Email Id कैसे निकाले ? ( चेक करे 4 आसान तरीको से )

आपका स्वागत है एक और नए ब्लॉगपोस्ट में जिसमे मैं आपको बताने वाला हूँ Email Id Kaise Nikale ? या Email Id Kaise Check Kare ? और साथ मे कुछ अन्य प्रश्नों का भी उत्तर देने वाला हूँ इसीलिए आप यह लेख आखिर तक जरूर पढ़ें।

दोस्तो Email id आज के समय मे बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण है जिसका अंदाजा आप इसीबात से लगा सकते है ही आप कोई भी Online Examination Form या Government Form भरते है तो उसमें Email Id की आवश्यकता होती है और यहाँ तक कि अब तो Pan Card और Aadhar Card ईमेल पर ही आते है तो आप समझ सकते है कि ईमेल को याद रखना हमारे लिए कितना ज्यादा महत्वपूर्ण है।

इसके अलावा भी ईमेल अन्य कामो में उपयोग लिया जाता है जैसे आप Youtube को चलाने के लिए और Play Store या Chrome या कोई भी अन्य एप्लीकेशन का उपयोग करने के लिए Email का होना जरूरी है अन्यथा आप इन एप्पलीकेशन का इस्तेमाल नही कर सकते है।

तो आप समझ गए होंगे की ईमेल हमारे लिए कितना ज्यादा महत्वपूर्ण है और मुझे Email id का Importance बताने का सिर्फ यही मकसद है कि आप इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़े जिससे आप फ्यूचर में कभी भी ईमेल id को नही भूले और ईमेल भूल चुके है तो उसे निकाल सके।

Email Id Kaise Nikale ( ईमेल आईडी कैसे निकाले ) ?

तो चलिए लेख में आगे बढ़ते है और जानते है Email Id Kaise Pata Kare यहाँ पर मैं Email निकालने या पता करने से संबंधित सभी प्रश्नों का हल देने वाला हूँ 

क्योंकि दोस्तो कई सारे पाठक को Email Id मोबाइल में Login है लेकिन उनको ईमेल देखने नही आता है और बहुत सारे पाठक को ईमेल बिल्कुल भी याद नही है और वो अपना ईमेल जानना चाहते है तो मैं सभी के बारे में विस्तार से बताने वाला हूँ।

इन्हें भी पढ़े- 

1. Play Store द्वारा Email Id Kaise Nikale ?

आप सभी के फोन में Play Store तो जरूर होगा जिससे आप कोई एप्पलीकेशन या गेम्स डाउनलोड करते होंगे तो आज हम Play Store का इस्तेमाल करके अपना ईमेल आईडी निकालना सीखने वाले है और यह बहुत आसान और सरल तरीका होने वाला है।

आपको मै बताना चाहूँगा की आप Play Store के अलावा Youtube, Chrome, Google Drive या कोई भी गूगल का Application उससे यह email निकालने का Process कर सकते है क्योकि यह गूगल के सभी App में काम करता है फिलहाल मैं Play Store का उपयोग करने वाला हु ईमेल निकालने के लिये।

Step1– सबसे पहले फोन में Play Store को Open करे।

email-id-kaise-nikale

Step2– Play store Open होने के बाद सबसे ऊपर में Search का ऑप्शन दिख रहा होगा और उसके दाहिने साइड में एक Photo या गोल icon दिख रहा होगा इसपर Click करे।

step-2

Step3– गोल icon पर Click करते ही आपको बहुत सारे Email id देखने को मिल रहा होगा तो इस प्रकार आप अपना ईमेल आईडी निकाल सकते है।

step-3

NOTE– इस Process से आप सिर्फ वही Email Id देख सकते है जो आपने पहले कभी अपने फ़ोन में Email Login किया होगा यदि आप ऐसा Email Id निकालना चाहते है जो आज से पहले कभी भी अपने फोन में Login नही किया है तो आपको अपने Mobile Number से Email id Recover करने की आवश्यकता है जिसे आप (यहाँ Click) करके जान सकते है

2. Gmail app द्वारा Email Id Kaise Check Kare ? 

ऊपर बताये गए स्टेप द्वारा आप ईमेल निकालना सिख गए होंगे यदि आप अपना ईमेल चेक करना चाहते है कि ईमेल पर क्या मैसेज आया है तो इसके लिए आप Gmail app का इस्तेमाल कर सकते है क्योकि gmail app सभी के फोन में पहले से ही install होता है तो चलिए इससे ईमेल चेक करना सीखते है।

Step1– सबसे पहले फोन में Gmail app को Open करे।

email-id-kaise-check-kare

Step2– अब सबसे ऊपर दाहिने साइड में Photo या Letter का Icon दिख रहा होगा इसपर क्लिक करे।

step-2

Step3– अब आपके फोन में जितने भी ईमेल Login होगा वो दिख रहा होगा अब आप जिस ईमेल को चेक करना उस ईमेल को Select करे।

step-3

Step4– अब आप Home Page पर ही उस ईमेल को चेक कर सकते है कि क्या Message आया है और मैसेज पर Click करके उस मेल को पढ़ सकते है।

step-4

3. खोया हुआ Email Id Kaise Pata Kare ?

यदि आपने ऊपर वाले तरीके को Try कर लिया है और आपके फ़ोन में ईमेल id Login नही है तो इसका मतलब है कि आप Email Id को भूल गए है तो घबराने की जरूरत नही है क्योंकि आप भूले हुए ईमेल id को भी निकाल सकते है मोबाइल नंबर से जी हाँ दोस्तो आपने बिल्कुल सही सुना 

यदि आपके पास वह phone नंबर है जो ईमेल id बनाते वक्त दिया था तो आपका खोया हुआ email id प्राप्त हो सकता है और Email का पासवर्ड पता करने के लिए यह लेख पढ़ सकते है।

Step1– सबसे पहले Chrome या Google Browser Open करे।

email-id-kaise-pata-kare

Step2– Search Bar में Find Email Id लिखकर सर्च करें।

Step3– अब आपको जो पहले वाला वेबसाइट दिखेगा उसपर Click करे।

step-2

Step4– अब अपना ईमेल Id ढूंढने के लिए वह Mobile Number या Gmail id Enter करे जो Recovery के लिये दिया था। मैं यहाँ पर फोन नंबर देने वाला हूँ।

step-3

Step5– Phone Number डालने के बाद अपना First Name और Last Name डाले और इसबात का ध्यान रखे कि एक भी Letter गलत नही होना चाहिए।

step-4

Step6– First और Last Name डालने के बाद आपके फोन नंबर पर Six Digit का OTP आया होगा तो OTP डाले और Next बटन पर Click करे।

step-5

Step7– Otp डालने के बाद आपका खोया हुआ Email id आपके सामने दिखने लगेगा और उस नंबर से जितने भी ईमेल id आपका होगा वो सभी दिखने लगेगा तो इसतरह आप Email Id निकाल सकते है।

step-6

Step8– अब आप उस Email पर Click करेंगे तो पासवर्ड मांगा जाएगा यदि Password याद है तो डाले अन्यथा आप Email id का Password कैसे Change करे यह Article पढ़ सकते है इससे आप ईमेल का Password प्राप्त कर सकते है।

4. Phone Setting में Email Id Kaise Dekhe ?

दोस्तो यदि आपने कभी भी अपने मोबाइल में Email id Login किया होगा तो फोन Setting में वह Email id Save रहता है लेकिन शर्त यह है कि एक बार जरूर फोन में Email कभी-ना-कभी लॉगिन हुआ हो तो चलिए देखते है Setting द्वारा Email id।

Step1– सबसे पहले Setting app को Open करे।

email-id-kaise-dekhe

Step2– अब Accounts & Backup ऑप्शन पर Click करे।

step-2

Step3– अब Manage Accounts ऑप्शन पर Click करे।

step-3

Step4– अब आपके जितने भी Email id फोन के Data में होगा वो देखने को मिलेगा।

step-4

तो इसतरह आप आसानी से अपने मोबाइल की setting में जाकर अपना Gmail id पता कर सकते है और यह बहुत आसान तरीका है क्योंकि यह पूरा Offline Method है।

FAQ’s 

Q: अपनी खुद की ईमेल आईडी कैसे चेक करें ?

Ans:- आप Gmail app द्वारा अपनी खुद की Email Id चेक कर सकते है।

Q: Email और Gmail में क्या अंतर है ?

Ans: Email एक Electronic पत्र है और Gmail एक सर्विस है Email का उपयोग करने के लिए Gmail की सहायता लेनी पड़ती है।

Q: ईमेल आईडी का पासवर्ड कितने अंक का होता है ?

Ans: Email Id का Password कितने भी अंक का हो सकता है इसके लिए कोई निर्धारित संख्या नही है हालाँकि आप 8 अंक से अधिक संख्या का Email पासवर्ड बनाते है तो वह सुरक्षित पासवर्ड माना जाता है।

Q: एक मोबाइल नंबर से कितनी ईमेल आईडी बना सकते है ?

Ans: एक मोबाइल नंबर से आप कितने भी Email Id बना सकते है इसके लिए कोई भी निर्धारित संख्या नही है हालाँकि आपको एक दिन में 3 से ज्यादा Email id नही बनाना चाहिए।

इन्हें भी पढ़े- 

अंतिम शब्द– 

तो आप समझ ही गए होंगे कि Email Id Kaise Nikale ? यदि आपके मन मे Email id से संबंधित कोई Doubt या Question हो तो हमे Comment करके जरूर बात सकते है और आर्टिकल में किसी विषय मे बात छूट गयी हो तो हमे बेजीझक Comment करके बता सकते है।

ऐसे ही बेहतरीन आर्टिकल पढ़ने के लिए हमारे ब्लॉग पर आते रहे तब तक के लिए अपना और अपनों को ख्याल रखे।