोटे पल को Share करते रहते है। और लोगों से ढेर सारा Likes पाते रहते है। अगर आप अपने Phone में मौजूद Social Media Platform को Logout कर के किसी दूसरे Phone में Login करना चाहते है। 

तो आप इस लेख में बताएं गए सभी Process और Step को ध्यानपूर्वक रूप से Follow करें। और अपनी किसी भी Facebook Account को किसी भी Facebook supported Device से तुरंत Logout करें। 

Facebook Logout Kaise Kare 

तो आइए दोस्तों समय को बिना बर्बाद किए हुए जानते है। Facebook Page Logout Kaise Kare और इससे सम्बंधित कुछ ख़ास जानकारी के बारे में जो आपकी काम आसकें। आपको इस लेख के अंदर और भी कई सारे लेख का Link देखने को मिल जाएगा जिसे आप अवश्य रूप से पढ़े। तो आप हमारे साथ इस लेख में अंत तक बने रहे। 

1Facebook Account Delete कैसे करें। 
2Facebook से नंबर कैसे निकाले 

Facebook Log Out Karne Se Kya Hota Hai 

Facebook-logout-kaise-kare

Facebook Logout करने से पहले हमारे दिमाग में यह सवाल जरूर आता है। कि अगर हम Facebook Account Log Out कर दे। तो क्या होगा ? तो मैं आपके जानकारी के लिए बताता चलू की आप Facebook Account Log Out करने के बाद आप किसी दूसरे Device में Login कर के 

आप अपने Account को फिर से पहले के तरह पूर्णरूप से संचालित कर सकते है। या आप उसी Device में फिर से अपने Facebook Account को लॉगिन कर के उसे पहले की तरह चला सकते है। अपने दोस्तों से Message के ज़रिए बात कर सकते है। Video देख सकते है। दोस्त बना सकते है। और भी बहोत कुछ कर सकते है। 

तो आप Facebook Account Log Out का मतलब Delete न समझें। आप अपनी Account को किसी भी Facebook Supported Device में Password और Users ID की मदद से Login कर सकते है। 

Facebook Account Log Out Kaise Kare 

अगर आपने ही मेरे जैसा कोई नया Phone लिया है। या फिर पुराना Phone ख़राब हो गया है। और आप ऐसी स्थिति में अपना Facebook Account अपने पुराने Phone या Laptop, Computer से तुरंत Log Out कर के किसी दूसरे Phone या Laptop में Login करना चाहते है। तो आप बिल्कुल परेशान न हो 

Facebook Account Log Out करने के लिए आपको कई तरह के Process और Steps को Follow करना होता है। जिन Steps और Process के बारे में नीचे की ओर जानकारी दी गई है। तो इसे आप अवश्य रूप से Follow करें। और अपना Account immediately Log Out करें। 

Login Facebook Ko Log Out Karne Ka Tarika- 

Step1 आप सबसे पहले अपने Facebook Account को Open कर ले और ऊपर की ओर साइड में दिख रहे थ्री डॉट वाले Option पर क्लिक कर दे। 

Facebook-logout-kaise-kare

Setp2 अब आपको नीचे की ओर Logout का Option दिख रहा होगा तो उस पर क्लिक कर दे। अब आपका Account हमेशा के लिए इस Device से Logout हो जाएगा। 

Facebook-logout-kaise-karte-hai

Step3 अब आप अपने इस Logout किए हुए Account को कभी-भी किसी भी Facebook Supported Device में Login कर सकते है। और पहले के तरह चला सकते है। 

Facebook Page Logout Kaise Kare 

अगर आप भी मेरे जैसे एक Facebook Page Users है। आपका भी Facebook पर Page मौजूद है। और आप  अपना Facebook Page को किसी Device से Log Out कर के किसी दूसरे Device में Login करना चाहते है। तो आपको इसके लिए परेशान होने की जरूरत नही है। क्योंकि Facebook Page किसी Device में Login करना 

जितना आसान है। उससे कहीं ज़्यादा Facebook Page को किसी Device से Logout करना आसान है। जिसके लिए आपको नीचे बताएं गए Steps को ध्यानपूर्वक रूप से Follow करना होगा। 

Facebook Page Logout करने का तरीका- 

Step1 आप सबसे पहले अपने Facebook App को Open कर ले और ऊपर की साइड में दिख रहे Facebook Account वाले Option पर क्लिक कर दे। 

How-to-facebook-Logout

Step2 अब आप एक New Page पर Visit कर जाएंगे जहाँ आपको नीचे की ओर Logout का Option दिख रहा होगा तो आप उस पर क्लिक कर दे। 

Facebook-logout

Setp3 तो आप इस तरह से अपना Facebook Page Logout कर सकते है। और किसी दूसरे Device में Password User ID की मदद से Login कर सकते है। 

Laptop Par Facebook Logout Kaise Kare 

Facebook-logout-kaise-kare-laptop-me

अगर आप एक Laptop, PC या Computer Users है। और आप अपनी Laptop या Computer में Login Facebook Account या Facebook Page को हमेशा के लिए immediately Log Out करना चाहते है। तो आप बड़े ही Simple से Process को Follow कर के बस एक Click में Logout कर सकते है। 

Facebook अपने Users के लिए Facebook Account को Log Out करने का Process बहोत ही आसान बनाया है। जिससे कोई भी कभी-भी अपना Account Logout कर सकता है। तो आप भी Account Log Out करने के लिए नीचे दिए गए Steps को अभी ही Follow करें। 

Computer Se Facebook Log out Kaise Kare- 

Step1 आप Facebook Account Log Out करने के लिए अपना Facebook Account को Open कर ले। और ऊपर की ओर दिख रहे थ्री डॉट वाले Option पर क्लिक कर दे। 

Facebook

Step2 अब आप एक नये पेज पर पहुंच जाएंगे जहाँ आपको नीचे की ओर Log Out का Option दिख रहा होगा तो आप उस पर Click कर दे। जिसके बाद आपका Fb Account इस Device से Logout हो जाएगा। 

Facebook-account-logout

Facebook Lite Logout Kaise Kare 

Facebook-lite-logout

आप Facebook का New Version Facebook Lite Use करते है। आपका इस प्लेटफार्म पर पुराना या नया Account है। और आप उसे किसी Facebook Lite Supported Device से Log Out कर के किसी दूसरे Device में Login करना चाहते है। तो आप इस काम को बड़े ही आसानी के साथ कुछ Process को Follow कर के कर सकते है। 

आप सबसे पहले अपना Facebook Lite Account को Open कर ले। और ऊपर की ओर दिख रहे थ्री डॉट वाले Option पर क्लिक कर दे। अब आपको नीचे की ओर Logout का Option दिख रहा होगा तो आप उस पर क्लिक कर दे। जिसके बाद आपका Account उस Device से हमेशा के लिए Log Out हो जाएगा। 

और आप अपने इस Account को किसी दूसरे Facebook Lite Supported Device में Password और User ID की मदद से Login कर सकते है। और उसे पहले की तरह ही इस्तेमाल कर सकते है। 

Facebook Messenger Log Out Kaise Kare 

Facebook-messnger-logout

अगर आपने भी अपना Facebook Account किसी Device से Log Out कर दिया है। लेकिन आपका एकाउंट Facebook Messenger से Log Out नही हुआ है। और मैं आपकी जानकारी के लिए बताता चलू App में Logout करने का कोई option भी नही मिलता है। कि जिसकी मदद से आप Log Out कर ले । 

तो ऐसी सतह में Messenger App से अपना Account Log Out करना थोड़ा मुश्किल जरूर हो जाता है। लेकिन नामुमकिन नही आप नीचे की ओर बताएं गए सभी Steps और Process को ध्यानपूर्वक रूप से Follow करें। और मिनटों में अपना Account Facebook Messenger से Log Out करें। 

Messenger Se Account Kaise Delete Kare- 

Setp1 आप सबसे पहले अपना Facebook Account Open कर ले। और Photo में दिख रहे इस Option पर क्लिक कर दे। 

Facebook-logout

Setp2 आपको नीचे की ओर Setting and Privacy का Option दिख रहा होगा तो आप उस पर क्लिक कर दे। और उसके बाद Setting वाले बटन पर क्लिक कर दे। 

Facebook

Setp3 अब आप एक New Page पर पहुँच जाएंगे जहां आपको Password and Security का Option दिख रहा होगा तो आप उस पर क्लिक कर दे। 

Facebook-logout-karne-se-kya-hota-hai

Setp4 अब आपको where you are login in का Option दिख रहा होगा जिसमें आपको एक Option Messenger वाला दिख रहा होगा। जिसके साइड में थ्री डॉट का Option दिख रहा होगा 

Facebook

Step5 तो आप थ्री डॉट वाले Option पर क्लिक कर दे। जिसके बाद आपको नीचे की ओर कुछ इस तरह से Logout का Option दिख जाएगा। तो आप उस पर क्लिक लर दे।  तो आप इस तरह से Facebook Messenger को Logout कर सकते है। 

Facebook-lite-logout

(FAQ) – अक्सर पूछे जाने वाले सवालों का जवाब 

1 लॉगआउट का मतलब क्या होता है ? 

लॉगआउट का मतलब हमेशा के लिए किसी Platform से Account Delete करना नही होता है। बल्कि अपने Account को किसी विशेष Device से Delete करना होता है। अगर आप चाहें तो फिर उसी Device में अपना User ID और Password की सहायता से Login कर सकते है। 

2. किसी दूसरे Phone या Laptop से Facebook Account Log Out कैसे करें? 

अगर आप किसी दूसरे Device से अपना Facebook Account किसी Device से Delete करना चाहते है। तो आप अपना Facebook Account उस Phone या Laptop में Login करें। और ऊपर में बताएं गए फेसबुक लॉगआउट कैसे करतें है। इसे Follow करें। 

3. लॉगिन और लॉगआउट में क्या अंतर है ? 

मैं आपके जानकारी के लिए बताता चलू की Login का मतलब होता है। किसी Device में अपना Account Access करना। और Log Out का अर्थ होता है। किसी Device से अपना Account Delete करना 

★ इस जरूरी जानकारी को भी पढ़े ★ 

1Facebook Page कैसे बनाएं 
2Facebook का Password कैसे चेंज करें। 
3Facebook Video Download कैसे करें। 

अंतिम शब्द : 

तो मैं उम्मीद करता हूँ। दोस्तों की आपको यह लेख फेसबुक लॉगआउट कैसे करें। इसके बारे में दी गई जानकारी आपकी काफी मदद की होगी। तो इस जानकारी को अपने दोस्तों को भी Share करें। और उन्हें भी इन चीजों के बारे में जानने का मौका दे। हमारे साथ इस लेख में अंत तक बने रहने के लिए धन्यवाद ! आपका दिन सुभ हो 

Leave a Comment