grfff
  • Home
  • ANDROID APPS
  • Social Media
  • पैसे कैसे कमाए?
  • कैसे करें
Home / कैसे करें
कैसे करें

दूसरे की Call अपने मोबाइल पर कैसे सुने?

By hashim ahmad Leave a Comment

क्या आप किसी दूरसे के कॉल को अपने मोबाइल में सुनना चाहते है, तो आप बिलकुल सही जगह पे आये है क्योंकि अभी हम Dusre Ki Call Kaise Sune इसके बारे में बात करने वाले है। जिसकी मदद से आप किसी दूसरे के मोबाइल पे आने वाले सभी कॉल को आप अपने मोबाइल पे सुन सकते है।

आज ज्यादातर तर लोगों को इस बात की जानकारी नही है कि "दूर की कॉल को अपने मोबाइल पर भी सुन सकते है" जिसके कारण वह आपको छुटला सकते है। लेकिन आज Technology की दौर चली है जिसके कारण बहोत सारे नामुमकिन काम भी आसान होते जा 

रहे है जिसमे से एक यह काम भी है। अगर आप चाहते है अपने दोस्तों के साथ मस्ती करना तो यह तरीका उनके साथ आजमा सकते है। जिससे कि उस शख़्स के मोबाइल पे आने वाली सभी Call को आप अपने Mobile पे Forward कर सकते है। इससे अगर

आपके दोस्त के Mobile पे कोई भी Call करता है तो वह Call सीधा आपके Mobile पे ही आएगी। अगर आप इसके बारे में जानना चाहते है, तो हमारे साथ बने रहे।

Note:– इस जानकारी को सिर्फ आपके नॉलेज के लिए शेयर की जा रही है। इसके बावजूद आप किसी भी तरह के गलत काम को अंजाम देते है, तो उसका जिम्मेदार आप खुद होंगे। क्योंकि मेरा काम ही है Technology से जुड़ी जानकारी को आप तक पहुचना और आपको सतर्क करना। 

विषय सूची→

  • 1. किसी दूसरे के Call को अपने मोबाइल में कैसे सुने ?
  • 2. USSD CODE द्वारा दूसरे का कॉल कैसे सुने? 
  • 3. Customer Care द्वारा दूसरे के Call को कैसे सुनें ?
  • 4. Dusre Ki Call Kaise Sune App
  • Final Word 

1. किसी दूसरे के Call को अपने मोबाइल में कैसे सुने ?

अभी हम जिस फ़ीचर के बारे में बात करने वाले है वह Call Forwarding कहलाता है जो लगभग सभी फ़ोन में मिल जाता है जिसके माध्यम से आप किसी भी कॉल को अपने नंबर पर Forward कर सकते है।

इस Call Forwarding का यूज़– अगर आप दो फ़ोन का इस्तेमाल करते है और किसी कारण आप कही पर भी एक फ़ोन ले जाना चाहते है, तो आप उस फ़ोन पे आने वाली सभी Call को अपने पास वाले मोबाइल के Number पर Forward कर सकते है।

 तो अभी हम जानने वाले है कि Call Forward Kaise Kare या Call Forwarding कैसे किया जाता है? मैं आपको बता दूं कि सभी फ़ोन में Call Forward करने का ऑप्शन अलग-अलग तरीकों से दिया होता है, तो आप इस Setting को ध्यान से करें। 

इन्हें भी पढ़ें:– Fake Call कैसे करें ?

Step.1 सबसे पहले आप Phone को ओपन करे और यहाँ थ्री डॉट पे क्लिक कर Settings को ओपन करें।

Kisi-Dusre-ki-call-ko-apne-mobile-pe-kaise-sune

Step.2 इसके बाद आप Colling Account के ऑप्शन पे क्लिक करें।

Call-forwarding-kaise-kare

Step.3 अब आप Advanced Settings के ऑप्शन में जाए।

Call-forwarding-kaise-kiya-jata-hai

Step.4 यहाँ पर आप Call Forwarding के ऑप्शन पे क्लिक करें।

Call-forward-kaise-kare-dusre-number-pe

Step.5 अब आप Voice Call और Video Call में जिसको Forward करना चाहते है उसपे क्लिक करें।

Voice-call-Forward-kaise-kare

Step.6 इसके बाद आप Always Forward पे क्लिक करें और यहाँ पर उस नंबर को टाइप करें जिसपे आप Call Forward करना चाहते है। 

Always Forward Number

Step.7 अब आपका Call Forward हो चुका है जैसा कि आप नीचे देख सकते है। 

Always-Forward-number

इन्हें भी पढ़ें:– Block Number को Unblock कैसे करें ?

2. USSD CODE द्वारा दूसरे का कॉल कैसे सुने? 

अभी हम बात करने वाले है की USSD CODE द्वारा कैसे किसी भी Call को अपने फ़ोन पे सुन सकते है। यह तरीका सबसे आसान और आपके लिए बिल्कुल ही कारगर होगा जिसके जरिए आप मात्र एक क्लिक में अपने नंबर पे आने वाले सभी कॉल को किसी दूसरे 

नंबर पर Forward कर सकते है। तो अभी हम आपको USSD Code का एक लिस्ट उपलब्ध कराने वाला हूँ जिस Code का इस्तेमाल कर आप दूसरे का कॉल सुन सकते है। इस तरीके से आप जिसका भी फ़ोन कॉल अपने Mobile नंबर पर Forward करना 

चाहते है, तो आपको सबसे पहले उस शख्स का मोबाइल अपने पास एक मिनट के लिए ले लेना है। इसके बाद उसके फ़ोन में एक Code टाइप करना है, जो इसतरह से है। **62*Mob# (Mob का मतलब यहाँ आपको वह मोबाइल नंबर लिखना है जिसपे आप 

Call Forward करना चाहते है।) फिर आपको Call लगाना जीसके कुछ देर में ही आपको Forwarding All Calls का नोटिफिकेशन देखने को मिल जाएगा।

इन्हें भी पढ़ें:– VI की Call Details कैसे निकाले ?

USSD CODE
1.*61*Mob#
2.**21*Mob#
3.**61*Mob#

3. Customer Care द्वारा दूसरे के Call को कैसे सुनें ?

अब हम बात करने वाले है कि आप इस Call Forwarding Setting को Customer Care के द्वारा कैसे चालू करवा सकते है। यहाँ पर आपको जितने भी तरीके बताए जा रहे है अगर आप उसकी मदद से

 जिसका भी कॉल अपने फ़ोन पे सुनना चाहते है उसके लिए आपको उस शख्स का मोबाइल अपने पास कुछ देर के लिए लेना होगा तभी आप किसी दूसरे के कॉल को सुन पाएंगे। कस्ट्मर द्वारा इस सेवा को चालू 

करवाने के लिए आपको *401*और उस नंबर को लिखकर कॉल करना है जिस नंबर पर आप Call सुनना चाहते है। 

इन्हें भी पढ़ें:– TICKET CHECK और Book करने वाला Apps 

4. Dusre Ki Call Kaise Sune App

अभी हम दूसरे की कॉल को सुनने वाला Apps के बारे में बताने वाले है जो एक पॉपुलर कॉल Forwarding एप्लीकेशन है। इस एप्लीकेशन की एक खास बात है कि इस एप्लीकेशन को कैसे इस्तेमाल 

किया जाता है इसकी पूरी जानकारी इस App के अंदर में ही दी गई है। जिस जानकारी को पढ़ने के बाद आप खुद से भी दूसरे की Call को अपने नंबर पर Forward कर सकते है। इस एप्पलीकेशन को आप

उस फ़ोन में Download करें जिस फ़ोन के सभी कॉल को अपने नंबर पर Forward करना चाहते है। 

Step.1 सबसे पहले आप How To Call Forwarding App को यहाँ से डाउनलोड करें

Step.2 अब आप इस App को Open करें और Start पे क्लिक करें।

Dusre-ki-call-kaise-sune-app

Step.3 इसके बाद आप Always Call Forward पे क्लिक करें।

Always-call-forward

Step.4 अब आप Active Service पे क्लिक करें।

Active-service

Step.5 यहाँ पर आप उस नंबर को लिखे जिसपे आप सभी कॉल को सुनना चाहते है।

Enter Call Forward Mobile Number

Step.6 अब आप यहाँ पे उस Sim Card को सेलेक्ट करे जिसका सभी कॉल अपने मोबाइल में सुनना चाहते है। और फिर आपका सेटिंग पूरा हो जाएगा।

Select Simcard

इन्हें भी पढ़े:– Recharge करने वाला Apps Download करें।

Final Word 

अभी हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से कुछ जानकारी शेयर की है और हमे हम्मीद है कि आपको Dusre Ki Call Kaise Sune इसकी जानकारी पसंद आई होगी। अगर आप इसी तरह के और भी जानकारी पाना चाहते है, तो हमारे साथ बने रहे। 

Share This Post

Related Posts


  • photo par naam kaise likhejpg
    Photo पर नाम कैसे लिखे [ Best Tools ]
  • Photo Se Video Kaise Banaye Song Ke Sath
    PHOTO से VIDEO कैसे बनाये? Song के साथ (10 सबसे आसान तरीके)
  • Airtel ka number kaise nikale
    AIRTEL का NUMBER कैसे निकाले? जाने 9 सबसे आसान तरीकें|

hashim ahmad

दोस्तो मेरा नाम हाशिम अहमद है और मैं इस वेबसाइट का Author और Co-Founder हूँ। मैं यहाँ पर आपको Android Apps, Paise Kaise कमाए और Internet से जुड़ी सभी तरह की जानकारियाँ शेयर करता हूँ। इसीलिए आप गूगल पर GRFFF.ORG लिखकर हमारे ब्लॉग पर आ सकते है।

Previous Post: « TOP 10 FREE FIRE में Headshot मारने वाला App Download करे।
Next Post: Youtube से Video Download कैसे करें [ जाने सबसे Best तरीका ] »

Reader Interactions

प्रातिक्रिया दे जवाब रद्द करें

Write your Question, Feedback or Suggestion.

Primary Sidebar

Footer

grfff Footer logo

GRFFF.ORG में आपका स्वागत है, यहाँ पर आपको, INTERNET और ANDROID जगत की सभी जानकारियाँ, अपनी राष्ट्रीय भाषा, हिंदी में मिल जाएगी। आप GOOGLE पर GRFFF.ORG लिखकर, हमारे ब्लॉग पर आ सकते हैं।

Contact us: [email protected]
  • Home
  • About Us
  • Contact Us
  • Disclaimer
  • Privacy Policy

Copyright © 2021–2023 ∙ grfff All Rights Reserved.