Delete PHOTO वापस लाने वाला Apps Download करें।

आपका स्वागत है हमारे इस नए Blog Post में आज मैं आपको Delete photo wapas laane wala app के बारे में जानकारी देने वाला हूँ। यदि आपका भी कोई Important photo गलती से delete हो गया है या अनजाने में मोबाइल को Format मार दिए है। और आपका Gallery का फोटो Delete हो गया है।

तो इसीलिए आज मैं आपको Google Play Store के सबसे बेहतरीन Delete Photo Ko Wapas laane ka app के बारे में बताने वाला हूँ। जिसका USE करके आप अपने पुराने से पुराने फ़ोटो को पुनः प्राप्त कर सकते है। ।

दोस्तो यदि आप अपने Smartphone में Google photo app का इस्तेमाल करते है। या इस्तेमाल नही भी करते है तो कोई बात नही। यदि आप अपने फ़ोन में google photo app को Enable करके रखे हुए है तो। 

इसमे Backup & Sync का Option देखने को मिल जाता है। यदि यह option आपने ON करके रखा है। तो आप 60 दिनों के भीतर कोई भी photo और Video Delete हो चुका है उसे पुनः प्राप्त कर सकते है।

Backup & Sync चालू या बंद(on/off) कैसे करे?

  • अपने Android Phone या Tablet में Google Photo App Open करें
  • अपनी Gmail ID से Signup करें
  • अब सबसे ऊपर दाहिने साइड में अपने profile photo या नाम के पहले अक्षर पर क्लिक करें।
  • Photos settings →  Back up & sync. का चयन करें।
  • अब Backup & Sync setting को ON/Off करें।

मेरा तो यह मानना है कि आप google photo app को अपने फोन में हमेशा Enable रखे। इसका Benefit आपको यह होगा कि आपके जितने भी फ़ोटो है वो आपके Gmail account से Connect रहेंगे यदि भविष्य में आपका फ़ोन reset या चोरी वगेरह हो जाता है। तो आप अपने Gmail ID के Through फ़ोटो को वापस प्राप्त कर सकते है।

इन्हें भी पढ़े-
PF Check करने वाला Apps
बोलने वाला Apps
शायरी वाला Apps
Photo खीचने वाला Apps

यह तो हो गई भविष्य की बातें जिससे आप अपने फोटो को Future Proof बना सकते है। और Lifetime अपने पसंदीदा फ़ोटो को खोने से बच सकते है।

Delete Photo Wapas Laane Wala App Download(डिलीट फ़ोटो वापस लाने वाला ऐप डाउनलोड)

आप मे से कई सारे लोग यह सोच रहे होंगे कि क्या सही में हम इन एप्प्स की मदद से अपने डिलीट हो चुके फ़ोटो को वापस Recover कर सकेंगे तो मैं आपको यह साफ-साफ कहना चाहूंगा की। आप इसबात का संकोच करना छोड़ दे क्योकि हम इतनी Guaranty तो लेकर ही चलते है।

तो चलिए दोस्तो समय को धयान में रखकर अपनी बातों को समेटते हुए जानते है। ईन apps के बारे में और इन सभी का डाउनलोड लिंक भी नीचे देखने को मिल जाएगा।

1. Restore Image (Super Easy)

delete photo wapas laane wala app

यह एक बहुत ही बढ़िया app है। जो 101% Delete हुए फ़ोटो को वापस लाता है। और इसको सबसे टॉप में रखने का कारण यह है इसको इस्तेमाल करना बहुत ही Easy है। इसका इंटरफ़ेस बहुत ही Beginners Level का है।

यह स्वतंत्र रूप से पूरा Free app है। और इसको इस्तेमाल करने के लिए आपको एक भी रुपये खर्च करने की जरूरत नही है। पर यह फ्री है तो इसमे थोड़ी बोहोत Ads देखने को मिल सकते है। पर आपको इससे थोड़ा भी इर्रिटेड महसूस नही होगा।

Restore Image एप्पलीकेशन की सबसे अच्छी बात यह है की इसके द्वारा Scan किये गए फ़ोटो सिर्फ पहले के डिलीट फ़ोटो होते है। और आप साफ-साफ उन फ़ोटो को देखकर समझ जाएंगे कि यह Old Deleted फ़ोटो है।

ऐसी बात नही है कि यह कोई नया app है यह 27 Aug 2015 से ही Google Playstore पर उबलब्ध है। और अभी तक 10 Million+ Download यानी एक करोड़ लोगों द्वारा डाउनलोड किया जा चुका है।

Restore Image (Super Easy) से Delete फ़ोटो वापस लाने तरीका निम्न इस प्रकार है?-

1. सबसे पहले Restore Image (Super Easy) को Play Store या नीचे लिंक से डाउनलोड करे

2. Install करने के बाद इसे Open करेंगे तो कई सारे Permission मांगेगा सभी को Allow करदे

3. अब आपके सामने 3 Option दिख रहे होंगे सबसे पहला वाला Option पर क्लिक करें

Step 1

4. अब यह Delete हो चुके फ़ोटो को Scan करेगा एवं Scan Complete हो जाने पर सभी Deleted फ़ोटो आपको सामने दिखने लगेंगी

step2

5. अब आप जिस भी फ़ोटो को वापस पाना(Recover) चाहते है। उसे Select करके Restore पर Click करे

step 3

6. यह फोटो आपके Gallery में RestoreImage Folder में सेव हो जाएगा।

तो आपने देखा कितनी आसानी से हम Delete हो चुके फ़ोटो को Recover कर सकते यदि आपको अभी भी कोई परेशानी आरही है तो नीचे और भी apps है उनके बारे में जाने।

App NameRestore Image (Super Easy)
Size3 MB
Rating4.1 Star
Download10 Million+

2. DiscDigger Photo Recovery

discdigger

DiscDigger एक बहुत पॉपुलर app है जो 100 मिलियन यूज़र्स द्वारा डाउनलोड किया जा चुका है। और यह अपने Field में बहुत ही पुराण एप्प है जिसे 3 June 2012 को प्लेस्टोर पर रिलीज किया गया है। आज से तकरीबन 10 साल पहले।

इसकी help से आप कभी भी अपने डिलीट हो चुके photo को रिकवर कर सकते है। यदि आपको अपना डिलीट फ़ोटो अभी तत्काल में रिकवर करना है तो वो भी इसकी मदद से कर सकते है। और यह पूरी तरह से वर्किंग app है।

यह Memory Card और Internal Card से Delete हुए सभी तरह के फोटो और Images को पुनर्प्राप्त कर सकता है। इसके लिए कोई Rooting की आवश्यकता नही है। चाहे आपने गलती से कोई फ़ोटो हटा दी हो या फ़ोन को फॉरमेट कर दिया हो। Discdigger एक शक्तिशाली Data Recovery फीचर्स प्रदान करता है जिससे फ़ोटो पुनःप्राप्त करना बेहद ही आसान है।

इसमे एक PowerFull Features देखने को मिल जाती है। इसमे आप अपने Recovered photo को Cloud Storage-Google Drive, Dropbox और Email में Send कर सकते है। इससे आपका फ़ोटो फ्यूचर प्रूफ हो जाएगा।

DiscDigger app से Delete Photo वापस इस प्रकार से करे―

Step1– DiscDigger को नीचे लिंक या playstore से Download करे।

Step2– app open करने के बाद START BASIC PHOTO SCAN पर क्लिक करें।

step1

Step3– अब यह आपके पूरे Device को Scan करेगा Scan Complete हो जाने पर आपकी Deleted photo और Device में मौजूद फ़ोटो दोनों दिखने लगेंगी।

Step4– जिस फ़ोटो को वापस लाना चाहते है उसे सेलेक्ट करके Recover पर Click करे

step2

Step5– अब आप अपने File को Select करे और जिस भी Folder में photos को भेजना चाहते है वह भी चुने

अब आपका डिलीट फ़ोटो आपके Mobile Folder में Recover हो चुका होगा और यह बहुत ही आसान Process था।

App NameDiscDigger
Size4.7 MB
Rating3.7 Star
Download100 Million+

3. Dumpster- Photo & Video Recovery

यदि आप अपने मोबाइल में कंप्यूटर और PC की तरह एक Recycle Bin बना पाए तो कितना अच्छा होगा। तो आप Dumpster app के जरिये ऐसा कर सकते है। इसमे आप अपने Delete हो चुके फ़ोटो को Recycle bin की तरह इस्तेमाल कर सकते है। और साथ ही में Delete हो चुके photos & Videos को वापस अपने मोबाइल में Recover कर सकते है।

इसके जरिये Accidently डिलीट हो चुके फ़ोटो या वीडियो को पुनर्प्राप्त कर सकते है। और साथ ही में Delete फ़ोटो को Recycle bin की तरह उपयोग में ला सकते है। इसके लिए आपको अलग से कोई app install करने की जरूरत नही है। यह All in one है।

ऐसे तो यह एक Premium app है पर इसको 3 Month के लिए बिल्कुल फ्री इस्तेमाल कर सकते है। और साथ ही में अपने Android Apps, Media Files आदि चीजो का बैकअप भी कर सकते है। 

इसमे फ़ोटो, वीडियो पुनः प्राप्त करने के लिए Internet Connection की Required नही है। और नाही फोन को Root करने की। और फ़ोटो वीडियो को Cloud Storage में बैकअप भी कर सकते है।

App NameDumpster
Size15 MB
Rating4.1 Star
Download50 Million+

4. Recycle Bin: Restore Deleted

recycle bin app

आपको इस एप्प के नाम से लग रहा होगा कि यह कोई Recycle Bin है जो File को Delete होने के बाद यह अपने app में संग्रहित रखेगा लेकिन ऐसा नही है यह एक Power Full अप्प है जो डिलीट फ़ोटो को AI तरीके वापस लाता है।

यह एक PREMIUM APP है लेकिन आप 3 Days Free में इसका इस्तेमाल कर सकते है और अपने Delete फ़ोटो को Recover कर सकते है। और यह एक वर्किंग एप्प है इसका अंदाजा आप इससे लगा सकते है कि इसे 4.5 का Star Rating मिला हुआ है।

यदि आपकी कोई बहुत ही इम्पोर्टेन्ट File Photo जिससे आपको लाखो का नुकसान हो सकता है तो आप इसका प्रीमियम भी ले सकते जिससे बहुत पुराने फ़ोटो को भी वापस लाया जा सकता है। 

यह HK BLUE WHALE द्वारा डेवेलोप किया गया एप्प है जो साल 2020 को Google प्लेस्टोर पर रिलीज किया था और अभी तक दस लाख लोगों ने इसे डाउनलोड किया हुआ है।

App NameRecycle Bin: Restore Deleted
SizeMB
Rating4.5 Star
Download1 Million+

5. Deleted Photos Recovery -Restore Deleted photos

यह Zen technologiez द्वारा प्रोवाइड किया गया एप्पलीकेशन है जो 80% डिलीट हो चुके फ़ोटो को वापस लाता है। और इसको USE करना बहुत ही आसान है। और आपके फ़ोन को को Safe रखता है। और फोन को कोई हार्म इफ़ेक्ट नही पहुचाता है।

यह आपके द्वारा हटाये गए फ़ोटो को प्राप्त करने के लिए मोबाइल को अच्छी तरह से स्कैन करता है। और हर एक Folder, Cache की जांच करता जिससे आपको फ़ोटो आपको पुनः प्राप्त हो सके। 

यह English, Française, Deutsche, Português, आदि भाषाओं में उबलब्ध है और Junk Files Clean, Save Battery, Boost RAM जैसे और भी सुवधाओ को यह एप्प प्रदान करता है।

App NameDeleted Photos Recovery 
Size4.1 MB
Rating4.4 Star
Download1 Million+

इन्हें भी पढ़े-

अंतिम शब्द

तो दोस्तो ये रहा आज का Article जिसमे आपने सिख delete video wapas lane wala apps के बारे में। मैं उम्मीद करता हूँ कि आज का यह पोस्ट आपको अच्छा लगा होगा यदि कोई सवाल होतो हमे Comment करके बता सकते है।

Leave a Comment