17 BEST English को Hindi करने वाला Apps

क्या आप भी इंग्लिश से हिंदी करने वाला Apps की लताश में है या आप इंग्लिश सीखने के लिए किसी App की मदद लेना चाहते है तो आप बिलकुल सही जगह पर आए है क्योंकि मैं आज  english ko hindi mein karne wala apps के बारे में बताने वाला हूँ जिसकी मदद से आप अंग्रेजी के हर Word को हिंदी में Convert कर सकते है।

आज English सीखना हम सबों के लिए इसलिए जरूरी नही है कि वह दुनिया के सबसे विकसित देश अमेरिका में बोली जाती है बल्कि आज इंग्लिश सीखना इसलिए जरूरी है कि वह आज World Level Lounge बन चुकी है जिसके कारण आज भारत ही नही बल्कि दुनिया के सभी देश इंग्लिश मीडियम की ओर 

आकर्षित हो रहे है और आज हर देश मे लगभग-लगभग इंग्लिश बोलने वालो की संख्या रहती है। आज हमारे इस भारत मे अंग्रेजी भाषा बहोत ही तेज़ी के साथ फैल रही है जिसके कारण आज भारत मे इंग्लिश बोर्ड भी बन चुकी है। 

english ko hindi mein karne wala apps

english-se-hindi-karne-wala-apps

आप से यह उम्मीद है की आपको यह समझ आ चुका होगा कि आज इंग्लिश सीखना कितना जरूरी है। तो दोस्तों अभी हम जानेंगे कुछ ऐसे Application के बारे में जिससे आपको इंग्लिश सीखने आसानी होने वाला है। वैसे तो आपको प्लेस्टोर पे बहोत से ऐसे Application मिल जाएंगे जो आपको इंग्लिश सीखने में मदद करेगी लेकिन कुछ Application फेक भी होती है। तो चलिए english ko hindi karne wala apps के बारे में जानते है।

1.Google Translate

english-se-hindi-mein-Convert-karne-wala-apps

दोस्तो जहाँ अनुवाद यानी Translation की बात आती है तो वहाँ पे सबसे पहले Google Translate के बारे में ही बात की जाती है। जिसका कारण इस Application में दिया गया Feature है। आज यह Application अपने कमाल के फ़ीचर के कारण ही प्लेस्टोर के सबसे ज्यादा बार Download किया जाने वाला Apps है। जिसे आज 1Billion से भी ज्यादा बार Download किया जा चुका है। 

तो दोस्तो अब बात करते है इस कमाल के Application के फ़ीचर के बारे में तो यहाँ पे आपको इंग्लिश के साथ-साथ 100 से भी अधिक भाषाओं में अनुवाद करने का ऑप्शन मिल जाएगा। अगर किसी कारण यहाँ आपका Internet स्लो चल रहा है तो आप इस Application का इस्तेमाल Offline भी कर सकते है। 

मैं आपको बता दूं की यहाँ पे आप Offline केवल 59 भाषाओं में ही अनुवाद कर सकते हैं। यहाँ आपको एक और फ़ीचर दिया गया हैं Camera का इस फ़ीचर की मदद से आप किभी Words को Scan कर उसका मिंनिंग अपनी भाषा मे निकाल सकते है।  

Google Translate App का इस्तेमाल कैसे करें?

 Step1. इसे इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले इस एप्लीकेशन को Download करें जिसका लिंक नीचे दिया गया है। 

Step2. अब इसे ओपन करें। इसके बाद आप अपनी भाषा सेलेक्ट करें और वह भाषा भी सेलेक्ट करें जिसमे आप अनुवाद करना चाहते है।

Step3. अब आप Tap To Enter Text वाले ऑप्शन पर क्लिक कर अपनी भाषा मे किसी Word को टाइप कर शर्च करें जिसके बाद आपका अनुवाद आपके सामने आ जायेगा।

Step4. अगर आप किसी फ़ोटो को स्कैन कर उसका अनुवाद निकालना चाहते है तो Camera वाले ऑप्शन पे क्लिक कर उस फ़ोटो को Scan करें और फिर उसका अनुवाद आप निकाल सकते है।

Google Translate Features

  • Camera Instant Translate
  • Speak To Easy Translate
  • Translate Draw text characters
  • Offline Translate 59 Language
  • 108 Language Translator
  • Tex Translate Without Data Collection
App NameGoogle Translate
Size24 MB
Rating4.5 Star
Download1 Billion+
इन्हें भी पढ़े:–
>Gadi Number Check Karne Wala Apps
>Bijli Bill चेक करने वाला Apps
>Cartoon बनाने वाला Apps
>Mobile का कचरा साफ करने वाला Apps
>Call Details निकालने वाला Apps
>Challan चेक करने वाला Apps

2. Microsoft Translator

Hindi-karne-wala-apps

यह english ko hindi me translate karne wala apps भी बहोत ही बेहतरीन है। यह Application एक Microsoft कम्पनी के द्वारा बना गया है। शायद आपको मालूम ही होगा कि Microsoft विश्व की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी है जिसका ब्रांड 100 से भी अधिक देशों में फैला हुआ है।

 तो अब आप इस Application का इस्तेमाल बगैर किसी हिचकिचाहट के कर सकते हैं। इस Application में आप किसी भी Words का अनुवाद लिखकर, बोलकर या उसे स्कैन करके निकाल सकते है। अगर आप लिखकर किसी Word का अनुवाद निकालना चाहते है तो कीपैड वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करे।

 अगर आप किसी भी Word का अनुवाद फ़ोटो खींच कर या उसे स्कैन करके निकालना चाहते है तो Camera वाला ऑप्शन पे क्लिक करें। अगर आप बॉल कर अनुवाद निकालना चाहते है तो माइक वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करें।

Microsoft Translator Features

  • Speak and Voice Translate 
  • Photo, Screenshot Translate
  • Camera photo Translate
  • online and offline Translators
  • Translate 70+ Multiple Language
App NameMicrosoft Translator
Size64 MB
Rating4.6 Star
Download50 Million+

3. Hi Translate 

अगर आप भी Online चैटिंग का शौक़ रखते है तो यह Application आपके लिए बहोत ही ज्यादा यूज़ Full होने वाला है। क्योंकि इस एप्लीकेशन की मदद से आप किसी के साथ इंग्लिश में चैटिंग कर सकते है और अगर कोई शख्स आपसे इंग्लिश में Massage करता है तो आप उसके Massage को हिंदी में पढ़ सकते 

है और फिर उसका रिप्लाय इंग्लिश में दे सकते है। इस Features का इस्तेमाल आप किसी भी Social मीडिया पे चैटिंग के दौरान कर सकते है और चैटिंग के दौरान आपको इस एप्लीकेशन को ओपन भी नही करना है।

Hi Translate App का इस्तेमाल कैसे करें

Step1. सबसे पहले आप इस App को Download करें और फिर इसे ओपन करें। 

Step2. ओपन करने के बाद आपको इस App के सभी परमिशन को Allow कर देना है ताकि यह App सही से काम कर सकें।

Step3. इसके बाद आप जिस भाषा मे अनुवाद करना चाहते है उस भाषा को सेलेक्ट करें। जिसके बाद आपके मोबाइल स्क्रीन पे एक लोगो खुल आ जायेगा।

Step4. अब आप जिस Word को हिंदी में करना चाहते है। उस Word पे इस App के लोगो को लेकर रख दे जिसके बाद वह Word हिंदी में Convert हो जाएगा।

Hi Translate Features

  • Text Translation
  • Image Translation
  • Voice Translation
  • Offline translation
  • Conversation Translation
  • Chat Message Translator
  • 135 Language Available
App NameHi Translate
Size18MB
Rating4.4 Star
Download50 Million+

4. iTranslate (english ko hindi karne wala apps)

यह एक मुफ्त Language Translator App जिसका इस्तेमाल आप बहोत ही आसानी से कर सकते है। यह Application भी अपने यूज़र को 100 से आधी भाषा उपलब्ध कराता है ताकि आप दुनिया के लगभग-लगभग भाषाओं का अनुवाद अपनी भाषा मे निकाल सके।

 यह Application भी अपने यूजर को 40 से अधिक भाषाओं का अनुवाद Offline करने का फ़ीचर उपलब्ध कराता है ताकि आप भी बगैर इंटेरनेट कनेक्शन के किसी भी Word का अनुवाद निकाल सके। इस Application में आपको लेंस और वॉइस दोनों ऑप्शन देखने को 

मिल जाएगा लेकिन आप इन दोनों फ़ीचर को इस्तेमाल फ्री में नही कर सकते है। क्यों यह फ़ीचर Premium है जिसे इस्तेमाल करने के लिए आपको Purchase करनी होगी।

iTranslate App Features

  • Voice Translation
  • Image Translation
  • Offline Translation
  • Visual Dictionary
  • Offline Voice Translation
  • 100+ Multiple Language
App NameiTranslate
Size29 MB
Rating3.8 Star
Download50 Million+

5. Yandex Translate

English-ko-hindi-me-karne-ka-apps

यह एक english ko hindi me convert karne wala apps है जिसकी मदद से आप बहोत ही आसानी से इंग्लिश भाषा को समझ सकते है और आप इंग्लिश का बड़ी आसानी से हिंदी में अनुवाद निकाल सकते है। यहाँ आप 100 से अधिक भाषाओं में अनुवाद निकाल 

सकते है और साथ ही अगर आपका इंटरनेट स्लो चल रहा हो या फिर आप इस Application को ऑफलीन इस्तेमाल करना चाह रहे है तो आप इस एप्लीकेशन को भी ऑफलीन इस्तेमाल कर सकते है लेकिन यहाँ आप ऑफलीन फ्रेंच, जर्मन, रूसी, स्पैनिश, 

इतालवी से अंग्रेजी में अनुवाद कर सकते है। अनुवाद निकालने के लिए आपको उस भाषा को डाउनलोड करना होगा जिस भाषा मे आप अनुवाद निकालना चाहते है।

Yandex Translate Features

  • Conversation Translation
  • Tex Translation
  • Offline Translation
  • Photo Translation
  • Translate 100 Language
  • Including Multiple Emoji
App NameYandex Translate
Size11 MB
Rating4.5 Star
Download10 Million+

6. All Language Translator

इस Application के नाम से ही आपको पूरा स्पष्ट हो चुका होगा कि यहाँ पे आप इंग्लिश सहित सभी भाषाओं का अनुवाद आप हिंदी में कर सकते है। इस Application में भी आपको 100 से अधिक भाषाओं का अनुवाद करने का ऑप्शन मिल जाएगा। इस Application में 

Camera Translator का भी फ़ीचर उपलब्ध है जिसका इस्तेमाल आप किसी भी Words को स्कैन करने के लिए कर सकते है। इसमे आप और कमाल का फ़ीचर उपलब्ध है जिसका नाम Speak To Translate है इस फ़ीचर का 

इस्तेमाल आप अपने शब्दों को बोल कर उसका अनुवाद निकाल के लिए कर सकते है। अगर आप इस Application को Download करना चाहते है तो इसे नीचे दिए लिंक पे क्लिक कर Download करें।

All Language Translator Features

  • Voice Conversation
  • Camera Translator
  • Advance Dictionary
  • Translate Document File
  • Translate Screen
  • Speak Translate 
  • Instant Multiple Language Translator
App NameAll Language Translator
Size1p MB
Rating4.4 Star
Download10 Million+

7. Hindi-English Translator

english ko hindi me badalne wala apps

यह Hindi Ko English Me Karne Wala Apps भी अपने आप मे एक कमाल का फ़ीचर रखता है जिससे कि यह एप्लीकेशन इस इतना पॉपुलर और लोगो का पसंद बन चुका है। इस Application में भी आपको इंग्लिश को हिंदी में बड़ी आसानी से अनुवाद निकाल सकते है। यहाँ पर आप चाहे तो बोल कर उसका अनुवाद निकले या फिर आप चाहे तो लिखकर उसका 

अनुवाद निकाले यह application आपको दोनों ही फ़ीचर उपलब्ध कराता है। इसके साथ ही एप्लीकेशन बिल्कुल नार्मल फ़ीचर के साथ उपलब्ध है यही कारण है कि इसकी साइज भी बहोत काम है जिसेसे की Download करने में या उसे इस्तेमाल करने में आपको कोई परिशनी नही होने वाली है।

Hindi-English Translator Features

  • Voice Translation
  • Tex Translation
  • Translate History
  • English to Hindi Translator
App NameHindi-English Translator
Size3.1 MB
Rating4.5 Star
Download5 Million+
इन्हें भी पढ़े:–
>Train dekhne Wala Apps
>Photo Saaf Karne Wala Apps
>PDF बनाने वाला Apps

8. Hindi English Translator

यह Application भी बाकी एप्लीकेशन की तरह ही है जिसे आपको एक Advance फ़ीचर Dictionary का देखने को मिल जाएगा। इसके अलावा आपको सभी फ़ीचर सेम मिलने वाला है जो आपके लिए बहोत ही कमाल की बात है। बाकी Apps की तरह भी इस App में भी आपको इंग्लिश को हिंदी करने का फ़ीचर मिल 

जाएगा। यह Application भी बहोत ही पॉपुलर Application है जिसकी रेटिंग भी बहोत ही कमाल की अगर आप इस Application को Download करना चाहते है तो इसका लिंक नीचे दिया गया जहाँ से इसे Download कर सकते है।

Hindi English Translator Features

  • All Language Translator
  • Offline Dictionary
  • Learn Conversation
  • Drag To Translate
  • Advanced Vocabulary
  • Translate Any PDF
App NameHindi English Translator
Size27 MB
Rating4.2 Star
Download10 Million+

9. Hi Dictionary

Hi Dictionary नाम का यह एप्लीकेशन एक बहोत ही बेहतरीन है जो सभी भाषाओं को Translate करती है। यह एक Dictionary नाम से प्रशिद्ध एप्लीकेशन है जहाँ पर आपको 100 से अधिक भाषाओं को अपनी भाषा मे Translate करने की सुविधा दी गई है जहाँ से आप अपने मन मुताबिक भाषा को सेलेक्ट कर सकते है। इस एप्लीकेशन में आपको Translate करने की बहोत सारी सुविधाएं भी दी गई है जैसे:– जैसे आप यहाँ पर किस शब्दों को

बोलकर भी उसका Translation अपने भाषा मे कर सकते है। यहाँ पर आपको दूसरे नंबर पर कैमरे की सुविधाएं दी जाती है जिसकी मदद से आप किसी भी Word को स्कैन करके उसे अपनी भाषा मे Translate कर सकते है। यहाँ पर आपको एक ओर एडवांस फीचर दी जाती है जिसकी मदद से आप इस App को बगैर ओपन किए अपनी भाषा को Translate कर सकते है। 

Hi Dictionary Features

  • Grammar Check
  • Camera Translation
  • Offline Dictionary
  • Cross-Application Translate
  • Support 100+ Language
  • Copy-Pest Translation
App NameHindi English Translator
Size27 MB
Rating4.2 Star
Download10 Million+

10. Language Translator

अभी हम जिस Translation वाला Apps के बारे में बात कर करने वाला हूँ वह बिल्कुल ही सिम्पल और उपयोग में आसान है। यह एप्लीकेशन आपके लिए मुफ्त और पेड दोनों ही तरीको से उपयोगी जिसे आप चाहे तो Free वर्शन इस्तेमाल करें या फिर आप इसका Premium वर्शन भी इस्तेमाल कर सकते है। मुझे इस एप्लीकेशन में खामियां नजर आई जो इसके Free वर्शन में है।

यह पर आपको बहोत सारे ऐड देखने को मिलेगा अगर आप इससे सहमत है, तो फिर यह एप्लीकेशन आपके लिए बाहोंत ही ज्यादा इस्तेमाल में आने वाली है। अब बात करें इस एप्लीकेशन के फीचर के बारे में तो यहाँ पर आपको वह सभी सुविधाएं उपलब्ध मिल जाएगी जो आपको ऊपर दिए गए एप्लीकेशन में देखने को मिला होगा। 

Language Translator Features

  • Voice Translation
  • Chate Translation
  • Real Time Tex Translation
  • English Dictionary
  • Camera Translation
  • Document File Translation
  • 100+ Language Translation
App NameLanguage Translator
Size7.2 MB
Rating4.5 Star
Download10 Million+

11. Speak And Translate

A7E P8ll4bfKWlUr03JSrZyYydsNj4c7nQw 6Tl25CQkrfWhf7oPV5lQa2uo0hFr2CjB2UkkFE2TcNU8QONJ5Rl1s0LkdUqWWUUfGPKTPItPoySoaRdKTDtBwtTKu2WwuTTzySZ0

अभी मैं जिस भाषा ट्रांसलेट एप्लीकेशन के बारे में बात करने वाला हूँ वह 150 से भी अधिक भाषाओं में आपके लिए उपलब्ध है। यहाँ पर आपके पसंदीदा भाषाओं से लेकर दुनिया के तमाम अनोखे भाषाएँ  मौजूद है। जिसमे आपको Best फेसिलिटी के साथ Voice Translator का भी फीचर दिया गया है ताकि आप बोलकर भी अपनी भाषा मे अनुवाद कर सके। यहाँ पर आप अपनी

आम भाषा में भी Translation कर सकते है इसके लिए आपको यहाँ पर कोई परेशानी नही होगी। इस एप्लीकेशन को इस्तेमाल करने के लिए आपको सिर्फ नीचे दिए लिंक से Download करना है और यहाँ अपनी भाषा को सेलेक्ट करना है और उस भाषा को भी सेलेक्ट करना जिसका आप यहाँ पे अनुवाद करना चाहते है। 

Speak And Translate Features

  • Best Voice Translator
  • Online Dictionary
  • 150+ Language Support
  • All Transactions History
  • Translation Whatsapp Chat
  • All Massage Translator
  • English To All Language Translate
App NameSpeak And Translate
Size16 MB
Rating4.1Star
Download10 Million+

12. Translate All

PLg18deBU1qCQbBpmheur 4pPNhaaaKt4EIHtQi8YQ5D1YF7cO65EZwMYXTF wnqOLMT7TcMw04PAtL1JdnHy8PZlJqqXdehxW4Q

अगर आपको ऊपर दिए गए App को इस्तेमाल करने में ज्यादा कंफर्ट नही मिल रहा है, तो आप इस Translate All का इस्तेमाल जरूर करें जहाँ पर आपको 60 से भी ज्यादा भाषा सेलेक्ट करने का विकल्प मिल जाता है। यहाँ दिए गए भाषाओं में कुछ भाषाओं का नाम इस प्रकार है जैसे:– Afrikaans, Arabic, Bengali etc. अगर आप इन भाषाओं में अपना अनुवाद निकलना चाहते है,

तो इसे सेलेक्ट कर सकते है। इस एप्लीकेशन में आपको Details History नाम की एक Tool उपलब्ध होगी जहाँ पर आपके अब तक के सभी डिटेल्स मौजूद होंगे। तो आप अभी जाए और इस एप्लीकेशन को आप के फ़ोन में Download करें और इस्तेमाल करें।

App NameTranslate All
Size26MB
Rating4.3 Star
Download10 Million+

13. Offline Language Translator

4zey2WFucIGx8FkybQ5rfS22aPbzM1wIlpLvnfKkPd1CjIe0YPindCz2Q 3s V5LizdQtCitGb83inBrDUplNn 7NAbmWu03NWIspl1Lityzi5pA Cd21dQveCoVPYPGuhoAvNKe

अभी में आपको उपयोग में आसान और बगैर किसी इंटरनेट कंनक्शन के चलने वाले एप्लीकेशन के बारे में बात कर रहा हूँ। जी हाँ दोस्तो यहाँ पर आप बगैर किसी डेटा के यूज़ किये इस एप्लीकेशन को आसानी से इस्तेमाल कर सकते है। यह एप्लीकेशन उपयोग में आसान इसलिए है क्योंकि यहाँ पर आपको सिर्फ भाषा को Translate करने का ही फीचर दिया है। यहाँ पर आपको

Offline भाषा को Translate करने के लिए सबसे पहले आपको उन सभी भाषाओं को Download करना है जिसमे आप अनुवाद चाहते है। भाषा Download करने के लिए आपको थ्री डॉट पे क्लिक करके Offline Translation वाले ऑप्शन पे जाना है। भाषा Download करने के बाद आप जब चाहे बगैर किसी Internet Connection के आप यहाँ पर किसी भी भाषा को अपनी भाषा मे अनुवाद कर सकते है। 

App NameOffline Language Translator
Size8.4MB
Rating3.9 Star
Download1 Million+

14. Speak And Translate

अब बात करते है Speak And Translate एप्लीकेशन के बारे में जहाँ पर हिंदी से इंग्लिश में कन्वर्ट करने का बहोत ही आसान सुविधा उपलब्ध है। यहाँ पर सिर्फ हिंदी से इंग्लिश ही नही बल्कि यहाँ पर आप किसी भी भाषाओं का अनुवाद अपनी भाषा में कर सकते है जिसके लिए यहाँ पर लगभग सभी भाषाएँ उपलब्ध कराई गई है। यह एप्लीकेशन आपकी सुविधा के लिए प्रीमियम वर्शन को

उपलब्ध कर रखी है जिसकी खाशियत यह है कि आपको यहां पर किसी प्रकार का ऐड वगैरह देखने को नही मिलेगा। अगर आप चाहते है इस एप्लीकेशन फ्री वर्शन को इस्तेमाल करना तो आप उसे भी कर सकते है। यहाँ पर आपको फ्री और प्रीमियम वर्शन के फीचर में ज्यादा कुछ अंतर देखने को नही मिलेगा क्योंकि दोनों ही एक जैसा हैं और आपके इस्तेमाल के लायक है। 

App NameSpeak And Translate
Size8.6 MB
Rating4.5 Star
Download10 Million+

15. Speak And Translator

0oHIRvYTpnzmKO1mvqhQidPkvqoBjxBbRhjjgzRlUdPFj37H9GSICThO7dUXPboYOJyRFx7nKP8MSlV0voOXdWrE3hguWQrNuxczQ2hwPspHGmKIC WZcMq3msqsVYCe7bLzk1w0

अगर आप चाहते है सबसे बेहतर क्वालिटी वाला Voice Translator App का इस्तेमाल करना तो आप इस एप्लीकेशन को जरूर इस्तेमाल करें जो आपके Voice को बेहतर तरीके से परखकर आपके चुने गए भाषा मे अनुवाद करता है। इन सभी के अलावा आपको यहाँ पर Translator And Dictionary का भी

फीचर दिया गया है जिसमे आपके द्वारा किया गया किसी भी शब्दों के अनुवाद का History उपलब्ध होता है। यहाँ पर आप चाहे तो किसी भी Word को लिखकर भी उसका अनुवाद निकाल सकते है जिसके लिए आपको यहाँ अपना Word Typ कानी है। 

Final Word 

App NameSpeak And Translate
Size30 MB
Rating4.2 Star
Download10 Million+

16. Hindi Translator Keyboard

Hindi translator keyboard

यह एक कमाल का Language ट्रांसलेटर App जिसके माध्यम से आप किसी भी भाषा को आसानी से हिंदी में ट्रांसलेट कर उसे पढ़ सकते है और आप उसके मीनिंग को अपनी भाषा में समझ सकते है। इस एप्लीकेशन के जरिये आप दुनिया के लगभग तमाम भाषाओं जैसे:- Urdu, Arabic, Korean, Russian, etc.

भाषाओं का मीनिंग आप अपनी भाषा मे निकाल सकते है या फिर आप अपनी भाषा को यहाँ दिए किसी भी भाषाओं में ट्रांसलेट कर सकते है। इस प्रकार से अगर आप चाहते है किसी भी भाषा को सीखना तो यह एप्लीकेशन आपके लिए बेहतर साबित होगी जो आपके हर सेन्टेंस को बिल्कुल सही तरीके से ट्रांसलेट करके देगी।

इस App में आपके इस्तेमाल के लिए बहोत सारे Multiple Theme दिए गए है जिसे आप मुफ्त में इस्तेमाल कर सकते है। जिससे कि आपके फ़ोन का Keyboard बहोत ही ज्यादा आकर्षक दिखाई देगी। इस एप्लीकेशन में आपको भारत मे बोली जाने वाली

कई भाषाएँ जैसे:- Tamil, Telugu, Panjabi आदि और भी अन्य भाषाएँ मिल जाएंगी जिसे आप अपने जरूरत के मुताबिक अपने जीबन में उसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

Hindi Translator Keyboard Features

  • Colorful Themes 
  • Tex Translator
  • Speak Translate
  • 100+ Language 
  • Voice Dictionary
  • Multiple Stylish Font
  • Multiple Hindi Stickers
App NameHindi Translator Keyboard
Size24 MB
Rating4.2 Star
Download5 Million+

17. Hindi To English Translator

hindi to english translator

अगर आप बिलकुल कम साइज में उच्च गुणवत्ता वाला किसी हिंदी से इंग्लिश में Translate करने वाला App की तलाश कर रहे है, तो यह एप्लीकेशन आपके लिए बहोत ही फायदेमंद साबित होगा। मैं आपको बता दूं यह स्पेशल बच्चों को इंग्लिश लर्निंग के लिए बना गया एप्लीकेशन है जिससे आज की युवा भी अपनी बेसिक अंग्रेजी

वर्ड को मजबूत कर सकते है। यह एप्लीकेशन सिर्फ दो भाषाएँ हिंदी और अंग्रेजी में मौजूद है। यहाँ पर आप किसी भी अंग्रेजी वर्ड या Tex को कॉपी करके  उसका अनुवाद आप हिंदी में निकाल सकते है। यह एप्लीकेशन आपको Voice या Camera के माध्यम से भी किसी शब्द को Translate करने का फीचर आपको देता है। जैसा

कि यह एक Learning App है, तो यहाँ पर आपको बहोत सारे अंग्रेजी वॉर्ड का अनुवाद हिंदी मिल जाएगा जिससे आप अपनी बेसिक लर्निंग को मजबूत कर सकते है।

Hindi To English Translator Features

  • Voice Translator
  • Camera Translator
  • Copy-Pest Translator
  • Keyboard Translator
  • English-Hindi Dictionary
  • Offline Translator
  • Learning Course
App NameHindi To English Translator
Size10 MB
Rating4.3Star
Download1 Million+

(FAQ):– अक्सर पूछे जाने वाले सवालों के जवाब―

Q1.इंग्लिश को हिंदी में करने वाला अप्प्स कौन-सा है ?

Google Translate एक बहोत ही बेहतर इंग्लिश को हिंदी में Translate करने वाला App है। जो एक Google का ही प्रोडक्ट है जिससे आपको इसके प्रति कुछ ज्यादा ट्रस्ट होगा। 

Q2.व्हाट्सएप मैसेज को हिंदी में कैसे देखे ?

आप Whatsapp Message या किसी भी Massage को हिंदी में Translate कर उसे पढ़ने और समझने के लिए Hi Translate App का इस्तेमाल कर सकते है जो मेरे अनुसान आपके लिए बेस्ट होगा।

Q3.किसी भी इंग्लिश बुक को हिंदी में ट्रांसलेट कैसे करें ? 

Hindi Translator Keyboard किसी भी PDF फ़ाइल या बुक को हिंदी में अनुवाद (Translate) करने के लिए बेस्ट होगा। जो आपको सभी सेन्टेंस का अनुवाद बिल्कुल सही-सही देगी।

Q4.व्हाट्सएप पर हिंदी से इंग्लिश में चैट कैसे करें ?

Whatsapp पर हिंदी चैट को इंग्लिश में कनवर्ट करने के लिए आप Hi Translate App का ही इस्तेमाल करें। जिसका इंटरफ़ेस बिल्कुल सिम्पल और यह उपयोग में आसान है।

Final Word 

मुझे आप से उम्मीद है कि आपको english ko hindi mein karne wala apps की जानकारी अच्छी लगी होगी क्योंकि मैं आपको प्लेस्टोर के सबसे पॉपुलर औए Lates एप्लीकेशन के लिस्ट उपलब्द कराई है। तो दोस्तो आप इस पोस्ट को अपने ज्यादा से ज्यादा दोस्तो तक शेयर जरूर करें।