Facebook Block कैसे करें। [ जाने 3 Best तरीका ]

Hello दोस्तों आज मैं आपको इस Blog Post में Facebook Block Kaise Kare इसके बारे में, मैं आपको सम्पूर्ण जानकारी देने वाला हूँ। जिसकी मदद से आप बड़े ही आसानी के साथ अपना या किसी दूसरे का Facebook Account को Block करना सिख सकते है। 

Facebook एक ऐसा Social Media Platform है। जहां पर आपको विभिन्न तरह का लोगों का विचार देखने समझने का एक अनोखा अवसर मिलता है। ये वही Platform है। जिसकी शुरुआत 2004 में मार्क जुकरबर्ग के द्वारा मात्र कुछ लोगों से किया गया था, लेकिन आज इसकी Users दुनिया भर में करोड़ों में है। 

इस प्लेटफार्म पर Account Create करने के लिए हमें कई Steps और Process को Follow करना होता है। जिसके बाद हम अपना Fb Account Create करते है। ठीक इसी प्रकार Fb Account को Block करने के लिए भी हमें कई Steps और Process को Follow करना होता है। जिसके बार मे इस लेख में सम्पूर्ण जानकारी दी गई है। की आप किस प्रकार अपना या किसी दूसरे का Fb Account Block करएंगे। 

Facebook Block Kaise Kare

तो आइए दोस्तों समय को बिना बर्बाद किए हुए जानते है। Facebook Account Block Kaise Kare  और इससे सम्बंधित कुछ ख़ास जानकारी के बारे में जो आपकी काम आसकें। आपको इस लेख के अंदर और भी कई सारे लेख का Link देखने को मिल जाएगा। जिसे आप अवश्य रूप से पढ़े और बेहतर से बेहतर जानकारी हासिल करें। तो आप हमारे साथ इस लेख में अंत तक बने रहे।

1Facebook Logout कैसे करें। 

1 Facebook ID Block Karne Se Kya Hoga 

Facebook-block-kaise-kare

Facebook ID ब्लॉक करने का मतलब ID Delete नही होता है। बल्कि आप कुछ समय के लिए अपनी या किसी दूसरे व्यक्ति के Account को बंद कर देते है। फिर आप जब  चाहे तब अपना या किसी दूसरे व्यक्ति के Account को Unblock कर सकते है। 

जैसे आप Block करने से पहले इस्तेमाल करते थे। ठीक उसी प्रकार से आप Unblock करने के बाद भी इस्तेमाल कर सकते है। उस Freind से फिर से उसी तरह से जुड़ सकते है। उसी तरह से बाते कर सकते है। जैसे कि पहले करते थे। 

अगर मैं आसान भाषा मे Account Block करने का मतलब आपको समझाऊँ तो Account को कुछ समय के लिए स्थगित कर देना Facebook ID Block का Simple से मतलब है। फिर जब मन चाहे तब उसे Unblock कर दे। 

2 Facebook ID Block Kaise Kare 

Facebook-id-block-kaise-kare

Facebook ID ब्लॉक करने करने के लिए आपको कई Steps और Process को Step by Step Follow करना होता है। जिसके बारे में नीचे की ओर सम्पूर्ण जानकारी दे दी गई है। कि आप किस प्रकार से अपना या किसी दूसरे व्यक्ति का Fb Account Block करएंगे। 

अगर आप चाहते है। कि मेरे द्वारा Block किए गए किसी भी व्यक्ति का Account फिर से Unblock हो जाए तो इसकी भी सभी प्रक्रिया को इस लेख में स्पष्ट रूप से बता दिया गया है। कि आप अपना या किसी दूसरे Person Account Unblock कैसे करें। 

अपना Facebook ID Block करने का तरीका – 

Step1 आप सबसे पहले अपना Facebook Account को Open कर ले। और ऊपर की ओर दिख रहे थ्री डॉट वाले Option पर क्लिक कर दे। 

Facebook-block

Step2 आपको नीचे की ओर Setting and privacy का Option दिख रहा होगा तो आप उस पर क्लिक कर दे। जिसके बाद आपको नीचे की ओर Setting का Option दिखेगा तो उस पर क्लिक कर दे। 

Facebook-account-block

Setp3 अब आप एक नया पेज पर पहुँच जाएंगे जहां आपको personal and account information का ऑप्शन दिख रहा होगा तो उस पर क्लिक कर दे। 

Facebook-ID-block-kaise-karte-hai

Setp4 अब आप फिर से एक New Page पर Visit करएंगे जहां आपको जहाँ आपको नीस की ओर account ownership and control का Option दिख जाएगा तो उस पर क्लिक कर दे। 

Facebook-account-block-kaise-kare

Setp5 अब आपको deactivation and deletion का Option दिख रहा होगा तो उस पर क्लिक कर दे। जिसके बाद आप एक New Page पर Visit करएंगे। 

Setp6 जहाँ आपको deactivate account का Option ऊपर में दिख रहा होगा तो उस पर क्लिक कर के नीचे दिख रहे continue to account deactivation वाले Option पर क्लिक कर दे। तो आपका Account इस तरह से Unblock हो जाएगा। 

Facebook-block

3 Kisi Ki Bhi Facebook ID Block Kaise Karte Hai

अगर आप किसी ऐसे व्यक्ति का Facebook ID Block करना चाहते है। जिससे आपकी किसी तरह कोई भी अनबन हुआ है। या कोई दूसरा कारण है। तो आप बड़े ही आसानी के साथ उस व्यक्ति का Facebook ID हमेशा के लिए Block कर सकते है। 

आप सिर्फ अपने Friend List में मौजूद व्यक्तियों को ही नही बल्कि आप Facebook पर मौजूद किसी भी व्यक्ति का Facebook Account को permanently या अस्थायी रूप से कुछ समय के लिए Block कर सकते है। जिसकी सभी प्रक्रिया को नीचे की ओर Steps में बता दिया गया है। 

Facebook Par Kisi Ko Block Kaise Kare – 

Step1 आप सबसे पहले अपने Facebook Account को Open करें। और आप जिस भी व्यक्ति को Block करना चाहते है। उसके Profile पर क्लिक करें। 

Setp2 अब आपको साइड की ओर इस तरह से थ्री डॉट का Option दिख रहा होगा तो आप उस पर Click कर दे। जिसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा। 

Facebook-Unblock-kaise-kare

Setp3 अब आपके सामने Block का Option दिख रहा होगा तो उस पर Click कर दे। जिसके बाद वह व्यक्ति आपके फ्रेंड लिस्ट से हमेशा के लिए Block हो जाएगा। 

Facebook-unblock

4 Facebook Par Khud Ko Unblock Kaise Kare 

अगर आपने Facebook पर खुद को किसी कारणवश या गलती से Block कर लिया है। और आप चाहते है। कि आप खुद को Unblock करें। तो आप बिल्कुल परेशान न हो क्योंकि आप बस कुछ Steps और Process को Follow कर के अपने Account को हमेशा के लिए Unblock कर सकते है। 

आपका  Facebook Account Block नही बल्कि वह deactivate हो जाता है। जिसे बड़े ही Simple से प्रोसेस को Follow कर के Active किया जा सकता है। जिसके सभी Process और Steps को नीचे की ओर स्पष्ट रूप से बता दिया गया है। 

Facebook ID Active Kaise Kare – 

Step1 आपको याद होगा जब आपने अपने Facebook Account Deactivate था। तो एक Option आया होगा। Select Day आप कितने दिन के लिए अपना Account Deactivate करना चाहते है। 

Step2 तो 1, 2, 7 या 1 महीना Select किया होगा तो आपका दिन जैसे ही पूरा हो जाए। वैसे Facebook में जाकर अपना Account Login करें। 

Step3 आपका Account Login होकर Active हो जाएगा। आप फिर से पहले की तरह ही अपना Account को चला सकते है। 

FAQ – अक्सर पूछे जाने वाले कुछ ख़ास सवालों का जवाब –

1. Facebook Deactivate कैसे करते है ? 

Facebook Deactivate करने के लिए आपको कई Steps और Process को सावधानीपुर्वक Follow करना होता है। जिसके बाद आप अपने Fb Account  Deactivate करते है। इसके सभी Process और Steps की जानकारी इस लेख में सम्पूर्ण रूप से दिया गया है। 

2. फेसबुक पर किसी को ब्लॉक करने से क्या होता है ? 

आप Facebook से जिस भी व्यक्ति का Account Block करते है। उस व्यक्ति का Account आपके फ्रेंड्स लिस्ट से Remove यानी हट जाता है। 

3. Facebook पर कितने लोग है ? 

एक रिपोर्ट के अनुसार Facebook 2.41 Billion लोग है। जो अपनी बीतती हुई जिंदगी के हर छोटे से बड़े पल को Share करते है। 

★ इस जरूरी जानकारी को भी पढ़े ★

1Facebook Account Delete कैसे करें। 
2Facebook Page कैसे बनाएं। 
3Facebook का Password कैसे चेंज करें। 

अंतिम शब्द : 

तो मैं उम्मीद करता हूँ। दोस्तों की आपको Facebook Block Kaise Kare इसके बारे में दी गई सभी जानकारी आपको बेहद पसंद आया होगा तो इसे अपने दोस्तों को भी Share करें। और उन्हें भी इन चीजों के बारे में जानने का मौका दे। हमारे साथ इस लेख में अंत तक बने रहने के लिए धन्यवाद ! आपका दिन सुभ हो